AAJ KA RASHIFAL 31 July 2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्रीगणेशाय नमः ।।

31 जुलाई बुधवार 



पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचांग-

आज दोपहर 03:56 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:13 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग, गजकेसरी योग, सर्वार्थसिद्धि योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शुश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 10:16 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ -अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वही दोपहर 12:00 से 01.30 बजे राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 2nd  हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद  मिलेगा 

Business expenditure normal होने से business की income में  growth होगा |  Businessman विविध क्षेत्रों से लाभ कमाने में सफल रहेंगे, आय के कई नए स्तोत्र  की तलाश कर सकेंगे।

वर्कस्पेस  पर आपके smart work को देखते हुए आपको टीम को लीड करने का ऑफर दिया जा सकता हैं | 

Employed Person कुछ Plan अवश्य बनाएं और फिर प्लानिंग  के साथ कार्यों को अंजाम दे | 

Social Level पर आपके कार्य easily complete होंगे | 

Love and life पार्टनर  के साथ किसी बात को लेकर आप emotionally भावुक  हो सकते है।

फैमिली में किसी ख़ास  से अगर आप नाराज हैं, जो उसे एकांत में उसकी गलती पर डांटिए | सार्वजनिक रूप से कि गई आलोचना अपमान में बदल जाती है, और एकांत में बताने पर सलाह बन जाती है।

अविवाहिता के विवाह की बात जोर पकड़ सकती है. यह प्रेम विवाह भी हो सकता है । 

सेहत के मामले में दिन सामान्य रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर सतर्क रह।

स्टूडेंट्स स्टडी करते समय एकाग्रता बनाए रखने में सफल होंगे।


वृषभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व खुशनुमा रहेगा।

बिजनस में नए कस्टमर्स जोड़ने के लिए आप डिजिटल एडवर्टाइजिंग का सहारा लेंगे। 

वर्कस्पेस पर आपकी work efficiency आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

Banking Field Related Employed Person के लिए दिन बेहतर है, अच्छा Incentive and Promotion मिलने की प्रबल संभावना है।

फैमिली में सभी के साथ आपके तालमेल बेहतर रहेंगे।

ध्रुव, गजकेसरी लक्ष्मी सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से सामाजिक स्तर पर आपके कार्य आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेंगे।

Love and life partner के साथ सामंजस्य बनाए रखने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Competitive students exam को लेकर अचेत हो जाएं और अपनी तैयारी में जुट जाए और टीचर की सलाह पर अम्ल करें।

फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

दिन का कुछ समय परिवारजनों के साथ भी जरूर व्यतीत करें, इससे संबंध मधुर बने रहेंगे। अविवाहित के विवाह की चर्चा जोर पकड़ सकती हैं. रिश्ते के लिए हां करने से पहले जाच पड़ताल जरूर कर  लें।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 12th  हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।

Restaurant, Hotel and motel business में हो रही भरपाई को पूरी करने में लगे रहेंगे।

Businessman अगर नया काम करने का विचार बना रहे हैं. उनको अभी थोड़ा इंतज़ार करना जरूरी है।

वर्कस्पेस पर किसी की सलाह आपके लिए फायदेमंद तब तक नहीं होगी जब तक कि आप उस पर कार्य करना प्रारंभ न कर दें।

Employed Person को वर्तमान स्थिति को देखते हुए पूर्व नियोजित कार्य में फेरबदल करनी पड़ सकती है।

सामाजिक स्तर पर आपके बनते-बनते कार्यों में अड़चने आएगी।

हाई कॉलेस्ट्रॉल पेशेंट सेहत  को लेकर अलर्ट  रहे।

न चाहते हुए भी आपको officially traveling करनी पड़ सकती है।

Students campus placement का हिस्सा नहीं बन पाएंगे | 

यदि आप घर के मुखिया है तो निर्णय लेते समय सभी की इच्छाओ  का ध्यान रखें ऐसा कोई

भी निर्णय मत  ले जिससे घर के अन्य सदस्यों का अहित हो. फॅमिली में हो रही गृह कलह से दूरी बनाकर रखें।


कर्क  राशि

चन्द्रमा 11th  हाउस में रहेंगे जिससे प्रॉफिट को बढ़ाने का प्रयास करें।

कॉस्मेटिक  बिजनस का विस्तार करने के लिए आपको अपनी मार्केटिंग टीम को बताना होगा।

Traders and Good Businessman को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। 

कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़े लोगों को बोनस मिलने की खुशखबरी मिल सकती है।

फैमिली में किसी सदस्य को आपसे काफी उम्मीदें होगी। जिन्हें आपको पूर्ण करना होगा।

Politician अपने आचरण से सभी को प्रभावित करने में सफल होंगे। आचरण दर्पण के  समान है जिससे हर मनुष्य अपना प्रतिबिम्ब देखता है।

किसी खास के साथ Travelling हो सकती है।

Students सफलता पाने के लिए अभी से कड़ी मेहनत करना स्टार्ट  कर दें।

Love and life partner से बहस को अपनी वाणी से आप प्यार में बदलने में सफल होंगे।


सिंह राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में उन्नति के योग बनेगे।

ध्रुव, गजकेसरी ,लक्ष्मी ,सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में आय के अतिरिक्त साधन से धन लाभ होने की संभावना है।

Businessman सामाजिक छवि को मजबूत करें, इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए।

वर्कस्पेस पर टीम में एकजुटता बनाए रखने के कारण आपको टीम  को लिड करने के लिए

कहा जा सकता है।

Employed Person को Workplace पर सौंपी जा रही जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता बनाए रखनी होगी।

सेहत के मामले में दिन शानदार गुजरेगा।

फैमिली के साथ किसी की जन्मदिन पार्टी में शामिल हो सकते है।

MBA and Management students timely अपनी स्टडी पर ध्यान केन्द्रित करेंगे तो ही वो अपना भविष्य बेहतर बना पाएंगे ,  स्टडी में आ रही चुनौतियों  से डरें नहीं उनका सामना करे | 

आपके मन में उठ रहे सवाल और संदेह का जवाब मिलने की संभावना बन रही है। 

Love and मैरिड life के लिहाज से देखा जाए तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। 

Professional traveling के लिए आपको तैयार रहना होगा।


कन्या राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य ।

बिजनस में आपको अच्छे नतीजे तो मिलेंगे लेकिन साथ ही कुछ जगह पर कम्पिटिशन का सामना भी करना पड़ेगा।

बेहतर लाभ प्राप्त करने के लिए Businessman को  Customer के साथ संबंध भी अच्छे रखने होंगे, अच्छे संपर्क ही बड़ा लाभ दिलाने में मदद करेंगे।

वर्कस्पेस  पर आप अपने कार्य की गति को बढ़ाएं। गति के लिए चरण जरूरी है प्रगति के लिए आचरण जरूरी है।

सामाजिक स्तर पर किसी बड़ी कम्पनी का सहयोग आपको मिली सकता है। 

मांसपेशियों में खिचाव की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

पिता की न पसंद आने वाली बातों पर भी मौन रहने का प्रयास करना है युवा वर्ग को, क्योंकि आज आपके उनके साथ कुछ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है. फॅमिली की सहायता से आप अपनी पुरानी प्रॉपर्टी वापस खरीदने में कामयाब होंगे।

Love and married life में कुछ परिर्वतन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, दिल की बात साझा करने के लिए दिन उपयुक्त है।

Medical and technical students आवारागिरी लव अफेयर के चक्कर में पड़कर अपना करियर बर्बाद कर सकते है।


तुला राशि

चन्द्रमा 8th  हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकता है समस्या ।

बिजनस में Competition के चलते आपको अपने प्राइस में निगोशिएट करना पड़ेगा।

समय अनुकूल न होने से Business की Deal होते होते रुक सकती है।

वर्कस्पेस पर फालतु की बहसबाजी और बातों से स्वयं को दूर रखें आप सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान दें। अन्यथा नुकसान भुगतना पडेगा | 

Employed Person Officially बातों का जिक्र घर पर करने से बचें, इससे आपके साथ घर का माहौल  भी तनावपूर्ण हो सकता है।

फैमिली में आपको अपने शब्दों पर control रखना होगा, वरना गृह-क्लेश हो सकता है।

Love and मैरिड  life में किसी चीज के भुल जाने से आपके साथी आपसे नाराज हो सकृत हैं।

Suddenly exam date declare होने से आपकी टेंशन बढ़ जाएगी। "तनाव में रहकर इंसान अक्सर अपने आपको और कमजोर बनाता रहता है।

सेहत  की बात करें तो पेट संबंधित कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. खान पान का ध्यान रखें।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 7th  हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधों में मधुरता रहेगी।

ध्रुव , गजकेसरी, लक्ष्मी ,सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कापोरेट मीटिंग में आपके रिलेशन बेहतर होने और आपकी कार्यशैली को देखते हुए कोई बड़ी पोस्ट आपको मिल सकती है। जो आपके बिजनस के लिए फायदेमंद साबित होगी। 

Businessman के भीतर निस्संदेह बहुत प्रतिभा है. बस इसे बाहर प्रदर्शित करना होगा। 

वर्क प्लेस पर किसी प्रॉजेक्ट्स में जूनियर्स की हेल्प आपके कार्य को पूर्ण करेगी। 

फैमिली में आपको किसी कार्य के लिए माता-पिता का सहयोग मिलेगा।

Love and life partner के साथ किसी शॉर्ट ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। 

Social Level पर आपके कार्यों की ही चर्चा रहेगी।

आपके मान सम्मान के साथ-साथ सामाजिक रूप से आपका वर्चस्व फैलेगा।

Sports Person अपनी रेंक को बरकरार रखने में सफल होंगे।

जिन युवाओं की पढाई किसी कारणवश छूट गई थी उसे पुनः शुरू करने का समय आ गया है।

Suddenly किसी कार्य को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है।


धनु राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

बिजनस में अच्छी कमाई और कठिन मेहनत के चलते धन से संबंधित आ रही परेशानियां दूर होगी।

Ancestral Business में निवेश करने से बचते हुए Saving पर Focus करे. बेहतर समय आने पर करना आपको दोगुना मुनाफा दिलाएगा।

ध्रुव, गजकेसरी ,लक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर employ of the month का खिताब पुनः आप ही हासिल करेंगे ।

Employed Person को Presentation देनी है. वह अपनी तैयारी पूरी रखें। 

Social Level पर फ्रेंड्स, फॅमिली और पॉलिटिकल सर्पोट मिलेगा।

घर के रिनोवेशन कराने में फैमिली से आपको आर्थिक सहायता मिलेगी।

Love and life partner के साथ शाम बिताना मजेदार होगा। 

स्टूडेंट्स केम्पस प्लेसमेंट को लेकर अभी से अपनी कमर कस लेंगे।

स्वयं को मानसिक रूप से हल्का रखें, इसके लिए दोस्तों से गपशप करें और पसंदीदा कार्यो को प्राथमिकता दें।

घर के छोटे बच्चों या संतान पर बेवजह का क्रोध न निकालें, बल्कि सभी के साथ सौहार्दपूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा।

वजन कम करने के लिए जंक फूड त्याग कर स्वस्थ्य खानपान पर ध्यान दें।


मकर राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई अच्छी रहेगी।

ध्रुव, गजकेसरी ,लक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Electric And Electronic Business में कोई पुराना अटका बिल क्लियर हो सकता है।

Businessman के लिए दिन शुभ रहेगा, कोई बड़ा Orders मिलने से माल ज्यादा Supply करना पड़ेगा।

वर्कस्पस पर आपकी कार्यक्षमता को जांचने के लिए आपको नई responsibility दी जा सकती है।

Employed Person के लिए दिन अति व्यस्त रहने वाला है।

सामाजिक स्तर पर पुराने कार्यों के साथ नए कार्य का करने में व्यस्त रहेंगे।

आपको आलस्य से घेरने वाली चल रही है. मन जरूरी कामों के अलावा अन्य सभी कार्यों में लगेगा।

Love and लाइफ  partner के साथ लॉग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। 

Students को अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर लगाना होगा।

फैमिली में किसी Spiritual program में आपकी जिम्मेदारिया ज्यादा रहेगी। 

महिलाओं का सारा दिन घर और किचन के काम में व्यतीत हो सकता है। 

सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते।



कुम्भ  राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे पारीवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आऐगी।

अच्छा पेकेजेज मिलने से मार्केटिंग एण्ड मेनेजमेंट टीम आपकी कम्पनी से रिजाइन देंगे जो आपके लिए किसी पहाड़ के टूटने से कम नहीं रहेगा।

वर्कस्पेस पर किसी को प्रमोशन मिलने से आप दुखी होगे। "मनुष्य अपने अभाव से इतना दुखी नहीं है, जितना दूसरे के प्रभाव से दुखी होता है।

Love and मैरिड  life में कोई बात ज्यादा बढ़ने से आपकी टेंशन बढ़ सकती है।

फैमिली में रिश्ते को सुधारने में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

संतान का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, इसलिए अभिभावक एक नजर इस ओर भी रखें। 

सामाजिक स्तर पर किसी भी मंच से आप किसी प्रकार की टिका-टिप्पणी करना आपके लिए गले की फांस बन सकता है।

घर के छोटे बच्चों या संतान पर बेवजह का क्रोध  न निकाले  बल्कि सभी के साथ सौहार्दपूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा।

जो लोग काम के चलते परिवार से दूर रहते हैं, वह घरवालों से मिलेंगे उनके साथ बिताया वक्त आपके सारे अकेलेपन को दूर कर देगा।

Students अपना बेहतर नहीं दोहरा पाएंगे।


मीन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे दोस्त से मदद मिलेगी।

बिजनस में अच्छी कमाई के चलते धन संबंधी हो रही समस्या दूर होगी साथ ही आप किसी नई जगह आउटलेट आपन करने का विचार बना रहे हैं, तो सुबह 7.00 से 9.00 और 05.15 से 6.15 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा। Businessman को किसी Party से बड़ा Offer मिल सकता है, जिसे स्वीकार करने के लिए ज्यादा सोच विचार नहीं करना है।

Employed and unemployed person हाथ आए अवसर को जाने न दें।

हेल्थ में सुधार होने से आपकी जान में जान आएगी।

Students रात की अपेक्षा ब्रह्म मुहर्त में पढ़ने  या याद करने का प्रयास करें सुबह के समय किया गया अध्ययन लम्बे समय के लिए मस्तिष्क में रहता है।

Love and life partner पर किसी बात को लेकर आप दबाव बना सकते है।

Sports person को मेंटोर से कुछ नया सिखने को मिलेगा, जो उनके भविष्य में नया मोड लाएगा।

घर के सदस्यों की बातों की अनदेखी ठीक नही महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करने के बाद ही फैसला लेना समझदारी होगी फैमिली में बड़े-बुजुगों की सलाह आपके काम आएगी। 

किसी फ्रेंड्स के साथ ड्राइव पर जाते समय ड्राइविंग खुद करें।


Comments