AAJ KA RASHIFAL 14 AUGUST 2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 || श्री गणेशाय नमः || 

14 अगस्त बुधवार 



पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचांग-

आज सुबह 10:24 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:13 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ऐन्द्र योग, सर्वाअमृतसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वही दोपहर 12:00 से 01:30 बजे राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 8th  हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में समस्या हो सकती है।

Workspace पर आपका काम Senior And Boss को पसंद न आने पर वह कार्य को सुधारने की बात कर सकते हैं, जिस कारण आपको किया हुआ काम दोबारा भी करना पड सकता है।

Businessman को Customer की पसंद नापसंद को ध्यान में रखते हुए माल को Stock. करने की कोशिश करनी होगी तभी आपके Customer की संख्या में वृद्धि होगी। Businessman Tax Related Documents पूरे रखें. अनियमितता की सूरत में आने वाले दिनों में भारी में जुर्माना भुगतना पड सकता है।

JEE, NEET, COLLAGE ENTRANCE EXAM, UPSE, SPSC, SSC, INDA, IAS, IPS, IFS, RAILWAY, BANK Competitive Students लक्ष्य निर्धारित करके Study करें तभी वह Career की सही दिशा चुन सकेंगे।

घर में साफ सफाई बनाए पुणे, Friends And Relative कभी भी Surprise देने के लिए घर आ सकते हैं।

अहंकार की भावना जाग्रत होने से Love Relation में कुछ खटास आ सकती है, साथ ही कुछ जरूरी काम भी होते हुए रुक सकते हैं।

Partner के साथ कुछ Misunderstanding होने की आशंका है, यदि आप अपनी ओर से Alert रहेंगे तो बात बढ़ने देने से रोक पाएंगे।

वजन यदि तेजी से बढ़ रहा है तो उसे कम करने पर ध्यान देना होगा, अन्यथा बढ़ता वजन

कई रोगों की वजह बन सकता है। संतोष सबसे बड़ा धन है, और स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार हैं।"


वृषभ  राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के रिशतो में मधुरता आएगी।

Workspace पर Office के काम को पूरा करने के लिए मेहनत के साथ ही Time Management भी करना चाहिए।

Employed Person पर Office के कामकाज को लेकर जिम्मेदारी बढने पर अधिक समय देना पड सकता है।

ऎन्द्र  सर्वाअमृतसिद्धि योग के बनने से प्लास्टिक प्रॉडक्ट मेन्यूफेक्चरिंग बिजनेस, फर्टी लीज़र  और फार्मर प्रॉडक्ट मेन्यूफेक्चरिंग बिजनेस, थर्मल प्रॉडक्ट मेन्यूफेक्चरिंग निजनेसमैन के हाथ कोई बड़ा टेंडर लग सकता है।

बिजनेसमैन को बड़ा Offer मिलेगा, कोई बडी Deal भी Final हो सकती है। 

Competitive and General Students स्वयं को ईर्ष्या भाव से बचाने का प्रयास करना दू की उन्नति देखकर मन में ईर्ष्या नाव का आना. आपके लिए कदापि उचित नही | 

धन व्यय होने के योग है, आपके छोटे भाई बहन भी आपसे आर्थिक मदद के लिए बोल सकते हैं | अपनी समझ और हसमुख स्वभाव से मैरिड  Life में प्रसन्नता और प्रफुल्लता बनाए रखें। 

खानपान के साथ किसी तरह की लापरवाहीन करें।

Partner की शिकायत को दूर करने के प्रयास करेंगे, दिन के अंत तक Partner यदि रूठी हुई है तो मान जाएंगी।


मिथुन राशि

चन्द्रना 6th  हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।

Workspace पर काम को पूरा करने के लिए मेहनत का नहीं बल्कि बुद्धि का प्रयोग करना होगा।

Store Manager का कार्य करने वाले Employed Person को Stock पर बराबर नजर बनाए रखनी होगी क्योंकि Shortage होने की आशंका है।

ऐन्द्र, सर्वाअमृतसिद्धि योग के बनने से Businessman ब्याज पर जो पैसा देते हैं उन्हें लाभ मिलने के आसार दिख रहे हैं।

Businessman कोई बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पहलुओं पर अच्छी तरह विचार-विमर्श कर लें।

आप Outing के लिए Restaurant and Resort जाना चाहते हैं तो Family के साथ जाकर Lunch and Diner कर सकते हैं।

प्रेम प्रसंग में रहने वाले युवाओं को प्रेमिका को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. काफी प्रयासों के बाद वह आपको माफ करेगी।

MSW.M.SC.MTCH, MA, MCA, MPHIL, PHD, D. litt Higher Education के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावना है।

Family के प्रति Responsibility को पूरा करने में Life Partner का सहयोग प्राप्त होगा। उनके साथ और सहयोग से आप कई काम को पूरा करने में सफल होंगे। 

सेहत के मामले में शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिट रखना होगा।


कर्क  राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।

ऐन्द्र, सर्वाअमृतसिद्धि योग के बनने से Workspace पर आपकी बेहतर कार्यशैली को देखते हुए आपको किसी New Project पर कार्य करने का मौका मिल सकता है। बात करें Employed Person की तो उन्हें Co-Workers के साथ काम करते समय, बुद्धि और चतुराई दिखाने की जरूरत होगी।

इरिगेशन सर्विस बिजनेस, फेब्रिक्स मेटेरियल मेन्यूफेक्चरिंग बिजनेस और मेन्यूफेक्चरिंग बिजनेसमैन को अपने कार्यों को Complete करने के लिए अपने Network को Active रखना होगा।

Sports Person को मन और बुद्धि का ठीक तालमेल रखना चाहिए, ऐसा करना आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।

घर की जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी List बनाकर ही करें अनावश्यक रूप से खरबरी करना आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है।

आपके लिए दिन सामान्य है, फालतू के कामों की जगह जरूरी कामों पर Focus कर समय को देखते हुए परिवार के लिहाज से दिन शातिपूर्ण होगा, सभी का सहयोग मिलेगा। 

सेहत के मामले में मन को शांत रखने के लिए आपको Meditation, योग ध्यान इत्यादि में समय व्यतीत करना चाहिए।


सिंह राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में आएंगी।

Workspace पर Target Based Work करते हैं. उन्हें Phone के माध्यम से ही अपने Network को Active रखने का प्रयास करना होगा।

Employed Person Boss का Mood देखकर ही उनसे सवाल जवाब करें अन्यथा आपके Logical Question पर भी उन्हें क्रोध आ सकता है।

Business Related कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न करें, अनुभवी या बड़े-बुजुगों से बिना विचार विमर्श किए फसला लेना नुकसानदायक हो सकता है। 

Chemical and Oil Businessman को सजगता बरतनी है, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने के साथ किसी Employed Person को चोट लगने की भी आशंका है। 

Mass Communication, Mass Media and Creative Writing, Animation Film Making, Air Hostess Students को जिन Subject के Study में कठिनाई लग रही है, उसे सरल बनाने के लिए अपने गुरु या किसी बड़े की मदद ले सकते हैं। 'ज्ञान सं बडा कोई दान नहीं, और गुरु से बडा कोई दानी नहीं।"

जो आपके Close Friends है उनके साथ हुई छोटी मोटी नोकझोंक को दिल पर न लगाए अन्यथा बात बिगड़ सकती है।

मैरिड  Life में वैचारिक मतभेद होने की आशंका है जिससे तनाव की स्थितियां बनेगी।

नसों में खिचाव के कारण दर्द की समस्या का सामना करना पड सकता है।


कन्या राशि

चन्द्रमा 3rd  हाउस में रहेगें जिससे साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी। 

Workspace पर Ladies Co-Workers से तालमेल बनाकर चलें, उनके साथ बहस करने से बचे | 

Business में मिल रही सफलता से Business और आपका दोनों का ही नाम प्रसिद्ध होगा, जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा। साथ ही अगर आप किसी नए Out let Open करने की Planning बना रहे है. तो सुबह 7.00 से 900 और शाम 5.15 से 6.15 के ध्य करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

Textile Designing Hospital & Health Care Management, Physical Medicine and Rehabilitation Film Arts & A/V Editing Students मनोवादि कार्य पूरे हो सकते हैं, जिसके चलते मन में सकारात्मक विचारों की अधिकता रहेगी | 

मूड सही होने से और सभी लोगों का साथ मिलने पर Family के साथ बाहर Diner पर का Plan बना सकते हैं।

कॉम्पटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पटिट्र्स को सफलता की राह मिल सकती है। 

Diabetes Patient खान-पान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें. Sugar न बढे , इस बात का पूरा ध्यान रखें।


तुला राशि

चन्द्रमा 2nd  हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेश से लाभ होगा।

Workspace पर Office की ओर से दिए गए Projects को Timely Complete करने के लिए Team की मदद लेनी चाहिए।

Employed Person Career में Focus  बढ़ाये और समय-समय पर Senior से मार्गदर्शन भी लेते रहे।

आउटडोर फनिर्चर बिजनेस, पेस्ट कंट्रोल सर्विस बिजनेस और एम्प्लॉई लिजिंग बिजनेस को लेकर अति आत्मविश्वास करना ठीक नहीं है, इसलिए रोज की तरह अपने प्रयासों और मेहनत को जारी रखिए।

Businessman को अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना है, पुराने किसी निवेश से लाभ मिल सकता है।

आपका मन यदि किसी एक काम को करने में स्थिर नहीं हो रहा है तो उन्हें अपने मन के घोडे पर लगाम लगाना होगा।

घर परिवार में यदि कोई मदद के लिए आता है तो उसकी मदद जरूर करें उसे निराश न लौटने दें।

Fashion Technology, Hotel Management, Media journalism Courses, Film/ Television Courses, CA Program, CS Program Students Study में कुछ व्यवधान आ सकते हैं, जब-जब Study करने बैठेंगे तब तब कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।

कब्ज की दिक्कत के साथ साथ मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास ।

Workspace पर दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है सामान्य तरीके से दिन व्यतीत करना। ही आपके लिए लाभकारी रहेगा।

Employed Person को Old Files and data Officially Work में मदद आएगा | 

Particular किसी खास Products की बिक्री में गिरावट आने के कारण Business  को घाटे  का सामना करना पड़ सकता है।

Businessman को अपने नियम शर्तों के साथ समझौता करने से बचना चाहिए, लाभ के  लिए तो ऐसा कतई न करें।

परिवार में लोगों के बीच रहने के बावजूद युवा अकेलापन महसूस कर सकते हैं, मन हल्का करने के लिए दोस्तों से बात कर सकते हैं।

Day Starting गणेश जी के जाप से करें, जितना ज्यादा मन अध्यात्मिक कार्यों में लगे मन उतना ही शांत रहेगा।

Politician को चुनाव के बाद कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिसमें सफल  होने लिए वो अपनी जी-जान से जूट जाएंगे।

भाई-बहन के साथ तालमेल अच्छा रहेगा. समय-समय पर उनका मार्गदर्शन भी करना पड़ सकता है।

Partners के साथ Tuning अच्छी होगी आपकी सभी बातों को स्वीकारा जा सकता है। 


धनु राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चा को कम करने की योजना बनाए।

Workspace पर आप अपने Work Related Important Data को संभाल कर रखें। 

Employed Person को अहंकार नहीं दिखाना है, बल्कि फलदार वृक्ष की भांति विनम्र होना है और सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर चलना है।

एक्वेरियम मेंनटेनेस बिजनेस, यूज्ड इंडस्ट्रियल इक्यूपमेंट बिजनेस, और टेम्परेरी एम्पलॉयमेंट एजेंसी बिजनेसमैन को गलतियां करने से बचना होगा, क्योंकि की गई गलती बड़ा नुकसान करा सकती है।

समय अनुकूल न होने पर Businessman के कुछ काम होते-होते रुकने की सभावना है लेकिन धैर्य रखकर इनके विकल्प तलाशने की कोशिश करनी होगी।

भरोसा कर यदि कोई नये कार्य की Responsibility सौंपी जाए, तो उसे पूरा करने और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का आपको पूरा प्रयास करना होगा।

मैरिड  Life का तालमेल कुछ बिगड सकता है, गुस्से में कुछ मुंह से ऐसा निकल सकता है जो आपके साथी को पसंद नहीं आएगा।

संतान के कमजोर विषयों को ठीक करने के लिए ट्यूशन लगाना उत्तम रहेगा।

घर के छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दें खेलते समय उन्हें चोट लगने की आशंका है, इसलिए जल के दौरान उनके आस-पास ही रहने की कोशिश करें।

Family में व्यर्थ के वाद-विवाद या तर्क-वितर्क से माहौल अशांत हो सकता है। 

सेहत के मामले में Joint Pain की समस्या रहेगी।


मकर राशि

चन्द्रमा 11th  हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में वृद्धि होगी।

ऐन्द्र, सर्वाअमृतसिद्धि योग के बनने से New Job के लिए Apply कर सकते हैं. जिसमें आपका Selection होने की पूरी संभावना है।

Business Loan को वक्त रहते चुकाने का प्रयत्न करें अन्यथा Market में आपकी छवि मिल हो सकती है।

Ancestral Business संभालते है तो लाभ होने के आसार है।

Couples प्रेम विवाह करने का विचार बना सकते हैं, मन की बात वह घर में भी कहने का विचार बना सकते हैं।

Coach Sports Person की हरकतों पर गौर करेंगे। 

बुरे लोगों की संगति के कारण नशे की लत लग सकती हैं।

Family में विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको इससे बचने की कोशिश करनी है।

आप एक ही बात को लेकर कई बार विचार बदल सकते हैं, कभी आपकी हा होगी तो कभी न | 

पदयात्रा ज्यादा करनी पड़ सकती है. हो सकता है रास्ते में कहीं वाहन खराब हो जाए या साधन न मिलने से चलना ज्याद  पडे. जिस वजह से पैर में दर्द हो सकता है। 

बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए सेहत का ध्यान रखें।

बहन व बहन तुल्य के साथ संबंध को मथुर रखें, यदि वह आपको किसी बात को लेकर डाट देती है तो इसे दिल पर न लें।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे वक़ोहोलिक रहे।

Workspace पर आप अपना Work Timely Complete करने की कोशिश करें। 

नौकरी में जितनी अधिक मेहनत करेंगे, Promotion उतनी ही जल्दी होगा।

Employed Person यदि आप Team को Lead करते हैं, तो Team Member की गलतियों पर क्रोध करने के बजाय उन्हें शांति के साथ समझाने का प्रयास करना होगा। 

Businessman को छोटी-छोटी चीजों से सीखना होगा, साथ ही बड़े फैसले लेने से पहले सोच-विचार अवश्य करना चाहिए।

मनी ब्रोकर बिजनेस, कार्पोरेट इन्योरेंस बोकर बिजनेस और इ-बुक पबलिसिंग बिजनेसमैन कोई नया सौदा करते समय सजग रहें, क्योंकि आर्थिक रूप से चोट लगने की आशंका है।

 Students का मन अकारण ही इधर-उधर भागेगा, जिस कारण उनका Study में मन  कुछ कम लगेगा, मन विचलन की स्थिति में मां के साथ समय व्यतीत करते हुए बातच इससे मन शांत होगा और विचलन भी कम रहेगा। 

इस दुनियां में बिना किसी स्वार्थ से  प्यार सिर्फ मां ही कर सकती है।"

Government Job के लिए प्रयासरत को अध्ययन के साथ Mock Test  की Practice करने पर Focus करना चाहिए

यदि आप घर के मुखिया है तो आपको कुछ मुद्दों पर संतान के स्तर पर जाकर विचार करना चाहिए, अन्यथा आपके संतान के साथ मतभेद होते रहेंगे।

स्वास्थ्य सामान्य है, आगे भी सही रहे, इसके लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम और  प्राणायाम करते रहना होगा।


मीन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में रूकावट आ सकती है।

ऐन्द्र, सर्वाअमृतसिद्धि योग के बनने से Workspace पर आपके बेहतरीन * Managements के कारण आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी जिसमे मुख्य आपका Managements बेहतर रूप से नजर आएगा।

Target Commission Based Employed Person के कार्यों में कुछ सुस्ती देखने को मिल सकती है।

लगातार मिल रही सफलता के कारण व्यापारियों में आपसी प्रतिस्पर्धा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जितना हो सके खुद को प्रतिस्पर्धा की भावना से दूर रखें।

Dairy Food Product and Daily Needs Businessman को अच्छा मुनाफा होने की प्रबल संभावना है। 

SCRIPT WRITING,LAW. ENGINEERING,HOTEL MANAGEMENT, BCA, BBA, M.S.W Students of Books, Notes अन्य सामग्री बहुत संभालकर रखें, इसके खोने की आशंका है।

अभिभावक बच्चों के स्वभाव पर ध्यान दें, कहीं ऐसा तो नहीं की उनकी झूठ बोलने की आदत  पड गई हो।

आप मनोरंजन के लिए खेलकूद का सहारा भी ले सकते हैं, इससे आप शारीरिक रूप से Fit  रहने के साथ मानसिक रूप से भी हल्का महसूस करेंगे।

Thyroid  की समस्या है उनको सचेत रहना होगा, और इसे Control करने के लिए नियमित तौर पर दवा लेना होगा।

Comments