AAJ KA RASHIFAL 21 AUGUST 2024 | मेष से मीन राशिफल Today Horoscope - Suresh Shrimali


|| श्री गणेशाय नमः ।।

21 अगस्त बुधवार, कज्जली तीज



पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचाग

आज शाम 05:07 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज पूरे दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। 
आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 07:12 के बाद मीन राशि में रहेंगे वहीं शाम 07-12 तक चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। 
सुबह 07:00 से 109:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं 
शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडि़या रहेगा। 
वहीं दोपहर 12:00 1 01:30 बजे राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी।
  • सुकर्मा योग के बनने से पैतृक व्यवसाय से आपको अच्छा खास मुनाफा हाथ लगेगा। साथ ही आपके Hard work और dedication की वजह से ही business की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
  • वर्कस्पेस पर training seminar में आपकी काबिलियत और आपकी प्रजंटेशन को सराहा जाएगा। खुद को इतना काबिल बनाओ, सफलता खुद चलकर आपके आपके पास आएगी।
  • Employed Person New Job Join की है. उन्हें Office में उपस्थिति सही समय में दर्ज करानी चाहिए जिससे आपका Record साफ-सुथरा बना रहे।
  • सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यों में प्रोग्रेस देखने को मिलेगा ।
  • Love and life partner के साथ quality time spend करके आपकी सारी टेंशन दूर होगी।
  • हेल्थ के मामले में आप physically और mentally फीट तब ही रहेंगे जब आप डेली रूटिन में वर्कआउट करते है।
  • Students, Artist and Sports Person अपने-अपने Field में Best करने के लिए जुटें रहेंगे।
  • फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के यहां किसी धार्मिक कार्य में शामिल होने के लिए प्लानिंग बन सकती है।

कज्जली तीज- गणेश जी की पूजा करें और उन्हें गुड़ और चने का भोग लगाएं। ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें। 


वृषभ राशि

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से नोंक-झोंक हो सकती है।
  • बिजनस में नए projects को लेकर आपका energy level high रहेगा।
  • Business के लिए Decision लेते समय दुविधा की स्थिति में हो सकते हैं, लेकिन अपने विवेक का प्रयोग करते हुए फैसला लें जो बाद में काबिले तारीफ साबित होगा।
  • Employed and Unemployed person को करियर में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे बस उन मौको पहचानने एवं उन्हें हाथ से न निकलने दें।
  • Employed Person पर Workload बढ़ सकता है, अब यदि Workload बढ़ा है तो जाहिर सी बात है व्यस्तता भी बढ़ेगी। 
  • फैमिली के बड़े decision बड़ों की उपस्थिति में solve करने में सफल होंगे।
  • सेहत को बेहतर बनाने के लिए Lifestyle में योगा और meditation add करें।
  • आप अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें, मेहनत के दम पर सभी का दिल जीतने में सफल रहेंगे।
  • Love and married life में हेप्पी मोमेंट के साथ दिन गुजरेगा।
  • Students study में रिस्क ले सकते है। रिस्क लेना यह दिखाता है की आपके अंदर निर्णय लेने की काबलियत है। 
  • Politician को अचानक किसी प्रकार की ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है भागदौड़ ज्यादा रहेगी।

कज्जली तीज- माता पार्वती की पूजा करें और उन्हें गुलाब के फूल अर्पित करें। ऊँ पार्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें।


मिथुन राशि

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी।
  • सुकर्मा योग के बनने से कॉर्पोरेट वर्ल्ड की मीटिंग में आपकी proper planning and presentation आपको मीटिंग में मुनाफा दिलाएगी।
  • बात करें Business की तो Customers की सुविधाओं पर आपको पैनी निगाह रखनी होगी, उनकी समस्या जानकर उसका निदान करना भी आपकी जिम्मेदारी है।
  • Employed Person को Officially Opposite Situation को क्रोध और जोश की बजाए शांतिपूर्वक हल करना होगा।
  • Job में परिश्रम और सही दिशा में किए गए प्रयास से promotion के चांसेज बन सकते है। परिश्रम और सही दिशा में किये गये कार्य ही सफलता की कुंजी होते है।
  • Love and married life में आपका behavior relationship को बेहतर बनाएंगा।
  • अगर आप Stress free रहना चाहते हैं, तो अपनी problems family member के साथ share जरूर करें।
  • सोशल लेवल पर आप किसी संस्था से जुड़ सकते है ।
  • आने वाले NEET And JEE Exam में Students का dedication ही उन्हें आगे तक ले जाएगा ।
  • Internet Social Networking Site का प्रयोग न केवल Entertainment के लिए करें, बल्कि इसके माध्यम से ज्ञानार्जन का भी प्रयास करें
  • सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा।
कज्जली तीज- भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें और पीले फूल अर्पित करें। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें ।


कर्क राशि

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में समस्या आएगी।
  • Officially documents संभालकर रखें, कही खो सकते है, बात आपकी नौकरी तक आ सकती है।
  • जॉब चेंज के प्रयास में आपके हाथ निराश लगेगी, क्योंकि आप में कुछ कमियां निकाली जा सकती हैं, तो बेटर रहेगा कि पहले दूसरो के दोष को आसानी से निकाल लेना आसान काम है। लेकिन ही मुश्किल काम है।" उन कमियों को सुधारों उसके बाद जॉब चेंज करें। अपनी कमियों को देखकर उसे दूर करना बड़ा Employed Person के Officially Work and Planning को किसी के साथ Share करने से बचें, Office की बातों का गोपनीय रहना जरूरी है। फैमिली में Household item की खरीदारी से Expenses बढ़ेगें। विषदोष के बनने से Love and married life में आप स्वयं को समस्याओं से घिरे हुए पाएंगे।
  • चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे। Students का study से ध्यान भटक सकता है, उनका ध्यान online gaming पर ज्यादा रहेगा। अपने और पराए का आकलन सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही करें इससे आप बेहतर निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। मानसिक स्तर पर सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दें और अपना अधिकांश समय ज्ञानी लोगों की संगत में व्यतीत करें।
  • सामाजिक स्तर पर political problem आने से आप परेशान रहेंगे।
कज्जली तीज-शिवलिंग पर जल अर्पित करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।


सिंह राशि

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर से बहस हो सकती है।
  • Business में partnership पर सोच-समझकर ही decision लें और अगर आप पार्टनरशिप में बिजनस करने वाले है, तो सुबह 7.00 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 बजे के मध्य करें।
  • Business Partner यदि Life Partner है तो उन पर भरोसा कर Business की भागदौड़ Life Partner पर सौंप सकते हैं।
  • वर्कस्पेस पर अपनी वर्किंग स्टाइल को में कुछ परिवर्तन लाएंगे जिससे आपकी तरक्की की संभावना बढ़ेगी।
  • Employed Person को कुछ नया करने की सोच को बनाए रखना होगा तभी आप सफलता के सभी आयामों को हासिल कर सकेंगे।
  • फैमिली में हो रहे कुछ बदलाव को आप आसानी से handle कर लेंगे। समय के साथ हालात बदल जाते हैं, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।
  • Love and married life में आप अपनी communication के बलबुते पर relation को strong बनाने में सफल होंगे। छोटे भाई पर ध्यान देना चाहिए, यदि उसका स्वभाव कुछ समय से बिगड़ता हुआ दिख रहा है तो भी अंकुश लगाएं। हेल्थ को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
  • Technology students stress free रहेंगे। स्कॉलरशिप के लिए किए गए आवेदन में आपको सफलता मिल सकती है। 
कज्जली तीज- तीज सूर्य देव को जल चढ़ाएं और सूर्य मंत्र ॐ सूर्याय नमः का जाप करें। साथ ही, गुड़ और गेहूं का दान करें।


कन्या राशि

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
  • सुकर्मा योग के बनने से Automobile and electronics business में प्रॉफिट होने पर आप नई जगह पर branch open का मानस बना सकते है ।
  • ग्रहों के खेल को देखते हुए व्यापारिक आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, इसलिए परिश्रम और धैर्य का साथ न छोड़े जल्दी आपको उचित फल मिलेगा ।
  • कार्यस्थल पर आप पर लगा झुठा आरोप खारिज हो सकता है।
  • Communication and Marketing Field Related Employed Person के लिए दिन शुभ बीतने वाला है।
  • Social Level पर active रहने से आपके content बढ़ेगें।
  • पेट दर्द, बुखार, सरदर्द जैसी problem हो सकती है।
  • Defence Exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह समय golden time हो सकता है।
  • यदि छोटी बहन है तो उसे प्रसन्न रखें, उसकी पढ़ाई में सहयोग करें और यदि उसका जन्मदिन है तो उसे पसंदीदा तोहफा जरूर दें।
  • फैमिली में हालात सामान्य रहेंगे सभी के साथ बैठकर मौज-मस्ती करेंगे।
  • Love and married life में आपका नेचर ही आपको सभी से बांधे रखेगा।

कज्जली तीज- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें। इसके बाद, किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं।


तुला राशि

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आएगा।
  • Business में new technology का विस्तार करने के लिए आप new machine पर पैसे खर्च कर सकते है जिससे आप उचित अवसर का लाभ उठाएंगे। 'जब अवसरों का तत्काल लाभ उठाया जाता है तो वे कई गुना बढ़ जाते हैं लेकिन उन्हें नजरअंदाज करने पर वे मर जाते हैं।
  • Businessman की कोई बड़ी Deal Conform हो सकती है, Investment की Planning के लिए समय उपयुक्त है। फैमिली लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
  • वर्कस्पेस पर आप नहीं आप काम बोलेगा ।
  • Employed Person को Over Confidence से बचना होगा क्योंकि Over Confidence बनते हुए कार्य में अवरोध उत्पन्न कर सकता है, इसलिए गंभीर विषयों पर दूसरों से राय अवश्य लें।
  • Love and life partner के साथ किसी hotel में केंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
  • Social Level लेवल पर smartness का परिचय देते हुए आप अन्य पर्सन को अपने साथ जोड़ेंगे।
  • Study के साथ अपने शौक और Skills को विकसित करने का प्रयास करें।
  • Official traveling की प्लानिंग बन सकती है।
  • बात करें Business की तो Customers की सुविधाओं पर आपको पैनी निगाह रखनी होगी, उनकी समस्या जानकर उसका निदान करना भी आपकी जिम्मेदारी है।
  • Employed Person को Officially Opposite Situation को क्रोध और जोश की बजाए शांतिपूर्वक हल करना होगा।
  • Students, Artist and Sports Person अपने Coach, Teacher, Mentor Senior की हैल्प से सफल होंगे। कज्जली तीज--- माता पार्वती की पूजा करें और सफेद फूल अर्पित करें। ॐ दुर्गायै नमः मंत्र का जाप करें।


वृश्चिक राशि

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे मॉ से अनबन हो सकती है।
  • Officially Documents का दुरूपयोग किसी करिबी द्वारा किया जा सकता है।
  • Business के मामलों में हाथ पर हाथ रख कर बैठने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा, इसलिए दूसरे के भरोसे न रहें। विषदोष के बनने से वर्कस्पेस पर आपके कार्यों में गलतियां काफी आएगी जिसे मानना और सुधारना आपकी first priority रहेगी। "अहंकार में डूबे इंसान को ना तो खुद की गलतियां दिखाई देती है और ना दूसरों की अच्छी बात । Employed Person को गहन विचारों से बचना होगा, बेवजह की बातों में दिमाग लगाना आपको परेशान कर सकता है। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका energy level low रहेगा।
  • Family के प्रति Responsibility से भागने की बजा उसे स्वीकार कर निभाने का प्रयास भी करें, फैमिली के लिए प्रॉपर | टाइम नहीं निकालने से अनबन की स्थिति बन सकती है।
  • BDS and MBBS students result normal रहेगा जितनी वह उम्मीद कर रहे थे उतनी नहीं मिलेंगे।
  • यदि घर की कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी आप पर है तो इस वक्त चौकन्ना रहना होगा, क्योंकि सामान के गुम होने की आशंका है।
  • Love and married life में रूठने मनाने में दिन गुजरेगा।
  • ट्रेवलिंग के दौरान कुछ परेशानियां आ सकती है।

कज्जली तीज- हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें लाल फूल अर्पित करें। ॐ हनुमते नमः मंत्र का जाप करें।


धनु राशि

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे रिशतेदारो से मदद मिलेगी।
  • Business में आपके idea ही आपके business का level top पर लाएंगे।
  • वर्कस्पेस पर salary increment विरोधियों के लिए टेंशन वाली स्थिति पैदा करेगा।
  • Employed Person को Team Leader के साथ Co-Ordinate करना है, क्योंकि Miscommunication होने की वजह से काम के अच्छे परिणाम मिलने में शंका हो सकती है।
  • वाकपटुता तो कोई आप से सीखे फैमिली में सभी एक साथ बांधे रखना तो कोई आपसे सीखेंगा। कठोर वचन बुरा है क्योंकि तन-मन को जला देता है और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है-कह गए दास कबीर।
  • काम के पेरलल आपको अपनी Love and married life पर focus देना होगा।
  • Technical students project को लेकर समय पर aware हो जाएं।
  • सेहत में सुधार हो सकता है, लेकिन फिर भी अवेयर रहें।
  • स्वयं व Friends की उन्नति पर उत्साहित दिखेंगे, तो वहीं दूसरी ओर जो लोग निराशा के भंवर में डूबे हैं उन्हें उससे बाहर निकालने का प्रयास करें।
  • सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सितारे आपके पक्ष में होने से आपके अधुरे कार्य बन जाएंगे।
  • कोई बड़ा काम करने से पहले पिता के साथ राय मश्वरा जरूर करें क्योंकि उनकी राय से कई मुश्किलों का हल संभव होगा। 

कज्जली तीज- विष्णु भगवान की पूजा करें और पीले फल अर्पित करें। ॐ नमो नारायणाय मंत्र का जाप करें।


मकर राशि

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ ।
  • Business में financially strong होंगे। नए रिक्रूटमेंट के लिए एडवर्टाइजमेंट दे सकते है।
  • Love and married life में दिन रोमांच और रोमांटिक रहेगा।
  • Businessman ने अगर New Business Start किया है, उन्हें प्रसार-प्रचार के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है, इसलिए थोड़ा-थोड़ा करके Advertisement के लिए धनराशि निकालना प्रारंभ कर दें।
  • Medical students study में अपने talent के बलबुतें पर अपने ड्रिम को अचिव करने में सफल होंगे।
  • वर्कस्पेस पर आप अपने competitors पर जीत हासिल करने में सफल होंगे। प्रतिस्पर्धा में जीतने के लिए मेहनत करना आवश्यक है, ईर्ष्या करना आवश्यक नहीं है। I
  • Employed Person के Officially Work में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण मन कुछ विचलित हो सकता है।
  • आपके लिए समय अनुकूल चल रहा है, प्रतिभा को दिखाने का यह अच्छा मौका है, इसलिए मेहनत से कार्य करते रहें।
  • सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे।
  • फैमिली में किसी खास से आपको कोई खास सरप्राइज मिल सकता है।
  • सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।

कज्जली तीज--शनिदेव की पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ॐ शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें।


कुंभ राशि

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
  • सुकर्मा योग के बनने से Leather business में अच्छी अर्निंग होगी, आप बिजनस विस्तार के बारे में फैमिली से सलाह ले सकते है।
  • Businessman अपने Network को Active रखें, क्योंकि पुराने संपर्कों के माध्यम से बड़े Order मिलने की प्रबल संभावना है।
  • वर्कप्लेस पर विरोधी स्वयं के जाल में फंसते नज़र आएंगे।
  • Employed Person को अपनी अनावश्यक रूप से खर्च होने वाली ऊर्जा को बचाना चाहिए, ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करना आपके लिए बेहद जरूरी है।
  • Social Level पर आप active रहेंगे जिससे आपकी फेन फॉलोविंग में बढ़ोतरी होगी।
  • सेहत पर focus करने की जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी सस्या हो सकती है। अच्छे स्वास्थ्य को हम खरीद नही सकते पर यह एक अत्यंत मूल्यवान बचत खाता हो सकता है।"
  • लेखन कला में रुचि रखने वाले को इस समय अभ्यास पर पूरा Focus करना होगा, ग्रहों के Support के चलते कला को सम्मान मिलेगा।
  • Love and life partner के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे।
  • Exam को देखते हुए students को अपनी Lifestyle में कुछ बदलाव करने होंगे।
  • Personal and professional traveling हो सकती है।

कज्जली तीज- शनिदेव की पूजा करें और काले तिल अर्पित करें। ॐ शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें।


मीन राशि

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे विदेशी सम्पर्क से हानि होगी।
  • विष दोष के बनने से Partnership business में आपका relative आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। Businessman बेवजह के विवादों से बचकर रहें, विवाद आपकी व्यापारिक छवि को क्षति पहुंचा सकता है। 
  • वर्कस्पेस पर भागदौड़ ज्यादा होगी जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा ।
  • Employed Person Office के अनुशासन का पालन करें, तो वहीं Senior and Co-Workers के साथ सौम्य व्यवहार रखना होगा।
  • फैमिली में कोई relative आपकी बुराईयां चोरी छुपके करेंगा।
  • Love and life partner के साथ आप अच्छा communication रख नहीं पाएंगे जिससे परिस्थितियां बिगड़ सकती है। Sports person को सफल होने के लिए practice पर जी जान लगानी होगी।
  • किसी खास के साथ किसी कारण से short trip कैंसल हो सकती है।
  • यदि संतान छोटी है तो उसके व्यवहार पर पैनी निगाह रखें, अभी की लापरवाही आगे चलकर नुकसानदेह साबित हो सकती है। Health में Fitness को लेकर Active रहें, Fit रहना जरूरी है जिसके लिए बहुत कुछ न सही लेकिन थोड़ा बहुत घर पर रहकर ही योग, प्राणायाम कर सकते हैं।

कज्जली तीज- भगवान विष्णु की पूजा करें और पीले चंदन अर्पित करें। ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें।

आज जिनकी मैरिज एनिवर्सरी और जन्मदिवस है वो गणपती अर्थवर्शिष का पाठ कर श्री गणेश जी को मोदक और दूर्वा की गांठ अर्पित करें उसके पश्चात् बुध से संबंधित वस्तुओं का अपनी श्रद्धानुसार दान करें।

-समाप्त-

Comments