AAJ KA RASHIFAL 7 AUGUST 2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्री गणेशाय नमः ।।
7 अगस्त बुधवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग-
आज रात्रि 10:06 तक तृतीया तिथि, फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज रात्रि 08:31 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योगु आनन्दादि योग, सुनफा योग, परिध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे , जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
परिध योग के बनने से Media and Animation Film Making business में आय के नए स्त्रोत आपको हाथ लगेंगे।
Businessman द्वारा Business के लिए पहले से की गई प्लानिंग को वर्तमान समय में लागू करने का समय आ गया है।
Employed person को MNC company से joining के लिए ऑफर आ सकता है।
Employed Person को मेहनत से पीछे नहीं हटना है क्योंकि कहीं न कहीं आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप द्वारा की गई बेटर प्लानिंग आपके कार्यों को आगे बढ़ाएगी |
जिन लोगों के दोस्तों के साथ गिले शिकवे चल रहे थे. वह उसे दूर कर दोस्ती को पुनः शुरू करें।
सेहत के मामले में दिन अच्छा गुजरेगा।
फैमिली के साथ किसी मांगलिक फंक्शन में जाने की प्लानिंग बन सकती है।
Love and life partner के साथ आपकी बॉन्डिंग बेहतर रहेंगी।
ILETS students अपने आत्मविश्वास से आगे बढते जाएंगे |
वृधूम राशि
चन्द्रमाँ 4th हाउस में रहेंगें जिससे परिवार में किसी से वाद-विवाद हो सकता है।
Beauty product business में products की marketing में काफ़ी पैसा खर्च करने के बाद भी Products की बिक्री में गिरावट आने से आपकी परेशानिया बढ़ेगी।
मन मुताबिक मुनाफा न होने पर Businessman परेशान न हो, Business में इस तरह की Ups-Down की Situation आना तो सामान्य है।
Workspace पर Salary कटोती की खबर सुनकर आपको Family Management को बराबर करने के लिए किसी से पैसे उधार लेने पड़ सकते है।
Employed Person को ज्ञान का दिखावा करने से बचना होगा. अन्यथा Office में उनकी इज्जत किरकिरी होने में समय नहीं लगेगा।
सामाजिक स्तर पर अज्ञानता के कारण आप किसी मुसीबत में फंस सकते है। अज्ञानता और लालच ही संसार में दुख के दो कारण है।
सेहत को लेकर दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा।
Family में किसी के मन में आपके लिए गलतफहमी हो सकती है।
आपको बड़ों की बातों पर क्रोध करने की बजाय, उसके पीछे छिपे कारण को समझने का प्रयास करें।
Love and life partner के साथ आप Time Spend नहीं कर पाएंगे। Students को स्टडी में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा |
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।
बिजनस में बिजनसमैन को ज्यादा profit प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा प्रयास करने होंगे |
New Business Start किया है उन्हें माल का Order लेने के लिए बाहर भी जाना पड़ सकता है।
वर्क स्पेस पर आप Career को लेकर जल्दबाजी में कुछ गलत कर सकते हैं, धैर्य रखें। सफलता पाने के लिए धैर्य रखना पड़ता है और जल्दबाजी करने पर निराशा का सामना करना पड़ता है।
Employed Person Office में किसी पर तंज न करें अन्यथा उधर से भी प्रतिक्रिया तीखी मिलेगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर अनुभवी लोगों की advice से आपको फायदा होगा ।
जॉइंट पेन की समस्या हो सकती है।
फॅमिली में सभी के साथ बैठकर आप अपने दिल में दबी बातों को खुलकर कर पाएंगे |
मन में Shopping का विचार आ रहा था तो दिन उत्तम है. साथ ही Life Partner के लिए भी Gift जरूर खरीदें।
Friends के साथ बाहर घूमने की Planning बन सकती है।
Students को exam and interview में सफलता हाथ लग सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेश से लाभ होगा।
Electronics, Mobile gallery and grocery business में प्रॉफिट प्राप्त करने के लिए आपको अपने विचारों को बेहतर बनाना होगा। नए-नए ऑफर लाने होंगे। आपके विचार ही आपकी आनेवाली पूरी जिंदगी की परछाई है।
Customers को छोटा समझने की भूल न करें Businessman को छोटे-बड़े सभी Customers के साथ संबंध मजबूत करके चलना है।
वर्कस्पेस पर किसी प्रॉजेक्ट्स के कम्पलिट होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
Employed Person को Office की हर परिस्थिति में Positive Approach रखनी होगी जो आपको एक सफल व्यक्ति बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पब्लिक का सपोर्ट मिलने से आपके कार्य कम्पलिट होंगे।
Back-bone की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
Love and life partner के साथ मौज -मस्ती में व्यस्त रहेंगे।
आप संस्कारों को ताक में रखकर कोई भी ऐसा कार्य न करें, संस्कारवान व्यक्ति को हर स्थान पर सम्मान प्राप्त होता है।
जो महिलाएं संध्या पूजा पाठ नहीं करती है, उन्हें Start कर देना चाहिए, शाम के समय घर में धुप बत्ती अवश्य जलानी चाहिए।
फैमिली में unmarried parson के विवाह संबंधित बात हो सकती है।
Sports Person का किसी Activity में Coach की मदद मिलेगी।
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक व एथुजियाज्न से काम में सफलता मिलेगा।
Textile and embroidery printing business के ग्राफ में इजाफा होगा. साथ ही अगर नई जगह पर ओपन करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 7.00 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 बजे के मध्य करें।
वर्कस्पेस पर आपके कार्यों से positive result मिलेंगे।
Office के कार्य करते समय Employed Person को कोई Secrete Matter पता चल सकता है।
सामाजिक स्तर पर आपको सपोर्ट थोड़ा लेट मिलेगा।
हेल्थ का लेकर अलर्ट हो जाए जंक फूड खाने से बचें।
Online Classes लेने वाले Students Soft Copy Notes के भरोसे न रहें स्वयं भी Notes तैयार करते रहे।
फैमिली में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा।
संतान की चाह रखने वाले Newly Married Couple को नन्हे मेहमान के आने के संकेत मिल सकते हैं, जिसे जानने के बाद Family की खुशियों में चार चांद लग जाएंगे।
Love and life partner के साथ Household item की purchasing करनी पड़ेगी।
Artist and Sports Person को Hard Work और निरंतर अभ्यास से ही सफलता मिलेगी।
कन्या राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से हानि होगी।
बिजनस में competitor बढ़ने से संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। अच्छे वक्त का इंतजार करो संघर्ष और धैर्य के साथ।"
Businessman को साख में गिरावट लाने वाले कामों से दूर रहना है, कोई अनुचित कार्य करने से पहले अच्छे से विचार जरूर कर लें।
वर्क स्पेस पर सतर्क रहते हुए कार्य करें, किसी के बहकावे में फंस सकते हैं।
फैमिली में आपकी बातों का बतंगड़ बनाया जा सकता है।
मोटापा और सुस्ती महसूस कर सकते हैं।
Higher education students को online study में कुछ problem का सामना करना पड़ेगा।
Social Platform का Use Negative Post को बढ़ावा देने के लिए कतई न करें।
आपके कार्यों में आ रही बाधाओं के कारण आप अपने कार्यों को समय पर Complete नहीं कर पाएंगे |
Love and life partner से वार्तालाप करते समय आप अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा भुगतान भुगतना पड़ सकता है।
तुला राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करे।
बिजनस में एकस्ट्रा आर्डर को समय पर कम्पलीट करने के लिए आपको ज्यादा टाइम देकर ऑडर कम्पलिट करवाने पड़ेंगे।
वर्क स्पेस पर आप Positive energy से लबरेज रहेंगे जिससे आप सबसे आगे रहेंगे।
Employed Person को Team Work में कार्य करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी और Target भी जल्दी और सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे।
Politician को समय के साथ स्वयं में बदलाव लाने होंगे। समय के साथ हालात बदल जाते हैं. इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।"
आप भ्रम की स्थिति के चलते Wrong Decision ले सकते हैं. भ्र्म से बाहर निकलने के लिए बड़ों से बात करें और मानसिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास करें।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम वाला रहेगा।
फॅमिली में किसी मैटर को लेकर आपकी दी गई advice सभी का दिल जीत लेगा।
Love and married life में सुबंधों को और बेहतर बनाने में आप सफल होंगे।
स्टूडेंट्स सफलता तब ही प्राप्त कर पाएंगे जब वह स्टडी के अपनी कोशिशों को बढाएंगे।
यदि काफी समय से घर का Interior Change कराने के लिए सोच रहे है तो करा सकते हैं |
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े-बुजुर्गो के पदचिनों पर चलें।
आर्टिफिशियल ज्वैलरी बिजनस में profit पाने के लिए कुछ ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे। Businessman को अनुभव है लेकिन दूसरों के सामने अपनी बौद्धिकता पर अभिमान करना ठीक नहीं है।
परिध योग के बनने से वर्कस्पेस पर High post के प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयास में आपको सफलता मिलेगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य करने की शैली सभी को आपके साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगी।
हार्ट पेशेंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए हार्ट पेशेंट अपनी सेहत को लेकर सचेत हो जाए।
फैमिली में बच्चों की शरारते आपको अपने बचपन की याद दिलाएगी।
Love and life partner के साथ प्यार भरी बातें होगी।
किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खाने-पीने का सामान दें।
Students अपने कार्य में Creativity को प्राथमिकता दें इससे नंबर और Presentation में लाभ मिलेगा।
Sports Person को अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपने अभ्यास को बढाना होगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
परिध योग के बनने से Business में अच्छे प्रॉफिट के चलते आप अन्य जगह पर आउटलेट खोलने के लिए जगह देखेंगे।
वर्कस्पेस पर किसी अन्य की गलती को सीनियर्स को बताने के लिए समय अभी सही नहीं हूँ. आप उचित समय का इंतजार करें।
Employed Person के अभी तक जो कार्य आसानी से पूर्ण हो जा रहे थे. इस दौरान उनको पूर्ण करने के लिए इन्हें कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ेगा।
Suddenly traveling के कारण आप कुछ important documents भूल सकते है।
पारिवारिक सुख, शांति में कुछ कमी रहेंगी लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. बस इसे सुलझाने का प्रयास करें।
Love and life partner की हेल्प मिलने से लाइफ में आ रही परेशानियों में उनकी मदद आपको मिलेगी।
General and Competitive Students को स्टडी में technology के साथ स्वयं को upgrade करना होगा।
Students को इस बार Technology के माध्यम से Subject को सरल करने का नारा खोजना होगा।
Politician के आलस्य के कारण उनके कार्य अटक सकते हैं|
मकर राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से बहस हो सकती है।
Business में आपके खास कर्मचारी ही मार्केट में आपकी थू -थू करने में लगे रहेंगे, आपको नुकसान पहुंचाएंगे, जिससे आप डिप्रेशन में रहेंगे, आप उचित समय का इंतजार करें। "डिप्रेशन इंसान का सबसे बड़ा शत्रु है, ये इंसान की तरक्की और जिंदगी दोनों को तबाह कर देता है।
Businessman की विरोधियों के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न होगी ग्रहों के खेल की नकारात्मकता को समझते हुए बेवजह उलझने से बचें।
वर्कस्पेस पर आप किसी के बहकावे में नहीं आए।
Employed Person के लिए दिन कठीनाईयों से भरा रहेगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपनी वाणी पर संयम रखना आपके लिए फायदेमंद रहेंगा।
मौसम परिवर्तन को लेकर सेहत को लेकर किसी प्रकार की Problem का सामना करना पड़ेगा।
बेवजह क्रोध करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि ग्रहों के खेल को देखते हुए आपको दूसरों के साथ तालमेल बैठा कर चलने को प्रेरित कर रही है।
फॅमिली में बिना मांगे किसी भी प्रकार की सलाह न दे।
Defense students अपनी हेल्थ का प्रॉपर ध्यान रखें।
Love and मैरिड life में किसी बात को लेकर चल रही तकरार से संबंधों में खटास पड़ सकती है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।
Daily needs and food delivery business में दिन प्रॉफिट वाला रहेगा।
बात करें Businessman की तो Business को और आगे बढ़ाने के लिए Planning करें. जिन लोगों ने Planning कर रखी है वह इसे Implementation करें।
वर्कस्प्रेस पर आपका आपकी मनचाही जगह पर transfer order आपके हाथ लग सकते है। Employed Person के लिए Boss के ज्ञान को आत्मसात करने का समय है उनसे मिला ज्ञान आगे के लिए भी संभालकर रखें।
सामाजिक स्तर पर आपके कार्य गति पकड़ेंगे बस आपको धीरज धारण करना होगा। 'थोड़ा सा धिरज रख थोड़ा और जोर लगाता रह. किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है।
Health related कीसी समस्या से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी।
फैमिली के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
Love and मैरिड life में दिन रोमांच और रोमास में बितेगा।
आपको दिखावे बाज़ी में धन खर्च करने से बचना होगा, दिखावे में धन खर्च करने के चक्कर में Bank Balance पर ध्यान देना न भूल जाए।
MBBS students को सफलता पाने के लिए हार्ड वर्क करना होगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
परिध योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनस में आपके हाथ फायदा तो लगेगा साथ ही नई जिम्मेदारी भी मिलेगी।
वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. विरोधियों के सारे प्रयास विफल होंगे, जिससे वो आपसे ईर्ष्या करेंगे।
Employed Person के Officially Work में रुकावटें आएंगी लेकिन निसंदेह जीत आपकी ही होगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका कोई कार्य Social Media पर Viral होगा।
अगर स्टूडेंट्स को सफल होना हैं, तो स्टडी के लिए extra time निकालना ही पड़ेगा।
हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें वसा युक्त खान-पान से दुरियां बनाएं रखें।
Love and life partner के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है।
पारिवारिक सदस्यों के साथ समर्पण की भावना रखनी है, तो वहीं दूसरों के साथ अच्छा तालमेल लाभ दिलाएगा।
किसी खास फ्रेंड्स के साथ आने वाले week-end की प्लानिंग अभी से बनाने में जुट जाएंगे।
Comments
Post a Comment