AAJ KA RASHIFAL 23 AUGUST 2024 | मेष से मीन राशिफल Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्रीगणेशाय नमः ।।
23 अगस्त 2024
पंचांग-
आज सुबह 10:39 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज शाम 06:54 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शूल योग, गण्ड योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सर्वाअमृतसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 07:54 के बाद मीन राशि में रहेंगे वहीं शाम 07:54 तक चन्द्रमा- राहु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।
Business में आप द्वारा अचानक जल्दबाजी में कि गई planning से आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जो भी करें सोच-समझकर ही करें।
Businessman को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, इस समय आपको समझदारी से काम लेना होगा न कि क्रोध से ।
वर्कस्पेस पर आप अपनी skill को और ज्यादा बेहतर बनाने के प्रयास में जुट जाना होगा। Love and life partner के साथ आपके relationship में सुधार लाना होगा ।
आप अपनी problem को Family के साथ share करेंगे जिससे स्वयं को हल्का महसूस करेंगे। गृहण दोष के बनने से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर फ्रेंड्स का full support नही मिलेगा जिससे आपकी परेशानियां बढेगी।
Students and Artist किसी बड़े project के कार्य को कम्पलिट करने के प्रयास में असफल होंगे 1
किसी के विवादों में बेवजह की टिप्पणी न करें, खासकर यदि आप से वह उम्र में बड़े है तो उनकी उम्र का लिहाज करके मौन रहने का प्रयास करें।
सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में नही है, ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। आलसी शरीर केवल रोगों को ही जन्म देता है, उससे लड़ने का साहस नहीं।"
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।
बिजनस में कोई नया project आपके हाथ लगने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा। Employed Person Officially Work के लिए यदि लैपटॉप या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने की सोच रहे, हैं तो दिन खरीदारी के लिए उत्तम है।
सर्वार्थसिद्धि, सर्वाअमृतसिद्धि, शूल, गण्ड योग के बनने से Unemployed person को जॉब के offer मिल सकते है।
सेहत के मामले में मोटापे को लेकर आप परेशान रहेंगे, खान-पान पर कंट्रोल करना होगा। Love and life partner के लिए टाइम निकालना आपके लिए बहुत जरूरी है। जिस तरह आप पैसों को नियोजन करते हैं, उसी तरह आप समय का भी कीजिए।
फैमिली में सभी आपके बदले हुए व्यवहार से चकित होंगे।
Banking, IAS, IPS and Defense exam की तैयारी कर रहे students को सफलता पाने के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे।
बच्चों के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार रखें, आस-पास में यदि कुछ गरीब बच्चे हैं तो उन्हें कपडे और भोजन का दान करें।
Personal and professional traveling की प्लानिंग बन सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिनो पर चले ।
Food delivery business में positive thinking से आप आगे बढ़ेंगे।
Businessman को Marker से Product को लेकर शिकायतों का सामना करना पड़ेगा, आपको जल्द से जल्द से Product से Related आ रही शिकायतों का निवारण करना होगा ।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस के साथ आपकी understanding शानदार रहेगी।
Employed Person को प्रयासों में कोई भी कमी नहीं रखनी है, कुछ पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है।
आपकी किसी पोस्ट के कारण Social Level पर आपकी ही चर्चा रहेगी।
छोटी-छोटी बातों को लेकर घर के छोटे सदस्यों के साथ सख्ती भरा रवैया अपनाने से बचना
होगा, क्योंकि उनमें आपके प्रति सम्मान की जगह भय घर करने की आशंका है, फैमिली में
आपका सभी के साथ तालमेल मजबूत रहेगा।
सेहत के मामले में ध्यान व योग को डेली रूटिन में एड करें।
Love and married life में पुरानी यादें ताजा करते हुए दिन व्यतित करेंगे।
किसी Project को लेकर students के traveling हो सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा gth हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा।
सर्वार्थसिद्धि, सर्वाअमृतसिद्धि, शूल, गण्ड योग के बनने से Construction, mining And Building Material business में मेन पावर की समस्या हल होने से आपकी चिंता दूर होगी आपके कार्य गति पकडेंगे।
वर्कप्लेस पर थोड़ा सा आपको सावधन रहते हुए कार्य करना होगा। बाकी दिन आपके फेवर
में रहेगा।
Politician काफी Active रहेंगे जिससे आपको किसी मंच से संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
Chest pain के दर्द से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी।
Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद शॉट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती
है। Students को विषय को पढ़ने और समझने में समस्या आ रही है. उन्हें Study Start करने से पहले सरस्वती जी की आराधना करनी है।
फैमिली में बुजुर्गों से कुछ सीखने को मिलेगा जो भविष्य में आपके काम आएगा। "कुछ पल बैठा करों बुजुर्गों के पास हर चीज गूगल पर नहीं मिलती।"
Sports Person Fit रहने के लिए योगा व meditation को अपनी Lifestyle में add करे।
क्रोध में आकर Friends and Relative के लिए कुछ तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सिंह राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से अनबन हो सकती है।
Online business ज्यादा होने से cloth business में आपकों problem face करनी पड़ेगी. क्योंकि आए दिन नई-नई डिजाइन आने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
पिता के कार्यक्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है. उनके साथ समय व्यतीत करें जिससे उनका स्ट्रेस कम हो सके।
ग्रहण दोष के बनने से कार्यस्थल पर आलस्य के कारण आप अपने कार्य में पिछडते जाएंगे।
Family में हो रही फालतु की बातों में Interest न लें आप अपने काम पर ध्यान दें। Social Level पर political related post दूरी बनाएं रखने में ही आपकी भलाई है। Love and married life में विवाद की स्थितियां बन सकती है।
विलासिता के संसाधनों में वृद्धि होगी, खरीदारी करते समय Budget का भी विशेष रूप से
ध्यान रखना है।
Engineering students को किसी टॉपिक्स को समझना किसी मुश्किल से कम नहीं होगा। आज मुश्किल है. पर कल बेहतर होगा, बस तुम उम्मीद मत छोड़ना। सेहत को लेकर किसी प्रकार की traveling हो सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।
सर्वार्थसिद्धि. सर्वाअमृतसिद्धि, शूल, गण्ड योग के बनने से Matrimony business की growth में भारी उछाल आएगा।
Businessman को कर्ज देने से बचना है, क्योंकि दिए गए कर्ज की न मिलने की उम्मीद
होगी।
फैमिली में बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपके कार्य कम्पलिट होंगे।
Love and life partner के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगी।
BCA and MCA student को study में ज्यादा ध्यान देना होगा। शिक्षा हमें अंधेरे से प्रकाश की और ले जाती है।
वर्कस्पेस पर Smart and hard work से आप अपने कार्यों में निखार लाएंगे।
Employed Person के कार्य का प्रदर्शन अच्छा रहे, इस बात का पूरा ध्यान रखें कि क्योंकि Senior and Boss आपके कार्य से प्रसन्न हो कर अन्य लोगों को आपका उदाहरण दे सकते हैं।
ईश्वर की कृपा से युवाओं के निराशा के बादल धीरे-धीरे छटना शुरू हो गए हैं. बस आपको भी सोच Positive रखनी है।
सामाजिक स्तर पर आप अपने कार्य से सभी का दिल जितने में सफल होंगे।
बुजुर्गों की सेहत को लेकर किए गए प्रयासों से उनकी सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
तुला राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगी।
बिजनस में आपकी कोशिशों से और मृदुल व्यवहार से मार्केट में अटका पैसा प्राप्त कर पाने में सफल होंगे। “कोशिश सच्ची लगन से तभी कर सकेंगे जब पाने की जिद्द पूरी पक्की होगी।
Businessman अपने Employed Person को नाराज होने का अवसर न दें Workplace पर प्रेम पूर्वक सभी के साथ व्यवहार करें।
वर्कस्पेस पर विरोधियों को अपने कार्य से प्रसन्न करने में सफल होंगे।
Employed Person मानसिक रूप से काफी सक्रिय रहने वाले हैं जिससे आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी।
वाहन लिमिट में चलाएं चोट लग सकती है। हो सके तो आप स्वयं ही चलाएं।
आप में आया बदलाव फैमिली में सभी को चकित कर सकता है।
आपको ज्ञान के इर्द-गिर्द रहते हुए सभी परिस्थितियों से सीखना होगा, जीवन का हर एक क्षण आपके लिए एक सीख है।
General and Competitive students future को लेकर Tension में रहेंगे।
Love and life partner के साथ बैठकर पुरानी यादे ताजा होगी।
फ्रेंड्स के साथ ट्रैवलिंग का प्लान बन सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
Health Care, surgical and Pharmacy Business में आपके हाथ नई कम्पनी लेने के लिए ऑफर आएंगे।
वर्कस्पेस पर Concentrate से ही आप अपने वर्क को उचित तरिके से करते हुए सफल होंगे।
Employed Person को Senior के द्वारा दी गई Advice काम आ सकती हैं, तो वहीं दूसरी ओर अन्य लोग भी आपकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं।
फैमिली में किसी से आपको धन लाभ हो सकता है।
Traveling के लिए की गई Planning में आपको सफलता मिलेगी।
सामाजिक स्तर पर आपके बेहतर कार्यों के लिए आपको किसी संस्था या समाज के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है।
जिन युवाओं की परीक्षा नजदीक है उन्हें Social Media में अधिक समय न देते हुए Study पर ध्यान देना चाहिए।
Common cold आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।
Students, Artist and Sports Person को अपने-अपने Field में जी जान लगाने से ही सफलता मिलेगी। कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती है वह संतोष लाती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक समस्या हो सकती है।
Gems and Jeweler business में आपकी समस्यां बढ़ सकती है, गोल्ड आइटम चोरी होने से बचाने के लिए आपको अपनी सिक्योरीटि सिस्टम पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे। Businessman कोई भी Order लेने से पहले जांच पड़ताल कर ले क्योंकि लापरवाही के चलते आर्थिक नुकसान हो सकता है।
वर्कस्पेस पर आपको ज्यादा सतर्क रहना होगा, कोई आपके project की copy कर सकता है।
Love and married life में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। सफलता पाने के लिए धैर्य रखना पड़ता है. और जल्दबाजी करने पर निराशा का सामना करना पड़ता है।"
Social Level पर आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है सतर्क रहे। ग्रहण दोष के बनने से फैमिली में किसी के साथ वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती CA and CS Students अपनी स्टडी पर concentrate नहीं कर पाएंगे।
Health related कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वर्तमान समय में क्रोध पर संयम रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि अनावश्यक क्रोध सदस्यों से मेल-मिलाप खराब कर सकता है।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे पराक्रम व साहस में होगी वृद्धि।
सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि, शूल, गण्ड योग के बनने से Businessman को मार्केट अच्छा रिर्टन प्राप्त होगा।
Customer's से बात करते समय Businessman वाणी में मधुरता लाए, और कटु शब्दों क प्रयोग करने से बचें अन्यथा Customer नाराज हो सकते हैं।
Unemployed person जॉब के लिए कोशिश करते रहे. उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी "कुछ पाने की कोशिश में रहेंगे अगर तो कुछ पाने का मौका भी अपने आप ही मिल जाएगा।"
Employed Person की प्रमोशन की बात चल सकती है. इसलिए इस समय अपना हर एक काम समय पर पूरा करके रखें।
Positive behavior से financially status में इजाफा होगा।
Love and life partner की उम्मीदों पर आप खरें उतरेंगे।
फैमिली के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
Business related traveling में कोई बड़ा ऑडर मिल सकता है। Artist, Sports Person and Students career को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश के समय सावधानी बरते।
Building material business में साइट से आपको पुराना पैसा आने से बिजनस गति पकड़ेगा. साथ ही आप नई साईट का कार्य स्टर्टाट करना चाहते है, तो सुबह 8 15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 बजे के मध्य करना आपके लिए लाभदायक रहेगा ।
Businessman धन व लाभ के मामलों में सोच-समझकर फैसले लें. प्रत्येक लेनदेन लिखा पढी के साथ करें।
वर्कस्पेस पर आपके कार्य आपको सबसे आगे रखेगा।
Employed Person की Office में गिनती वरिष्ठों की श्रेणी में आती है, तो इस बात को ध्यान में रखकर ही कार्य करने चाहिए।
जॉइंट पेन की समस्या हो सकती है। ज्यादा भार बोज वाला कार्य ना करें।
सामाजिक स्तर पर Political link का फायदा आपको मिलेगा।
फैमिली में किसी का व्यवहार आपको दुखी का सकता है।
मन मस्तिष्क युवाओं के अनुसार काम नहीं करेगा, जिस कारण वह बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं।
Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा।
Competitive Students exam date को लेकर Confusion में रहेंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
सर्वार्थसिद्धि, सर्वाअमृतसिद्धि, शूल, गण्ड योग के बनने से Business मे आपको गोल्डन चांस मिल सकता है।
निवेश की दृष्टि से Businessman के लिए दिन अनुकूल है, अपेक्षित लाभ से ज्यादा मुनाफा कमाने में आगे रहेंगे ।
वर्कस्पेस पर एफर्टस एवं प्लानिंग से आप अपने इम्पोटेंट वर्क समय पर कम्पलिट करने में सफल होंगे
Employed Person के द्वारा कहीं और जगह पर Job के लिए आवेदन किया हुआ है, तो वहां से Offer Letter मिलने की संभावना है।
फैमिली के साथ किसी परिचित के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको किसी मंच पर गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है।
आर्थिक तंगी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जितना हो सके हाथ समेटकर ही चलें ।
Banking and insurance फिल्ड से जुड़े students अपने फिल्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। बेहतर स्वास्थ्य के लिए वर्क आउट योग और प्रणायाम करें। सुबह हो या शाम रोज कीजिए योग, निकट ना आएगा आपके रोग ।
Love and life partner के साथ केंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
Comments
Post a Comment