AAJ KA RASHIFAL 3 AUGUST 2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 ।। श्रीगणेशाय नमः ।।

3 अगस्त शनिवार



पंडित  सुरेश श्रीमाली 

पंचांग-

आज दोपहर 03:51 तक चतुर्दशी तिथि फिर अमावस्या तिथि रहेगी। आज सुबह 11:59 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, व्रज योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक,कुम्भ राशि है शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करे  आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एव दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वही सुबह 09:00 से 10:30 बजे राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 4th  हाउस में रहगे जिससे परिवार में प्रोपर्टी का लेकर प्रॉब्लम  हो सकती है | 

ट्रेडिंग बिज़नस, मेट्रोमोनी  बिजनेस ,टूरिंग बिजनेस, वेडिंग प्लानर बिज़नेस में Businessman मार्केट में पकड़  बनाने के लिए ज्यादा प्रयासरत रहेंगे |  आपको पहले का मुकाबले ज्यादा प्रयाश  करने पड़ सकते हैं | 

Business Related छोटी छोटी  बातों पर भी गौर करे  इसे अनुदेखा करना Business के लिए उचित नहीं है।

वर्कस्पेस  पर तर्क वितर्क  न करें उससे तो बेहतर है कि आप कार्य को  बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएं

Employed Person Workplace पर आसपास के लोग बातों  को  बढ़ा चढ़ाकर पेश कर सकते हैं |  इसलिए उनकी बातों को हृदय पर न लें।

Ancestral Property विवाद का सफर फेमेली  में किसी से आपका  terms खराब हो सकता  है। मीठे बोल की दो बूंद रिश्ता को पोलियों से बचाती है।"

अनिद्रा की समस्या हो सकती है जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।

Love and मैरिड  life में आपने अपनी वाणी और सुधारना होगा अन्यथा आपका वीकेंड  खराब हो सकता है।

सोशल लेवल  पर किसी  कार्य का लेकर सरकारी कार्यालय के चक्क्रर  काटने पड़ेंगे | 

MBA and Management students अपने ड्रीम  का पूरा करने के लिए हार्ड वर्क के साथ लग जाये |  


वृषभ राशि

चन्द्रमा 3rd  हाउस में रहेंगे जिसस दोस्त व रिश्तदारों की मदद करे | 

फॅमिली बिजनस से जुड़ना आपके और आपके फैमिली के लिए फायदेमंद रहेगा। 

वर्कस्पेस  पर भविष्य को लेकर आप कुछ चिंतित हो सकते हैं।

Employed Person की Workplace पर महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने की संभावना हैं , आप अपनी कार्यशैली के बलबूते पर उन पर अपनी छाप छोड़ने में सफल होंगे, जो भविष्य में आपके लिए नीव  का पत्थर साबित होगी।

सामाजिक स्तर पर कुछ नया करने के चक्कर में आप अपनी बेईज्जती करवाएँगे ।

सेहत  को लेकर दिन आपके पक्ष में रहेगा। नियमित व्यायाम करते रहे।

वीकेंड  को लेकर किसी खास के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।

Love and life partner आप पर शक की निगाहे रखेगा। शक की बीमारी जिसके अंदर है, उसके पास दुखों का समंदर है।

फैमिली में सभी का प्यार आपको मिलेगा।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहगे जिससे फाइनेशियल स्ट्रांग  रहेंगे ।

Manufacturing and Real estate business में आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा। दिन आपके फेवर  में रहेगा तब ही रहेगा जब आप कड़ी मेहनत को अपनाएंगे। कड़ी मेहनत के बिना जीवन हम मनुष्यों को कुछ भी नहीं देता।

व्यापारिक समस्याओं का सकारात्मक और रचनात्मक दृष्टिकोण से देखना होगा , समस्या का

हल जरूर मिलेगा।

Employed person का किसी अन्य कम्पनी से बड़े पैकेज  का ऑफर मिल सकता है। 

सामाजिक और  राजनीतिक स्तर पर आपकी वाणी का जादू चलेगा।

सेहत को लेकर अलर्ट रहे  आप अपनी डाइट पर ध्यान दें।

वीकेंड  का लेकर  Love and life partner के मध्य आपकी बॉडिग बढ़ेगी ।

फैमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा का प्रोग्राम बन सकता हें

Life Partner के साथ साथ छोटे भाई बहनों की जरूरतों का भी ध्यान रखें. घर के सभी लोगों के साथ ताल बनाकर चले  ।

आपका दूसरों की अपेक्षाओं को पूरा करने के प्रयास में समय व ऊर्जा को बर्बाद कर सकते हैं | 

Students के education को लेकर traveling हो सकती हैं | 


कर्क राशि

चन्द्रमा  आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित व बेचैन  रहेगा।

Blogging coding App and web designing business में जोखिम उठाना पड़ेगा। Businessman के लिए निश्रित जाने वाला है, जहा एक और लाभ होगा तो वहीं दूसरी ओर बड़ा खर्च  भी  होने की भी संभावना है

व्रज  योग के बनने से सामाजिक स्तर पर आपके कार्यों के लिए किसी भामाशाह से सहायता मिल सकती है | 

वर्कस्पेस पर Post के साथ आपकी responsibility भी बढेगी।

Employed Person को लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिस ऊर्जा की आवश्यकता है वह आपके भीतर है।

ब्लड  रिलेटेड कुछ problem आपके सामने आ सकती है ।।

फॅमिली मेम्बर के साथ विकेंड का फूल  एजॉय करेंगे।

सामाजिक कार्य से दूरी रखते हुए Family के साथ समय बिताने का प्रयास करें यदि संभव हो तो Diner के लिए बाहर जाए | 

Love and life partner के साथ विकेंड को लेकर नेक्स्ट डे की प्लानिंग बन सकती है। 

Sports person को पेरेंट्स और मेंटर  का सर्पोट मिलेगा।



सिंह राशि

चन्द्रमा 12th  हाउस में रहेंगे जिससे खर्चा को कम करने की प्लानिंग करें।

डोमेंन बिजनेस और स्पॉट्स शॉप बिजनेस में गलत और जल्दबाजी में लिए गए डिसिजन आपके लिए हानिकारक और खर्चा में बढ़ोतरी  वाले ही रहेंगे।

Unemployed person के आलस्य के कारण हाथ आई हुई जॉब किसी और के हाथ लग जाएगी।

बात करे  एम्प्लॉयड  Person की तो Officially Work करते समय भीतर के Administrative Power का उपयोग करें न कि दुरुपयोग करे | 

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आ रही समस्या का सामना करना पड़ेगा। यदि समस्या है तो समस्या का निवारण भी होता है, बस जरूरत है कि आप शांत रहकर समस्या के निवारण पर ध्यान दें, ना कि समस्या पर

ज्यादा स्पाइसी भोजन खान से बचे सेहत के लिए बेहतर नहीं रहेगा।

कोई अप्रिय घटना घटित होने की सूचना मिल सकती है, जिस कारण परिवार का माहौल अशांत हो सकता हैं | 

वीकेंड  होने के बावजूद भी आप फैमिली के साथ बैठकर संडे  के लिए कोई प्लानिंग नहीं बना पाएंगे।

students अपनी study पर concentrate नही कर पाएंगे।


कन्या राशि

11th  हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करें 

रिकुटमेंट एजेंसी बिजनस,  ई-कॉमर्स  बिजनेस पार्टनशिप में कोई नया बिजनस स्टार्ट करने की प्लानिंग  कर रहे हैं. तो बिजनस और  रिश्तेदारी को अलग-अलग रखकर ही बिज़नेस शुरू करे | 

वर्कस्पेस  पर leadership skills के साथ सकारात्मक विचार से ही आप सफलता की और

बढ़ेंगे। 

सकारात्मक विचार जो जिंदगी में आपको सफलता दिलाएंगी।"

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको कार्य करते समय पब्लिक का सर्पोट मिलेगा। 

ड्राइविंग करते समय अलर्ट  रहें क्योंकि जख्मी होने की संभावना है

घर के सभी सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार और सहयोगात्मक रवैये की सभी लोग प्रशंसा करेंगे  | फैमिली के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में आप शामिल हो सकते हैं।

Love and life partner के साथ विकेंड की  प्लानिंग बन सकती है।

Mind Divert करने के लिए आपको अच्छी किताबों का सहारा ले इससे Mind Divert होने के साथ ज्ञानार्जन भी होगा।

Students, Artist and Sports Person निरंतर कोशिशों से ही अपने- अपने फिल्ड में पकड़ बनाने में सफल होंगे | 



तुला राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चलें।

Medical, surgical and pharmacy business में आपका अधिकतर ध्यान हेल्थ  सेवाओं पर रहेगा

Businessman के लिए दिन शुभ है. आर्थिक Graph बढ़ने की भी उम्मीद है।

वर्क स्पेस पर आपके Project की copy pest हो सकती है security high level की रखनी पड़ेगी।

Employed Person के Increment होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. इसलिए आप अपने काम से काम रखें और अपने कार्य को बेहतर तरिके से करते हुए अपनी Image को साफ सुथरा बनाए रखने का पूरा प्रयास करें।

हेल्थ को लेकर किसी भी प्रकार आलस करने से बचे  ।

Social Level पर आपका confidence आपको सबसे अलग रखेगा।

फैमिली के बड़े बुजुर्गो की सलाह से आपके कार्य बनेंगे। जिस घर में पहले बड़ो की सलाह नहीं ली जाती है, उस घर में बाद में वकीलों से सलाह लेनी पड़ती है। 

Love and life partner के साथ विकेंड का एजॉय करेंगे। 

Unofficially traveling आपके लिए profitable हो सकती है।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बलेगा।

वज्र योग से डिजाइनर साड़ी का बिजनेस, ऑनलाइन  क्लॉथ  शांप बिजनेस हैंड प्रिंटेड  गारमेंट बिजनेस और जेम्स एण्ड ज्वेलरी मेकिंग का बिजनेस में लिए गए decision आपको profit दिलाएंगे ।

Employed Person को Career को संवारने के बेहतर Option मिलने के योग भी बन रहे हैं. प्राप्त अवसर को भुनाने का प्रयास करना होगा।

सोशल लेवल पर family and social work को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते है। 

चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।

फैमिली में आपको अपने पेरेंट्स की बातों का अनुसरण करना चाहिए।

आपको पाठ पूजा में ध्यान देना चाहिए यदि कोई पूजा छूट गई है तो पुनः स्टार्ट किया जा सकता है।

विकेंड को लेकर Love and life partner के साथ किसी रोमांटिक प्लेस पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथमेटिक्स, बायॉलजी और एस्ट्रोनॉमी Students का अगर सफलता प्राप्त करनी है, तो अपनी स्टडी में एकाग्रता के साथ लक्ष्य पर निरंतरता बनाए रखनी होगी। 


धनु राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में चोट लग सकती है।

पार्टनरशिप बिजनस में invest करने के लिए टाइम अभी सही नहीं है।

ऑनलाइन टीचिंग बिजनेस और ड्रास उलासेज Businessman को Business की देख रेख को लेकर सजग रहना होगा, लापरवाही के चलते नुकसान हो सकता है।

वर्कस्प्रेस पर सैलरी  में कटोती आपकी टेंशन  को बढ़ा सकती है। आपको पार्टटाइम  जॉब की तलाश करनी पड़ सकती है।

Employed Person कार्यों को धैर्य के साथ कर अन्यथा जल्दबाजी में किया गया कार्य गलत भी  हो सकता है

Social Level पर विकेंड होने के कारण आपके कार्य अटक  सकते हैं।

सेहत के मामले में आपका बाहर के खानपान से बचना होगा फूड पॉइजनिंग की समस्या रहेगी।

प्रॉपर्टी  रिलेटेड मामले आपको कोर्ट  कचहरी के चक्कर लगवा सकता है।

आप नेगेटिव  Thinking रखने वाले  Friends के साथ मेलजोल बढ़ाने से बचे  वह आपके दिमाग को भी भ्रमित कर सकते हैं

Love and life partner के साथ वीकेंड  की प्लानिंग नहीं बना पाएंगे | 

फॉरेंसिक साइंस, जिवालाजी फिल्डर और इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी  students को सच्ची लग्न से सफलता मिलेगी। जो काम सच्ची लगन से किया जाए उसमें सफलता अवश्य मिलती है।


मकर राशि

चन्द्रमा 7th  हाउस में रहेंगे जिससे बिजन में आइडियाज से तेजी आएगी।

वज्र योग के बनने से Daily Needs, Hotel Motel and Restaurant and bakery business में order बढ़ेगे जिससे आपके हाथ profit लगेगा।

Businessman को Business में Technology का प्रयोग करने की आदत बनानी होगी।

समय के साथ Business को भी Update करना चाहिए।

टेक्नॉलोजी और एक्सपिरियस होने के कारण वकस्पेस पर सभी आपके कार्य से इम्प्रेस होंगे। 

Social Level पर विकेंड को लेकर कोई सुनहरा मौका आपके हाथ लग सकता है।

सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।

आप अपनी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए खुद पर भरोसा रखना होगा। 

घर के बड़े-बुजुगों का मान सम्मान करें साथ ही उनके साथ समय व्यतीत करें, उनके अनुभव का आत्मसात करना लाभकारी रहेगा. फॅमिली में चल रहे किसी विवाद का the end करने में आपका हाथ रहेगा।

Love and life partner को विकेंड खुश करने के लिए डिनर पर ले जा सकते हैं। 

Sportsperson को जीत हासिल करने के लिए अथक प्रयास करने होंगे।


कुम्भ  राशि

चन्द्रना 6th  हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा। 

वर्कस्पेस  पर सहकर्मियों की हेल्प से आपके कार्य कम्पलीट होगे ।

मेडिकल सैंपल  कलेक्शन बिजनेस, होम क्लिनिंग सर्विस बिजनेस, कंसल्टेंसी  सर्विस बिजनेस और ऑनलाइन सप्लाई बिजनेस में आप पुराने माल की सेल लगाकर अपने स्टॉक को sale करने में सफल होंगे।

Partnership में  Business करना चाहते हैं. तो अपने वरिष्ठों से सलाह मशवरा जरूर लें. नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।

फैमिली के किसी बुजुर्ग की कि गई सेवा से उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा।

सामाजिक स्तर पर अपने सपनों को पूरा करने में लग जाएं। "सपनों को पूरा करने में इतना देर मत कर देना की अपने सिर्फ अपने ही रह जाए और उम्र निकल जाए। 

फैमिली के साथ विकेंड को लेकर ट्राइम स्पेंड करगे ।

आपका दिन आत्मविश्वास से भरपूर रखना होगा. तभी किसी के समक्ष अपनी बात रखने में सफल हो सकगे।

Students Friends के साथ नोट्स शेयर करने में संकोच न करें, इसके साथ ही यदि उन्हें किसी बिन्दु का समझने में कठिनाई हो रही है तो उसे समझाने में उनकी मदद करें। 

Love and life partner की कोई activity आपको attract कर सकती है। 

Management and engineering students को कठिन मेहनत से ही सफलता मिलेगी।


मीन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे  जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आएगा निखार |

बिजनस में पैसों से संबंधित किसी मामले में कोई आपकी लापरवाही का फायदा उठा सकता है सतर्क रहें।

वर्कस्पेस पर कोई आपकी चुगली करते नहीं थकेंगा तो कोई आपके कार्य की। 

आप किसी से बहस न करें अपने काम से जवाब दें। संत चुप रहते हैं. बुद्धिमान बोलते हैं, मुर्ख बहस करते हैं।

Employed Person को Profession को ध्यान में रखते हुए, खुद को तरासना होगा, यह समय खुद को गुणों को तलाशने का है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर अपने सपनों को पूरा करने के लिए और बेहतर प्रयास करना

होगा।

सेहत की दृष्टि से दिन मिश्रित रहेगा, सेहत के मामले में ढिलाई  न बरते।

Love and life partner की इच्छाओं को पूर्ण करने में आप सफल होंगे।

आपको उनके इच्छित कार्य में सफलता व यश की प्राप्ति होगी।

स्टेट्रिस्टिक्स, इंडस्ट्रियल कमिस्ट्री फ़ैशन टेक्नॉलजी होम साइंस  और न्यूट्रिशन Students) विकेंड को देखते हुए स्टडी में आ रहे स्ट्रेंस को दूर करने के लिए कुछ समय फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टहल लें। 

फ्रेश मूड होने पर वापस स्टडी पर लग जाए।

Comments