AAJ KA RASHIFAL 17 AUGUST 2024 | मेष से मीन राशिफल Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्री गणेशाय नमः ।।
17 अगस्त शनिवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग
आज सुबह 08:06 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज सुबह 11:49 तक पूर्वाषाढा नक्षत्र फिर उत्तरषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, प्रीति योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 05:29 के बाद मकर राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 01:15 से | 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढ़ेगी।
लेजिनेस के चलते पुष्प डेकोरेशन, इंवेस्ट एडवाइजर, ड्राई फ्रुट्स बिजनेस, केक एण्ड पेस्ट्री मेकिंग बिजनेस पार्टी ऑर्गेनाइजर और वर्मी कम्पोस्ट बिजनेस में Important decision लेने से पहले घर के बुजुगों और किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले लें उसके बाद ही उस कार्य में हाथ डालें |
संतान आपके Business में जुड़ने की इच्छुक है तो कुछ दिन के लिए उसे जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
प्रीति बुधादित्य योग के बनने से आफिस में आप अपने कार्यों से विरोधियों के मुंह बंद करने में सफल होंगे।
Employed Person का Office के लोगों के प्रति आपका साम्य व्यवहार सभी को प्रसन्न कर देने वाला होगा।
पॉजिटिव दृष्टिकोण से आप Love and मैरिड life की हर problem का solution easily कर पाएंगे।
आप Bad Activities से दूर रहें. अन्यथा कोई बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।
फैमिली के साथ कहीं बाहर घुमने की प्लानिंग बन सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको किसी संस्था से समानित किया जा सकता है।
सेहत के मामले में आप नजला, जुखाम से आप परेशान रहेंगे। अगर बचा नहीं पाये अपना तन, झूठा है करोड़ों का पैसा व धन।"
POLYTECHNIC, SCRIPT WRITING Students study concentrate करके ही सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले उलझेंगे।
Partnership business में profit को लेकर कुछ अनबन हो सकती है।
वर्कस्पेंस पर सतर्क रहें विरोधी आपके कार्य में नुक्श निकालकर आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे। "दुर्जन स्वस्वमावेन परकार्ये विनश्यति। नोदर तृप्तिमायाती मूषक वस्त्रमक्षक ।।- दुष्ट व्यक्ति का स्वभाव ही दूसरे के कार्य को बिगाड़ने का होता है। वस्त्रों को काटने वाला चूहा कभी भी पेट भरने के लिए कपड़े नहीं काटता
विकेंड पर फैमिली में आपकी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही responsibility दी जा सकती है। जिसे आप प्रॉपर तरिके से हेंडल नहीं कर पाएंगे।
सेहत के मामले में जंक फूड को खाने से बचें।
वर्क लॉड ज्यादा होने के कारण Love and life partner के साथ मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है।
आपको दूसरे पर आश्रित रहने की आदत में बदलाव लाना होगा. यदि किसी कार्य की जिम्मेदारी लेते हैं तो उसे स्वयं की कोशिशों से पूरा करें।
आपका क्रोधी स्वभाव निजी संबंधों में दूरिया ला सकता है, क्रोध कम करें इसके लिए Meditation करें।
Sports Person अगर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अनुशासन के दायरे में रहकर ही आप सफलता को प्राप्त करेंगे ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ।
Electrical and Electronics business को पूर्व स्थिति में लाने के प्रयास में आपको कुछ हद तक सफलता मिलेगी जो आपको और ज्यादा प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा।
Business में प्रसार-प्रचार पर भी ध्यान दें और New Technology को Business में शामिल करें।
कार्यस्थल पर आप अपनी मेहनत और टीम वर्क से कार्यों को timely complete करने में सफल होंगे।
Employed Person को अपनी Post की गरिमा का ध्यान रखना होगा और पद को क्षति पहुंचाने वाले कामों से दूरी बनानी होगी।
फैमिली में रिश्तों को लेकर आपका स्नेहपूर्ण रवैया आपकी इज्जत बढाएगा।
Love and life partner के साथ मोज-मस्ती में गुजरेगा।
सामाजिक स्तर पर बड़ों की सलाह आपके लिए बहुत काम आएगी। और सबसे अधिक का व्यवहार काम आएगा। न कश्चित कस्यचित मित्रं न कश्चित कस्यचित रिपुः । व्यवहारेण जायन्ते, मित्राणि रिपवस्तथा ।।:- न कोई किसी का मित्र होता है, न कोई किसी का शत्रु व्यवहार से ही मित्र या शत्रु बनते है।" जोड़ और सर के दर्द में कुछ आराम मिलेगा।
जिनके Life Partner and Business Partner एक हैं, उनको Life Partner के भाग्य से लाभ मिलेगा।
Students को Study related traveling के लिए आपको other city जाने की प्लानिंग बन सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Beauty product को online sale करने के लिए आपको New team hire करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
Partnership में Business करते हैं, उन्हें अपने Partner के साथ आपसी तालमेल बनाकर रखने चाहिए जिससे Business सुचारू रूप से चल सके।
वर्कप्लेस पर आप नए सिरे से अपने कार्य को समय पर करने में लगे रहेंगे। समय सबसे बडा सौदागर होता है जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।"
Office में Team को Lead करने वाले Employed Person को Team को Skills करने के लिए Meeting करनी चाहिए!
सामाजिक स्तर पर आपका फोकस सिर्फ और सिर्फ आपके कार्य पर बना रहेगा।
फैमिली में आपकी सलाह सभी मानेंगे और उस पर अमल भी करेंगे।
Air Hostess, Evert Management, Dairy Techmology students असफलता के डर से पीछे हट सकते है।
आप Day की Starting Energetic होकर करनी होगी तभी वह सारे कार्यों को ऊर्जा के साथ निपटाने में सफल होंगे।
Love and life partner से आप अपने मन की भावनाएं फोन पर व्यक्त करेंगे।
सेहत को लेकर ट्रेवल करना पड सकता है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।
फेशन बुटिक बिजनेस, ऐलोवेरा बिजनेस, इलेक्ट्रोनिक्स रिसाइक्लिंग बिजनेस, लेबर डिलरशिप बिजनेस, मिनरल वॉटर सप्लायर्स बिजनेस में आपकी आमदनी में बढोतरी होगी।
Businessman ने अगर New Business Start किया है उन्हें परिश्रम ज्यादा करना पड़ सकता है, अतिरिक्त परिश्रम करने की स्थिति में धैर्य का साथ न छोडें।
प्रीति , बुधादित्य योग के बनने से Energy level top पर रहने से वर्कस्पेस पर आपकी performance आपको आगे तक ले जाएगा।
Employed Person का कार्य का प्रदर्शन धीमा नहीं होना चाहिए, दिन के अंत तक Positive and Negative दोनों ही Decision समक्ष होंगे।
फैमिली में सभी के साथ आपके रिश्ते मधुर रहेंगे।
Competitive exam की प्रिपरेशन कर रहे स्टूडेंट्स के लिए दिन अनुकूल रहेगा।
पीठ के दर्द से आप परेशान रहेंगे।
Love and life partner के साथ रोमांच एण्ड रोमाटिक मुड में रहेंगे।
घरेलू चुनौतियों में महिलाओं को सफलता प्राप्त होगी जिसकी सराहना करते हुए सभी लोग नजर आएंगे।
Social Level पर आपकी पोस्ट को सबसे कम बार लाइक किया जाएंगा। जिससे आप काफी हैरान रहेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलो में समस्या आएगी।
कंसलटेंशी सर्विस बिजनेस, होम क्लिनिंग सर्विस बिजनेस, डाटा एंट्री बिजनेस, हेड प्रिंटेड गॉरमेंट बिजनेस, Dairy and sweet business में अतिरिक्त आय के लिए किए गए प्रयासों में आप असफल रहेंगे। लेकिन आप हार न मानें आप अपने प्रयास जारी रखें।
बात करें Businessman की तो Property Deal Business को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है उनकी कोई बड़ी Cancel हो सकती है।
Weekend पर Job searcher के आलस्य के चलते हाथ आए हुए जॉब निकल सकते हैं। Employed Person Office की अधूरी कार्य योजनाओं को पूरा करें, क्योंकि Boss कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा. वीकनेस महसूस होगी।
फैमिली में किसी की बात को लेकर आप कुछ उखड़े-उखडे रहेंगे जिससे रिश्तों में दरार आ सकती है।
Love and मैरिड life में ups and down की स्थितियां बन सकती है।
आपको जनसंपर्क को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए खासकर उन लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है जो जन कल्याण के लिए कार्यरत हैं।
Print Media Joumalism & Communications, Creative Writing. |Animation Film Making Students अपने फिल्ड में समय पर कुछ खास नहीं कर पाने से उदास, परेशान रहेंगे। "अगर आप जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं. कुछ बनना चाहते है, तो आपके लिए ये अनिवार्य है की आप समय की कीमत को समझे.
Social Level पर आपके कार्यों में बधाए आ सकती है। जो आपको आपके कार्यों से आपको विचलित कर सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे साहस में होगी वृद्धि।
प्रीति , बुधादित्य योग के बनने से मेडिकल सेंपल कलेकशन बिजनेस, ऑनलाइन सप्लाई बिजनेस, यूट्यूबर, होम्योपैथी आयुवैदिक मेडिसिन बिजनेस Business में New client जुडेंगे साथ ही आपकी बिजनस की ग्रोथ भी बढेगी।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस से किसी प्रॉजेक्ट्स में आपको Guidance मिलेगी जिससे
आपका साहस बढेगा।
Employed Person यदि Job Chang करना चाहते हैं और हाथ में Offer Latter भी है तो बदलाव के लिए समय उपयुक्त चल रहा हैं।
Love and life partner की हैल्प से आपके कार्यों में आ रही बाधाए दूर होगी और आपके मध्य संबंध प्रगाढ होंगे।
सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
आप मन की बात कहने में जल्दबाजी न दिखाते हुए थोडा समय ले व्यक्ति को और जानने का प्रयास करें, उसके बाद ही अपनी बात रखें।
विकेंड पर फैमिली में अविवाहित पर्सन के विवाह की बात चल सकती है।
Students, Artist and Sports person अपने-अपने Field पर पर ध्यान देते रहें और अपना बेहतर प्रयास देते रहें। जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बती की तरह होती है, यदि हम थोडी देर प्रतीक्षा कर ले तो वह हरी हो जाती है। धैर्य रखे,प्रयास करे समय बदलता ही है।"
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी पोस्ट को ज्याद से ज्यादा लाइक किया जाएगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
Business में Production unit में कुछ बदलाव ही आपके बिजनस को आगे ले जाएगा। जिन लोगों ने कहीं से Loan ले रखा है, उन्हें पैसा समय पर चुकाने की प्रक्रिया को तोड़ना नहीं चाहिए, यानी Installment जमा करते रहें।
ऑफिस में स्वयं में बदलाव लाने की आवश्यकता रहेगी साथ ही आपको अपने आत्मविश्वास को बनाए रखना होगा। आत्मविश्वास जब उड़ान भरता है, तो इंसान सोच से भी बडा करता है।
Employed Person को Boss के अनुपस्थिति में कुछ फैसले लेने पड़ सकते हैं. Decision लेने से पहले Legal Adviser से एक बार Advice जरूर कर लें।
फैमिली में दूसरों के नजरिये को भी देखें तब ही हर मसला हल कर पाएंगे।
Love and life partner से किसी बात पर फोन पर या सोशियल मीडिया पर मजाक का मूड रहेगा।
Social Level पर अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे।
Property को लेकर कोई मुकदमा या विवाद चल रहा है तो उसका समझौता एवं सुलह करते हुए निपटाना चाहिए।
Fashion Designing Web Designing. Information Technology, Application Software Development students study के साथ-साथ अपनी फिटनस पर भी ध्यान दें।
जॉइंट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान व आत्म-साहस ।
प्रीति , बुधादित्य योग के बनने से Fitness equipment business का किसी बडी चैन से partnership होने से आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा लगेगा।
Ancestral Business कर रहे हैं, उन्हें अपने बड़ों के Experience का लाभ लेना चाहिए, उनके पास बैठकर अपनी समस्याएं बताकर Business को बढ़ाने में सुझाव लें।
वर्कस्प्रेस पर pending work कम्पलीट करने के लिए आपको एक्स्ट्रा टाइम देना पड़ेगा। “काम करने से अमीरी आती है. बातें करने से गरीबी आती है।"
Politician किसी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें।
फैमिली में किसी के engagements की बात चल सकती है।
किसी पर भावनात्मक रूप से निर्भर न रहते हुए, स्वयं को मजबूत बनाना होगा।
Love and life partner से आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
Blood Pressure की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
आपको गैर जरूरी कामों में Time Table बिल्कुल नहीं करना है।
BUSSINESS TRANING, PSYCOLOGY, FOOD AND BREAVAGE
LEARNING Students को ऑनलाइन स्टडी में कुछ problem face करनी पड़ेगी।
मकर राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
Logistic, Tour and Transport business ups-down situation से परेशान रहेंगे ।
वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए Businessman कम Risk वाले कार्यों में पैसा लगाए. बडा Risk लेने का समय अभी नहीं है।
कार्यस्थल पर आपके अहंकार के कारण आपके कार्य में कुछ रुकावटे आएगी और आपके कार्य डिले हो सकते हैं। "अहंकार आने पर इंसान में सत्य सुनने की क्षमता नहीं होती।
Employed Person Office में विवाद की स्थिति में किसी को जवाब न दें क्योंकि विवाद बढ़ सकता है, तुरंत दिया गया Reaction तिल का ताड़ बना देगा।
फैमिली में किसी कुटुम्बीजन से वाद-विवाद न करें, तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
Love and मैरिड life में आप बढ़ते खर्च को लेकर आप परेशान रहेंगे।
Sports person को practice के दौरान चोट लग सकती है।
आपको Study के दौरान सतर्कता एवं एकाग्रता की अत्यंत आवश्यकता रहेगी।
Suddenly traveling की planning आपके लिए किसी परेशानी से कम नहीं होगी।
सेहत को लेकर अलर्ट रहे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
Web designing, freelancing and coding business में बेटर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा कोशिशें करनी होगी।
प्रीति, बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर थोड़ी सी और ज्यादा मेहनत करने से पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त हो सकते है ।
Employed Person द्वारा Officially Work को लेकर की गई मेहनत रंग लाने वाली है. जल्दी ही आपको Salary Increment and Promotion जैसी Good News मिल सकती है।
MA. LLB, M.SC. MTCH. Students को अपने फिल्ड में काफी संघर्ष करना पड़ेगा। "संघर्ष इतना कर लीजिए की किसी को सफलता का उदाहरण देते वक्त आपके पास अपना ही उदाहरण हो ।"
फैमिली में किसी के बर्ताव के कारण आप थोडे चिंतित हो सकते हैं।
सेहत के मामले में दिन बेहतर रहेगा।
Love and life partner की सलाह आपको किसी बड़ी मुश्किल से निकाल सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको किसी कार्य में पब्लिक फूल सर्पोट मिलेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होगी।
रिक्रुटमेंट एजेंसी बिजनेस, जेम्स एण्ड ज्वेलरी मेकिंग बिजनेस, कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बिजनस में किसी महत्त्वपूर्ण योजना को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू करने का रहेगा, आर्थिक दृष्टि से Businessman के लिए दिन शुभ है. क्योंकि रुके हुए पैसे मिलने की संभावना है।
Employed Person के आत्मबल में कमी न आने दें क्योंकि जिन चुनातियों का सामना आप कर चुके है उसके शुभ परिणाम मिलने की संभावना है।
वर्कप्लेस पर आपकी किसी मूर्खता के कारण आपको बॉस से डांट पड सकती है।
"क्रोध से मूर्खता उत्पन्न होती है. मूर्खता से सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है। बुद्धि नष्ट होने पर इंसान स्वयं नष्ट हो जाता है।
घुटनों में दर्द से आप परेशान रहेंगे ।
Love and मैरिड life में दुविधाओं में निर्णय न लें. परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें।
Foreign Language Courses, B.Pharma, Biotechnology students hard work करने से ही सफलता हाथ लगेगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप किसी सामाजिक सेवा कार्यक्रम में मंच साझा कर सकते हैं।
आप यदि अपना पूरा Focus यदि Study and Competition में देंगे तो सफलता हाथ लग सकती है।
विकेंड पर फैमिली के साथ समय बिताएंगे। और बच्चों के साथ किसी गेम में पार्टशिपेट करेंगे।
Comments
Post a Comment