AAJ KA RASHIFAL | 31 October 2023 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

31 अक्टूबर मंगलवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज रात्रि 09:31 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, वरियान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म करने का आशीर्वाद मिलेगा।

Office में Teamwork में काम करना बहुत जरूरी है। Team के साथ काम करने पर खुद के साथ-साथ Team Member को भी Motivate करें। "अकेला इंसान सिर्फ एक पानी के बूंद के समान है, और पूरी टीम एक समुन्दर के समान है।"

पार्टनरशिप बिजनस में पार्टनर के प्रति व्यवहार में और सुधार लाना होगा।

New Generation को कार्य को कल पर टालने और भूलने की आदत में सुधार लाना होगा। काम में पेंडेंसी लाना अच्छी बात नहीं है।

समर्पण के साथ पारिवारिक सदस्यों की मदद करना संबंधों को नई ऊर्जा देगा। अपनों की मदद करने के लिए स्वयं को आगे रखें। मनपसंद चीजों का लुफ्त उठा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें।

सेहत के मामले में ओवर ईटिंग सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि

वर्कस्पेस पर Co-Workers से अच्छे तालमेल के साथ नेटवर्क बढ़ाएं उनके साथ अच्छे संबंध होने से काम करने में मदद मिलेगी

बिजनसमैन जो पुराने बिजनस के साथ नया कारोबार स्टेट करना चाहते हैं उन्हें उसकी योजना अभी से बना लेनी चाहिए और उस पर काम भी शुरू कर देना चाहिए।

Students, Artist and Sports Person को बहुत सतर्क रहना होगा, कोई अपना बनकर झूठ बोलते हुए अपना उल्लू सीधा कर सकता है।

अभिभावकों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है क्योंकि संतान की ओर से चल रही चिंता अब कम होने के संकेत हैं।

Politician को पार्टी के द्वारा टिकट देकर साथ ही अन्य को भी जीताने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

सेहत को लेकर लापरवाही बिल्कुल बरतें, अचानक तबीयत खराब हो सकती है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।

कार्यस्थल पर दूसरों के साथ बहुत सोच समझकर व्यवहार करना होगा, क्योंकि जूनियर के साथ कहासुनी होने की आशंका है। ऐसे में अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें।

बिजनसमैन को बहुत सोच समझकर कार्य और निवेश करना होगा बिना सोचे समझे निवेश करने से धन डूब सकता है।

स्टूडेंट्स को आलस्य का दामन छोड़ कर आगे बढ़ना होगा, आलस्य किए बिना काम करने पर ही सफलता मिलेगी।

फैमिली के साथ मिलकर दान-धर्म, पूजा-पाठ करें। "दान का महत्व एक हाथ से दिया गया दान हजारों हाथों से लौटता है।"

स्वास्थ्य को लेकर अगर सीने में दर्द या भारीपन महसूस होता है तो गंभीरता से लें।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे नए सोर्स हो इनकम को इप्लिमेंट करें।

वर्कस्पेस पर मन मुताबिक कार्य बनने से मानसिक रूप से निराश हो सकते हैं, लेकिन उम्मीद का दामन थामते हुए आपको एक बार फिर से प्रयास करना चाहिए

बिजनसमैन के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी लेकिन शाम तक स्थिति फेवर में हो जाएगी और थोड़ा बहुत मुनाफा भी हो जाएगा।

पराक्रम, बुधादित्य, वरियान योग के बनने से Students, Artist and Sports Person को भाग्य और कर्म दोनों का फल मिलेगा, दोनों का साथ मिलने से किया गए कार्य में सफलता मिलेगी

यदि आप घर के मुखिया हैं तो आपको गंभीरता और सहनशीलता का परिचय देना होगा, घर के विवादित मामलों को बहुत सूझबूझ के साथ हल करने का प्रयास करें।

स्वास्थ्य में कुछ गिरावट महसूस हो सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिक

पराक्रम, बुधादित्य, वरियान योग के बनने से नौकरी पेशा लोगों की ऑफिस में सीनियर्स के साथ मीटिंग हो सकती है, जिसमें कार्य के साथ सैलरी दोनों को बढ़ाए जाने की बात की जा सकती है।

जो बिजनसमैन स्टॉक मार्केट में पैसा लगा रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं, पूरी सावधानी के साथ सोच समझकर कदम उठाएं।

Students, Artist and Sports Person को अमित और दोगले व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखनी होगी. यह लोग आपके मार्ग में रुकावट का काम कर सकते हैं। बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि गरीब व्यक्ति की हाय और दोगले व्यक्ति की राय कभी नहीं लेनी चाहिए।

घर में छोटे भाई बहनों से तालमेल बनाकर चले, उन्हें किसी चीज की जरूरत है तो उसे अपनी ओर से पूरा करने की कोशिश करें

बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए हृदय रोगियों को सावधान रहना होगा

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक में किसी कारणवश अड़चन सकती है।

ऑफिस में सीनियर्स और बॉस से गाइडेंस मिलेगा, उनके गाइडेंश से आपके कार्य को प्रगति भी मिलेगी।

फेस्टिवल सिजन को देखते हुए और पराक्रम, बुधादित्य, वरियान योग के बनने से इम्पॉट-एक्सर्पोट हेडिक्राफ्ट, लकड़ी और फर्नीचर का बिजनस करने वाले बिजनसमैन को बड़ा मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।

प्रेम संबंध में चल रहे युवक-युवती एक दूसरे की भावनाओं को समझें, अन्यथा मिसअंडरस्टैंडिंग के चलते अलगाव होने तक की नौबत सकती है।

घर के मुखिया का मान सम्मान करें उनकी बातों को अनदेखा करें, यदि वह कुछ कहते हैं तो उसे समय पर पूरा करने की कोशिश करें।

वाहन चलाते समय सतर्क रहें. चोट-चपेट के शिकार बन सकते है

 

तुला राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में किसी से काहसुनी हो सकती है।

Employed Person जिनके मन में नौकरी छोड़ने का विचार रहा है उन्हें फिलहाल अभी इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए जब तक अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है तब तक वहीं नौकरी करें।

ग्रहों की नकारात्मक स्थिति बिजनसमैन के लिए अशुभ संकेत लेकर आई हैं, बिजनसमैन को धन हानि हो सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी वाणी ही आपके लिए शत्रु का काम करेगी. आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा। "इंसान एक दुकान है, और जुबान एक ताला, ताला खुलता है, तभी मालूम होता है, कि दुकान सोने की है या कोयले की।"

Competitive Students कर्म करते रहने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धियों पर भी पैनी निगाह रखनी होगी, वह आपके खिलाफ कुछ षड्यंत्र रच सकते हैं।

मौसम में बदलाव के चलते में सेहत में गिरावट होने की आशंका है, ऐसे में अपना खास ध्यान रखें

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनस में होगा लाभ

बिजनसमैन कस्टमर के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर राई का पहाड़ बनाएं, उनके साथ की गई बहस बाजार में आपकी साख को गिरा सकती है।

स्र्पोट्स पर्सन को अपनी क्षमता और मेहनत का पूरा प्रयोग करना होगा। तभी आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे।

घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें तो वहीं दूसरी ओर पारिवारिक सदस्यों के बीच में कोई मनमुटाव हो गया है तो उसे अपनी ओर से सुलझाने का प्रयास करें। "उस घर के बच्चों को एक शिक्षक और दोस्त बचपन मे ही मिल जाता है, जिस घर में बुजुर्गों का वास होता है।

सेहत में सुधार होगा और परिवार में सभी लोगों का सहयोग मिलेगा। पुराने रोगों में सुधार होगा, जिससे खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे।

चुनाव को देखते हुए Politician को अन्य राज्य में स्टार प्रचारक बनाकर भेजा सकता है।

बात करें ऑफिशियल स्थिति की तो आपको चुस्ती-फुर्ती के साथ सारे काम करने होंगे, तभी आप काम जल्दी खत्म कर समय पर घर पहुंच सकेंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव हो सकता है।

कार्यस्थल पर जो कार्य काफी लंबे समय से रुके हुए हैं, उन्हें इस समय पूर्ण करने पर ध्यान देना चाहिए।

बिजनसमैन को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में धैर्य का परिचय दें जल्दी ही आपके आर्थिक संकट दूर होंगे।

कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के द्वारा की गई मेहनत का उन्हें फल मिल सकता है, परीक्षा में अपेक्षित परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है।

परिवार से संबंधित मानसिक तनाव में कमी आएगी, जिस कारण घर का माहौल पहले से कुछ बेहतर होगा।

सेहत का खास ध्यान रखना होगा

 

मकर राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे अचानक से धनलाभ हो सकता है।

ऑफिस में कामकाज पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। ध्यान दें की आपकी लापरवाही के चलते ऑफिस का कोई नुकसान हो।

बिजनसमैन को बहस करने से बचना होगा, क्योंकि आसपास के लोगों से वाद विवाद होने की पूरी आशंका है।

New Generation को अज्ञात भय बेवजह की मानसिक स्थिति में बनाए रख सकता. ऐसे में आपको अपना अधिकांश समय हिम्मती और साहसी व्यक्ति के साथ बिताने का प्रयास करना चाहिए।

पारिवारिक सदस्यों के साथ क्रोध और अहंकार के टकराव से बचना होगा अन्यथा रिश्तो में दरार सकती है। "अहंकार ने रावण का भी पतन करवाया था, जिसने कभी देवताओं को भी हराया था।"

यदि शुगर की समस्या है तो इस ओर सचेत रहने की आवश्यकता है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करें।

मार्केट से बिजनसमैन को कोई भी लेनदेन बहुत सजग होकर कना होग, क्योंकि आपके साथ कोई अपना सहकर्मी ही धोखाधड़ी कर सकता है।

कार्यस्थल पर आप अपने कार्य स्वयं ही करें किसी और के भरोसे नहीं छोड़े। अपनी जिम्मेदारी पर लिया हुआ कार्य स्वयं ही निपटाने की कोशिश करें।

स्टूडेंट्स गुरु और गुरु तुल्य व्यक्ति का सम्मान करें, उनका आशीर्वाद आपके लिए लाभदायक साबित होगा। पानी के बिना नदी बैकार है, अतिथि के बिना आंगन बैकार है, प्रेम ना हो तो सगे संबंधी बैकार है, और जीवन में गुरु हो तो जीवन बैकार है।"

जीवनसाथी के साथ व्यर्थ की बातों पर विवाद हो सकता है. बहसबाजी में खुद को संयमित रखें और शांत रहने की कोशिश करें।

पार्टी के द्वारा आपकी जगह किसी अन्य Candidate को टिकट दिए जाने से Politician का किसी अन्य पार्टी की तरफ झुकाव हो सकता है।

डायबिटीज पेशेंट को अपना खास ध्यान रखना होगा।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम करेज बढेगा।

करियर के क्षेत्र में एक नई उम्मीद मिलेगी, अपनी इसी उम्मीद को साकार करने पर पूरी जान लगा दीजिए, निश्चित तौर पर आपको सफलता हासिल होगी।

बिजनसमैन को नई प्लानिंग का प्रारंभ करने से बचना चाहिए. समय अनुकूल होने से योजना के विफल होने की आशंका है।

स्टूडेंट्स को नेकस्ट एग्जाम के लिए अभी से कठोर मेहनत शुरू कर देनी चाहिए. अभी से मेहनत शुरू करने पर ही परीक्षा रिजल्ट में रैंक सकेगी।

पूजा-पाठ दान धर्म जैसे सत्कर्म करने पर जोर देना चाहिए। अपनी क्षमता अनुसार, किसी गरीब को अन्न दान करें।

सेहत की दृष्टि से कान में दर्द उठ सकता है।

 

-समाप्त-

 

Comments