AAJ KA RASHIFAL | 7 October 2023 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

07 अक्टूबर शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 08:09 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 11:57 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 05:18 के बाद कर्क राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस पराक्रम में होगी वृद्धि।

बुधादित्य, शिव योग के बनने से Workspace पर आपकी Presentation And Progress को देखते हुए Boss सार्वजनिक रूप से आपकी आपके कार्य की सराहना कर सकते हैं।

Businessman को Company की तरफ से स्कीम पर फायदे की संभावना है, खुद तो फायदा उठाएं ही साथ ही ग्राहकों को भी स्कीम का ऑफर दें।

Students के दिमाग में कलात्मक आइडिया आएंगा. इसे समय रहते पूरा करने पर जोर दें।

विकेंड पर घर में किसी तरह का निर्माण कराना चाहते हैं तो पहले परिवार से सलाह लेना जरूरी है। एक तरफा फैसला लेने से परिजन नाराज होंगे।

स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें, अन्यथा रोगों की चपेट में सकते हैं।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाइनेशियल प्रोबलम हो सकती है।

Workspace पर आपके आलस्य के चलते आप पर वर्कलॉड ज्यादा रहेगा। जिसे करने के लिए आपको Extra time देना पड़ेगा। जिससे आपके अधुरे कार्य को आप समय पर करने में सफल होंगे।

Partnership में Business करने की प्लानिंग बना रहे है, तो पितृ पक्ष को ध्यान में रखते हुए किसी और दिन करना बैहतर रहेगा

Students, Artist and Sports Person दूसरों की नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी होने दें, साथ ही उन्हें तीखी प्रतिक्रिया देने से भी बचना होगा।

दाम्पत्य जीवन में यदि तनाव चल रहा है तो उसे अपने विवेक से खत्म करने की कोशिश करें, बात को जितना बढ़ाएंगे उतना ही बढ़ेगी।

सेहत के मामले में पिछली चल रही समस्याओं में राहत मिलेगी।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक विकास

बुधादित्य, शिव योग के बनने से Workspace पर आप अपने कार्य पर Focus करिए कार्य आपके कार्य धीरे-धीरे होते चले जाएंगे।

Businessman को चौकन्ना रहना होगा, माल से लेकर तिजोरी तक सभी जगह पैनी निगाह रखें चोरी होने की आशंका है।

Competitive Students Friends के साथ यदि समय व्यतीत करते है तो उनके साथ ज्ञानवर्धक बातों का आदान प्रदान करें, इससे आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी

विकेंडे पर जीवन के कठिन दौर में या कोई फैसला लेने में जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

बेक बॉन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगी हानि।

Weekend पर Students एक ही सब्जेक्ट्स को पढ़ पढ़ कर बोर हो चुके है, तो मूड बदलने के लिए मनपसंद बुक पढ़ें, इससे मूड तो अच्छा होगा ही साथ ही ज्ञान में भी वृद्धि होगी।

Workspace पर छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा, Co-Workers से विवाद करने से भी बचना होगा।

Construction Businessman Site पर अपने व्यवहार को नरम ही रखें गरमी दिखाने पर कर्मचारी नाराज भी हो सकते हैं जिससे आपके कार्य में डिले हो सकता है।

रिश्तों में सामंजस्य और तालमेल बैठालने के आगे आपको अपना स्वाभिमान आड़े लाने से बचना होगा, वरना रिश्तों की डोर कमजोर पड़ सकती है।

सेहत के मामले में कब्ज और अपच की समस्या हो सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई की संगत पर नजर रखें।

Workspace पर आप अपने कार्य में इतने मग्न हो जाएं कि आपको समय का पता नहीं रहेगा।

Business में किसी Products की बिक्री ज्यादा होगी रिकॉर्डतोड बिक्री होने के कारण भरपाई भी हो जाएगी

Students अनावश्यक बातों में समय बर्बाद करने की बजाए आवश्यक कामों पर ध्यान लगाए। Smart Work करके Time को बचाने का प्रयास करें। "जो अपने भविष्य को आनंदमय बनाना चाहता है, उसे अपने वर्तमान समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए।

परिवार में थोड़ी बहुत तो अनबन चलती रहती है, लेकिन कोशिश करे यह अनबन विवाद में तब्दील हो।

यदि आप किसी यात्रा पर जाने वाले हैं तो Infection के प्रति Alert रहें क्योंकि ऐसी आशंका दिख रही है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे रहेंगे वर्कोहोलिक

Workspace पर Official Work को लेकर Boss के साथ Meeting हो सकती है, ऐसे में आपको उनके समक्ष अपने सुझाव रखने का मौका मिलेगा।

Manufacturing Business में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए Technology And Mouth Publishing का प्रयोग करना होगा।

Students बढ़ती बेरोजगारी और Hard Competition को लेकर अपने आने वाले भविष्य को लेकर चिंतित नजर आएंगे, जिस कारण वह दोस्तों के साथ बैठकर भावी जीवन को लेकर प्लानिंग करते नजर आएंगे।

Weekend पर Family की जरूरत के अनुसार कोई Items Purchase कर सकते हैं इसके लिए समय उपयुक्त है।

मीठा अधिक खाने से परहेज करना होगा, वरना दांतों की समस्या से परेशान हो सकते हैं

 

तुला राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी।

Workspace पर Time Punctuality से आप सभी के लिए आइकन के रूप में उजागर होंगे साथ ही Senior And Boss आप पर खुश होंगे, हो सकता है आपका प्रमोशन हो जाएं

बुधादित्य, शिव योग के बनने से Businessman के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, Customer की संख्या बढ़ने से अपेक्षित लाभ होने की संभावना है।

Competitive Students को प्लानिंग के अनुरूप चलने के लिए एकाग्रता बनाए रखना जरूरी होगा, वरना आपकी प्लानिंग फेल हो सकती है।

परिवार में यदि संतान छोटी है तो उसकी सेहत को लेकर खास सजग रहना होगा, क्योंकि उसका स्वास्थ्य गड़बड़ होने की आशंका है।

हेल्थ की बात करें तो मुंह के छालों की दिक्कत हो सकती है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में सकती है समस्या

Workspace पर आप कार्य सजग होकर करें और कोशिश करें कि काम में कम से कम गलतियां हो। अन्यथा Senior And Junior के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है।

Businessman को नीतिगत निर्णय लेते समय ध्यान रखना होगा, कोशिश करें कि कम रिस्क वाले ही कदम उठाए

Sports Person के लिए दिन मिश्रित रहेगा, जहां एक ओर पिछली गलतियों पर डांट मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर स्नेह भी प्राप्त होगा

आप की लापरवाही के चलते यदि घर के काम पेंडिंग में चले गए है तो आज घर के बड़ों से डांट खा सकते हैं।

Alcoholic Person को सेहत को लेकर सचेत हो जाना चाहिए।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ

Workspace पर आपको अपने कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए लचीला बनना पड़ेगा

Businessman को सतर्क रहना होगा, क्योंकि विरोधी पक्ष आपकी कमजोरियों का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं। "Successful बनना है, तो Alert रहिए दुनियां आपको Smart बना देंगी।"

Competitive Students को अब तैयारी में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए जल्दी ही आपको आपकी मेहनत का फल मिल सकता है।

फैमिली में जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें, क्योंकि अपनो से बड़ों के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है।

सेहत के मामले में वजन बढ़ रहा है तो इस पर रोक लगाना चाहिए. इसके लिए Walk, Gym का भी सहारा ले सकते हैं।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

Workspace पर आप कार्य का ज्यादा भार नहीं रहेगा, लेकिन किसी Responsibility को लेकर लापरवाही नहीं करनी है।

Cloths And Shoes Business में जो माल का डिस्पले करते हैं, उन्हें इस पर अधिक जोर देना चाहिए, जिससे ग्राहक तो आकर्षित होंगे, साथ ही बिक्री भी बढ़ेगी।

Students को अपना उद्देश्य पूरा करने में सफलता मिल सकती है, उन्हें इसी तरह मेहनत और ध्यान से काम करते रहना होगा।

Family संग Pilgrimage Tour पर जाने का प्लान Plan बन सकता है।

बात करें सेहत की तो शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए योग और व्यायाम को अपने रूटीन में शामिल करें।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ

Workspace पर काम की स्थिति संतोषजनक रहेगी लेकिन कार्य को लेकर थोड़ा भार महसूस कर सकते हैं।

Business में कानूनी नियमों का पालन करते हुए चलाना चाहिए अन्यथा दिक्कत होने की आशंका है।

Weekend पर Students का पढ़ाई से मन भटक सकता है जिससे महत्वपूर्ण टेस्ट परीक्षा में नंबर कम प्राप्त होंगे।

Family को सही ढंग से चलाने के लिए Life Partner और आपका तालमेल बेहद जरूरी है. इसलिए अपने Married Life को बेहतर बनाने के लिए अधिक प्रयास करें। 

स्वास्थ्य में योग और ध्यान का सहारा लेते हुए खुद को स्वस्थ रखना होगा

 

मीन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत हो सकती है खराब

Workspace पर स्थिति तनावपूर्ण रहने से मन में खिन्न रहने वाला है, आपका कार्य में मन नहीं लगेगा।

Business में जितना है उतने में संतोष करने के बजाय, रोजगार को और बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए। लेकिन स्थितियां देखकर ही आप आगे बढ़ें।

Competitive Students अकारण भय से ग्रसित होने की बजाय परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता लानी होगी।

यदि आप बड़े हैं तो अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए सभी के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा।

जिन लोगों को Allergy की समस्या है, उनको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा।

 

-समाप्त-

 

Comments