AAJ KA RASHIFAL | 28 March 2024 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

28 मार्च गुरुवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज शाम 06:57 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज शाम 06:38 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ।

शेयर मार्केट में आपकी positive सोच आपको ऊंचाई पर ले जाएगी पॉजिटिव थिंकिंग के साथ आप हर कठिनाई से बाहर निकलने का रास्ता खोज सकते है।

दिन अच्छा रहेगा। बिजनस में कामकाज से जुड़ी खुशखबरी आपको खुश करेगी।

वर्कप्लेस पर अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे। जॉब में अच्छा काम कर सकेंगे।

वर्कस्पेस पर वर्क प्रेशर को आप easily handle कर लेंगे।

Economic problem से बाहर निकलने के लिए आपको बेहतर financial plan करने की जरूरत है।

ड्राइविंग संभलकर करें, चोट लगने की संभावना है।

फैमिली के साथ spiritual traveling की प्लानिंग बन सकती है। लाइफ पार्टनर के साथ मोज मस्ती में दिन बितेगा।

New Generation Partner को लेकर Over Possessive हो सकते हैं. लेकिन आपको एक बात समझनी है कि कभी-कभी इस तरह की हरकतें प्यार की जगह दूरी बना लेती है। Competitive student's को कई सारी new opportunity प्राप्त हो सकती हैं।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा ।

मार्केट में आपकी performance की ही चर्चा होगी जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा। साथ ही आपको कुछ कार्यों में सफलता मिलेगी। "जिस काम में सफल होने की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम सफल जरूर होते हैं।

किसी नई Company या अन्य व्यापार के साथ आपको Business Ti-up करने का मौका मिल सकता है, बहुत सोचने विचारने के बाद ही आपको आगे बढ़ना चाहिए।

न्यू स्टार्टअप शुरु कर सकते है। जैसे इंडस्ट्री में अपना पैसा इंवेस्ट कर सकते है। जॉब कर रहे पर्सन को नई जॉब के ऑफर मिल सकते है।

Employed Person को Over Confidence में नहीं रहना है, यदि Presentation देने जा रहे हैं तो एक बार Slide Re check करें।

Professional traveling हो सकती है।

Joint पेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।

पेरेंट्स का आशीर्वाद से आपके कार्य बनते जाएंगे।

लाइफ पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। अपने पार्टनर के साथ ट्रेवलिंग का प्लान बन सकता है।

IIT स्टूडेंट्स को मेहनत के अनुरूप रिजल्ट प्राप्त होंगे।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।

हर्षण योग के बनने से बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा ।

आपका बिजनस अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा लेकिन निर्णय लेते समय भावुक न हो। सही दिशा में आगे बढ़ते हुए पूरे मनोयोग और अनुभव से अपने काम की पूरी सफलता के लिए अच्छी रणनीति बनाई जा सकती है।

Employed Person को Workplace पर कार्य को लेकर ढिलाई नहीं दिखानी है, कार्य ईमानदारी से करें अन्यथा शिकायत Senior and Boss तक पहुंचाई जा सकती है। वर्कस्पेस पर बॉस के द्वारा आपके कार्य की प्रशंसा की जाएगी।

Acidity की समस्या हो सकती है। स्पाईसी फूड से बचें।

संतान के साथ समय व्यतीत करें, उससे बातचीत करके उसकी Career Planning को जानने का प्रयास करें।

पारिवारिक संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। आपका लव पार्टनर अपनी भावनाओं और प्यार का इजहार कर सकता है।

Life Partner काम में कुछ उलझे हुए नजर आ सकते हैं, उन्हें आपके Support की जरूरत है।

छात्रों के लिए यह एक सकारात्मक दिन होगा। स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स को उम्मीद के मुताबिक सफलता मिलने वाला दिन लग रहा है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की हैल्थ खराब हो सकती है।

टिफिन सर्विस बिजनस में कुछ up and down की situation बन सकती हैं, खर्चों में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है।

Businessman की विरोधियों के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न होगी, ग्रहों की नकारात्मकता को समझते हुए बेवजह उलझने से बचें।

वर्कस्पेस पर को-वर्कस से किसी तरह की debate न करें। "अगर बहस करने वालों में एक व्यक्ति शांत रहें तो बहस कभी नहीं हो सकती । "

करियर में कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं। EMPLOYEES को अपने वरिष्ठों से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जो एक समस्या हो सकती है।

डायजेशन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। खान-पान का ध्यान रखें।

संतान से संबंधी प्रोब्लम्स को फेस करनी पड़ सकती है।

लव लाइफ में आपको अपनी नेगेटिविटी पर नियंत्रण करना होगा, यदि Life Partner का स्वास्थ्य सही नहीं है तो घरेलू कार्यों में Life Partner की मदद करें।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स कुछ उदास रहेंगे। मेरीड लाइफ में सामंजस्य कम रहेगा।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन पर नजर रखें।

ऑनलाइन बिजनस में फॉरेन क्लाइंट से आपको profit प्राप्त होगा। लेकिन दोपहर बाद बिजनस के मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे।

वर्कस्पेस पर बेकबाइटिंग से दुरियां बनाते हुए आप अपने काम पर ध्यान देनें में सफल होंगे। "बुराई करना रोमिंग की तरह हैं। करों तो भी चार्ज लगता हैं, और सुनों तो भी चार्ज लगता है, और नेकी करना जीवन बीमा की तरह है। जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी तो धर्म की प्रिमियम भरते रहिए और अच्छे कर्म का बोनस पाते रहिए आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा । "

प्रॉपर्टी में investment करने का प्लान बना सकते हैं। document proper जांच परख कर ही invest करें।

मेरीड कपल्स की लाइफ भी अच्छी रहेगी और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी।

प्रेम जीवन में खुशी और प्रेम भरे पल आएंगे।

New Generation को प्रातः काल जल्दी उठकर सूर्य देव को जल अर्घ्य देना है और नमस्कार भी करना है, साथ ही Exercise कर अपने सारे दैनिक कार्य समय पर Complete करने लेने चाहिए भगवान सूर्य की कृपा से आपका मनोबल तेज होगा । स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपने काम सम्बन्धी किसी चिंतन में खो सकते हैं। आपको समय की इम्पोर्टेंस को समझते हुए बिजी रहना चाहिए ।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ।

Hard and smart work से बिजनस में आपकों बेहतर रिजल्ट प्राप्त होंगे। साथ ही अगर आप बिजनस या ऑफिशियल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बना रहे हैं, तो सुबह 7.00 से 8. 00 और शाम 5.00 से 6:00 बजे के मध्य करना आपके लिए हितकर रहेगा।

दिन आपके मुताबिक गुजरेगा जिससे आप बेहतर फिल करेंगे। करियर से रिलेटेड JOB से FOREIGN TOUR का ऑफर मिल सकता है।

Employed Person के Office में परिवर्तन या बदलाव की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।

Investment के लिए दिन जोखिम भरा रहेगा ।

अपच की समस्या हो सकती है। झंक फूड से दूरियां बनाएं रखें।

बिजनस में से कुछ समय निकाल कर आप फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करें। दुनियां में अगर सबसे मुल्यवान वस्तु अगर कुछ हैं, तो वो है केवल परिवार । *

New Generation नैतिक गुणों का ह्रास न होने दें, जो भी कार्य करें वह ईमानदारी और सत्य के मार्ग पर चलकर ही करें।

लाइफ पार्टनर का पूर्ण सहयोग मिलेगा। मेरीङ लोगों के बीच प्यार और स्नेह में वृद्धि होगी। स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स को किसी से बहुत बढ़िया गाइडेंस मिल सकती है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित व दुःखी ।

हर्षण योग के बनने से बिजसस में आपके हाथ अच्छा-खासा प्रॉफिट हाथ लगेगा । बिजनस में आपको सराहना मिलेगी। धन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

वर्कप्लेस पर आपके अनुकूल काम होने की संभावना रहेगी। नौकरी के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा । आत्मविश्वास से आप जो कुछ करना चाहते हैं कर पाएंगे।

वर्कस्पेस पर problem को दूर करते हुए आप अपने वर्क को कम्पलिट करेंगे।

New Generation Negative Thinking को पीछे धकेलते हुए आगे बढ़ें और जीवन में उत्साह को मुख्य शस्त्र बनाते हुए विजय पताका फहराएं।

पर्याप्त संसाधन होने पर ही किसी कार्य में हाथ डाले । हल्का फिवर हो सकता है। सेहत को लेकर अर्लट रहें।

पारिवारिक दृष्टि से दिन सामान्य है, कुछ विवादित स्थिति तो बनेगी लेकिन आप उन्हें अपनी सूझबूझ से Control कर लेंगे।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिए उपलब्धियों का दिन होगा। Competitive exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अथक प्रयासों से सफलता मिलेगी । लाइफ पार्टनर से दिल खुश करने वाली बात सुनने को मिल सकती है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।

बिजनस में आपको कुछ problem face करनी पड़ेगी। लेकिन आप धैर्य धारण करें समय आपके पक्ष में आएगा। "धैर्य एक कड़वा वृक्ष है, परंतु इस पर फल सदा मीठे ही आते हैं। अपने अंदर धैर्य का बीज बोएं समय आने पर मीठे फल खाने को मिलेंगे ।"

Businessman को Competitors से बचकर रहना है, क्योंकि वह षड्यंत्र करके आपकी प्रतिष्ठा पर दाग लगाने का काम कर सकते हैं।

नौकरी के दबाव और उसी के संबंध में चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित कर सकती है।

Employed Person कार्यों की सफलता के बाद अपने भीतर किसी भी तरह का अहंकार न आने दे, क्योंकि ईश्वर इस समय आपके धैर्य और अहंकार की परीक्षा ले रहा है।

करियर में चुनौतियों और किसी दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

स्पॉट्स पर्सन को over confidence से बचना होगा। साथ ही हार्ड वर्क करना होगा। Online Classes लेने वाले Students Soft Copy Notes के भरोसे न रहें, खुद भी Notes तैयार करते रहें ।

Investment का विचार अभी त्याग दें। हां अगर आप करना ही चाहते हैं, तो उसके बारे में प्रॉपर रिसर्च और किसी की सलाह लेने के बाद करें।

आंखों में जलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।

फैमिली में पुरानी बातें सामने आने से स्थितियां बिगड़ सकती है।

मेरिड लाइफ में trust की कमी रहेगी। जिसका कोई अन्य पर्सन फायदा उठा सकता है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।

बिजनस में profit होने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा साथ ही ऑनलाइन बिजनस में कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है।

बिजनस में प्रॉफिट बहुत बड़ा पुनर्बलन है और इसकी ताकत के बूते पर आप पूरा संसार जीत सकते हैं। प्रॉफिट काम में आपके उत्साह और आत्मविश्वास को एक नहीं बल्कि दो सौ प्रतिशत बढ़ा देता है।

नौकरीपेशा लोगों को कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है, काम में मन लगेगा

Smart work से वर्कस्पेस पर higher post मिल सकती है।

प्रॉपर्टी और नया वाहन लेने की प्लानिंग बन सकती है।

रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।

New Generation की मनोबल की स्थिति आत्मबल पर असर कर सकती है. इसलिए आप सोच से Positive रहिए ।

आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें। आप अपने जीवन साथी को लेकर चिंतित हो सकते हैं।

लव पार्टनर के साथ सुकून भरा वक्त गुजर सकता है।

Management के स्टूडेंट्स स्टडी में busy रह कर ही सफलता की सीढ़ि पर चढ पाएंगे ।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा ।

मार्केट में किसी प्रकार की हो रही अनबन आपकी स्मट थिकिंग और interfere से जल्द ही सुलझ जाएगी। साथ ही समय के साथ बदलाव की तरफ आपका झुकाव ज्यादा रहेगा । "समय के साथ हालात बदल जाते हैं, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।"

Customer की Choice को ध्यान में रखें और उसी अनुसार Stock Store करेंगे तो Business को अच्छी Growth मिलेगी ।

वर्कस्पेस पर आपकी progress possible है Boos आपके ऊपर पूरी तरीके से मेहरबान रहेंगे।

आपके और आपके भाई-बहनों के बीच सामंजस्य में वृद्धि होगी ।

सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

Married Life में आपसी तालमेल बढ़ाकर स्थितियां बिगड़ने से बचाएं, क्योंकि Communication Gape होने के कारण छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो सकता है। आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिए यह औसत दिन होगा।

Defense Sector में जाने की तैयारी करने वाले New Generation को Fitness को लेकर Active रहना है संतुलित भोजन और जरूरी Exercise भी करते रहें ।

सेहत के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा ।

आपके कार्य बिना किसी रूकावट के चलते रहेंगे।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में रूकावट आ सकती है।

बिजनस के साथ अन्य कार्य को करने की कला में आप माहिर रहेंगे दोपहर बाद कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है।

वर्कप्लेस में दिन फायदेमंद रहेगा और आप अपने पेंडिंग कामों को पूरा करने का प्लान बना सकते हैं। जॉब में कुछ बाधा आएगी।

वर्कस्पेस पर आपकी ability को देखते हुए आपको new responsibility दी जा सकती है । "जीवन में दो विकल्प होते हैं, स्थितियों को उसी रूप में स्वीकार करना जैसी वे हैं, या उन्हें बदलने का उत्तरदायित्व स्वीकार करना । "

इनकम के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे और जीवन आनंद में रहेगा।

Professional traveling आपके लिए profitable साबित हो सकती है। लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करेंगे, उनसे कुछ नया सिखने को मिलेगा । फैमिली में किसी के साथ हो रही मनमुटाव की स्थिति दूर होने लगेगी।

New Generation की Friends से विवाद होने की आशंका है. कोई भी उकसाने वाली बात करें तो React करने के बजाय शांत रहें।

परिवार सहित किसी निमंत्रण में शामिल होने का अवसर मिलेगा, यह एक पारिवारिक आयोजन होगा जिसमें कई रिश्तेदारों से भी मुलाकात होगी।

अपनी स्ट्रीम्स में स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स के काम की प्रशंसा होगी।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में किसी से मनमुटाव हो सकता है।

पार्टनरशिप बिजनस में आंख बंद करके किसी पर भी पर believe न करें। MOU and documents ध्यान पूर्वक पढ़ें। "जितना गैरों से सतर्क रहते हो, उतना ही अपनो से सतर्क रहना क्योंकि सबसे ज्यादा धोखा अपने ही देते हैं, यही जीवन की सच्चाई

है। वर्कस्पेस पर आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करना होगा, क्योंकि बेकार की बहस और गुस्से के कारण आप मुसीबत में पड़ सकते हैं और आपको आर्थिक रूप से नुकसान भी हो सकता है।

नौकरी में कुछ कम संतुष्टि या अवांछित कारणों से स्थान परिवर्तन का सामना करना पड़ सकता है।

आपको पैसे कमाने के नए मौके मिलेंगे लेकिन आप उन opportunity का proper way से फायदा नहीं उठा पाएंगे।

दोपहर तक हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे। रक्तचाप व उदर विकार से परेशान हो सकते हैं। फैमिली में शांति का माहौल बिगड़ सकता है।

लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत के दौरान patience रखें नहीं तो आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स किसी पशोपेश में रह सकते हैं, आप अपना कंसंट्रेशन बनाए रखने की पूरी कोशिश कीजिएगा। आप अपने Aim पर ध्यान concentrate करें।

-समाप्त-

 

Comments