AAJ KA RASHIFAL | 8 March 2024 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

8 मार्च शुक्रवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज रात्रि 09:58 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:41 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, सर्वार्थसिद्धि योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 09:20 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे रहेगे वक्रोहोलिक ।

सर्वार्थसिद्धि, शिव और लक्ष्मी योग के बनने से आपके हाथ अच्छे खासे ऑडर आ सकते है, अब जब मौका मिला है तो उसे अच्छे से भुनाने का प्रयास भी करें।

Employed Person अपने कार्य के जरिए Workplace पर सभी को चकित करेंगे, अपने कुछ शत्रुओं को भी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे।

लेकिन व्यापारी वर्ग को सतर्क रहना होगा, क्योंकि आपके विरोधी आपको क्षति पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

New Generation की मन की शुद्धता ही उनकी पहचान है, इसे दूषित न होने दे, इसके लिए आपको नकारात्मक व्यक्तियों की संगत करने से बचना होगा ।

नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले से जो लोग घर से दूर है. उन्हें घर से संपर्क बनाए रखना होगा, समय निकालकर माता-पिता से बातचीत करते रहें ।

परिवार में MISUNDERSTANDING देखने को मिल सकती है।

Students को अपनी पढ़ाई पर पूरा Focus बनाकर रखना होगा, तभी उन्हें अपेक्षित परिणाम हासिल होंगे।

सेहत की बात करे तो पेट के रोगियों को अलर्ट रहना है, खासकर अपेंडिक्स की समस्या से जो लोग जूझ रहे लोगों को और भी ध्यान रखना होगा ।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्य पूर्ण होगे।

कार्यस्थल पर भविष्य के लिए प्लानिंग करनी चाहिए, जो नये मोड़ में कारगर साबित हों। बड़े व्यापारी वर्ग को वर्तमान की स्थिति को देखकर परेशान नहीं होना चाहिए. कारोबार में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं।

Businessman के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, मेहनत का फल मिलेगा ।

प्रतियोगी परिक्षार्थियों को परिश्रम को बढ़ाना होगा, इसके साथ ही ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी देते रहें, क्योंकि आने वाले समय में आपको ऑनलाइन परीक्षा भी देनी पड़ सकती है। New Generation का काम काफी लंबे समय से अटका हुआ था, उसके पूरे होने की संभावना है, बस आपको मेहनत भरपूर करनी है।

हेल्थ में बस आपको एक चीज का ध्यान रखना है, कि बाहर से लौटने के तुरंत बाद ठंडी चीजों का सेवन न करें।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।

ऑफिशियल महत्वपूर्ण कार्यों को सबसे पहले निपटाने पर फोकस करना होगा, साथ ही काम का सीक्वेंस सही रखें।

Banking Field Related Employed Person अपनी ओर से पूरी सावधानी बरतें, छोटी सी गलती पर भी बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

खुदरा कारोबारियों को ग्राहकों की पसंद के मुताबिक स्टॉक बढ़ाने चाहिए. जिससे वह आकर्षित होंगे।

New Generation को दिखावे बाजी से बचते हुए बचत करने पर जोर देना चाहिए, अन्यथा वह आने वाले समय में आर्थिक रूप से परेशान हो सकते हैं।

संतान यदि छोटी है तो उसके साथ समय व्यतीत करें, यदि बड़ी है तो उसकी पढ़ाई में मदद करनी चाहिए।

Students पर आलस्य हावी नजर आ सकता है, जिस कारण वह Study को छोड़कर आराम करते हुए नजर आएंगे।

परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद के कारण खुशियों की कमी हो सकती है।

सेहत में हृदय रोगी सचेत रहें. वह लोग भी अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें जिन्हें बीपी की समस्या रहती है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में तेजी आऐगी।

कार्यस्थल पर अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर रखने का प्रयास करें, ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे बॉस की नजरों में आपकी छवि खराब हो ।

कारोबार को बढ़ाने के उद्देश्य से कर्ज लेना व्यापारी वर्ग के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है, क्योंकि कर्ज भविष्य के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

बिजनसमैन को मुनाफा जरुर मिलेगा और पार्टनरशिप से भी उन्हें काफी फायदा होगा।

स्टूडेंट्स स्टडी से भटक सकते हैं. इसलिए पेरेंट्स उनकी स्टडी पर ध्यान देते हुए उनका मार्गदर्शन करें।

परिवार में शांति का माहौल बनाए रखना होगा, इसके लिए सबके साथ बैठकर बातचीत करें हो सके तो मनोरंजन भी करें।

New Generation अपने अध्यापक के संपर्क में रहें और उनसे बातचीत भी करते रहे. क्योंकि आपको उनके मार्गदर्शन की जरूरत पड़ सकती है।

हेल्थ में त्वचा संबंधित दिक्कतों के प्रति सचेत रहें, जिन लोगों के स्किन सेंसेटिव है उनको ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगी।

सर्वार्थसिद्धि, शिव और लक्ष्मी योग के बनने से कार्यस्थल पर अपने कुशल नेतृत्व काम को समय पर पूरा कर सकेंगे, साथ ही सबका दिल जीतने में सफल होंगे। व्यापारी वर्ग के वर्तमान समय में सोचे गए कार्य अगर पूर्ण नहीं हो रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाना ही आपके लिए बेहतर होगा ।

ग्रहों की स्थिति Businessman के लिए शुभ संकेत लेकर आई हैं. ऐसा निवेश जिसे करके आप भूल भी चुके थे उससे मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।

युवाओं को मन पर काबू करने का प्रयास करना होगा, क्योंकि मन बाहरी आवरण को देखकर उसके प्रति बहुत अट्रैक्ट होगा ।

यदि आप बड़े है तो बच्चों की गलतियों पर क्रोधित होने की बजाए उन्हें प्यार से समझाने का प्रयास करें।

वाहन दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें, ग्रहों की स्थिति छोटी सी दुर्घटना में बड़ी चोट पहुंचा सकती हैं।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।

करियर से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है, आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता हासिल होगी।

Employed Person को Salary Increment जैसी शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. अब यदि Salary बढ़ेगी तो Saving करने पर भी Focus करना होगा ।

व्यापारियों को अति महत्वाकांक्षाओं से बचना चाहिए क्योंकि महत्वाकांक्षा पूरी न होने पर आप दुखी हो सकते हैं।

MONEY INCREAMENT हो सकता है। I

युवाओं के लिए दिन मिलाजुला फल लेकर आ सकता है, किसी भी तरह की स्थिति से आपको बहुत ज्यादा न तो खुश होना है और न ही उदास।

पारिवारिक स्थितियां खुशियों से भरी हुई रहेगी, आपको इन खुशियों का अच्छी तरह से उपयोग करना चाहिए।

सेहत की बात करें तो गरिष्ठ भोजन पेट में जलन की समस्या को बढ़ा सकते हैं, ऐसे में आपको तरल पदार्थ और हल्के भोजन का सेवन करना चाहिए।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।

ऑफिस में सभी के साथ बैलेंस बना कर रखना होगा. एक दूसरे का सहयोग करते हुए ऑफिस का माहौल अच्छा बनाए रखने का प्रयास करें।

Employed Person को Workplace पर सतर्क होकर कार्य करना होगा. कोई गुप्त शत्रु आपके कार्यों में डेंट मारने का प्रयास कर रहा है।

जिन लोगों ने व्यापार के लिए कर्ज ले रखा था, उनके लिए सिर से उधारी का बोझ भी थोड़ा-थोड़ा करके कम करना अच्छा होगा ।

Businessman उधारी पर पैसा लेने से बचें क्योंकि आने वाले समय में कर्ज उतारना आपके लिए बेहद मुश्किल हो सकता है।

युवा वर्ग अपने भीतर समता वाले गुणों का विकास करें, मानवता से बढ़कर कुछ भी नहीं है इस बात को ध्यान में रखते हुए ऊंच-नीच के फर्क को मिटाना होगा।

बड़ी बहन से अगर मतभेद चल रहा हो तो उसे सुलझा लें, क्योंकि आपका हठी स्वभाव आपको ही नुकसान पहुँचाएगा।

जो लोग शराब पीते है वह लीवर की समस्या से परेशान हो सकते हैं यदि स्वास्थ्य सही चाहते है तो शराब तुरंत छोड़ दें।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि |

नौकरीपेशा लोगों को वर्क लोड अधिक होने पर सहकर्मियों की मदद लेनी पड़ सकती हैं. मदद लेने में संकोच न करें।

व्यापारी वर्ग बचत से कुछ धन निकालकर कारोबार में लगाने का विचार बना सकते हैं. ऐसा करने से पहले जीवनसाथी के साथ एक बार विचार-विमर्श जरूर कर लें।

किसी भी प्रकार के Investment करने से पहले घर के बड़े बुजुगों की राय जरूर ले लें. इसके साथ-साथ उनकी अनुमति को भी वरीयता दें।

बस सेविंग्स पर ज्यादा ध्यान दें ताकि भविष्य के लिए आप अपना बैलेंस मेनटेन कर सके। युवा वर्ग को अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग करने से बचना होगा, यह आपकी आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है।

New Generation की जान पहचान समान विचारधारा वाले लोगों से बढ़ेगी. नए संपर्कों के साथ-साथ पुराने संपर्कों को भी Active रखना होगा।

अपनों के साथ और सहयोग से परिवार का माहौल अच्छा बना रहेगा ।

पाचन-तंत्र सही ढंग से कार्य करें, इस बात का ख्याल रखना होगा, इसके लिए खाने में हल्के पदार्थों का सेवन और डिनर के बाद वॉक भी जरूर करें।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।

निजी परेशानियों को दूर रखते हुए ऑफिशियल कार्यों में अधिक ध्यान देना होगा ।

Employed Person अपने स्वभाव में विनम्रता का भाव रखें, जिससे Office का वातावरण शांत और प्रफुल्लित बना रहे।

व्यापारी वर्ग बड़े मुनाफे को लेकर छोटे मुनाफे को इग्नोर न करें, बल्कि छोटे-छोटे मुनाफे पर ध्यान देकर आप बड़ा लाभ कमा सकते हैं।

शेयर मार्केट में अपना दम खम दिखाने के बारे में विचार कर सकते है।

सर्वार्थसिद्धि, शिव और लक्ष्मी योग के बनने से सैन्य विभाग के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को शुभ सूचना मिल सकती है।

पारिवारिक रिश्तों के बीच तालमेल बिगड़ सकता है, इसकी मुख्य वजह पैतृक संपत्ति हो सकती है।

New Generation को भावनाओं में बहने और लापरवाही करने से बचना होगा, अन्यथा आपका बना बनाया Career इससे प्रभावित हो सकता है।

विवाद न बढ़े इस बात का ध्यान रखते हुए संपत्ति का बंटवारा कर लेना ही उचित होगा। सेहत की बात करें तो जिन लोगों को एलर्जी की समस्या रहती है वह अपनी पर्सनल चीजें किसी के साथ भी शेयर न करें।

 

मकर राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक व ऐथुजियाज्म में ज्वलमेंट होगा ।

कार्यस्थल में सहकर्मियों के साथ कंपटीशन हो सकता है, कंपटीशन में जीतने के लिए कुछ भी अनुचित करने से बचें।

सर्वार्थसिद्धि, शिव और लक्ष्मी योग के बनने से बिजनसमैन को मुनाफा हाथ लगेगा । Businessman को आर्थिक और व्यापारिक तौर पर शानदार सफलता मिलने की संभावना है।

New Generation को कठिन परिश्रम करके दूसरों का दिल जीतना होगा, इसलिए खुद को अधिक मेहनत के लिए तैयार रखें।

घर के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंका है, ऐसे में आपको उनके स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना होगा।

Students अपने टीचर का सम्मान करें यदि वह आप से कुछ कहते हैं, तो उसे सुने और सीखे।

आप हड्डियों के दर्द से परेशान हो सकते हैं, अपना खास ध्यान रखना होगा क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थिति आप के दर्द को बढ़ा सकती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेंचो को सिखे ।

बॉस से तालमेल बना कर रखना है, उनके द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करने पर ध्यान दें। Employed Person अंतर्मन की सुनने की जगह दिमाग की सुनेंगे, जिसकी वजह से आपके कई बने हुए काम भी बिगड़ सकते हैं।

Businessman को जोखिम भरे कार्यों को करने से बचना चाहिए आपका किसी तरह का नुकसान होने का अंदेशा है।

व्यापारी वर्ग कार्य को लेकर बेवजह चिंता करने से बचे, क्योंकि चिंतन आपकी सेहत के लिए सही नहीं है।

युवाओं को आवेश में आकर कोई भी फैसला लेने से बचना होगा, बैठकर अच्छे से विचार करके सही गलत के भेद को समझते हुए ही फैसला ले।

परिवार की सुख समृद्धि के लिए किसी गरीब की मदद करें, हो सके तो उनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था कराएं।

Students के लिए दिन Normal रहने वाला है, Exam में सफलता के लिए लगातार पढ़ने की आवश्यकता है।

प्रेम में पड़े जातकों के लिए आवश्यक खुशियाँ गायब हो सकती हैं, Life Partner की सेहत में गिरावट होने के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।

करियर के लिए बेहतर प्लानिंग करते समय जीवनसाथी और मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा । व्यापारी वर्ग यदि कोई बड़ा निवेश करने जा रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।

जिन Businessman की लंबे समय से कोई Deal अटकी हुई थी. आपके ग्रहों की स्थिति को देखते हुए उसके पूरे होने की संभावना है।

स्पॉट्स पर्सन को अपने फिल्ड में एकाग्रता रखनी होगी, क्योंकि भाग्य का पूरा सपोर्ट नहीं मिल पाएगा।

New Generation को Friends से अच्छा प्रोत्साहन मिलेगा, उनके प्रोत्साहन से आपके अंदर आत्मविश्वास जगेगा।

परिजनों के साथ बात करते समय क्रोधित न हो, क्रोध के चलते उनके साथ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है।

Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को मेहनत अधिक करनी होगी, लापरवाही के चलते Selection होने में भी विलंब होगा।

सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य तो सामान्य रहेगा, लेकिन वहीं दूसरी ओर आपको अपनी मां की सेहत का ध्यान रखना होगा।

-समाप्त-

 

Comments