AAJ KA RASHIFAL | 4 March 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

4 मार्च सोमवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 08:50 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04:22 तक ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वज्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 04:22 के बाद धनु राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10. 15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी बहस हो सकती है।

बिजनसमैन को अधिक प्रोफिट नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा जो जातक व्यवसाय में हैं उन्हें कम योजना और साझेदारों के सहयोग की कमी के कारण नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

बिजनस में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपको भारी नुकसान करवा सकता है। "लापरवाही का अंत हमेशा पछतावा ही होता है।

वर्कस्पेस पर कार्य की अधिकता से आपके कार्य में कुछ उथल-पुथल रह सकती है अर्लट रहकर काम करें।

Employed Person का Office में Boss के साथ तालमेल कुछ बिगड़ सकता है, Boss से संबंध बिगड़ना ठीक नहीं होता ।

जो लोग अक्सर दूसरों के लिए Negative बातें करते हैं New Generation को उनसे दूरी बना कर चलना ठीक रहेगा।

मेरिड लाइफ में कुछ समस्याएं आपके सामने आ सकती है।

फैमिली में काम-काज को लेकर नोक-झोंक हो सकती है।

Acidity की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।

किसी भी प्रकार के निवेश से आप दूरियां बनाएं रखें। उचित समय का इंतजार करें।

जिन Students की परीक्षा नजदीक है उनके लिए पढ़ाई को कल पर टालना ठीक नहीं होगा. याद रखिए काल करे सो आज कर आज करे सो अब ।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में प्रोडक्ट से होगा लाभ |

वज्र और बुधादित्य योग के बनने से आर्थीक स्थिति में सुधार आएगा जिसकी वजह से बिजनस में आपकी positive thinking रहेगी ।

वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस आपके कार्य की तारीफ करेंगे।

दाम्पत्य जीवन में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। अविवाहितों के विवाह की बातें चल सकती है।

फिवर की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।

आत्मविश्वास बेहतर होने से आपके हर कार्य कम्पलीट होंगे।

New Generation का Mood किसी बात पर Off हो सकता है लेकिन Positive Thoughts का दामन पकड़ कर चले तो मन प्रसन्न रहेगा।

डिफेंस सेक्टर की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स कठिन मेहतन से अपने फिल्ड में बेटर रिजल्ट प्राप्त करेंगे। "कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती है ।"

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगी।

बकाया पैसा वापस आ जाए. या जिस बिजनस पर आपने पहले काम करना शुरू किया था वह वापस फोकस में आ जाएगा।

बिजनस में पार्टनर की जान-पहचान से बिजनस में बड़े ऑडर आपके हाथ लग सकते है। वर्कस्पेस पर आत्मविश्वास से आपके कार्य समय पूर्व हो जाएंगे। "सफलता के लिए आत्मविश्वास जरूरी हैं, और आत्मविश्वास के लिए तैयारी । "

Employed Person के अपने Boss के साथ संबंधों में कुछ बिगाड़ आ सकता है किंतु आपको इसे Avoid करना चाहिए।

लंबे समय से किसी पुराने दर्द से राहत मिलेगी ।

परिवार में आपका रवैया आपके लिए समस्यां खड़ी कर सकता है, आपको अपने व्यवहार में सुधार लाना होगा।

किसी भी कार्य में ज्यादा उत्साहित होकर किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें ऐसा न हो कि बाद आपको पछताना पड़े।

संतान की स्टडी में सुधार आने से आपकी टेंशन कम होगी।

स्टूडेंट्स, स्पॉट्स पर्सन कुछ नया सीखने का प्रयास करें जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा ।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगी ।

बिजनस में Extra Effort लगाने पड़ सकते हैं। ये Effort Future में आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। "अधिकतर कार्यों में थकने के बाद ही जीत हांसिल होती है। Businessman के लिए दिन सामान्य ही रहेगा, फिर भी अपने Business को ध्यान से करते रहें।

वज्र और बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर माहौल खुशनुमा रहेगा जिससे काम में आपका मन लगेगा।

घरेलू उपकरणों पर पैसे ज्यादा खर्च हो सकते है, जो आपका बैंक बैलेंस गड़बड़ा सकता है। जीवनसाथी के साथ रिलेशन में मधुरता आएगी जिससे दिन आपके लिए बेहतर रहेगा । जल्दी उठने और योग प्रणायाम से आपकी हेल्थ बेहतर रहेगी।

विद्यार्थियों को अध्ययन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ऐसी समस्याएं तो आती रहेगी आप इनसे घबराएं नहीं।

New Generation परेशान होने के बजाय प्रभु का ध्यान और स्मरण करें इससे आपका मनोबल मजबूत होगा।

सोशियल लेवल पर आपकी पोस्ट को ज्यादा फॉलों किया जाएगा।

और सफेद मिठाई आदि का दान करें। सैलरी आने या profit होने पर कुछ न कुछ दान पुण्य अवश्य करें।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

बिजनस में अधिक खर्चे हो सकते हैं और साथ ही कुछ नुकसान की स्थिति भी बन सकती है। आपको हानि का सामना करना पड़ेगा ।

Business में वर्तमान समय में की गयी Partnership Batter Result लेकर नहीं आएगी इसलिए हो सके तो Partnership को टालें ।

वर्कस्पेस पर जल्दबाजी न करें, आपके कार्य बिगड़ सकते है। "जल्दबाजी में बढ़ने वाले अक्सर गिर जाते है ।"

घरेलु खर्चे बढ़ने से आपकी टेंशन बढ़ेगी।

हेल्थ को लेकर अवेयर रहें, आप स्ट्रेस से दूर रहें।

लाइफ पार्टनर की कुछ बातें आपके दिल को चुभ सकती है।

आपके व जीवनसाथी के बीच कोई 3rd Person मतभेद पैदा करने का प्रयास करेगा, इसलिए दूसरों की बातों में आने से बचना होगा।

Human Development And Family Studies Students अपने Subject से भटक सकते है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखे ।

Business में शेयर Profit हो सकता है। आप बिजनस विस्तार की प्लानिंग बना सकते है। Business में यदि कहीं पर आपका पैसा रुका हुआ है तो उसके प्राप्त होने के आसार हैं, कोशिश करनी होगी ।

वर्कस्पेस पर मार्केटिंग टीम के टारगेट एचिव करने से इंक्रिमेंट में बढ़ोतरी हो सकती है। फैमिली में सुकून भरा दिन गुजरेगा।

जीवनसाथी और प्रेमी के साथ वार्तालाप करते समय आप अपनी वाणी और जिद्दी स्वभाव पर आपको नियंत्रण रखना होगा। "जिद्द चाहे कैसी भी हो बस इतना याद रहें की किसी का दिल दुखाने की नहीं हो।"

किसी रिश्तेदार से अचानक आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।

Students Study के साथ साथ कुछ देर आराम पर भी ध्यान दें, Countinue Study ही करते रहने से मानसिक और शारीरिक थकावट महसूस होगी।

स्पॉट्स पर्सन दांत में दर्द की समस्यां से परेशान रहेंगे, जिससे वो अपनी प्रेक्टिस पर प्रॉपर ध्यान नहीं दे पाएंगे ।

यात्रा के दौरान किसी अननाउन पर्सन का साथ आपको धन लाभ करवा सकता है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ ।

बिजनस में आपका ध्यान नए निवेश की तरफ रहेगा, लेकिन आप उससे पहले उसके बारे अच्छी तरह से गहन जांच अवश्य कर लें।

Businessman जितना हो सके खुद को वाद-विवाद से दूर रखने की कोशिश करें, यह उनके और उनके Business के लिए अच्छा होगा।

वर्कस्पेस पर अच्छी Performance आपको ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

लेकिन Target Based Job करने वाले Employed Person को Target Complete करने में एड़ी चोटी को जोर लगाना होगा ।

हेल्थ पर ध्यान दें और योगा- प्राणायाम को अपने जीवन में शामिल करें। पेरेंट्स के साथ मनभेद और मतभेद दूर होंगे।

लाइफ पार्टनर के व्यवहार में परिवर्तन आपके चेहरे पर खुशियां लाएगा।

परिवार के साथ कोई मनोरंजन वाले कार्य या गेम भी खेल सकते हैं जिसमें अधिक से अधिक सदस्य Involve हों।

स्टूडेंट्स और स्पॉट्स पर्सन को ध्यान लगाने और भविष्य की योजना पर ध्यान देने की जरूरत है।

New Generation को स्वभाव और वाणी में सरलता बनाए रखना होगा क्योंकि यही आपकी मूल पहचान है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा ।

वज्र और बुधादित्य योग के बनने से Business में प्रॉफिट के योग बनेंगे ।

Businessman को यदि कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे थे, तो जल्दी ही उन्हें इससे राहत मिलने वाली है क्योंकि कानूनी फैसले आपके पक्ष में आने वाला है। वर्कस्पेस पर कमर कस लीलिए आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती है।

Employed Person Negative Person से दूर रहे हैं क्योंकि Negativity आपकी सोच, नए विचारों पर Brack लगा सकती है।

अपनी मेहनत को जारी रखिए और परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें क्योंकि परिवार को आपसे अधिक उम्मीदें रहेंगी ।

मन लगाकर किए गए कार्य से वर्कस्पेस पर आपकी प्रशंसा होगी।

लाइफ पार्टनर के साथ एजॉय भरे पल गुजरेंगे।

New Generation को किसी भी तरह की यात्रा करने से बचना चाहिए यात्रा करना उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है।

स्टूडेंट्स और स्र्पोट्स पर्सन अपने-अपने फिल्ड में व्यस्त रहेंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान |

सांझेदारी के बिजनस में किसी भी प्रकार का रिस्क न उठाए तो आपके लिए दिन अच्छा रहेगा। अन्यथा हानि का सामना करना पड़ेगा ।

Businessman को धन के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी अन्यथा आर्थिक चोट लगने की संभावना है।

वर्कस्पेस की गई आलस्य आपके लिए भारी पड़ सकती है। "आलस्य दरिद्रता का दूसरा नाम है।

Employed Person Office Important Data Backup Data Loss हो सकता है।

निवेश करने के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं है।

Love Life में फैमिली की सहमती के बिना कुछ भी निर्णय नहीं लें।

फैमिली में पेरेंट्स को आपकी किसी बात पर गुस्सा आ सकता है।

डाइजेशन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।

General And Competitive Students को सुबह जल्दी उठकर योग प्रणायाम मेडिटेशन करना चाहिए।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।

बिजनस में आपको नए प्रस्ताव मिलेंगे जो काफी फायदेमंद होंगे | New Startup Business आपको Best Result दे सकता है।

बिजनसमैन के हाथ कुछ ऐसे सौदे लगेंगे जो उन्हें बड़े मुनाफे दिलाने में मदद करेंगे। वर्कस्पेस पर टीम वर्क से सफलता आपके हाथ लगेगी।

लेकिन फैमिली में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

वज्र और बुधादित्य योग के बनने से अविवाहितों के सगाई रोका की बात चल सकती है।

Love and Life Partner के साथ नए रोमांच का अनुभव करेंगे।

किसी छोटे-मोटे कार्यक्रम की योजना बन सकती है।

New Generation अनावश्यक शंका न पाले, यदि कोई बात परेशान कर रही है, तो इस बात को समझदार व्यक्ति के साथ शेयर करें।

स्टूडेंट्स की Particular Subjects पर पकड़ कम होने से Struggle जैसी परिस्थिति बन सकती है। Struggle से कभी नहीं डरना चाहिए क्योंकि ये भी एक कहानी हैं जो Successful होने सबकों बतानी है।"

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम के प्रति जोश व उत्साह रहेगा ।

बिजनस में जानकार व्यक्ति की सलाह आपके लिए कुछ नए रास्ते खोल सकती है। "जीवन में उम्र के साथ-साथ जो वस्तु मिलती हैं, उसका नाम है अनुभव ।"

Businessman की Clients के साथ हुई Meeting Positive Result देगी। वर्कस्पेस पर आपके कार्य विरोधियों के लिए परेशानियां खड़ी करेगा।

Employed Person के Office में परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी, जिस कारण कार्य का अतिरिक्त दबाव भी रहेगा।

आप अपने आलस्य पर नियंत्रण कर अपनी हेल्थ में चेंज़ेज लाएंगे।

Life Partner के साथ समय व्यतीत करेंगे, उनके साथ पुराने गिले शिकवे दूर करें और एक बार फिर से नई शुरुआत करें।

New Generation स्वयं को Update करें, इसके लिए कोई पुस्तक पढ़ें या कोर्स आदि भी कर सकते है।

फैमिली से आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है।

IT, Management Students को पेरेंट्स की हेल्प मिलेगी। I

 

मीन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक में रूकावट आऐगी।

वज्र और बुधादित्य योग के बनने से व्यापार में तेजी आने से आपको योजनाएं सफल हो सकती है। जिससे आपके हाथ मुनाफा भी लगेगा।

लेकिन Businessman अगर Property Sale and Purchase की Planning कर रहें हैं, तो उस पर एक बार अच्छे से विचार जरूर करें।

वर्कस्पेस पर इन एण्ड आउट टाइम का ध्यान रखें। क्योंकि इसका असर आपके प्रॉजेक्ट्स, आपके कार्य पर पड़ता है। इसलिए आप टाइम का ध्यान रखें।

Employed Person को उनकी मेहनत का फल मिलने वाला है. Salary Increment होने की संभावना है।

लाइफ पार्टनर से कोई भी कार्य या बात नम्रतापूर्वक करें। "नम्रता से वो कार्य भी बन जाते हैं, जो कठोरता से नहीं बन पातें।"

किसी खास दोस्त के साथ यात्रा की प्लानिंग बन सकती है।

संतान के विद्यालय की ओर से संतान से संबंधित शिकायत प्राप्त हो सकती है, जिसको लेकर लघु चिंता भी रहेगी।

शरीर दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।

सफलता पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षार्थी गलत रास्ते को ना अपनाएं तो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगा।

-समाप्त-

 

 

Comments