AAJ KA RASHIFAL 1 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
1 जून रविवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 08 बजे तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09ः37 तक आश्लेषा नक्षत्र फिर मघा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 09ः37 के बाद सिंह राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 12ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02ः00 से 03ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक समस्या हो सकती है।
बिजनेस में बिक्री, उधार की समस्या, प्रतिस्पर्धा और धन की कमी को लेकर बिजनेसमैन परेशान रहेंगे।
बिजनेस मीटिंग में लेट लतिफि के कारण आपके हाथ से कोई बड़ा प्रोजेक्ट निकल सकता है।
प्रोफेसनल लाइफ के साथ-साथ आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। सेहत संबंधी कुछ तकलिफों का सामना करना पड़ सकता है।
लव एंड मैरिड लाइफ में अनबन की स्थितियां बन सकती है।
जॉब में काम करने के मामले में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है, वर्कप्लेस पर दूसरों को पीछे छोड़ने की कोशिश में रहेंगे, पर संभव नहीं होगा।
वर्कप्लेस पर आपके वर्क टाइमली न होने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है बात मैनजेमेंट से आगे जा सकती है जो आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।
फैमिली में आपके आसपास के लोगों में बिहेव्यर आपकी टेंसन बढ़ा सकता है।
कॉम्पिटिसन की तैयारी कर रहे खासतौर पर बैंकिंग एंड रिवेन्यू सेवाओं के प्रयासरत लोगों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
आर्टिस्ट एंड प्लेयर में एनर्जी की कमी नहीं रहेगी, जरूरत रहेगी उस एनर्जी को उचित दिशा में लगाने की।
ड्राइविंग करते समय अलर्ट रहे चोट लगने की संभावना है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त से मदद मिलेगी।
प्रेम परवान चढ़ेगा, आप सभी काम को किनारे रखेंगे और घंटो तक पार्टनर से बात करते नजर आएंगे।
स्टूडेंट्स का ध्यान अपनी स्टडी पर रहेगा जो उनके लिए अच्छी बात है।
बिजनेसमैन अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी को बेहतर कर कस्टमर को अपनी और अट्रेक्ट करने में सफल होंगे।
बिजनेस में आ रही परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने में आप सफल होंगे।
बिजनेसमैन के लिए दिन ऑनलाइन पेंडिंग प्लानिंग को नए सिरे से शुरू करने का है जो आपको प्रॉफिट दिला सकती है।
सेहत को लेकर अलर्ट रहें, जंक फूड दूरी बनाए रखें।
फैमिली में हो रहे मतभेद को सुलझाने में आप सफल रहेंगे, फैमिली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर बच्चों के साथ ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
जॉब, वर्क प्लेस एंड ऑफिस में आप पुरानी चीजों में बदलाव के साथ फिर से कुछ नया काम शुरू करना चाहेंगे।
वर्कप्लेस पर आप टीम वर्क से अपने प्रोजेक्ट को टाइमली कम्पलीट करने में सफल होंगे जिससे सीनियर एंड बॉस की नजरों में आपको लाएगी।
आपको दूसरों की कमियों पर हंसने या उनकी कमजोरी का फायदा उठाने से बचना है।
र्स्पोट्स पर्सन ट्रैक पर अपने टैलेंट का लोहा मनवाने में सफल होंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर की फीलिंग को समझेंगे तब ही आप अपने आपस की बॉन्डिंग को स्ट्रांग कर पाएंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
आर्टिस्ट एंड स्टूडेंट्स आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगे, जिससे वो अपना हर कार्य टाइमली कम्पलीट करने में सफल होंगे।
जॉब में बदलाव को खुशी से अपनाएं, जो आपके सेहतमंद जीवन के लिए सहायक नहीं है, उससे आप दूर हो जाएंगे।
वर्कप्लेस पर किसी कार्य के कारण आपके मान व सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है, आपका इस तरह सम्मान पाना विरोधियों को रास नहीं आएगा।
एनर्जी लेवल में इजाफा होने से आप वर्कप्लेस पर पहले से बेहतर कर पाएंगे आपको किसी प्रोजेक्ट को लीड करने के लिए कहा जा सकता है।
सेहत का विशेष ध्यान रखें, डेली चैकअप करवाते रहें।
फैमिली में किसी खास का रवैया बदला-बदला रहेगा जो आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा।
जिन लोगों को एन्सेस्ट्रल प्रॉपर्टी में अपना अधिकार नहीं मिला है तो उस ओर से शुभ समाचार मिलने की संभावना है।
बिजनेसमैन एंप्लॉयड पर्सन के साथ मिलकर मार्केट में आ रही चुनौतियों को दूर करेंगे साथ ही बिजनेस को अपडेट करने की प्लानिंग भी बनाएंगे।
बिजनेस में कुछ चेंजेस लाने की जरूरत रहेगी चेंजेज के बिना प्रोग्रेस को प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
बिजनेसमैन को कस्टमर से बात करते समय मृदुल शब्दों का प्रयोग करना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपकी ओर अट्रैक्ट हो सके।
लव एंड लाइफ पार्टनर से कुछ अनबन हो सकती है लेकिन उसे सुलझाने में आप सफल भी होंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्म-सम्मान व आत्म-चिंतन बढेगा।
जॉब में एंप्लॉयड पर्सन को मेहनत का फल जल्द ही मिलेगा जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
अन एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा उन्हें जॉब के ऑफर मिल सकते है आपको हाथ आए अवसरों का फायदा उठाना चाहिए।
सेहत को लेकर की गई आपकी लापरवाही आपके लिए हानिकारक हो सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ ठीक-ठाक रहेगी।
जिन बिजनेसमैन ने बिजनेस के लिए लोन ले रखा है वह बिजनेसमैन अपने बिजनेस के लिए एक बजट का प्रारूप बनाएं कि पैसों को मैनेज करना है और लोन को जल्द से जल्द कैसे चुकाया जाए।
ध्रुव योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए समय अनुकूल रहेगा उन्हें फॉरेन कम्पनी से कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है।
बिजनेसमैन को अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा, बिजनेसमैन को परिश्रम के मुताबिक फल न मिल रहा हो, तो वर्तमान समय में पेशेंस का परिचय दें, चिंतित न हों, भविष्य में स्थितियां सुखद हो जाएंगी।
फाइनेंशियल इश्यू न होने पर स्टूडेंट्स का पूरा ध्यान अपने टारगेट पर रहेगा जिससे वह निश्चित तौर पर बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे।
फैमिली में किसी के साथ रिश्तों में हो रही कड़वाहट दूर होगी जिससे आपके मन काफी हल्का महसूस करेगा।
आप अत्यधिक क्रोध के चलते कटु शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, जिस कारण उनके आपसी संबंध खराब होंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को ट्रैक पर अपोजिट जेंडर से मोटिवेशन मिलेगा जो उनकी लाइफ में बदलाव लाएगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
जॉब एंड सर्विस में डिस्ट्रेक्ट रहने से संभावना है कि काम में मन नहीं लगेगा। आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।
वर्कप्लेस पर संडे के दिन आपके कार्य विरोधियों के द्वारा जानबूझकर डिले करवाए जा सकते है।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयार कर रहे कॉम्पिटिटर को जी जान लगानी होगी तब ही वो अपने टारगेट को अचीव करने में सफल हो पाएगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ शब्दों का फेरबदल आपकी बॉन्डिंग को खराब कर सकता है।
बिजनेसमैन ने अगर मार्केट से पैसा उधार ले रखा है, तो कर्जदारों के द्वारा उन पर पैसों को लेकर प्रेशर बनाया जा सकता है।
बिजनेस में अप्स एंड डाउन की सिचुएशन परेशानी का कारण बनेगी जिसका सीधा असर आपी सेहत पर पड़ेगा।
बिजनेसमैन के लिए डे स्टार्टिंग चैलेंजिंग भरा रह सकता है, बिजनेस में कुछ प्रॉब्लम क्रिएट हो सकती हैं, संभव है कि सामने दिखता हुआ लाभ हाथ में आकर फिर से निकल जाएं।
हेल्थ के मामले में आपको अलर्ट रहना होगा।
ट्रेक पर र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन आलस्य भरा रहेगा वो अपना ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे।
फैमिली में नेगेटिव सिचुएशन आपके तनाव को बढ़ा सकता है, दोहरी बाते न तो स्वयं करें और न ही घर में किसी और को करने दें क्योंकि बात का बतंगड़ बनने में समय नहीं लगेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
र्स्पोट्स पर्सन को फैमिली को साथ मिलना उनको उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेंगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ यादों भरे टाइम स्पेंड करेंगे।
बिजनेसमैन अपने कस्टमर को जितना हो सके बेहतर सर्विस प्रदान करें जिससे वो मार्केट में आपकी साख को बढ़ाएगे।
बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा जिससे दिन आपके फेवर में रहेगा साथ ही बिजनेस को लेकर कुछ न्यू प्लानिंग भी बना सकते है।
बिजनेस में बढ़िया फायनेशियल प्रोफिट मिल सकता है। लेकिन डेली एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी आपकी टेंसन बढ़ाएगी।
फैमिली के साथ ही समाज में भी सोसायटी के लिए आइडियाज एंड प्लान जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी।
ऑफिस में अपनी एनर्जी बेकार के स्ट्रेस में जाया करने की बजाय उसे पॉजिटिवली अपने काम में लगाएंगे तो आप अपने फील्ड में सफलता प्राप्त करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन यदि टीम लीडर है, तो टीम के अन्य मेंबर के साथ कम्युनिकेशन बराबर बनाए रखना है क्योंकि अच्छे से बात न होने के कारण मेहनत का संतोषजनक परिणाम नहीं मिल सकता है।
बदलते मौसम का ध्यान रखें मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स डिसिप्लेन से अपनी स्टडी पर कंसंट्रेशन कर पाएंगे जिससे उनके द्वारा की गई मेहनत उन्हें सफलता के द्वारा पर पहुंचाएगी।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से काम करने का नशा व जोश आप में रहेगा।
बिजनेसमैन अपने एंप्लॉयड को ट्रेंड करें कि कस्टमर को कैसे सेटिस्फाई किया जाए ताकि वो निराश व खाली न जाए।
ध्रुव योग के बनने से बिजनेस में न्यू डील हाथ लगने से डबल प्रॉफिट प्राप्त करेंगे, बिजनेसमैन को पार्टनरशिप के लिए न्यू ऑफर मिल सकते है।
बिजनेस एक्सटेंड के लिए नए स्थान की तलाश करेंगे, प्रॉपर्टी खरीद के लिए फैमिली के साथ बातचीत की जा सकती है।
घर में बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई डिसीजन लेने से पहले, फैमिली की उन्नति और तरक्की के योग है।
लव एंड लाइफ में दिन अच्छा रहेगा आपकी कोई पुरानी विश कम्पलीट हो सकती है।
आर्टिस्ट के हाथ कोई इंपोर्टेंट प्रोजेक्ट लग सकता है जो उनके लिए टर्निंग प्वाइंट बन सकता है।
जॉब में फाइनेंशियली प्रॉफिट की सिचुएशन बनाने वाला दिन है, एंप्लॉयड पर्सन आत्मविश्वास के दम पर अपनी बातों को बॉस के समक्ष अच्छे से कह सकेंगे, पर मनचाही सफलता मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन के पास यदि कोई कॉवकर्स मदद के लिए आता है, तो उसे निराश न करें और आगे बढ़ कर उनकी मदद करें।
बात करें सेहत की तो संडे के दिन आप सेहत को लेकर अन्य दिनों के मुकाबले थोड़ा आलसी हो सकते है।
आपकी बुद्धि काफी एक्टिव रहेगी और मन में अति उत्साह भी रहेगा, आप मुश्किल काम भी आसानी से कर पाएंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में दिन आनंद दायक रहेगा वो शॉपिंग या मूवी के लिए प्लानिंग बना सकते है।
स्टूडेंट्स के बेहतर प्रयासों सें उन्हें स्कॉलरशिप के लिए लोन मिल सकता है जो उनकी इच्छाओं को पूर्ण करेंगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
जनरल एंड कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स आप यदि किसी एग्जाम एंड कोर्स की तैयारी कर रहे हैं तो ई-बुक का सहारा लेना लाभप्रद रहेगा।
ऑफिस में आपको अपने कॉवकर्स का फुल सपोर्ट मिलेगा, आप अपनी नेतृत्व क्षमता से लोगों को प्रभावित करेंगे, साथ ही अन एंप्लॉयड कुछ दिक्कतों को दूर करते हुए सफलता प्राप्त करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य बनने में विलंब होगा, लेकिन कड़ी मेहनत अवश्य आपको टारगेट तक पहुंचाएगी।
ब्लड प्रेशर पेशेंट वसायुक्त चीजों से दूरी बनाए रखें।
फैमिली, फ्रेंड्स एंड रिलेटिव से या फिर कुछ नए लोगों से मुलाकात दिलचस्प हो सकती है।
लव लाइफ में कुछ नए रिश्तों की संभावनाएं आपके लिए दिख रही है आपके सितारे चमकने वाले है।
यदि आप किसी को पसंद करते हैं, तो उसके साथ वैवाहिक बंधन में बंधने का विचार बना सकते हैं।
र्स्पोट्स पर्सन को अपने किसी कॉम्पिटिशन को लेकर अगर मन में डर बैठा गया है, तो उसे दूर कर र्स्पोट्स पर्सन को हार्ड वर्क करना होगा तब ही उनको फील्ड में सक्सेस मिलेगी।
बिजनेस स्वयं को मार्केट के अनुरूप ढालने की तैयार कर ले तो उनके लिए बेहतर रहेगा, की मार्केट में अभी क्या ट्रेंड में चल रहा है, स्वयं को उसके बराबर कैसे लाया जाए यह रणनीति बनाएं।
इनोवेटिव आइडियाज आपके बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, बिजनेसमैन के लिए यह समय लाभकारी रहेगा, बिजनेस में प्रोग्रेस होगी।
फैमिली बिजनेस में आपको किसी न्यू प्रोजेक्ट की कमान मिल सकती है आपको स्वयं को उस प्रोजेक्ट के लिए सही साबित करना होगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से अनसुलझे मामले में समस्या आएगी।
जॉब, सर्विस करने वालों को वर्कप्लेस पर आसपास के माहौल से थोड़ी असुविधा हो सकती है।
अन एंप्लॉयड पर्सन के जॉब के लिए किए गए प्रयास में उन्हें असफलता हाथ लगेगी। पर आप अपनी मेहनत में कमी न आने दें आप मेहनत करते रहें।
लव एंड लाइफ पार्टनर से छोटी-छोटी बातों पर डिबेट न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा अन्यथा छोटी-छोटी बाते कब राई का पहाड़ बन जाएगी।
सोशल लेवल पर आप अपने वर्क से सेटिस्फाई नहीं रहेंगे जो आपको अपने मन पर भार लगेगा।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट का विरोधियों के द्वारा ध्यान भटकाया जा सकता है।
बिजनेस में एंप्लॉयड पर्सन की हड़ताल या ऑर्डर टाइमली कम्पलीट नहीं करने से बिजनेसमैन की मार्केट में इमेज डाउन हो सकती है।
पार्टनरशिप बिजनेस में मनी मैनेजमेंट गड़बड़ा जाने से बिजनेस में कुछ हानि का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेस में आपको कुछ खास और नया नहीं सूझेगा जो आपके लिए चिंता का विषय बनेगा आपको किसी सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।
आपको अनावश्यक यात्रा पर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि यात्रा के दौरान आपकी तबीयत खराब होने की आशंका है।
र्स्पोट्स पर्सन को एंग्जाइटी और डिप्रेसन का सामना करेंगे जिससे वो अपने आप को थोड़ा कमजोर अनुभव करेंगे।
फैमिली में किसी की सेहत में गिरावट आने से आपकी टेंसन बढ़ जाएगी।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट के लिए दिन शानदार रहेगा उन्हें अननाउन पर्सन का सपोर्ट मिलेगा जो उनके ज्ञान को बढ़ाएगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर आपका हर मोड पर साथ देंगे जिससे लाइफ में आ रही मुश्किलों को आप आसानी से पार कर लेंगे।
बिजनेसमैन बिजनेस में आ रही समस्याओं का ढूंढ कर उनके समाधान में जूट जाएंगे जिससे बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए बिजनेस की नई ब्रांच खोलने की प्लानिंग बन सकती है उसे धरातल पर लाने की अगर प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
बिजनेस में अच्छा पैसा बनाने के मौके मिलेंगे जो आपके भाग्य को बदलेगा आपके बिजनेस की ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी।
स्टूडेंट्स फ्रेंड्स की खुले दिल से मदद करेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए भी अच्छा दिन रहेगा वो अपने फील्ड में बेहतर प्रयास जारी रखेंगे जिससे वो आगे बढ़ेंगे।
जॉब प्रोफाइल, ऑफिस एंड वर्कप्लेस पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है, सीनियर एंड बॉस आपके वर्क से संतुष्ट रहेंगे संडे के दिन एक्स्ट्रा वर्क करना आपके लिए बेहतर साबित होगा।
एंप्लॉयड पर्सन की ऑफिस में योग्यता के चलते पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है।
सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़े है, उन्हें निष्काम भाव से मेहनत करनी है, जिसका फल भविष्य में देखने को मिलेगा।
फैमिली में किसी की सेहत गड़बड़ा सकती है, उनकी सेहत का ख्याल रखें।
पॉलिटिशियन के लिए दिन किसी खुशखबरी से कम नहीं रहेगा उनको पार्टी की ओर से कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से मानसिक तनाव हो सकता है।
पेरेंट्स संतान को आउटडोर र्स्पोट्स के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि इस समय उनका फिजिकल एक्टिव रहना बेहद जरूरी है।
जॉब प्रोफाइल एंड ऑफिस में आप अपनी योग्यता के बलबूते पर फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
वर्कप्लेस पर किसी कार्य को लेकर सीनियर एंड बॉस से आपको अप्रिशिएसन मिलेगा जिससे आप अपने फील्ड में बेहतर करने की ओर अग्रसर होंगे।
फैमिली में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा जो आपके चेहरे की रंगत बदल देगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में आप दोनों के मध्य शानदार बॉन्डिंग रहेगी।
सोशल लेवल पर आपके कार्य आपकी इमेज को बेहतर तरीके से लोगों के सामने आएंगे।
स्टूडेंट्स को कॉलेज प्लेस्टमेंट में किसी बड़ी कम्पनी से बड़ा पेकेज मिल सकता है।
बिजनेसमैन प्राइस निर्धारित करके और अपने अनुसार ही एक्सपेंडिचर और मनी को मैनेजमेंट करके बिजनेस को आगे बढ़ाने की और बढ़ेंगे।
बिजनेस में आपको कई नए अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें भुनाने में आप सफल होंगे, साथ ही अगर आप किसी भी प्रकार के नए कार्य को करने का मानस बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करना आपके लिए प्रॉफिटेबल साबित होगा।
बिजनेस में कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ने और अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने का दिन लग रहा है।
संडे होने के बावजुद भी आपको जॉब रिलेटेड टै्रवलिंग करनी पड़ सकती है जो आपको नई जॉब दिला सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को फ्रेंड्स के द्वारा किसी गलत संगत में फंसाया जा सकता है, आपको अलर्ट रहना होगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान सुख मिलेगा।
हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स को टीचर से हेल्प मिलती रहेगी जिससे वो आ रही समस्यां को आसानी से पार पा लेंगे।
फैमिली मेंबर्स की हेल्प से आपकी फायनेशियली कंडिशन गुड होगी, साथ ही पारिवारिक मुद्दों पर घर के बड़े बुजुर्गों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें आपकी जिम्मेदारियों और कार्यों की चर्चा भी हो सकती है।
बिजनेसमैन बिजनेस में एक मजबूत ब्रांड नाम और लोगो तैयार कर मार्केट में बूम लाने में सफल होंगे।
ध्रुव योग के बनने से बिजनेस डील के फायनल होने से आपकी प्रॉब्लम में कम होगी।
बिजनेस में किसी प्लानिंग के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। आपकी स्ट्रेटजी बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें।
सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में डिनर की प्लानिंग बन सकती है जो आपस में हो रही दूरियों को दूर करेगा।
आपको करियर प्लानिंग स्टार्ट कर देनी चाहिए ताकि आगे जाकर आपको मनी मैनेजमेंट के लिए ज्यादा भागदौड नहीं करनी पड़े।
वर्कप्लेस पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है, आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से तारीफ सुनने को मिल सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को किसी मल्टीनेशनल कम्पनी से जॉब लेटर मिल सकता है जिसमें कार्य उनकी चाह पूर्ण होगी।
आर्टिस्ट एंड र्स्पोट्स पर्सन के लिए अच्छा दिन रहेगा वो अपने फील्ड में सफलता के झंडे गाड़ेंगे।
फैमिली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।

Comments
Post a Comment