AAJ KA RASHIFAL 27 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्री गणेशाय नमः।।
27 जून शुक्रवार
पंचांग-
आज सुबह 11ः20 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज सुबह 07ः22 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
डे स्टार्टिंग प्राथमिकता के अनुसार कामों को क्रम में रखें सबसे जरूरी काम पहले।
वर्कप्लेस पर आप अपने कार्यों को गपशप में लगे रहने के कारण टाइमली नहीं कर पाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को निंदा सुनकर भयभीत नहीं होना है, यदि आप इन बातों को पॉजिटिव तरह से लेंगे तो अपनी कमियों को सुधार कर अपने करियर को संवारेंगे।
फैमिली में सभी आपके बदले हुए बिहेवियर से परेशान रहेंगे आपको उसमें सुधार लाना होगा।
पारिवारिक विवादों से दूर रहना होगा, गड़े मुर्दे न उखाड़े, पिता की बातों को गंभीरता से सुनें।
र्स्पोट्स पर्सन होमसिकनेस के चलते अपनी प्रैक्टिस पर कंसंट्रेट नहीं कर पाएंगे जो उनको आने वाले कॉम्पिटिशन से दूर कर सकता है।
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए। आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
आप घर में सफाई अभियान शुरू कर सकते हैं, जिसमें घर के सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा।
बिजनेसमैन के लिए दिन खर्चों वाला रहेगा बिजनेस के रिनोवेशन एंड डेकोरेशन पर खर्च ज्यादा होगा।
लेजिनेस एंड टीम वर्क की कमी के चलते मार्केट में बिजनेसमैन के प्रोडक्ट की सेल डाउन रहेगी।
लव एंड मैरिड लाइफ में थर्ड पसर्न की एंट्री प्रोब्लम क्रिएट करेगा।
स्टूडेंट्स को अगर अपने करियर में सफल होना है, तो स्टडी में जी-जान लगानी होगी।
ड्राइविंग करते समय नींद की झपकी आ सकती है। चोट लगने की संभावना बन सकती है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त की मदद से काम में सफलता मिलेगी।
आर्टिस्ट एंड र्स्पोट्स पर्सन को उनके फील्ड में किए गए प्रयासों से सफलता मिलेगी।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य यदि पूरा होने में समय ज्यादा ले रहे हैं, तो आपको कार्य प्रणाली में बदलाव लाकर देख लेना चाहिए।
वर्कप्लेस पर आपको कुछ चुनौतियों के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
हार्ट पेशेंट बदलते मौसम को देखते हुए सचेत रहे अन्यथा सेहत को लेकर समस्यां खड़ी हो सकती है।
सोशल लेवल पर आपके द्वारा किए गए कार्य के चलते सब जगह आपकी ही चर्चा होगी।
आपको नकारात्मक स्थिति में धैर्य से काम लेना होगा, कोई आपको गलत कार्यों के लिए उकसा सकता है।
लव एंड पार्टनर को खुश रखने में सफल होंगे।
ऑनलाइन सप्लाई बिजनेस में आपको अपने काम करने के तरीके में चेंज लाने की जरूरत है।
बिजनेसमैन को कस्टमर की डिमांड को ध्यान में रखते हुए स्टॉक रखना है, जिससे कि कस्टमर खाली हाथ न लौटे।
समय परिवर्तन होने से फैमिली में किसी खास के साथ चल रहे मनभेद और मतभेद दूर हो सकते है।
स्टूडेंट्स पियर प्रेशर से बाहर निकलने के प्रयास में कामयाब होंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसो की लेन-देन में सावधानी बरते।
डे स्टार्टिंग कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को आज क्या पढ़ना है, कौन-कौन से टॉपिक कवर करने हैं उसकी लिस्ट बनाएं।
वर्कप्लेस पर आपके बेहतर कार्यों को देखते हुए आपके हायर पोस्ट की संभावना बन सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क को कोवर्कर के मध्य बांटने का काम सौंपा जा सकता है, अपना काम ईमानदारी के साथ करें।
जिन युवाओं ने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की है, उन्हें अपने फील्ड और अपनी एबिलिटी के अनुसार जॉब की सर्चिंग स्टार्ट कर देनी चाहिए।
दोपहर बाद व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन आपको आगे होने वाले कामों की प्लानिंग करने पर जोर देना चाहिए।
सर्वार्थसिद्धि, व्याघात योग के बनने से बिजनेस में अटके हुए प्रोजेक्ट कम्पलीट होने के साथ-साथ आपके हाथ न्यू प्रोजेक्ट भी लगेंगे।
बात करें हैल्थ की तो हैल्थ को लेकर कई प्रकार के इश्यू आपके सामने खड़े हो सकते है।
फैमिली में किसी खास से आपको सडनली कोई सरप्राइज मिल सकता है जो आपके चेहरे के हाव-भाव को ही बदल देगा।
सोशल लेवल पर दिखावे से दूरी बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा।
आर्टिस्ट एंड र्स्पोट्स पर्सन के लिए टाइम बेहतर रहेगा वो अपने-अपने फील्ड में अपना परचम लहराने में सफल होंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
एंप्लॉयड पर्सन को अगर ऑफिस में किसी मीटिंग में प्रेजेंटेशन देनी है, उन्हें अपनी तैयारी मजबूत रखनी है।
वर्कप्लेस पर एक्सपीरिंयस की कमी होने से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए ट्रैक पर दिन नॉर्मल रहेगा।
फैमिली में सभी से खुले दिल से बातचीत करें लेकिन अपनी मर्यादा में रहकर करें।
बिजनेस में बिना सोचे समझे एक्सपिरिमेंट करने से बचें, अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेसमैन को बाहरी सलाह की जगह, घर के बड़े बुजुर्गों से मिली सलाह अनुसार कार्य करना चाहिए।
लव एंड मैरिड लाइफ रोमांच और रोमांस से भरी रहेगी।
वर्किंग वुमन कुछ नया करने या करियर को संवारने के लिए एक्टिव नजर आएगी जो दूसरों के लिए प्रेरणा भी बनेगा।
सेहत के मामले मे आपको सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा चोट चपेट या पुरानी बीमारी पुनः उभर सकती है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स लेगवेज बैरियर को दुर करने में सफल होंगे जिससे उनकी सबसे बड़ी टेंसन पर फुल स्टॉप लगेगा।
फ्रेंड के साथ ट्रैवलिंग रिलेटेड कोई प्लानिंग की होगी तो वो फैमिली मैटर के कारण पोस्टपॉनड हो सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से विदेशी सम्पर्क से हानि होगी।
डे स्टार्टिंग दौड़ और कार्डियो वर्कआउट (30 मिनट) यह आपके हार्ट और लंग्स की क्षमता बढ़ती है लेकिन आप डॉक्टरी एडवाइस के बाद ही करें।
बिजनेस में एक्सपेंडिचर बढ़ने से आपके मनी फ्लॉ में कमी आएगी इसके लिए आपको एनएक्सपेक्टेड एक्सपेंडिचर पर कंट्रोल रखना होगा।
बिजनेसमैन को हिडन एनिमी से अलर्ट रहना है और अपनी ओर से उन्हें मात देने की योजना भी बनानी है।
आर्थिक तंगी से बचने के लिए खर्चों पर नियंत्रण बनाकर रखें, नहीं तो इसको लेकर अनावश्यक परेशान होना पड़ सकता है।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए फ्रेंड के साथ पुराने मतभेद दोबारा उभर सकते हैं जो आप दोनों के मध्य दूरियां ला सकता है।
लव एंड मैरिड लाइफ में दिन आपके लिए परेशानियों भरा रहेगा आपको धैर्य धारण करना होगा।
र्स्पोट्स पर्सन फिजिकल एंड मेंटली हेल्दी नहीं हो पाएंगे जिससे वो आने वाली एक्टिविटी में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे।
टै्रवलिंग के दौरान की गई लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है आप चोट चपेट या चोरी के शिकार हो सकते है।
फैमिली में किसी बात को आप चाहकर भी छुपा नहीं पाएंगे जो आपके लिए गले की फांस बन सकती है।
बात करें सेहत की तो आप पेट दर्द की प्रॉब्लम से परेशान रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन चुनौती पूर्ण हो सकता है, क्योंकि कुछ कार्यों में कड़ी मशक्कत के बाद ही सफलता हासिल होगी।
आप विरोधियों के कारण ऑफिस में बहुत ज्यादा स्ट्रेस फील करेंगे जिसके चलते आप अपने कार्य पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
कॉलेज स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट टाइमली सबमिट नहीं कर पाएंगे जिससे वो टेंशन में रहेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से आपका प्रॉफिट किसी में उस पर काम करें।
डे स्टार्टिंग अच्छी सेहत के लिए दूध, दलिया, सूखे मेवे, केला जैसे पोषणयुक्त आहार लें लेकिन डॉक्टर की सलाह पर।
बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ रहने वाला है, कम रेट में अच्छा माल मिलने की संभावना है।
बिजनेस में आप द्वारा अपनाई गई स्ट्रेटजी के कारण ही बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा जिसको अन्य बिजनेसमैन भी फॉलो कर सकते है।
एन्सेस्ट्रल प्रॉपर्टी के अच्छे दाम मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट लेक ऑफ मोटिवेशन के चलते उनकी प्रफॉरमेंसन डाउन हो सकती है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।
सर्वार्थसिद्धि, व्याघात योग के बनने से वर्कप्लेस पर दिन आपके पक्ष में रहेगा विरोधियों की चाले उलटी पड़ सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन कार्यों को करने से पहले उसकी रूपरेखा तैयार कर लीजिए, संभावना है कि ऐसा करने पर आपको बेहतर परिणाम हासिल होंगे।
घर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना होगा, क्योंकि कीमती सामान के गुम होने की आशंका है।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर स्टूडेंट्स को सक्सेस होने के लिए रिवीजन टेक्नीक को ज्यादा से ज्यादा अपनाना होगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में परिवर्तन से लाभ होगा।
डे स्टार्टिंग आप काफी एक्टिव नजर आएंगे लेकिन दिन के मध्य तक कुछ ऐसी बातें होंगी जिस कारण आप कुछ उदास भी नजर आएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के करियर की बात करें तो, व्यक्तिगत जीवन की परेशानियां प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित कर सकती है, जिससे आपको बचना है।
वर्कप्लेस पर सीनियर एंड बॉस आपके कार्य की अप्रिशिएसन करेंगे जिससे आपके मन में घमंड घर कर सकता है।
स्टूडेंट्स टीचर एंड वरिष्ठों के बताए गए गाइडेंस को फॉलो करें और नेक्स्ट सेमेस्टर के लिए सीरियस हो जाएं।
फैमिली में किसी बात को लेकर किसी से डिबेट की सिचुएशन बन सकती है।
सर्वार्थसिद्धि, व्याघात योग के बनने से बिजनेस में चैनल पार्टनर की हिस्सेदारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी।
बिजनेसमैन को आर्थिक लाभ होने की पूर्ण संभावना बनी हुई है, यदि किसी को उधार दे रखा है तो उन्हें रिमाइंड करवाते रहे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।
आर्टिस्ट एंड प्लेयर को अपने-अपने फील्ड पर ज्यादा ध्यान देना होगा कहीं दूसरे आप से आगे नहीं निकल जाए और आप जहां थे वहीं के वहीं न रह जाए।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।
सर्वार्थसिद्धि, व्याघात योग के बनने से बिजनेस में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए स्टेट्स को इन्क्रिज करने मे आप सफल होंगे।
बिजनेस को बिजनेस बढ़ाने के लिए एडवर्टटाइजमेंट का सहारा लेना पड़ सकता है तब ही मार्केट में आपके बिजनेस को पहचान मिलेगी।
आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा, कि अपने हित को पूरा करने के लिए दूसरों को नुकसान न पहुंच जाए।
टेंथ एंड ट्वेल्थ के बाद स्टूडेंट्स टीचर एंड फैमिली के सहयोग से करियर चॉइस कंफ्यूजन दूर करने में सफल होंगे।
फैमिली में किसी से हो पुराने विवाद सुलझ सकते है।
लव एंड लाइफ पार्टनर की फिलिंग को समझने से आपसी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी आपकी बॉन्डिंग स्ट्रांग होगी।
बात करें सेहत की तो सेहत को लेकर प्रोसेस फूड से दूरी बनाए रखें।
वर्कप्लेस पर किस्मत का पहिया आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को कर्मठ बनना होगा, बाकी सभी कार्यों को किनारे करते हुए ऑफिशियली वर्क पर फोकस करें।
आर्टिस्ट एंड प्लेयर अपने-अपने फील्ड में कुछ नया कर नेक्स्ट टूर्नामेंट के लिए अपना दावा मजबूत कर सकते है।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से मनमुटाव हो सकता है।
डे स्टार्टिंग मानसिक मजबूती के लिए मोटिवेशनल किताब-वीडियो देखें।
बिजनेस में कुछ फाइनेंसियल प्रॉब्लम होने से बिजनेसमैन के कार्य अटक सकते है।
बिजनेसमैन को सावधानियों के साथ काम करना है, क्योंकि बड़ा नुकसान होने की आशंका है।
लव एंड लाइफ पार्टनर का कोई डिसीजन आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन की डाइट इश्यू और सेहत को लेकर आपकी परफॉर्मेंस डाउन रहेगी।
समय को देखते हुए खर्च होने की संभावना है, मेहमानों की आवभगत में भी आपकी जेब ढीली हो सकती है।
सेहत से रिलेटेड ट्रैवेलिंग हो सकती है।
सोशल लेवल पर आपकी नेगेटिव थॉट्स आपकी प्रतिष्ठा में कमी लाएगी इसलिए जो भी करें उसे सोच समझ कर ही करें।
ज्यादा दौड़ धूप के कारण सर्द-गर्म की प्रोब्लम हो सकती है।
वर्कप्लेस पर एक्स्ट्रा वर्क लोड आने से आप टेंसन में रहेंगे जिससे आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को व्यर्थ के कामों में समय बर्बाद करने से बचना है, इसे जरूरी कार्यों पर ही खर्च करें।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स को फियर ऑफ फैलियर का डर सताएगा अगर उन्हें अपना बेहतर करियर बनाना है तो उन्हें उसमें से बाहर निकलना ही होगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।
वर्कप्लेस पर आप अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपने प्रयास जारी रखें।
एंप्लॉयड पर्सन को दूसरों के कामों में सहयोग तो करना ही है, लेकिन उससे पहले जरूरी है कि आप अपने कार्यों को समय पर पूरा कर लें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ पॉजिटिव बिहेवियर रखें यह आपके रिश्ते को लंबा निभाएगा।
सोशल लेवल पर आपको कोई कार्य पूर्ण होगा जिससे आपकी उम्मीदें पूरी हो सकती है।
स्टूडेंट्स के फैमिली इश्यू को लेकर आ रही समस्या दूर होगी जिससे वो अपना पूरा फोकस स्टडी पर रखने में सफल होंगे।
मल्टि बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन को अपने इर्म्पोटेंट डॉक्यूमेंट को संभालकर रखना होगा कभी भी उनकी जरूरत पड़ सकती है।
सर्वार्थ सिद्धि, लक्ष्मी, वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में इन्वेस्टर के द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट बहुत बेनिफिट लेकर आएगा।
फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी।
किसी पुराने मित्र से भेंट होने की संभावना है, उनके साथ बिताया गया समय आपके लिए यादगार बनेगा।
ऑफिशियली टै्रवलिंग को लेकर आपको सडनली किसी दूसरी सिटी की यात्रा करनी पड़ेगी।
आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन को अच्छे करियर के ऑप्शन मिलेंगे। जिन्हें उन्हें गंभीरता से लेना चाहिए।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
डे स्टार्टिंग आत्मविश्वास और आंतरिक शक्ति के लिए ईश्वर-गुरु का स्मरण करें।
सर्वार्थसिद्धि, व्याघात योग के बनने से बिजनेस में आपके हाथ न्यू डील लगने से बिजनेस में डबल प्रॉफिट प्राप्त करेंगे।
जो लोग पिता के बिजनेस में हाथ बंटा रहें हैं, उनको व्यापारिक फैसला लेने से पहले पिता से सलाह लेनी है।
स्टूडेंट्स के लेक ऑफ रिर्सोसेज पूर्ण होने से वो अपने टारगेट को अचीव करने में जुट जाएंगे।
ऐसे युवा जिन्हें लगातार किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, उनके लिए धर्म के काम में कुछ श्रमदान व अर्थ दान करना उपयुक्त रहेगा।
फैमिली प्रोग्राम के दौरान किसी खास से आपकी पहचान हो सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में खुशनुमा माहौल रहेगा।
सेहत को लेकर सचेत रहना आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।
सोशल लेवल पर आपको पॉलिटिकल सपोर्ट मिल सकता है जो आपके कार्यों में तेजी लाएगा।
र्स्पोट्स पर्सन को हार्ड वर्क से ही सफलता हाथ लगेगी।
वर्कप्लेस पर सभी का साथ और सहयोग मिलने से आपको मनचाही सफलता मिलेगी समय आने पर आपको भी दूसरों के काम आना है।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली वर्क में सीनियर से गाइडेंस मिलेगा जिससे वो अपने कार्य को समय से पूर्व कर पाएंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स के पढाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
डे स्टार्टिंग र्स्पोट्स पर्सन को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा वहीं आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाएगी।
वर्कप्लेस पर कोई भी डिसीजन इमोशन होकर ना ले कहीं वह डिसीजन आपके लिए कोई प्रोब्लम न खड़ी कर दें।
एंप्लॉयड पर्सन को एमएनसी कंपनी से जॉब के ऑफर आ सकते है जिन्हें उन्हें भुनाना चाहिए क्योंकि जिंदगी में मौके किस्मत से कम ही मिलते है।
लव एंड लाइफ पार्टनर से अपने दिल की बात शेयर करेंगे।
सोशल लेवल पर आपके किसी कार्य को लेकर किसी मंच पर आपकी प्रशंसा होगी आपको सम्मानित किया जा सकता है।
सिरदर्द और चक्कर की समस्या हो सकती है।
सबके चेहरे पर मुस्कान आए, इसके लिए आप परिवार के साथ बैठ कर हंसी-मजाक कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स को अगर अपनी लाइफ में सफल होना है तो उन्हें एग्जाम चीटिंग टेम्पटेशन से स्वयं को दूर रखना होगा।
आपको रक्त दान करने का अवसर प्राप्त हो, तो बिना किसी सोच विचार के इस महादान को करने के लिए आगे बढ़कर आएं।
बिजनेस में आपका वर्किंग स्टाइल अन्य बिजनेसमैन के मध्य आपकी डिफरेंट इमेज क्रिएट करेगा।
बिजनेसमैन अधिक मुनाफा कमाने के लिए आंख मूंदकर किसी को भी उधार न दें फिर बाद में वापस लेने के लिए पछताना नहीं पड़े।
रिश्तों पर ज्यादा भार न डालें, फिर चाहे वह कोई भी रिश्ता हो, दांपत्य जीवन में इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना है।
र्स्पोट्स पर्सन को अपने फील्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है।
आज जिनकी मैरिज एनिवर्सरी और जन्मदिवस है वो लाल आसन पर बैठकर मां गौरी का मानसिक ध्यान करते हुए उन्हें गुड़ और चने और मखाने से बनी खीर का का भोग लगाएं। वहीं उनक समक्ष बैठकर नर्वाण मंत्र ऊँ ऐं ह्री क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र की एक माला का जाप करें।
-समाप्त-
............
ReplyReply allForward |
.jpeg)
Comments
Post a Comment