AAJ KA RASHIFAL | 04 June आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

                                                              ।।श्रीगणेशाय नमः।।

                                                                  4 जुन शनिवार



नमस्कार दर्शको!


ना पूंछ की मेरी मंजिल कहा है, अभी तो सफर का ईरादा किया है। ना हारुंगा हौसले चाहे कुछ भी हो जाए, ये मैने किसी और से नहीं खुद से वादा किया है। 


एक माटी का दिया है जो सारी रात अंधियारे से लड़ता है, तू तो भगवान का दिया है, तू किस बात से डरता है, हथेली पर रखकर नसीब तु क्यों अपना मुक्कद्दर ढूंढ़ता है, सीख उस संमन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढ़ता है।


जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है फिर भी इन लबों पर मुस्कान है क्यांकि जीना जब हर हाल में है तो मुस्कुरा के जीने में क्या नुकसान है।


क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा, हर वक्त क्यां सोचे कि बुरा होगा, बढते रहे बस मंजिलों की ओर हमें कुछ मिले या न मिले, तजुर्बा तो नया होगा।


दुआओ का कोई रंग नहीं होता, लेकिन जब यह रंग लाती है तो जिंदगी रंगो से भर जाती है।


यदि आप सफलता प्राप्त करना चाहते है, तो बस सफल व्यक्ति को देखो, और यदि आप खुष रहना चाहते है, तो बस गरीब व्यक्ति को देखो।


यदि हर सुबह नींद खुलते ही किसी लक्ष्य को लेकर आप उत्साहित नहीं है तो आप जी नहीं रहे है, सिर्फ जीवन काट रहे है।


अच्छा काम करते रहो। कोई सम्मान करें या न करें सूर्यादय तब भी होता है जब करोड़ां लोग सोए होते हैं।


उपाय :-

 आत्मविश्वास की कमी के चलते आपके कार्य अधुरे रहते हैं तो करे यह उपाय।

अपने ललाट पर चंदन का तिलक लगाएं। परिवार के बीच में खड़े रहकर कोई Story, कविता या गाना सुनाएं। घबराने पर गहरी सांस लें और अपनी बात शुरू करें। ऐसा करने से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। शाम के समय में गुड़ और आटे से बना हलवा काले कुत्ते और काली गाय को खिलाएं। अपने बड़ों का सम्मान करें और उनसे कठोर वचन बोलने से बचें। रोज सुबह उगते सूर्य के दर्शन करें फिर कुछ देर मेडिटेशन करें। पिता की सेवा करें। साथ ही अपनी गलतियों से सीखें और आगे बढ़ने की कोशिश करें।


पंचाग :-

आज पुरे दिन पंचमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09ः54 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, धु्रव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग का लाभ मिलेगा वहीं केम्द्रुम दोष रहेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर  12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।   

        


चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे आज दो माँ को याद करे।  

बिजनस में आपके द्वारा बनाई गई Planning में कुछ न कुछ बदलाव करना पड़ सकता है। खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु साथ ही आय के साधन भी प्रशस्त होंगे इसलिए चिंता ना करें। नौकरीपेशा लोग काम में उतार-चढ़ाव के चलते थोड़े चिंतित रहेंगे। अपनी Planning को तुरंत क्रियान्वित करें, ज्यादा सोच विचार करने से उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं। शादीशुदा जीवन में जीवनसाथी कटु बातों से आपको दुखी करेगा और ससुराल के लोगों से भी मनमुटाव वाली बातचीत होगी। Students Freinds के साथ घूमने फिरने में व्यस्त रहकर अपना अमूल्य समय बर्बाद करेंगे। केम्द्रुम दोष के बनने से आपकी सेहत में सुधार होता हुआ महसूस नहीं होगा और कुछ पुरानी समस्याओं से मुक्ति नहीं मिलेगी।



चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।

Sport Person के लिए दिन पक्ष में रहेगा Field में जो चाहेंगे वो उन्हें मिलेगा। योग-प्राणायाम से सेहत में सुधार आएगा। बुरी आदतों तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। इसका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। ग्रह गोचर अनुकूल होने से बिजनस में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। बिजनस में कि गई आपकी पुरानी मेहनत आपको सफलता दिलाएगी। दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 के मध्य के समय में आप किसी भी प्रकार के कार्य करेंगे तो आपके लिए समय अनुकूल रहेगा। Workspace पर आप अपने चारों ओर देखेंगे तो कुछ अच्छे काम होते नजर आएंगे। किसी जमीन जायदाद से जुड़े मामले पर चर्चा हो सकती है। शादीशुदा लोग अपने दाम्पत्य जीवन में प्रेम और रोमांस का आनंद लेंगे और जीवन साथी के करियर को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ बातचीत करेंगे। 



चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।  

Workspace पर आप में Energy भरपूर रहेगी लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे, जो आपको परेशान करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलने से और बॉस से तारीफ सुनने से आप खुश नजर आएंगे। व्यवसायिक जीवन में तालमेल ना बनने के कारण परिवार में हल्का-फुल्का मतभेद रह सकता है, जो दोपहर बाद सामान्य हो जाएगा। व्यापार बढ़िया चलेगा। अनफा योग के बनने से आमदनी में बढ़ोतरी होगी। नजदीकी संबंधों तथा मित्रों के साथ Get-Together होने से विशेष मुद्दों पर चर्चाएं भी होगी। प्रेमी प्रेमिका के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे। परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा। परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे। “हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत होता है।” दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा। Sports Person नई ऊर्जा के साथ अपने Field में आगे बढ़ते जाएंगे। पेट में बढ़ती गैस आपके लिए तकलीफ का कारण हो सकती है।



चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान। 

बिजनस से Related Activity में अतिरिक्त कोशिशों की जरूरत रहेगी। वासी योग का साथ मिलेगा जिससे मार्केट में लोगों से मेलजोल बढ़ेगा जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। मशीनरी, स्टाफ से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं हल होती जाएंगी। Workspace पर आप Innovative ढंग से आगे बढ़ेंगे जिससे आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। शादीशुदा लोग दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी की नाराजगी झेल सकते हैं।Students को Teacher का साथ मिलेगा। सितारों की चाल आपके लिए सेहत पर ध्यान देने को मजबूर करेगी। बेवजह के भोजन से और उल्टा सीधा भोजन करने से समस्याएं हो सकती हैं। अपने स्वाद से ज्यादा सेहत पर ध्यान देना जरूरी होगा। “व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा उपहार उसका स्वास्थ्य होना होता है, बाकि इसके आगे सारे उपहार छोटे ही होते है।”



चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगा खर्च रहे सावधान।    

आपकी सेहत में गिरावट आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है। केम्द्रुम दोष के बनने से बिजनस में खर्चे बहुत ज्यादा होंगे, जिसकी वजह से आपको थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हो सकता है कि क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करना पड़े। नौकरी पेशा लोगों का काम में मन तो लगेगा पर कोई नया काम आपको नहीं मिल सकता है। इस समय आर्थिक कशमकश जारी रहेगी। अपने अंदर अहम की भावना ना आने दे। इसकी वजह से रिश्तो में खटास भी आ सकती है। “रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय, टूटे पे फिर न झुडे़, झुडे फिर गांठ पड़ जाए।” युवा वर्ग मौज मस्ती में अपना समय व्यर्थ ना करके अपने Career पर ज्यादा ध्यान दें। Students के लिए दिनमान कमजोर रहेगा।  



चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।  

दाम्पत्य जीवन में कोई कही हुई बात जीवनसाथी को गुस्सा दिला सकती है। शुभ ग्रहों के योग से बिजनस में आप अपने लिए एक या दो लक्ष्य बनाकर पूरी तरह से उनके लिए Dedication बढ़ाने की कोशिश करें, धीरे-धीरे प्रगति होती हुई नजर आएगी। “अपना लक्ष्य निर्धारित करें, और तब तक प्रयास करते रहे जब तक कि आप उस तक पहुंच नहीं जाते है।” अपेक्षा के अनुसार जीवन में बदलाव हो सकता है। किसी भी प्रकार की मेहनत से आप डरे नहीं। काम में आ रहे बदलाव की वजह से नए शहर में तबादला या नई जगह काम करने का प्रस्ताव मिल सकता है। Students अपने Teacher से भविष्य के लिए खुलकर चर्चा करेंगे। सेहत सामान्य रहेगी। Partner को खुश रखने की कोशिश बढ़ाएं। सुबह के वक्त थकान महसूस हो सकती है।


वास्तु सेगमेट :-

Drawing Room में आपको East Face में उगते हुए सूरज की फोटो लगानी चाहिए। जिससे घर में Positive Energy बढेगी। Dining Area ऐसा Place है जहां पूरी Family के साथ भोजन को Enjoy किया जाता है। वहां खाने की Energy आपको पूरी मिले इसके लिए आप East और North Face में फल-फूल या हरे-भरे पेड़ों की फोटो लगाएं। बच्चों का Study Room या जहां बच्चे बैठकर पढते है उसके North-East Wall पर मां सरस्वती, बांसुरी वाले कृष्ण, मोर-मछली की फोटो लगाएं। इन बदलावों से आपकी Life में खुशी और समृद्धि बनी रहेगी। 



चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगा Promotion ।

बिजनस में आप अपने लिए एक या दो लक्ष्य बनाकर पूरी तरह से उनके लिए Dedication बढ़ाने की कोशिश करें, धीरे-धीरे प्रगति होती हुई नजर आएगी। अपेक्षा के अनुसार जीवन में बदलाव हो सकता है, इस कारण आपका उत्साह और प्रेरणा बढ़ती जाएगी। किसी भी प्रकार की मेहनत से आप डरे नहीं। काम में आ रहे बदलाव की वजह से नए शहर में तबादला या नई जगह काम करने का प्रस्ताव मिल सकता है। Partner को खुश रखने की कोशिश में आप कामयाब होंगे। जीवनसाथी कोई नई Dish खाने में बना सकता है। Sports Person को सुबह के समय थकान होने से कुछ परेशानियां महसूस होगी। सेहत बढ़िया रहेगी।



चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge।   

ग्रहों का संकेत है कि आप भाग्यशाली रहेंगे Workspace पर काम के लिए दिन बढ़िया है। परिवार को भी समय देने में कामयाब रहेंगे और परिवार वालों से प्रेम बढ़ेगा। लेकिन गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और इसके लिए किसी दोस्त से बात कर सकते हैं। खुद के क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। “जो कुछ भी क्रोध से प्रारंभ होता है, वह शर्म पर खत्म होता है।” बिजनस में मार्केटिंग क्षेत्र में आपका रुझान बढ़ने से आपकी सोच भी सकारात्मक और संतुलित होगी। नए काम को शुरू करने के लिए समय ठीक नहीं है। Public Relation आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं। Students को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। सेहत में गिरावट आ सकती है।



चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन।   

अशुभ ग्रहों के योग से बिजनस में लाभ होने की संभावना क्षीण है। आपका भाग्य मजबूत नहीं रहेगा। Partnership Business में Account संबंघित कुछ बातें Partner से आपके Relations बिगाड़ सकती है। नौकरीपेशा लोग अच्छे काम के लिए लगे रहेंगे पर आपकी तारीफ नहीं होगी। कोई भी Planning बनाने से पहले उस पर गंभीरता से विचार अवश्य करें, अन्यथा कुछ गलतियां हो सकती हैं। नकारात्मक प्रवृत्ति लोगों की गलत सलाह आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती हैं। दाम्पत्य जीवन में रोमांस की कमी महसूस करेंगे और अपने जीवन साथी के साथ घर के बाहर Outing का Plan नहीं बना सकेंगे। Studnets को अपने Field में खुशी महसूस नहीं होगी। सेहत गड़बड़ा सकती है।



चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ। 

काम के सिलसिले में नौकरी पर किसी नए काम के मिलने से उत्साहित होंगे। Official Travelling के दौरान अचानक ही किसी घनिष्ठ व्यक्ति से मुलाकात आपको प्रसन्नता देगी। किसी खास मुद्दे पर उनका विचार जानने के लिए प्रयासरत रहेंगे। व्यवसायिक तनाव को परिवार की सुख-शांति पर हावी ना होने दें। Government Office का Tender मिल सकता है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा और जीवन साथी से बात करके उनके मन की जानने की कोशिश करेंगे। घर में पूजा पाठ और धार्मिक माहौल रहेगा। Students की पढ़ाई व Career संबंधित समस्या का समाधान मिलने से तनावमुक्त महसूस करेंगे। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। 



चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से मिलेगा छुटकारा।   

व्यापार से संबंधित बातों में अपनी मनमर्जी बिल्कुल न चलाएं। अपने हर एक निर्णय का परिणाम क्या होगा, इस बात को ठीक से परखने की आवश्यकता है। दोपहर बाद दिन अनुकूल रहेगा। धन की आवक होगी, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी। कुछ बातों को सुलझाने के लिए प्रयास करने की कोशिश करें। बातें जब पैसे और व्यवहार संबंधित हो तो विवादों से दूर ही रहना ठीक रहेगा। अनफा योग के बनने से काम के सिलसिले में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं। काम पर ध्यान देने से अच्छे नतीजे मिलेंगे। दाम्पत्य जीवन में संतुष्ट नजर आएंगे और सेहत भी बढ़िया रहेगी। Students दिन भर Enjoy करेंगे और लंबे समय तक अपने Field में व्यस्त रहेंगे। कुछ नई Planning भी होगी और किसी Vacation पर घूमने जाने के योग बनेंगे।  



चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।

धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी करेंगे। शादीशुदा लोग दाम्पत्य जीवन को लेकर कुछ नयापन महसूस करेंगे और जीवन साथी से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। Students अपने Friends के साथ किसी Picnic Spot पर Enjoy करेंगे। Customized Jewellery का Business करने वालों को थोड़ी राहत महसूस होगी। ग्रहों की चाल पक्ष में होने से सेहत बढ़िया रहेगी। भाग्य भी आपका बुलंद होगा, जिसकी वजह से कम मेहनत और ज्यादा लाभ के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में भरपूर मेहनत और योग्यता से अपना टारगेट हासिल कर लेंगे। लेकिन अपनी कार्य क्षमता को साबित करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। “”कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती है, वह संतोष लाती है। किसी कंपनी द्वारा कोई महत्वपूर्ण अधिकार मिलेगा, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। सेहत के मामले में पुराने दर्द से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी। 


Astro-Knowledge :-

तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप काला उडद, काला तिल, श्री फल और सरसो के तेल का दिपक किसी भी शनि मन्दिर में दान करे। 


                                                                   -समाप्त-




Comments