AAJ KA RASHIFAL | 29 June आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
29 जून बुधवार
नमस्कार दर्शको!
वो व्यक्ति हारी हुई बाज़ी भी जीत जाता हैं, जिसके पास जुनून का खात्मा नहीं होता हैं।
क्यों हार कर बैठे हुए हो फिर से जीतने का प्रयास तो करो, तुम्हारी भी जीत निश्चित हैं एक बार जीत का जुनून पाल कर तो देखो।
उम्मीद और जुनून जिसके पास हैं समझो उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी ताकत हैं।
सवार हो जाये जुनून जब सिर पर की मुझे कुछ पाना हैं, रह जायेगा फिर क्या दुनिया में जो हाथ नहीं आना हैं।
किस्मत भी तभी साथ देती हैं जब हमारे अंदर कुछ कर दिखाने की आग होती हैं।
जुनून रखो तो ऐसा रखो की लक्ष्य प्राप्त किये बिना तुम चैन से ना बैठ पाओ।
हार कर भी जीत जाओगे अगर जुनून के साथ मैदान में लड़ोगे।
अपनी मंजिल तक पहुँचना मुमकिन हैं, अगर आपके पास जुनून की कमी नहीं हैं।
उपाय :-
परिवार में धन-धान्य और समाज में शोहतर पाने के लिए करें यह उपाय।
प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर गणेश मंदिर में घी दीपक प्रज्वलित कर मोदक का भोग लगाएं। छोटे बच्चों को मोदक बांटे। संध्या समय में धूप दीप के बाद मूंगे की माला से ऊं गं गणपतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अक्षत
दान
में दें।
पंचाग :-
आज सुबह 08:21 तक अमावस्या तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज रात्रि 10:07 तक आद्र्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, वृद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो शश योग, मालव्य योग, मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष व सूर्य-चन्द्रमा का अमावस्या दोष रहेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15
से 6:15
बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
Workspace
पर
उच्चाधिकारियों का दबाव रहेगा। इस समय घर की समस्याओं में ही ना उलझे रहे तथा अपने व्यवसाय पर भी पूरा ध्यान दें। नौकरी पेशा लोगो Official
यात्रा पर जाना पड़ सकता है। घर में किसी बुजुर्ग की सेहत की चिंता रहेगी और उनका ध्यान रखेंगे। घरेलू खर्च करेंगे और घर की स्थितियों का जायजा लेंगे। ग्रहों की चाल यह बताती है कि Marketing और यात्रा संबंधी गतिविधियों को स्थगित रखें। क्योंकि इस समय कार्यक्षेत्र पर आपकी उपस्थिति जरूरी है। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से बीमा और Commission संबंधी Business में फायदेमंद स्थिति बन रही है साथ ही सरकारी गतिविधियों से जुड़े Business में अचानक फायदा हो सकता है। Contractor
को Government
से कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। Students अपने Field
में
व्यस्त रहेंगे। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance
से होगा लाभ।
नौकरी में कोई महत्वपूर्ण Authority मिलने से प्रसन्नता रहेगी। युवाओं को Carrier संबंधी सफलता मिलेगी। Business में मेहनत के मुताबिक नतीजे हासिल होंगे। Commission, परामर्श आदि जैसे व्यवसाय में बेहतरीन मुनाफा होने की उम्मीद है। Business में सफलता के लिए पैसों के मामले में स्वार्थी होना जरूरी है। आ रही समस्याएं सुलझ जाएंगी। दूर-दराज में रह रहे लोगों से महत्वपूर्ण संपर्क बनेंगे। परिवार के बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। Property से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। Competitive Students को प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने से नियुक्ति भी प्राप्त हो सकती हैं। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। “जिस मनुष्य के पास अच्छा स्वास्थ्य नहीं है, तो समझों उसके पास सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं।”
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
घरवालों के साथ कहीं बाहर खाना खाने की Planning बन सकती है। जीवन साथी Business करने की इच्छा जाहिर कर सकता है। व्यवसायिक स्थल को New Look देने के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह मशवरा हो सकता है। आप दोपहर 7:00
से 9:00
और शाम 5:15 से 6:15 बजे के मध्य यह कार्य करें तो आपके लिए बेहतर होगा। Business में Staff
और
सहयोगियों का उचित योगदान रहेगा। इससे उत्पादन बढ़ेगा। Office में कामकाज को लेकर Extra वक्त भी देना पड़ेगा। ग्रहों की चाल यह इशारा करती है कि आप प्यार भरी बातों से अपनों का दिल लगा कर रखेंगे। काम के सिलसिले में आपका दिनमान अच्छा है। Students के द्वारा की गई मेहनत का उचित फल मिल सकता है। सेहत अच्छी रहेगी।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
अमावस्या दोष के बनने से Business के कामों में लापरवाही और आलस करने से दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए Planning बनाकर अपने काम पूरे करें। सरकारी कार्यों में किसी भी तरह की दखलअंदाजी ना करें तथा Partnership संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बना कर रखना जरूरी है, अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं। Office से संबंधित पेपर्स को सुव्यवस्थित तथा Complete रखें। कार्यक्षेत्र में जरूरी फैसले लेने से पहले किसी काबिल इंसान की सलाह जरूर लें। मानसिक तनाव से जूझते हुए आप आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। परिवार में बिखराव जैसी स्थिति बन सकती है। “मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं” Students के विदेश जाने की Planning
ओमिक्रोन के चलते Cancel हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें किसी भी प्रकार की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
Students
काफी
Confidence नजर आएंगे। लेकिन आप Over-Confidence से दुरिया बनाकर रखें तो आपके लिए और भी बेहतर रहेगा। “अति आत्मविश्वास व्यक्ति को अंदर तक मार देता है।” Business में अपनी सूझबूझ और समझदारी से किसी समस्या का हल पाने में सफल रहेंगे। अधिकारी और बड़े लोगों से संपर्क बना कर रखना व्यवसाय के लिए फायदेमंद रहेगा। अपने काम में एकाग्र रहने से नई उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं। नए कामों की शुरुआत न करें। कार्यस्थल पर कर्मचारियों को लेकर कुछ समस्याएं आ सकती हैं। इसलिए किसी भी बाहरी इंसान का दखल आंतरिक व्यवस्था पर ना होने दें। शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन में कुछ कमियों को नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे और जीवन साथी को खुश रखने के लिए उनके लिए कुछ Special करने की कोशिश करेंगे। जोड़ों में दर्द से आप परेशान रहेंगे। इस दिन किसी भी कन्या और किन्नर का अपमान नहीं करना चाहिए अर्थात इस दिन इनको दान देकर आशीर्वाद लेना चाहिए।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
Study
में
हो रहे तनाव को कम करने के लिए Competitive
Students Friends के साथ किसी Picnic Spot पर मस्ती करने जाएंगे। व्यवसायिक गतिविधियां व्यवस्थित रूप से जल्दी रहेंगे। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप बेहतरीन परिणाम भी हासिल होंगे। शाम 5:15 से 6:15 बजे के मध्य Market से रुकी हुई Payment आदि मिल जाने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। Phone तथा Internet के माध्यम से आपको उचित Order भी मिलने की संभावना है। Office संबंधी कार्यों की वजह से किसी सहयोगी के साथ वाद विवाद में ना पड़े। Staff तथा सहयोगियों का भी उचित सहयोग रहेगा। Office में आपके ऊपर कोई महत्वपूर्ण कार्यभार आ सकता है। निजी जीवन खुशी से भरा रहेगा। जीवन साथी कोई खुशखबरी सुना सकता है, जो आर्थिक तौर पर आपके लिए अच्छी होगी। सेहत अच्छी रहेगी। ज्यादा मसालों का सेवन ना करें।
यंत्र Segment :-
राहु यंत्र
यदि किसी जातक की कुंडली में राहु ग्रह अशुभ स्थान पर बैठा हो तो यह जातक के जीवन को अधिक प्रभावित करता है। मानसिक भय और शारीरिक बीमारियां लग जाती हैं। राहु अधिकतर कुंडलियों में अशुभ रूप से कार्य करते हैं या फिर मिश्रित फल देते है। ऐसी स्थिति में राहु यंत्र को सही दिशा में स्थापित कर उसकी विधिपूर्वक पूजा करने से राहु का शीघ्र ही शुभ फल प्राप्त होने लगता है। कुंडली में पितृदोष या कालसर्पदोष है तो इसके निवारण के लिए राहु यंत्र का पूजन काफी उत्तम माना गया है। अनुसंधान, Skin संबंधी समस्याएं, मानसिक पीड़ा, कारोबार में सफलता, शत्रुओं का दमन, Engineer, वकील, प्रवक्ता, शोधकर्ता, अविष्कारक, खोजकर्ता, विदेश में Settle होने के साथ हर Field में Success मिलती है, क्योंकि इन सभी पर राहु की कृपा रहती है।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे चमकेगा भाग्य।
परिवार में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वक्त बिताएंगे। भाई बहन अपनी किसी समस्या को आपके सामने रखेंगे, जिसे दूर करने का प्रयास आप करेंगे। Business में कुछ कामों में विलंब हो सकता है, जिससे आपका सोचा हुआ समय व्यर्थ हो सकता है। लेकिन दोपहर बाद Business में फायदेमंद स्थितियां बनेगी। समय का भरपूर सदुपयोग करें। व्यवसाय से संबंधित कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती है। ये वक्त अपने Marketing और संपर्क सूत्रों को मजबूत करने में बिताये। निकट भविष्य में इससे आपको फायदा होगा। Office के काम को उचित तरीके से करने में सक्षम रहेंगे, और Company को फायदा भी होगा साथ ही Office से संबंधित काम ज्यादा रहेंगे। Sports Person के किसी Activity को लेकर Tour-Traveling करने की संभावना बनेगी। पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।
Business में ज्यादा मेहनत की जरूरत है। व्यवसाय से संबंधित कोई नया प्रयोग करने वाले हैं, तो उसके बारे में पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल करना जरूरी है। अमावस्या दोष के बनने से Import-Export संबंधी निर्णयों पर सोच समझकर ही कोई फैसला लें। जल्दीबाजी की वजह से नुकसान हो सकता है। Property
संबंधी Business में महत्वपूर्ण Deal संभव नहीं है। नौकरीपेशा लोगों के कामों में अचानक परेशानियां आ सकती हैं। अपनी फाइलें और दस्तावेज संभालकर रखें। दाम्पत्य जीवन में परेशानियों का सिलसिला चलता रहेगा। दोपहर बाद कुछ राहत महसुस हो सकती है। Students अपने अमूल्य समय को बेकार में बर्बाद न करें। “समय प्रबंधन ही जीवन प्रबंधन है।” ग्रहों की चाल आपको सेहत से जुड़ी समस्याओं के प्रति आगाह कर रही है क्योंकि दिन सेहत के लिए बेहद कमजोर है। अपने खाने-पीने पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दें और मसालों से परहेज करें। ज्यादा पानी पीने की आदत डालें।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता है मनमुटाव।
कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति और एकाग्रता माहौल को अनुशासित रखेगी। कर्मचारियों का भी सहयोग रहेगा। आप थोड़े चिड़चिड़े हो सकते हैं। घरेलु काम के सिलसिले में दिन मजबूत है। विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। Business Agreement लाभदायक रहेगा। सरकारी कामों से जुड़े Business में आपको बहुत सफलता मिलेगी। ध्रुव योग के बनने से सरकारी नौकरी की कोशिश कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है। Business पर काफी ध्यान देंगे और उसमें चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए काफी विचार-विमर्श करेंगे। प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा और आपका प्रिय कोई खुश करने वाली बात करेगा। Students
Social-Sites पर Busy रहेंगे। बाहरी खान-पान को Avoid करें।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से मिलेगा छुटकारा।
Business में इस समय Media और Online
Advertisement पर ज्यादा ध्यान दें। Public Relation को ज्यादा मजबूत बनाएं। समय के साथ-साथ अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव लाने की जरूरत है। कोई महत्वपूर्ण और फायदेमंद Official यात्रा Cancel होने से मन उदास रहेगा। कार्यस्थल पर अपने Important Projects को बहुत अधिक संभाल कर रखें। Office में कोई Project पूरा होने से उच्चाधिकारियों से सराहना मिलेगी। भाग्य साथ खड़ा नजर आएगा। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में खुशी से रहेंगे और जीवनसाथी का रोमांटिक होना आपसे कुछ खर्चे करवाएंगे। Students के लिए दिन मध्यम फलदायक रहेगा। सेहत कमजोर रहेगी, इसलिए जरूरत पड़े तो दवाई जरुर लें, नहीं तो परेशानी हो सकती है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
बाहर खाना खाने से परहेज करें। Partnership Business पर ज्यादा ध्यान देना Business और आपके लिए फायदेमंद रहेगा। Public Dealing करते समय आप अपनी वाणी का जादु बिखेरने में सफल होंगे। अपने व्यावसायिक स्थल की आंतरिक व्यवस्था और अपनी कार्यप्रणाली में जो परिवर्तन किए हैं, अब उसके सकारात्मक परिणाम मिल जाएंगे। जरूरत अनुसार काम पूरे हो जाएंगे, जिससे आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। समय के साथ-साथ अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव लाने की जरूरत है। कोई महत्वपूर्ण और फायदेमंद Official यात्रा Cancel होने से मन उदास रहेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों का कोई Project पूरा होने से Company को भरपूर फायदा होगा। दाम्पत्य जीवन में ग्रहों का साथ मिलने से आपकी Life शानदार गुजरेगी। Students Friends के साथ गपशप में अपना समय बर्बाद करेंगे। “जिस तरह पैसे का नियोजन करते है, उसी तरह समय का भी कीजिए।” सेहत बिगड़ सकती है।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करे।
ग्रह स्थिति प्रतिकूल रहेगी। व्यवसायिक गतिविधियों के प्रति लापरवाही और आलस्य बिल्कुल ना करें। “आलस्य में जीवन बिताना आत्महत्या के समान है।” इस समय बहुत मेहनत और ध्यान देने की जरूरत है। आपको अपनी मेहनत अनुरूप कम ही परिणाम मिलेंगे। इस समय बहुत ही सूझबूझ व दूरदर्शिता से काम लेने की जरूरत है। अमावस्या दोष के बनने से कर्मचारियों को लेकर कुछ समस्याएं आ सकती हैं। इसलिए किसी भी बाहरी इंसान का दखल आंतरिक व्यवस्था पर ना होने दें। अधिकारी और बड़े लोगों से संपर्क बना कर रखना व्यवसाय के लिए फायदेमंद रहेगा। नकारात्मक लोगों से दूरी रखें, वरना इसका असर मान-सम्मान और कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। दाम्पत्य जीवन में प्यार तो रहेगा लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें होंगी, जो आपके प्रिय आप से छुपा सकते हैं, जिससे आपके बीच दूरी बढ़ सकती है। Students की सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा।
Astro-Knowledge
कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप साबूत मूंग के सात दाने, हरा पत्थर, काँसे का गोल टूकड़ा, हरे वस्त्र में लपेटकर बुधवार को बहते पानी में प्रवाहित करना शुभ होता है।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment