AAJ KA RASHIFAL | 15 June आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
15 जून बुधवार
नमस्कार दर्शको!
जो व्यक्ति अहंकार के साथ जीवन जीता
है, उस व्यक्ति से लोग दूर ही रहना पसंद करते है।
जब व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य को
प्राप्त कर लेता है, तो उसे अपना जीवन सबसे सुहाना लगने लगता है।
ईश्वर कभी भी व्यक्ति को वो नहीं
देता जो उसे चाहिए, बल्कि उसे वो देता है जिसके वह काबिल है।
जिस व्यक्ति के चेहरे पर सदा
मुस्कान होती है, उसके पास हर मुश्किल से लड़ने की जान होती हैं।
दर्द और खुशी दोनों ही अच्छे
शिक्षक हैं, क्योंकि दोनो ही हमें अपने स्थितियों में कुछ न कुछ सिखाते जरूर हैं।
जो लोग सदैव दूसरो की खुशियों से
चिढ़ते रहते है, वह अपनी जिंदगी में कभी भी खुशियों से गले नहीं लग पाते है।
अगर आप समय के साथ-साथ नहीं चल
सकते, तो यकीन मानिये आप कामियाबी के द्वार कभी नहीं पहुंच सकते।
इंसान के मन में अगर किसी चीज को
पाने की चाह हो, तो राह घोर अंधेरें में भी दिख जाती है।
उपाय :-
बात-बात पर गुस्सा आता हैं, तो उसे
दूर करने के लिए करें यह उपाय।
कमरे में नए सफेद कपड़े में एक डली
गुड़, तांबे के दो सिक्के, एक मुट्ठी नमक व गेहूं को बांधकर कहीं ऐसी जगह रख दें
जहाँ उसे पता न चले। इसके साथ ही उस व्यक्ति के ऊपर से राई और लाल मिर्ची उसार कर
आग में जला दें और उसे जलती हुई राई मिर्ची देखते रहने के लिए कहें। इस बात का
हमेशा ध्यान रहें कि घर की पूर्व दिशा में कोई भारी सामान नहीं रखें।
पंचाग :-
आज
दोपहर 01:31 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 03:32 तक मूला
नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि
योग, अनफा योग, शुक्ल योग, बुधादित्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ,
सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग का
लाभ मिलेगा वहीं केम्द्रुम दोष रहेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ
कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक
लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं
दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा। सूर्य दोपहर 12:02 के बाद मिथुन राशि
में रहेगे।
चन्द्रमा 9th हाउस में
रहेगा जिससे Social-Life रहेगी अच्छी।
Workspace पर आपके पराक्रम में
वृद्धि और धन लाभ के योग बन रहे हैं। कार्य पूर्ण होने के प्रबल आसार हैं। परिवार
जनों के साथ धार्मिक प्रार्थना का आयोजन कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन सुखद और मधुर
रहेगा। घर का वातावरण भी व्यवस्थित बना रहेगा। Students अपने Field में कुछ नया
करने के प्रयास में कुछ गलत कर सकते है। “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने
कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।” स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की
अनुभूति होगी। स्वादिष्ट भोजन आपके दिन को आनंद पहुंचाएगा। व्यवसाय संबंधी निवेश
करने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है। हालांकि आपकी मेहनत और परिश्रम के अनुकूल
परिणाम मिलने का समय आ गया है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। परंतु अभी निवेश करने के
लिए समय उचित नहीं है। किसी Official यात्रा पर जा रहे हैं, तो आप सुबह 7:00 से 9:00
और शाम 5:15 से 6:15 के मध्य करें।
चन्द्रमा 8th हाउस में
रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन।
केम्द्रुम दोष के बनने से Business
में आप अपनी कार्यशैली व योजनाओं को सबके आगे शेयर ना करें। कुछ लोग स्वार्थ की
भावना से इसका नाजायज फायदा उठा सकते हैं। बिना सोचे समझे कोई भी महत्वपूर्ण
निर्णय ना ले। अपने स्वभाव में सहजता बनाकर रखें। Workspace पर अंजाने में कही गई
सही बात भी आपके लिए गलत हो सकती हैं, वाणी पर नियंत्रण रखें। आपके जीवनसाथी थोड़े
परेशान रह सकते हैं। जीवनसाथी के दृष्टिकोण को समझने की आवश्यकता है। Students को
अपने व्यवहार में सुधार लाना होगा। “श्रेष्ठता मिलती है संस्कारों से, पर सिद्ध
होती है व्यवहार से।” आपका स्वास्थ्य चिंता का कारण होगा। Calories Burn करने और
शरीर के लचीलेपन को बढ़ाने के लिए कुछ योग-प्राणायाम में संलग्न होना पड़ेगा तथा कुछ
चुनौतीपूर्ण व्यायाम में शामिल होना होगा।
चन्द्रमा 7th हाउस में
रहेगे जिससे जीवनसाथी से हो सकता है मनमुटाव।
Business में Online Activity तथा Media
द्वारा कई उत्तम जानकारियां मिलेंगी। कुछ नई Technic का प्रयोग करके आप अपने
दिनचर्या को और अधिक व्यवस्थित करेंगे। वासी और अनफा योग का साथ मिलने से Workspace
पर आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उस कार्य में आप महारथ हासिल करने में सफल होंगे।
कुल मिलाकर शुभ दिन रहेगा। जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन
में प्रेम और आनंद बढ़ेगा। नए लोगों से बात करने में समय व्यतीत करेंगे। वे नए
दोस्त बना सकते हैं। घर को सजाने संवारने हेतु नई वस्तुओं की खरीदारी संभव है। Students
के हाथ कई अवसर लगेंगे। “अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है देर करने वाले
इन्हे हमेशा खो देते है।” सेहत में आपको अपच संबंधित कुछ समस्यां का सामना करना
पड़ेगा।
चन्द्रमा 6th हाउस में
रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
Students को अपने से छोटों से कड़ी
मेहनत और कुछ सीखने को मिलेगा। “सीखने की कोई उम्र नहीं होती। और न ही सीखने वाले
व्यक्ति की कोई उम्र होती है, आप एक बच्चे से भी कई नई बाते सीख सकते है।” Business
में आप जितना मन को शांत रखकर काम करने की कोशिश करेंगे, उतनी आसानी से बड़े काम को
अंजाम तक पहुंचाना आपके लिए संभव हो सकता है। शुक्ल योग के बनने से Workspace पर
आपका पूरा ध्यान भविष्य पर रहेगा, इस कारण कठिन काम करते समय आत्म विश्वास बना
रहेगा। अपने काम और क्षेत्र में पारंगत होने के लिए Training लेने की कोशिश करें।
एक आश्चर्यजनक वित्तीय लाभ के योग है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। जो लोग प्यार
में हैं, वे अपने रिश्ते को अंतिम रूप दे सकते हैं। स्वस्थ रहेंगे लेकिन शरीर में
दर्द बना रहेगा।
चन्द्रमा 5th हाउस में
रहेगें जिससे Students की पढाई रहेगी अच्छी।
पारिवारिक मामलों में ज्यादा
दखलअंदाजी ना करें। घर की व्यवस्था उचित बनाए रखने के लिए स्वयं के स्वभाव में भी
बदलाव लाना जरूरी है। Business में दिन मिश्रित फलदायी होगा। दोपहर बाद कारोबार
में बेहतरी आएगी। वासी और अनफा योग के बनने से सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलेगा।
कार्यक्षेत्र के बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। Workspace पर नए संपर्क
बनेंगें जो आपके Career के लिए लाभकारी रहेंगे। किसी को उधार न दें, धन व्यय के
योग हैं। कामकाजी महिलाओं के लिए विशेष उपलब्धियां बन रही हैं। इसलिए इस समय का
उचित उपयोग करें। Students Study में दिन-रात एक कर देंगे लेकिन उन्हें अपनी सेहत
का भी ध्यान रखना होगा। “मस्तिष्क के लिए अध्ययन की उतनी ही जरूरत है, जितनी शरीर
के लिए व्यायाम की”
चन्द्रमा 4th हाउस में
रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
Business में कोई अशुभ समाचार
मिलने से मन व्याकुल हो सकता है। अपने ऊपर नकारात्मकता हावी ना होने दें। व्यर्थ
की कोशिशों से दूर रहें। “प्रकृति से मनुष्य बहुत कुछ सीख सकता है, कोहरा हमें
सिखाता है जीवन में जब अंधकार छा जाए कुछ दिखाए न दें तो व्यर्थ की कोशिश करने के
बजाय एक-एक कदम सावधानी से चलने चाहिए।” केम्द्रुम दोष के बनने से Workspace पर
स्वयं की गलती के कारण किसी तरह की जांच से निपटना होगा। आध्यात्मिकता के प्रति
रुचि अधिक रहेगी। राजनीतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी मां आपको
समस्या से निकाल सकती है। Students स्वयं को कमजोर और अस्वस्थ महसूस करेंगे। काम
की अधिकता की वजह से मानसिक तनाव रहेगा। जिसकी वजह से सिर दर्द और Migraine की
समस्या भी बढ़ सकती है।
यंत्र Segment :-
कुबेर यंत्र
धन संबंधी सभी समस्याओं से निजात
पाने के लिए यदि आप धन के देवता कुबेर जी को प्रसन्न कर देते हैं तो आपके घर में
लक्ष्मी का स्थाई निवास हो जाता है और उनकी कृपा से धन वैभव और सुख-समृद्धि की
प्राप्ति होती है। घर में कुबेर यंत्र को स्थापित करने से धन लाभ, मान-सम्मान और
यश की प्राप्ति के साथ दरिद्रता का नाश होता है। यदि आप अपने धन को बुरी नजर से
बचाना चाहते हैं या फिर नया Business Start करने जा रहे हैं तो कुबेर यंत्र की
स्थापना करना मंगलकारी सिद्ध होता है।
कुबेर यंत्र को पूजन स्थल पर पूर्व
दिशा में मंगलवार या शुक्रवार के दिन स्थापित करें। इस यंत्र के पूर्णफल तभी ही
प्राप्त हो सकते हैं जब इस यंत्र को शुद्धिकरण, प्राण प्रतिष्ठा और विधिवत बनाया
गया हो। यंत्र को खरीदने के बाद किसी अनुभवी ज्योतिषी द्वारा अभिमंत्रित करके
स्थापित करना चाहिए।
चन्द्रमा 3rd हाउस में
रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
Business में किसी अनुभवी व्यक्ति
से मुलाकात होना और आपसी विचारों का आदान प्रदान करना दोनों के लिए फायदेमंद
रहेगा। कामकाजी महिलाएं अपने घर परिवार के जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम
रहेंगी। धार्मिक यात्रा भी संभव है। Workspace पर विरोधी भी आपके व्यक्तित्व की
तरफ आकर्षित होंगे। Students Study में कुछ नया करने में लगे रहेंगे। “एक विध्यार्थी के जीवन का लक्ष्य जीतने के साथ-साथ हर दिन कुछ नया सिखना होता है।”
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे और घर में
कोई मांगलिक कार्य या उसकी तैयारी हो सकती है। गृहस्थ जीवन में आनंद ही आनंद होगा।
आसान दिन बिताएंगे। आप अच्छे भोजन और संगीत जैसी सुख-सुविधाओं का लुत्फ उठाएँगे।
आपको अपच और Acidity से पीड़ित होने की संभावना है।
चन्द्रमा 2nd हाउस में
रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
बेहतर सेहत के लिए ध्यान, योग और
प्राणायाम के लिए समय निकालें। पौष्टिक भोजन खाएं। Business के अलावा वित्तीय
निवेश की योजना बनाएंगे। अनफा योग के बनने से कुछ नए लाभ अर्जित करेंगे। काम के
मोर्चे पर वास्तव में कुछ उत्साहजनक होगा। रोजगार में कुछ अच्छा करेंगे। वे एक
जटिल समस्या को हल कर सकते हैं। आप अपनी माँ और बहन के कारण लाभ प्राप्त करेंगे।
घर में प्रेम और सौहार्द रहेगा। चीजें सुखद और हंसमुख रहेंगी। आप स्वस्थ और
उत्साहित महसूस करेंगे। Students नकारात्मक विचारों से दूर रहें। “एक पेड़ से लाखों
माचिस की तीलियां बनती है, लेकिन एक तीली लाखों पेड़ो को जला देती है। इसी प्रकार
एक नकारात्मक विचार आपके हजारों सपनों को जला सकता है। इसलिए आप हमेशा सकारात्मक
सोचे।“
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
Workspace पर सहकर्मियों का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। दाम्पत्य जीवन में किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से तनाव रह सकता है। इसका नकारात्मक प्रभाव घर की व्यवस्था पर पड़ सकता है। Students अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे। “कड़ी मेहनत किए बिना ही शीर्ष तक पहुंचा हो, कड़ी मेहनत ही एक उपाय है, जो शायद आपको ज्यादा ऊपर तक न ले जाए, लेकिन आपको काफी करीब पहुंचा देता है।” Cervical Pain और कंधों का दर्द परेशान करेगा। व्यायाम करना इसका उचित इलाज है। Business में दिक्कतें और परेशानियां आती रहेंगी। लेकिन आपके साहस के आगे वो टिक नहीं पाएगी। व्यवसाय संबंधी किसी भी यात्रा को अभी स्थगित रखें। क्योंकि नुकसान होने की स्थिति बन रही है। अपनी महत्वपूर्ण फाइलें व दस्तावेज संभाल कर रखें।
चन्द्रमा 12th हाउस में
रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
Business में दिन की शुरुआत में
कुछ परेशानियां भी आ सकती है। धीरे-धीरे सब व्यवस्थित होता जाएगा। परंतु जल्दबाजी
तथा भावुकता में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना ले। इसकी वजह से बना बनाया काम बिगड़
भी सकता है। Workspace पर आप अपनी कल्पना के अनुरूप कार्य नहीं कर पाएंगे।
“व्यक्ति जब अपनी कल्पना के अनुरूप परिश्रम करना शुरू कर देता हैं, तो उसे सफल
होने से कोई नहीं रोक सकता है।” केम्द्रुम दोष बनने से घरेलू मोर्चे पर तनाव और
कठोरता रहेगी। जीवनसाथी के साथ व्यवहार करते समय आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है। Sports
Person का Academy में मन Practice पर नही लगेगा। आपके स्वास्थ्य सितारे खराब हैं।
मुंह के छालों के संकेत हैं।
चन्द्रमा 11th हाउस में
रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
ग्रहो का साथ मिलने से Business में
आने वाली बाधाएं स्वतः ही दूर होंगी। शुभ समाचार मिलेगा और मनोबल बढ़ेगा एवं
सर्वव्यापी लाभ के प्रबल संकेत हैं। सौभाग्य योग का साथ मिलने से Market से रुकी
हुई कोई Payment आदि अचानक मिलने से कई रुके हुए कार्य पूरा करने में आसानी रहेगी।
लेकिन Workspace पर किसी और की समस्या के कारण आपका काम प्रभावित हो सकता है।
सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे। परोपकार की भावना रखते हुए पाप कर्मों से
दुर रहें। Sports Person को प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा और उनकी कदर होगी। सेहत
के मामले में आप चैन से रह सकते हैं और अच्छी नींद ले सकेंगे।
चन्द्रमा 10th हाउस में
रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।
Business मे पैसों से संबंधित
स्थिरता प्राप्त करने के लिए आपके द्वारा कदम उठाए जा सकते हैं। अपने काम के अलावा
अन्य बातों पर भी ध्यान दें। Business करने वाले आप खाली समय का उपयोग करेंगे और
सभी काम आसानी से पूरे करेंगे। कहते हैं कि “जिसे समय का सदुपयोग करने की कला आ
गई, उसने सफलता के रहस्य को समझ लिया।” आलस से दूर रहकर प्रयास करें। जब तक किसी
बात में विचार स्पष्ट नहीं होते, तब तक काम की शुरुआत न करें। वासी योग के बनने से
कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और घर में सुख-सुविधा में वृद्धि होगी। नए संपर्क
बनेंगे जो आगे जाकर आपको शुभ फल प्रदान करेंगे। परिचित व्यक्ति से विवाह संबंधित
Proposal प्राप्त होगा। Students नए और पुराने दोस्तों के साथ Social Media के
माध्यम से जुड़े रहेंगे। आप घर के भोजन और निर्बाध नींद का आनंद लेंगे। गले की खराश
थोड़ी तकलीफ दायक हो सकती है।
Astro-Knowledge
तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन
राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों
के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के
लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप गणेश जी को दूर्वा, लाल पुष्प, गणपति
मंदिर में चढ़ाएं वहीं बैठकर 1 माला ऊँ गं गणपतये नमः का जाप करे।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment