AAJ KA RASHIFAL | 07 June आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
7 जून मंगलवार
नमस्कार दर्शको!
हर चीज़ की एक कीमत चुकानी पड़ती है, बिना कीमत चुकाए भिखारी को भी भीख नहीं मिलती।
अगर आप सिर्फ खुद की ही गलतियों से सीखते हैं तो आपको अपनी मंजिल तक पहुँचने में ज्यादा समय, ज्यादा मेहनत और ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा।
कामयाब लोगों की Common बात ये है कि वे लोग Books Daily Basis पर पढ़ते हैं और खुद को शिक्षित करते रहते हैं।
अगर आपने ये निश्चित ना किया कि आज के समय के साथ क्या करना है तो समय जरूर ये तय कर लेगा आपके साथ क्या करना है।
आपको जरुरत और चाहत के बीच के फर्क को समझना पड़ेगा तभी आप सफलता को हासिल कर सकते हैं वरना नहीं।
कामयाबी के साथ आपको ये सारी चीज़ें मुफ्त में मिलेंगी Failure, Depression, धोखा, ना उम्मीद और भी बहुत कुछ अगर आप इन सबको लेने के लिए तैयार हो तो मुबारक हो आपने कामयाब लोगों की ज़िन्दगी जीने की शुरुआत कर दी।
उपाय :-
परिवार में तनाव और वाद-विवाद तो करें यह उपाय।
स्नानादि से निवृत होकर हनुमान मंदिर में चमेली के तेल के पांच दीपक जलाएं। वहीं बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें और घर आते वक्त गाय को हरा चारा खिलाएं। घर में सुबह, शाम कपूर जलाएं और दिन में एक बार चांदी के गिलास में पानी पिए। घर से निकलते समय माता पिता के चरण स्पर्श करें।
पंचाग :-
आज सुबह 07ः54 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, वज्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग का लाभ मिलेगा वहीं केम्द्रुम दोष रहेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नहीं है। सुबह 07ः54 से शाम 08ः12 तक मृत्यु लोक की भद्रा रहेगी। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा।
Workspace पर बेवजह की चिंता परेशान कर सकती हैं। Career में बदलाव लाने से पहले अपने निर्णय के बारे में दोबारा सोचें। अनफा योग के बनने से परिवार के साथ आप ज्यादा से ज्यादा समय गुजारेंगे। “परिवार जहां जीवन Start होता है और प्यार कभी खत्म नहीं होता है।” एक दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगेगा। जो लोग Relationship में है, उनको जल्दी ही Commitment प्राप्त होगी। Students के लिए समय सफलता दायक है। आपको Online Competition मे जरूर शामिल होना चाहिए। सेहत में सुधार दिखेगा। बिजनस में दिन मध्यम फलदायक गुजरने के आसार हैं। दोपहर तक का समय पूरी तरह से आपके पक्ष में दिखाई देगा जिससे कामों में सफलता मिलेगी। धनसे संबंधित चिंता बढ़ेगी। कुछ खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।
बिजनस में इस समय किसी भी तरह की आवाजाही करना समय का नुकसान ही है। अनावश्यक खर्चों पर काबू पाए। वर्तमान परिस्थितियों की वजह से आर्थिक दिक्कतें आ सकती हैं। दोपहर तक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी लेकिन दोपहर बाद Income में कुछ दिक्कतें बढ़ सकती हैं और आपके खर्चे भी बढ़ जाएंगे। खर्चे इतने ना बढ़ें कि आपको बाद में समस्या हो इसलिए वित्त का नियंत्रण करें। Workspace पर किसी के साथ वाद विवाद अथवा कहासुनी जैसी स्थिति न उत्पन्न होने दें। “खुद से बहस करोगे तो सारे सवालों का जवाब मिल जायेंगे अगर दूसरों से करोंगे तो और नए सवाल खड़े हो जाएंगे।” परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाएंगे। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। Sports Person को कोच के गुस्से से दो चार होना पड़ेगा। शरीर में Infection होने की संभावना बढ़ रही है। अपनी Immunity को बरकरार रखने की कोशिश करें।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
Students के लिए दिन बेहतर निकलेगा। उन्हें हर तरफ से Support मिलेगा। नौकरी में कार्यभार की अधिकता की वजह से अपने व्यक्तिगत कार्यों मे व्यवधान आएंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे किसी Favourite जगह पर घुमने जाने का मौका मिलेगा। परिवार के साथ साथ अपनी निजी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। किसी संपत्ति को खरीदने का विचार बना सकते हैं। सेहत के मामले में आपको थोड़ा Alert रहना होगा। बिजनस में दिन सुकूनदायक रहेगा। व्यापार में विस्तार संबंधी कोई कार्य करते हैं, तो आज प्रातः 7 से रात्रि तक भद्रा होने के कारण आप किसी शुभ कार्य का शुभांरभ नही करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। हालांकि बिजनस में प्रतिस्पर्धाओं का सामना करना पड़ेगा। लेकिन आपको कोशिशों के मुताबिक नतीजे भी मिलते जाएंगे।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे। बिजनस से Related कोई भी काम Planning से करना और सकारात्मक सोच रखना आप को नई दिशा प्रदान करेगा। “सोच को सच में बदलते देर नहीं लगती, इसलिए सकारात्मक सोचने में एक क्षण भी देर नहीं करें।” रुके हुए कामों में गति आएगी तथा समय अनुसार पूरे भी हो जाएंगे दिन सुखमय रहेगा। धन की आवक होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। खर्चों में कमी आएगी। हालांकि काम के सिलसिले में आपको कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। एक दूसरे से प्रेम पूर्ण स्थिति में रहेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।Sports Person की अपने Field में सभी से अच्छी Bonding होगी।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन में भी जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने के अच्छे मौके मिलेंगे। बिजनस में परिस्थिति कठिन होने के बाद आप को रुकना नहीं है, बल्कि उस कठिन परिस्थिति का पूरे हौसले के साथ सामना करते रहने की जरूरत है। फिलहाल आपको किसी भी व्यक्ति से साथ प्राप्त नहीं होगा, लेकिन यही वक्त आपको आपकी क्षमता का अंदाजा दिलाएगा। काम की जगह चल रहे षड़यंत्र की वजह से आपका थोड़ा नुकसान होने की आशंका बन रही है। बेकार के विवादों से दूर रहना ही आपके लिए ठीक होगा। “मूर्ख लोगों से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हम अपना ही समय नष्ट करते हैं।Sports Person को Practice के दौरान संभलकर रहना होगा। सेहत के मामले में गले की खराश से आप दिनभर परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगा खर्च रहे सावधान।
बिजनस में दिन समस्याओं वाला रहेगा। सुदूर क्षेत्रों से आपके हाथ हानि लगेगी। नौकरीपेशा लोगों को अपना ज्यादा पसीना बहाना पड़ेगा और उसके अनुपात में आपको फल थोड़ा कम ही मिलेगा। फिर भी हिम्मत ना हारें। काम और मेहनत करते रहें। आप अपने मन की बातें करेंगे। अपनी ऊर्जा और क्षमता का भरपूर सदुपयोग करें तथा लापरवाही और आलस जैसी बातें अपने ऊपर हावी ना होने दें। “जो आलसी होते है, उनका कोई भी काम सिद्ध नहीं होता है। Sports Person के Practice के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द की समस्या बढ़ सकती है। भरपूर आराम ले तथा जरूरी व्यायाम करें। सेहत के मामले में दिन कमजोर रहेगा। इसलिए खान-पान पर ध्यान दें।
वास्तु सेगमेट :-
अक्सर आपने देखा होगा अपने घर से निकलते वक्त आपका Mood बहुत अच्छा होता है आप Energetic Feel कर रहे होते है लेकिन ऑफिस पहुँचते ही आपकी Energy Down हो जाती है। Client से बात करने पर झगड़ा हो जाता है, Payment का काम अटक जाता है। कहीं ये सब ऑफिस के खराब वास्तु की वजह से तो नहीं हो रहा है। आपका.Work Place या ऑफिस की Energy Positive रहे और वहाँ का वास्तु एकदम Perfect हो इसके लिए आप कुछ उपाय कर सकते है। ऑफिस में South-West Face में बैठे। यह आपके बिजनेस में वृद्धि करता है और हाँ, बैठते वक्त अपना Face North या East दिशा की ओर रखें।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
ऑफिस में छोटी गलती की वजह से अधिकारी वर्ग की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है। दोपहर बाद काम के सिलसिले में अपनी बुद्धि को प्रयोग करके अच्छा फायदा उठाएंगे। व्यावसायिक मामलों में किसी की गलत सलाह आपके लिए नुकसानदायक रह सकती है, इसलिए अपने निर्णय पर ही अडिग रहे, पर जिद्दी नहीं बने। Property से संबंधित बिजनस में बेहतरीन परिस्थितियां बन रही हैं। बुधादित्य योग के बनने से Income बढ़ने से आपकी स्थिति मजबूत हो जाएगी। गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। Students अपने Field में कुछ नयापन लाने के लिए कोशिश में लगे रहेंगे। “कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए, मंजिल मिले या तजुर्बा चीजे दोनों ही नायाब है।” पुरानी बिमारी से कुछ राहत मिलेगी।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा व पिता के आदर्शो पर चले।
अपने वैवाहिक जीवन या Relationship संबंधित बातों का अवलोकन ठीक से करके ही निर्णय लें। Business Meeting में अन्य लोगों से आप अपनी बातों पर Focus बनाए रखेंगे, इस कारण टिप्पणियों का सामना होगा। आपका स्वयं पर विश्वास रहेगा और अपनी खुद की कार्य क्षमता को मजबूती देने के लिए आप और कुछ बड़ा सोचेंगे। काम की जगह उच्च पद प्राप्त करने के लिए Competition बढ़ते नजर आएंगे। आपको अपने प्रयत्न बढ़ाने की आवश्यकता होगी। काम के सिलसिले में अपना काम दिखाने का मौका मिलेगा और तारीफ मिलेगी।Studnets अपने Field में आ रही समस्याओं को निपटाने के लिए आपसी बातचित से ही निपटाए। आंखों में जलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
बिजनस को बेहतर बनाने के लिए आपको अपनी क्षमता और अपने लक्ष्य दोनों में संतुलन बनाना आपके लिए जरूरी है। बुधादित्य और वासी योग का साथ मिलने से व्यापार में Profit के अच्छे योग बनेंगे। अपने करियर से संबंधित बातों में मनचाही प्रगति देखने के लिए आपको Skills को बेहतरीन बनाना जरूरी होगा। गृहस्थ जीवन प्रेम से भरपूर रहेगा। वैवाहिक संबंधों में कटुता ना आने दे। मांसपेशियों में खिचाव के चलते Sports Person को Practice के दौरान दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा जिससे आपको Practice बीच में ही छोड़नी पड़ेगी। इसके बावजूद भी आपका पूरा ध्यान अपनी Practice पर रहेगा। सेहत को लेकर मौसम परिर्वतन का ध्यान रखें। “स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफादारी सबसे बड़ा संबंध है।”
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।
Students के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा। Digital Marketing का बिजनस करने वाले जितना हो सके आज यात्रा और नए कार्य टाले तो उनके लिए बेहतर रहेगा क्योंकि प्रातः 7 से लेकर रात्रि तक भद्रा होने के कारण कोई शुभ समय नहीं है। अपने परिवार वालों के साथ वक्त बिताएंगे। घर की जरूरतों को समझेंगे। काम के सिलसिले में आपको अपनी मेहनत पर ही निर्भर रहना होगा जिसमें सुविधाओं की कमी महसूस होगी। किसी दूसरे पर निर्भरता गलत होगी। उसके बावजूद अल्प फल की प्राप्ति होगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य से कम सुखी रहेगा, हालांकि, कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। एक दूसरे पर विश्वास बना रहेगा। आपको धैर्यपूर्वक दिन गुजारना होगा। “वह जो धैर्य रख सकता है वह जो चाहे वो कर सकता है। घर के वरिष्ठ सदस्य के सानिध्य में कुछ समय जरूर व्यतीत करें, इससे आपको उत्तम जानकारियां मिलेंगी। सेहत को लेकर सतर्क रहें।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगा अच्छा।
शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी काफी अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा और आप अपने रिश्ते में मजबूती महसूस करेंगे। “परिवार से बड़ा कोई धन नहीं है।” संतान की सेहत अच्छी रहेगी। परिवार में चल रही किसी उलझन का आपके सहयोग से उचित समाधान मिल सकता है। Shopping आदि में भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा। व्यवसायिक गतिविधियां बेहतरीन रहेंगी। Insurance Policy से संबंधित किसी कार्य करने की Planning बना रहे हैं, तो उसे किसी और दिन पर डाल दें। बिजनस में फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं। नौकरी में किसी सहयोगी की गतिविधियों से आप परेशानी में पड़ सकते हैं। Workspace पर दिन की शुरुआत में कोई बड़ा काम हाथ में ना लें। दोपहर बाद स्थितियां बदलेंगी। कार्य में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे। Students को भाग्य का साथ मिलेगा।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
बिजनस में कोई शुभ समाचार मिलने से दिन बहुत ही खुशनुमा व्यतीत होगा। फाइनेंस संबंधी कार्यों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इस समय लाभदायक परिस्थितियां बन रही हैं। वज्र और बुधादित्य योग से अचानक से आपको धन लाभ होगा। लेकिन आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। Income के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे। काम के सिलसिले में कुछ अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। कुछ ऐसी स्थितियां बनेंगी जिनकी आपको उम्मीद नहीं थी लेकिन वह आपके फायदे में रहेंगे इसलिए आप खुश रहेंगे। मन हर्षित होगा। परिवार में भी हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। घर में नजदीकी संबंधियों के आगमन से प्रसन्नता मिलेगी। Students का दिन मौज-मस्ती में गुजरेगा। सेहत के लिए किए गए प्रयास में सफलता मिलेग।
Astro-Knowledge :-
तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप आप मंगलवार का व्रत करे हनुमान जी के मंदिर में बिना नमक की रोटी, गुड़ व घी के साथ चढ़ाएं। व वहीं बैठकर सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ करे।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment