AAJ KA RASHIFAL | 18 June आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
18 जून शनिवार
नमस्कार
दर्शको!
ना
अत्यधिक झुककर चलिए ना अत्यधिक सर उठा कर चलिए इंसान की भाँती बिलकुल सीधे चलिए।
हर
व्यक्ति के जीवन में दुःख और खुशियां दोनों होती है अब यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता
है की वह अपने दुखों को देखकर दुखी होता रहे या फिर खुशियों को देखकर हमेशा खुश रहे।
जिसके
पास ज़िद्द हो और जीतने की उम्मीद हो उसे कोई भी हालत मात नहीं दे सकती।
हर
सुबह की पहली किरण एक नई उम्मीद है और नए प्रयास की संभावना है।
असल
दोस्त वही है जो आपके पीठ पीछे बुराई ना करे और मुँह के सामने बेवजह तारीफ ना करे।
धन
से कौशल को अर्जित नहीं किया जा सकता परन्तु कौशल से धन को अवश्य अर्जित किया जा सकता
है।
क्रोध
एक ऐसा शस्त्र है जो सबसे पहले आपका अपना गला ही काटता है।
जिस
व्यक्ति के पास सब कुछ है पर अनुभव नहीं उसके पास सब कुछ हो कर भी कुछ नहीं।
उपाय :-
घर परिवार को बुरी नज़र से बचाने के लिए करें यह उपाय।
अपनी
और घर-परिवार को दूसरों की बुरी नजर से बचाएं रखने के लिए- आज शनि प्रदोष पर सुबह स्नान
के बाद पीपल वृक्ष में सरसों के तेल का एक दीपक प्रज्जवलित कर सफेद पुष्प अर्पित करें।
फिर तिल, शक्कर मिश्रित एक लोटा जल चढ़ाकर पीपल की परिक्रमा करें इसके बाद वहीं एक आसन
बिछाकर बैठ जाएं और ऊँ नमः शिवाय मंत्र का 21 बार जाप करें। जाप के बाद काली उड़द की
दाल का दान जरूर करें। ध्यान रहे इस दाल को घर में ना लाएं, घर के बाहर ही किसी को
दान कर दें।
पंचाग :-
आज पुरे दिन पंचमी तिथि रहेगी। आज सुबह 07:38
तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि
योग, अनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक,
कुंभ है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा
शाम 06:42 के बाद कुंभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये
आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से
03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल
रहेगा। शुक्र 08:15 के बाद वृषभ राशि में रहेगे जो 13 जुलाई तक इसी राशि में रहेगे।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे वर्कोहॉलिक।
नौकरीपेशा
लोगों को सफलता मिलेगी। कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे और काम में मन लगेगा। इस Weekend
पर आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं
में वृद्धि होगी। इस समय अपनी व्यवसायिक पार्टियों के साथ संबंधों को और बेहतर बनाने
की जरूरत है। Business की छोटी-छोटी बारीकियों पर भी गंभीरता से विचार करें। Market
में किसी महत्वपूर्ण परियोजना में आपके योगदान के लिए आपकी सराहना की जाएगी। अनफा और
वासी योग का साथ मिलने से Students के शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास
फलीभूत होगा। “नतीजों की परवाह नहीं मुझे, प्रयासों का अपना अलग मज़ा है।” आपका अपने
खान-पान तथा दिनचर्या के प्रति सजग रहना तथा व्यवस्थित रखना आपको ही स्वस्थ और ऊर्जावान
रखेगा।
चन्द्रमा
9th हाउस में रहेगा जिससे चमकेगा भाग्य।
बेहतर
स्वास्थ्य के लिए ध्यान और योग में मन लगाएं। मन से भय दूर होगा। Business में आपकी
महत्वाकांक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी। आपके व्यक्तित्व में अनुशासन की वृद्धि होगी
और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे। आप वित्तीय योजनाओं में पैसा लगाने का
सोचेंगे पर फिलहाल विचार टालें। काम के लिहाज से आप अच्छी Performance दे सकेंगे। पदोन्नति
होने के योग हैं। Weekend पर दिन परिवार के साथ हंसी खुशी बीतेगा। आप अपनी मेहनत तथा
समझदारी से वह सब हासिल कर सकते हैं जिसकी आपने तमन्ना की है। धर्म-कर्म और पूजा-पाठ
में रुचि रहेगी। “कहीं न कहीं कर्मों का डर, नहीं तो गंगा पर क्यों इतनी भीड है? जो
कर्म को समझता है उसे धर्म को समझने की जरूरत ही नहीं पाप शरीर नहीं करता विचार करते
है और गंगा विचारों को नहीं सिर्फ शरीर को धोती है।” Students को अपने Field में कुछ
नई जानकारियां मिल सकती है।
चन्द्रमा
8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।
Business
में Meeting में अपना व्यवहार करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें। अन्यथा
संबंधों में कड़वाहट का असर आपके Business पर पड़ेगा। Workspace पर लापरवाही और लेटलतीफी
की वजह से कोई महत्वपूर्ण काम अधूरा भी रह जाएगा। नौकरीपेशा लोगों का काम बढ़ सकता है।
मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। सितारे आपके पक्ष में नहीं चल रहे हैं। काम के बीच खान-पान
का ध्यान रखें। युवा वर्ग भी अपने प्रेम संबंधों के प्रति मर्यादित तथा गंभीर रहेंगे।
Students नकारात्मक विचारों का त्याग करें। “हम नकारात्मक भावनाओं से पूरी तरह बच नहीं
सकते लेकिन हम अपनी सकारात्मक भावनाओं को बढ़ाकर उन्हें दबाने का विकल्प चुन सकते है।”
प्रतिष्ठा में कमी आएगी। आप शाम तक थक सकते हैं और कमजोर महसूस कर सकते हैं। मामूली
रूप से स्वास्थ्य की समस्या बेचैन करेगी।
चन्द्रमा
7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस Project से होगा लाभ।
Students
को अपने क्रोध को नियंत्रित कर शांत रहना चाहिए। “अत्यंत क्रोधी स्वभाव का नेत्रधारी
भी अंधा हो जाता है।” व्यवसायिक कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव होंगे, दोपहर 12:15 से
1:30 और 2:30 से 3:30 के मध्य आप किसी शुभ कार्य की नींव रख सकते है। Partnership
Business में कुछ लाभ की स्थितियां बन सकती है। इस समय कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव होंगे
जो कि सकारात्मक रहेंगे। यह उन लोगों के लिए एक उत्कृष्ट दिन होगा जो नौकरी पर जिम्मेदारी
के साथ अपने कार्यों को मंजिल तक पहुंचाते है। पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार की गलतफहमी
की वजह से नोकझोंक रह सकती है। माहौल को मधुर बनाने के लिए कुछ मनोरंजन, Dinner आदि
जैसे Program बनाएं। Urine Infection अथवा सूजन जैसी कोई परेशानी की आशंका है।
चन्द्रमा
6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।
किसी
सामाजिक कार्य का दायित्व आप पर आ सकता है और आप इसे बखूबी निभा भी लेंगे। आत्मविश्वास
तथा आदर्श को बनाए रखने के लिए आप हर संभव प्रयास करेंगे। लक्ष्य प्राप्ति में किसी
निकट संबंधी का भी सहयोग प्राप्त होगा। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से आपको कोई धन संबंधी
अच्छी खबर मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। “जिन्दगी
में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ, पर किसी के हालात और मजबूरी का नहीं।” कामकाज में
आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है। एकाग्रता बढ़ती हुई नजर आएगी, फिलहाल अतिरिक्त
जिम्मेदारियां लेने से बचें। बड़ों की देखभाल करेंगे और सभी दायित्वों को पूरा करेंगे।
परिवार में माता-पिता की आशा और विश्वास से आत्मविश्वास बढ़ेगा। संयम से काम लेना होगा।
Weekend पर किसी खास से कोई अच्छी खबर आपके मन को गुदगुदाएगी। लेकिन Practice के दौरान
Sports Person की मांसपेशियों में खिंचाव और तनाव हो सकता है।
चन्द्रमा
5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
जीवन
के हर पहलू में भाग्यशाली रहेंगे। दिन आपके लिए सुखद और आनंददायक रहेगा। किसी भी व्यक्ति
के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने से पहले सोच-विचार करना जरूरी है। आनंद की तलाश घर के
बाहर नहीं, अंतर्मन में करें। Business में आप अपनी अपेक्षाओं का अवलोकन करें और उसी
प्रकार से Planning बनाकर काम करने की कोशिश करें। वासी योग के बनने से अचानक कोई बड़ा
सौदा भी हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है। काम की तारीफ
होगी। काम धंधे पर क्षणिक रूप से कुछ बुरा असर हो सकता है। Teacher द्वारा दी गई सलाह
से Students के सफलता कदम चुमेंगी। “यह तन विष की बेलरी गुरू अमृत की खान, सीस दिए
जो गुरू मीले तो भी सस्ता जान।” बदलते मौसम की वजह से सेहत संबंधित दिक्कत हो सकती
है।
यंत्र Segments :-
स्फटिक
श्रीयंत्र
स्फटिक
श्रीयंत्र का प्रभाव इतना शक्तिशाली है कि यदि इसको अभिमंत्रित कर इसकी स्थापना की
जाए तो अवश्य ही वहां संपन्नता की वर्षा होती है। ऊर्जा का भंडार माने जाने वाले इस
यंत्र को सभी यंत्रों का राजा कहा जाता है। विधिवत शुद्धिकरण, प्राणप्रतिष्ठा और अभिमंत्रित
हुए स्फटिक श्रीयंत्र की स्थापना से घर में बुरी शक्तियों का नाश होता है, घर व कार्यस्थल
में सुख-समृद्धि, आर्थिक उन्नति बनी रहती है यह विकास का मार्ग प्रश्स्त करता है। स्फटीक
श्रीयंत्र सर्वोच्च ऊर्जा का जनक है, इसमें एक उच्च और महान चुंबकीय शक्ति है। ये उस
परिवेश में परिवर्तित हो गए जहां यह वातावरण के भीतर सभी विनाशकारी शक्तियों को नष्ट
कर रहा है। श्री यंत्र एक पवित्र यंत्र है जिसका देवी लक्ष्मी, भाग्य, समृद्धि, लाभ
और धन की हिंदू देवी के साथ पौराणिक संबंध है। ध्यान रहे, कभी भी घर में खंडित स्फटिक
श्री यंत्र न रखें, यह दुर्भाग्य को लाता है।
चन्द्रमा
4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
आर्थिक
स्थिति में कुछ उठापटक रहेगी। परंतु तनाव लेने की बजाए समस्या का समाधान निकालने की
कोशिश करें। मिश्रित फलदायी दिन है। सरकारी सेवारत लोग किसी प्रकार की समस्या में फंस
सकते हैं इसलिए सावधान रहें। Workspace पर कामकाज में असफलता मिलने के योग हैं। प्रशासनिक
अधिकारियों के लिए ये दिन तनावभरा रहेगा। अपने से अनुभवी और अधिकारी की सलाह और नाराजगी
से निराश नहीं होना चाहिए। व्यक्तिगत कार्यों में अधिक व्यस्तता की वजह से आप अपने
परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। जिससे उनकी नाराजगी झेलनी पड़ सकती हैं। कुछ देर मौन
रहें। जो होता है उसे होने दें। Students की राह में कठिनाईयां आएंगी। “जिन्दगी में
कठिनाई आए तो उदास मत होना, बस यह याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे Actor को ही दिए जाते
है।” मांसपेशियों में खिचाव से आप परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा
3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
Workspace
पर सोचने की बजाय अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें। स्थितियां धीरे-धीरे आपके
पक्ष में हो जाएंगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। “आत्मविश्वास सफलता की आधारशिला है।”
दिन कुछ मानसिक उलझन प्रदान करने वाला है। Weekend पर किसी अन्य व्यक्ति की वजह से
वैवाहिक जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है। इसलिए सावधान रहें। Business में नए काम
की शुरुआत के लिए 12.15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 के मध्य का समय अनुकूल रहेगा। अधिकतर
समय Marketing तथा बाहरी गतिविधियों को पूरा करने में ही व्यतीत हो जाएंगे। Students
अपने मन को शांत रखे जिससे आपके शरीर को आराम मिलेगा और आपका Study में मन लगेगा। पिछले
कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत से राहत मिलेगी। तथा आप खुद को ऊर्जावान
तथा सकारात्मक महसूस करेंगे।
चन्द्रमा
2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
जीवन
के प्रति उत्साह बढ़ेगा। आपको भावनात्मक और शारीरिक सहायता का विस्तार करना चाहिए, किसी
की मदद करनी चाहिए। “महान सेवा यह है कि हम किसी जरूरतमंद की इस तरह मदद करें कि बाद
में वह अपनी मदद खुद कर सकें।” Business में आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने
में आपका प्रयास काफी हद तक कामयाब रहेगा। साथ ही आत्मचिंतन से भी आपको लाभ की प्राप्ति
होगी। Workspace पर आप अच्छी तरह से आगे बढ़ेंगे। आप अपनी पेशेवर गतिविधि का विस्तार
करने के लिए नई रणनीति बना सकते हैं। सकारात्मक और आसान दिन बिताएंगे। Students की
किसी खास विषय से संबंधित गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी और आपको उत्तम जानकारी भी
हासिल होगी। Career से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान भी मिल सकता है। पैरों के
दर्द से आराम मिलेगा।
चन्द्रमा
आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
Workspace
पर आपको कुछ गलत काम करने के लिए किसी के द्वारा लालच देने की संभावना है। सावधानी
जरूरी है। अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें। “मुर्खों से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए
क्योंकि इससे केवल आप अपना ही समय नष्ट करेंगे।” किसी प्रियजन को कष्ट हो सकता। परिवार
में प्रेम और तालमेल बना रहेगा। पैसों की आमद होगी। Students को बड़ो का Support मिलेगा
जिससे Study में आ रही परेशानियां दूर होगी। Business में किसी खास विषय से संबंधित
गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी और आपको उत्तम जानकारी भी हासिल होगी साथ ही आपको अच्छा
खासा मुनाफा भी प्राप्त होगा। कुछ सकारात्मक सुनेंगे। Acidity और पेट की जलन को कम
करने के लिए खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा।
चन्द्रमा
12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
Business
में तुरंत निर्णय लेकर को कोई भी कार्य Start नहीं करें अन्यथा आपको हानि का मुंह देखना
पड़ेगा। Workspace पर किसी कार्य पर ज्यादा समय देना पड़ सकता है। युवा वर्गों को किसी
वजह से Career संबंधी योजनाओं पर पुनर्विचार भी करना पड़ सकता है। समस्याओं और झगड़ों
को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है। काम के मामले में हालात सामान्य नहीं रहेंगे।
आपकी जीवन की गाड़ी पटरी पर नहीं चलेगी। जीवनसाथी से प्रेम और तालमेल बढ़ाने के कोशिश
में आप लगे रहेंगे। Students के लिए बेहतर होगा दिन को शांति और संयम से बिताएं। कुछ
नया सीखने का प्रयास आपको अद्भुत अहसास कराएगा। दिन भर तनावग्रस्त और चिंतित रहेंगे।
“आप उन बातों पर चिंता न करें, जिन पर आपका वश नही है।” सेहत के मामले में बदलते मौसम
का ध्यान रखें। इस वार को नए वस्त्र पहनना एवं सिलवाना उपयुक्त नहीं होता। इस वार में
नए कार्य आरंभ न करें न कोई यात्रा करें।
चन्द्रमा
11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
Business
में स्वयं की जिम्मेदारियों के लिए आपको अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता होगी। तब ही
आप अपने Business को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में कामयाब होंगे। Workspace पर सहकर्मियों
के साथ अगर गलतफहमी है तो उन्हें सुलझाने के लिए वरिष्ठों की सहायता लें। मिश्रित परिणाम
वाला दिन लग रहा है। भविष्य संबंधी बातों की अधिक चिंता करने की वजह से Relationship
की स्थिरता मिटती हुई नजर आ सकती है। इस Weekend पर अगर आप घर में रहते हुए बोर हो
चुके हैं तो मन हल्का करने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ समय बिताए। “इतिहास के हर
पन्ने पर लिखा है, दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है।” Students
पुराने मित्रों से फोन पर बातें कर अपने आनंद में इजाफा करेंगे। आपके स्वास्थ्य के
सितारे किसी समस्या का संकेत नहीं दे रहे हैं।
Astro-Knowledge
कन्या,
वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष,
वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मिथुन,
तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप शनिदेव का अभिषेक
तेल में काले तिल मिलाकर करे साथ ही दशरथकृत शनि स्त्रोत का पाठ करे।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment