AAJ KA RASHIFAL | 06 June आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
06 जुन सोमवार
नमस्कार दर्शको!
हमें बुराई करने वालो को जवाब देने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने पर हमारा ही नुकसान है। हमें सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। बुराई करने वाले लोग कभी शांत नहीं हो सकते है। इसीलिए ऐसी बातों पर क्रोधित नहीं होना चाहिए।
मीठी जुबान रख, न अभिमान रख, दिल भी अच्छा रख, अच्छा ईमान रख, तेरे आंसुओ की लोग कीमत लगायेंगे, इसलिए कहता हूं की चेहरे पे मुस्कान रख।
सिक्के हमेशा आवाज करते है, पर नोट खामोश रहते है। इसलिए जब आपकी कीमत बढ़ने लगे तो शांत रहिये, क्योंकि हैसियत का शोर मचाने की जिम्मेवारी आप से कम कीमत वालों की है।
जिस प्रकार एक छोटी सी चाबी बड़े से ताले को खोल सकती है, इसी प्रकार आपका शुद्ध पवित्र प्रेम भी कठोर से कठोर हृदय को जीत सकता है।
कितना अजीब है की तलवार (Sword) और शब्द (Word) एक जैसी वर्णमाला रखते है, और उससे भी ज्यादा अजीब ये हे की दोनो ही का प्रभाव भी एक जैसा ही पडता है अगर दोनों को ही ठीक प्रकार से ना संभाला जाए।
आप अपने साथ कैसा व्यवहार करते है, यह सबसे ज्यादा मायने रखता है। क्योंकि इसी तरह आप दुनिया को दिखाते है की उन्हें आप के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।
ज्ञान निर्णय करता है की क्या कहना है, अभिवृत्ति निर्णय है की कैसे कहना है, कुशलता निर्णय करती है कितना कहना है, बुद्धिमत्ता निर्णय करती है कि कहना है या नहीं कहना।
लोग आपकी पीठ पीछे क्या कहते है, इसकी चिंता न करें ये वही लोग है जो आपके जीवन में खामिया ढूंढ रहे है, अपने जीवन में दोषों को ठीक करने के लिए।
उपाय :-
भाग्य को चमकाने के लिए करे यह उपाय।
जिस व्यक्ति के भाग्य कि रेखा सोई हुई हो तो वो व्यक्ति अपनी हथेली में गुड को रखकर गौ माता कि जीभ से चटाए गौ माता कि जीभ हथेली पर रखे गुड को चाटने से व्यक्ति कि सोई हुई भाग्य रेखा जागृत हो जाती है।
पंचाग :-
आज सुबह 06ः39 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन मघा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग का लाभ मिलेगा वहीं केम्द्रुम दोष रहेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students पढाई को लेकर परेशान हो सकते है।
जीवन में आपको स्थिरता प्राप्त होती हुई नजर आएगी लेकिन बड़े लक्ष्य के बारे में सोच-विचार करने के बाद भी किसी निर्णय तक पहुंच पाना संभव नहीं होगा। Government Contractor अटके हुए कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश में जुट जाएंगे। अगर आप यात्रा पर जा रहे हैं, तो प्रातः 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य का समय आपके लिए बेहतर रहेगा। ग्रह बताते है कि अपने काम को लेकर ज्यादा केंद्रित रहेंगे और कार्यक्षेत्र में अपनी स्थिति को कैसे बढ़िया बनाया जाए, इस पर ध्यान देंगे। काम की जगह नए लोगों से परिचय होने की वजह से नए अवसर की जानकारी आपको प्राप्त हो सकती है। Students काफी Confident नजर आएंगे। सेहत के मामले में दिन आपके Favour में रहेगा।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
केम्द्रुम दोष के बनने से Sports Person Practice करते समय सावधानी रखें चोट लगने की संभावना बन रहीं है। बिजनस में कुछ धन संबंधित परेशानियां आ सकती है। काम के सिलसिले में आप मजबूती से डटे रहेंगे और कुछ घर वालों के लिए लेकर आएंगे। सितारों की चाल इशारा करती है कि आप अपने प्रेम जीवन को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे। आपके बीच अच्छा रिश्ता रहेगा। प्यार भी रहेगा लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें होंगी, जो आपके प्रिय आप से छुपा सकते हैं, जिससे आपके बीच दूरी बढ़ सकती है। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। “जिस मनुष्य के पास स्वास्थ्य नहीं तो समझों उसके पास सबकुछ होने पर भी कुछ नहीं।”
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगे शुभ समाचार।
पुस्तैनी बिजनस को आप अपने दम पर आगे बढ़ाने के लिए कुछ नया करने की Planning बना सकते है। ग्रहों की चाल पक्ष में नजर आ रही है, इसलिए आपके पास पैसा आ सकता है। अपने किसी Senior से Office से बाहर मिलने का Plan बन सकता है। परिवार के बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। जमीन जायदाद से जुड़े किसी पेपर पर हस्ताक्षर 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करना बेहतर रहेगा। बच्चों से संबंधित समस्या का भी समाधान मिलेगा। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय में बड़े बुजुर्गों की सलाह आपके लिए सहायक रहेगी। और कई कार्य भी संपन्न होंगे। Students के लिए दिन खुशनुमा रहेगा कोई खुश करने वाली खबर मिल सकती है। सर्द होने की वजह से नजला जुखाम जैसी परेशानी रहेगी।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
छोटी-मोटी मौसमी परेशानियां बनी रहेंगी। थोड़ी सी सावधानी और व्यवस्थित दिनचर्या आपको स्वस्थ रख सकती हैं। बिजनस में आप अपने दोस्तों से मिलकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। जिसमें आप कुछ हद तक सफल भी होंगें दिन आपको खुशी देगा। चुनौतियों को स्वीकार करना आपके लिए उन्नति के
मार्ग खोलेगा, इसलिए पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित रखें। निजी जीवन खुशी से भरा रहेगा। जीवन साथी कोई खुशखबरी सुना सकता है, जो आर्थिक तौर पर आपके लिए अच्छी होगी। Students Friends के साथ पुरानी यादें ताजा करने के लिए घूमने फिरने में ज्यादा वक्त लगाएंगे।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
बिजनस में किसी नए Product की Launching कर रहे है तो प्रातः 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। साथ ही कोई नया Order या Deal Final हो सकती है। अपनी Planning दूसरों से शेयर न करें। रुका हुआ पैसा मिलने की उम्मीद है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को पब्लिक संबंधी कार्य में परेशानी आ सकती हैं। व्यावसाय करने वाले भाग्य का भरोसा करेंगे और उससे लाभ भी होगा लेकिन कुछ कामों में विलंब हो सकता है, जिससे आपका सोचा हुआ समय व्यर्थ हो सकता है। कहीं दूर Travelling करने की संभावना बनेगी। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वक्त बिताएंगे। परिवार की किसी समस्या को सुलझाने में आप पूरी कोशिश करेंगे। “जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। Students के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है।
चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
नौकरी Change करने का विचार त्याग दें। यथास्थिति रहें। Risk प्रवृत्ति के कार्यों में पैसा ना लगाएं, नुकसान हो सकता है। पारिवारिक और सामाजिक गतिविधियों में भी ध्यान देना जरूरी है। Sport Person Practice के दौरान कोच से फटकार लग सकती है। ग्रहों की चाल आपको सेहत से जुड़ी समस्याओं के प्रति आगाह कर रही है क्योंकि दिन सेहत के लिए बेहद कमजोर है। अपने खाने पीने पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दें और मसालों से परहेज करें। बिजनस में किसी भी प्रकार का Invest करने से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य लें ले। अन्यथा पछतावे के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा। “अब पछताये होत क्या जब चिड़ियां चुग गई खेत।”
वास्तु सेगमेट :-
शादी के कुछ साल बाद अचानक से Couples के बीच में Miss-understanding होने लगती है। उनके बीच में Distance बनने लगता है और शादी के इतने सालों बाद वह अलग रहना चाहते हैं और इसके पीछे कहीं आपके Bed-room का वास्तु दोष तो नहीं। वास्तु के अनुसार घर के South-West और North-West में Bed-Room होना चाहिए। हमेशा Wooden-Bed को ही Bed-Room में रखें। कैंची, नेल-कटर, Knife या कोई भी नुकीली चीजों को लकड़ी के Box या किसी Drawer में रखें। Bed-Room के North-East Corner में ही Medicine रखें। यह Corner आपको दवाइयों से बचाएं रखेगा। Bed-Room के Entrance में मोरपंख और चांदी की बांसुरी लगाएं। यह आपके प्यार और विश्वास को बढ़ाएगी। Bed-Room में राधा-कृष्ण की Painting, Crystal के पेड़ और Pair वाली Paintings लगाएं और ताजे फूल जरूर अपने Bed-Room में रखे।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
बिजनस भी फायदेमंद रहेगा। दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको अच्छा धन प्राप्त करने का कोई बड़ा मौका हाथ लग सकता है। हर्षण योग के बनने से विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। आसानी से अपेक्षित पैसा प्राप्त करना आपके लिए संभव हो सकता है, फिलहाल समय आर्थिक कामों के लिए सकारात्मक नजर आएगा। काम के सिलसिले में दिन मजबूत है। मनचाहा अवसर प्राप्त होगा, फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ठीक से चर्चा करके काम को आगे बढ़ाएं। जिस प्रकार Partner आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करते हैं, उसी प्रकार आप भी उनकी भावनाओं का आदर करना सीखें। “अपनी भावनाओं को संतुलित और नियंत्रित रखना जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है। Students के लिए दिन खुशी के पल लेकर आएगा। आपकी सेहत तो अच्छी नही रहेगी इससे आप थोड़े चिड़चिड़े हो सकते हैं। पैर दर्द और थकान महसूस हो सकती है।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे वक्रोहोलिक।
पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा। चार धाम यात्रा या किसी धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जाने का Program भी बन सकता है। बिजनस में दिनमान मध्यम फलदायक रहेगा। Partnership बिजनस में Partner के साथ बैठकर किसी नई Planning पर चर्चा हो सकती है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भाग्य साथ खड़ा नजर आएगा जबकि इस समय किसी भी कार्य को जल्दबाजी की बजाय सहज तरीके से करने का प्रयास करें। “बुरे समय में धैर्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए विपरित परिस्थितियों में जल्दबाजी करेंगे तो हालात और ज्यादा बिगड़ सकते है। Students के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। व्यवस्थित दिनचर्या और खानपान आपको स्वस्थ और ऊर्जावान रखेंगे। पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य भी उत्तम बने रहेंगे।
चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
बिजनस में अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। यही आपके सितारे कह रहे हैं। पैसों से संबंधित उतार-चढ़ाव नजर आएगा। अपने काम से संबंधित नई बातों को सीखने के लिए सहकर्मियों की मदद लेना आवश्यक होगा, उनके साथ के संबंधों को ठीक करने की कोशिश करें। खर्चों में तेजी रहेगी, जो आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ेगी और आपकी चिंता को बढ़ाएगी। “आय से ज्यादा खर्चा करने वाला हमेशा दुख पाता है, दूसरों को देख ज्यादा खर्च न करें।” वासी योग के बनने से दाम्पत्य जीवन में आपको कोई खुषखबरी मिल सकती है। किसी भी प्रकार की कठिन परिस्थिति में तुरंत नकारात्मक निर्णय तक पहुंचना आपके लिए गलत साबित हो सकता है। पैरों में दर्द की वजह से Sports Person Practice नहीं कर पाएंगे। जरूरत पड़ने पर दवा लें। सेहत को लेकर आप Tension Free रहेंगे।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
सेहत का ध्यान रखें। बाहर के खाने से परहेज करें। “जो स्वस्थ नहीं है, वह बीमार है, उसकी हर जीत सिर्फ एक हार है।“ बिजनस करने वालों के लिए दिन कमजोर कहा जा सकता है क्योंकि सितारे आपके पक्ष में नजर नहीं हैं। सबसे ज्यादा आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहना होगा। मानसिक तनाव से जूझते हुए आप आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। विदेश जाने की Planning कर सकते हैं। घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती है। केम्द्रुम दोष के बनने से Students Study पर Focus नहीं कर पाएंगे। गलत कार्यों तथा दोस्तों के प्रति झुकाव होना आप की मानहानि कर सकता है। विशेष तौर पर युवाओं का इस बात के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।
ग्रहों की चाल कहती है कि आप प्यार भरी बातों से अपनों का दिल लगा कर रखेंगे। नए पकवान खाने की इच्छा होगी। हो सकता है कि घरवालों के साथ कहीं बाहर बाहर खाना खाने जाएं। Tax संबंधी कोई मामला आने वाले दिनों में उलझ सकता है, इसलिए किसी Professional Person से सलाह करना जरूरी है। कोई Official यात्रा Cancel भी हो सकती हैं। काम के सिलसिले में आपका दिनमान अच्छा है। आपने जो मेहनत की थी, उसका फल मिल सकता है। वासी योग के बनने से वर्तमान समय में की गई मेहनत के निकट भविष्य में आपको इसके उचित परिणाम हासिल होंगे। Students परिवार के सदस्यों के साथ अपनी बातों को से खुलकर कहेंगे। सेहत अच्छी रहेगी।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।
बिजनस में ग्रह स्थिति ज्यादा लाभदायक तो नहीं है, परंतु फिर भी गतिविधियों में कुछ सुधार अवश्य आएगा। अनावश्यक खर्चे सामने आ सकते हैं, इसलिए अभी कहीं Investment करने की ना सोचे। बिजनस में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए काफी विचार-विमर्श करेंगे। इसके लिए किसी खास व्यक्ति से मुलाकात भी कर सकते हैं। वहीं शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन में कुछ कमियों को नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे और जीवन साथी को खुश रखने के लिए उनके लिए कुछ Special करने की कोशिश करेंगे। Students Study और लक्ष्य को लेकर थोड़े Confuse हो सकते है साथ ही निंदा से घबराएंगे। “निंदा से घबराकर लक्ष्य को न छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।”
Astro-Knowledge
तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप ऊँ नमः शिवाय का जाप करते हुए जल से अभिषेक करने से मानसिक शांति मिलती है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment