AAJ KA RASHIFAL | 10 June आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

10 जुन शुक्रवार, निर्जला एकादशी

 


नमस्कार दर्शको ! 

ध्यान से ज्ञान प्राप्त होता है ध्यान की कमी अज्ञानता लाती है अच्छी तरह जानो क्या तुम्हे आगे ले जाता है और क्या तुम्हे रोके रखता है और उस मार्ग को चुनो जो बुद्धिमत्ता की और ले जाता हो।

 

जो आप सोचते हैं, वो आप बन जाते हैं. जो आप महसूस करते हैं, उसे आओ आकर्षित करते हैं। जिसकी आप कल्पना करते हैं, उसका आप निर्माण करते हैं।

 

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करों। किस्मत की आजमाइश जो जुए में होती है।

 

जीवन में शांति चाहते है तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें। क्योंकि पूरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

 

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त का मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

 

ठुकरा दिया जिन्होने मुझे मेरा वक्त देख कर कसम खाता हूं, ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पडेगा मुझसे वक्त लेकर.....

 

उपाय :-

निर्जला एकादशी पर Good Health और Happy Life की मनोकामना की पूर्ति के लिए करें यह उपाय।

      निर्जला एकादशी पर Good Health And Happy Life की मनोकामना पूर्ति के लिए-सबसे पहले तो सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके बाद भगवान विष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें, पीले अक्षत, फल, चावल, दूर्वा और चंदन अर्पित कर पूजा करें। फिर ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 51 बार जाप करें। शाम को तुलसी के पौधे में घी का दीपक प्रज्जवलित कर तुलसी की 11 परिक्रमा करें।

 

पंचाग :-

आज सुबह 07:26 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, वरियान योग, बुधादित्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 04:06 के बाद तुला राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

      


चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।  

Workspace पर किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचे। जल्दबाजी से हानि संभव है। “जल्दबाजी का काम शैतान का काम। धीरे चलाओं Bike, तो होगा सब-कुछ Right। दूर्घटना से देर भली।” अनफा योग का साथ मिलेने से व्यवसायिक गतिविधियों में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। भविष्य में फायदेमंद साबित होगी। युवाओं को Job की Placement संबंधी शुभ सूचना मिलेगी। Partnership संबंधी व्यवसाय में अभी परिस्थितियां पहले से बेहतर होंगी। दिन सुकून से गुजरेगा। यह समय शांति से काम करने और हर परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का है। रोजगार में वृद्धि होगी। परिवार के सभी सदस्यों का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। Students सफलता हासिल करेगा। सर दर्द की शिकायत रह सकती है। अपनी अच्छी Fitness से आप दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं।

निर्जला एकादशी पर- राहगीर को पानी, ठण्डाई व शरबत पिलाएं, मटकी, कूलर, पंखा या आसन व चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 


चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।

वासी योग के बनने से घरेलू समस्याओं के कारण चुनौतियों का सामना पूरी निडरता से कर पाएंगे। आरोग्य बना रहेगा। जीवनसाथी से तालमेल आपके लिए Tonic का काम करेगा। Business में कोई नया प्रयोग कर रहे हैं, तो इसके बेहतर नतीजे हासिल होंगे। अपने संपर्क सूत्रों और Public Relation को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है। Production के साथ-साथ Marketing पर भी ध्यान दें। बुद्धि तेज चलेगी, समझदारी और चतुराई से Online व्यवसाय लाभदायक रहेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। Workspace पर नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। Students अपनी दैनिक दिनचर्या में कोई बड़ा बदलाव भी कर सकते हैं। “जब तक आप अपने नियमों को खुद नहीं बनाएंगे तब तक आपका आत्मविश्वास कैसे बढ़ेगा।” परिवार में बुजुर्ग की सेहत में सुधार आएगा।

निर्जला एकादशी पर- राहगीर को पानी व ठण्डाई पिलाएं, मटकी, पंखी या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 


चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी। 

Business में भाग्य का साथ नहीं मिलने से व्यावसाय ठीक नहीं चलेगा। कोई नया काम शुरू करने की बजाय वर्तमान स्थिति पर ही अपना ध्यान रखें। अभी नए अपने व्यवसाय से संबंधित नई जानकारियां हासिल करना जरूरी है। नौकरी में अपना Target हासिल करने के लिए भी अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत है। Workspace पर आपको अपने क्रोध पर काबु रखना होगा वरना नुकसान का सामना करना पड़ेगा। “क्रोध से मूढ़ता उत्पन्न होती है, मूढता से स्मृति भ्रांत हो जाती है, स्मृति भ्रांत होने से बुद्धि का नाश हो जाता है और बुद्धि नष्ट होने पर प्राणी स्वयं नष्ट हो जाता है।” अपने जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें। परिवार के साथ इन कठिन परिस्थितियों में अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे, पर ऐसा हो नहीं सकेगा। Sports Person थकान और आलस महसूस करेंगे। स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

निर्जला एकादशी पर- राहगीर को मटकी, पंखी, वाटर कुलर या आसन जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 


चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।

पुराने दर्द से राहत महसूस होगी। बुधादित्य योग के बनने से Insurance, Loan and Policy संबंधित Business में फायदेमंद स्थितियां बनी रहेंगी। Property संबंधी काम भी अच्छे से पूरे होंगे। Office में अधिकारियों तथा बॉस के साथ संबंध में खटास ना आने दे। Transfer संबंधी कार्यों में रुकावट रहेगी। Workspace पर अपेक्षित कार्यों में आपके कार्यों में विलंब होगा। कुछ अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। पारिवार में मतभेद होने की समस्याएं बन सकती है। लेकिन गृहस्थ जीवन में शांति बनी रहेगी। अपने कपड़ों और व्यवहार से अपने उत्साह और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे। Students मौज-मस्ती को दरकिनार करके अपने क्षेत्र में Time दें। “जिन चिजों को मनुष्य खर्च करता है, उसमे समय सबसे मुल्यवान है।”

निर्जला एकादशी पर- राहगीर को ठण्डा पानी पिलाएं, कूलर, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 


चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ। 

Sports Person अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे। “सबसे अमीर वह हैं, जो थोड़े में संतुष्ट है, क्योंकि संतुष्टि प्रकृति की दौलत है।” Advertising का Business करने वालो को प्रतिभाशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिससे व्यवसाय में वृद्धि होगी। अगर आप कोई बड़ा काम करने जा रहे है, तो उसे किसी और दिन करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा क्योंकि आज प्रातः 6:00 बजे के बाद से भद्रा Start हो जाएगी और भद्रा में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। अधिकारियों से उलझने से बचना चाहिए। आप अपने जीवन की रुचि पता लगाने की कोशिश करेंगे, ताकि उसमें समय व्यतीत कर सकें। यह समय परिवार को समर्पित करने का है। दूर रह रहे संबंधियों से मोबाइल पर संवाद होगा। थकान महसूस होगी सेहत को लेकर कुछ कमजोरी महसूस करेंगे।

निर्जला एकादशी पर- राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, ठण्डाई, पंखी, या आसन जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 


चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।

अनफा योग के बनने से Students को किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा। इस समय Media और Online गतिविधियों से जुड़े Business में सफलता की स्थिति रहेगी। कोई रुकी हुई Payment अथवा उधार दिया हुआ पैसा समय पर मिल जाएगा। परंतु नौकरी पेशा व्यक्ति Online काम में किसी प्रकार की गलती कर सकते हैं इसलिए सावधान रहें। Workspace पर मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों या अधिकारियों का सहारा लेंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। फिल्म और संगीत के प्रति रुचि बढेगी। शत्रुओं का पराभव होगा, फिर भी सावधानी आवश्यक है। आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है।“सेहत से बढ़कर दुनियां में कोई धन नहीं है।”

निर्जला एकादशी पर- राहगीर को मटकी, पंखी, या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 

वास्तु सेगमेट :-

वायव्य कोण यानि उत्तर- पश्चिम दिशा से अविवाहित बच्चों की विवाह बाधा दूर हो सकती है। वायव्य चलायमान दिशा है जो Movement दिखाती है। वहां रहने वाला कोई भी व्यक्ति स्थिर रूप से वहां नहीं रह सकता। अतः पुत्र या पुत्री की विवाह में बाधा आ रही हो तो उनका Bedroom वायव्य कोण में रखें। यदि Bedroom ना बनाया जा सके तो कम से कम उनका Bed उनके कमरे के वायव्य कोण में अवश्य रखें। इससे आपके अविवाहित बच्चों की विवाह समस्या शीघ्र ही दूर हो जाएगी।

 


चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।   

संतान की तबियत खराब होने से आप और आपके जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं। अपनी संतान की सेहत का ख्याल रखें। यह समय व्यवसाय पर बहुत अधिक Focus रहने का है। आपकी सूझबूझ कार्यस्थल की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगी तथा बेहतरीन Order भी मिलेंगे। सरकारी नौकरी में किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य में दिलचस्पी ना लें, कोई Inquiry आदि होने की आशंका है। Workspace पर एक मन में एक अजीब सा डर रहेगा, भय, पीड़ा व चिंता का माहौल बन सकता है। रोजगार में कुछ परेशानियां आपके आत्मविश्वास को डगमगा सकती है। “आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वहीं काम करों जिससे तुम्हे सबसे ज्यादा डर लगता हो।” पीठ और रीढ की हड्डी में तकलीफ महसूस कर सकते हैं। Students का अपने Field से मन उब सकता है। पुरानी व्याधि उठ सकती है। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे।

निर्जला एकादशी पर- राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, आम, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 


चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि। 

निवेश के लिए समय अनुकूल है। Public Relation और मजबूत बनाएं। बुधादित्य योग के बनने से इस समय कारोबार में परिस्थितियां काफी हद तक आप के पक्ष में रहेंगी। Partnership संबंधी व्यवसाय में परिस्थितियां पहले से अधिक बेहतर हो जाएंगी। Workspace पर कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। किसी भी प्रकार की Risk न ले। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। दूर के शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। Career निर्माण के क्षेत्र में उम्मीद की किरण जग रही है, जो भविष्य में लाभ और सुख प्रदान करेगी। “उम्मीद वह आखिरी चीज हैं, जो व्यक्ति हारने से ठीक पहले ही करता है। जब तक जिन्दगी है तब तक उम्मीद है।” Students अगर स्वयं को अकेला या उदास महसूस कर रहे हैं तो अपने सलाहकार या शिक्षक के पास जाएँ।  परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।

निर्जला एकादशी पर- राहगीर के लिए ठण्डे पानी की मशीन लगाएं व पंखी, कूलर, या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 


चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे वर्कोहॉलिक।

Students study में व्यस्त रहेंगे। Business को लेकर स्थितियां बढ़िया रहेंगी। Investment करने के हिसाब से भी दिन बढ़िया रहेगा। व्यापार में Media and Advertisement संबंधी कार्य में ज्यादा ध्यान दें क्योंकि इस समय अनुसार कार्य प्रणाली में भी परिवर्तन आना जरूरी है। Public Relation तथा संपर्क सूत्रों को और मजबूत करें। आपके Parents आप पर प्यार लुटाएंगे। आपकी सेहत जबरदस्त रहेगी। व्यावसायिक यात्रा पर जा रहे हैं, तो उसे किसी और दिन करने का कोशिश करें क्योंकि आज प्रातः 6:00 बजे से भद्रा Start हो जाएगी इस दौरान किसी भी प्रकार के कार्य करने की मनाही है। संतान से आपको हौसला मिलेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। Workspace पर आप भय और डर छोड़कर आत्मविश्वास से काम लेंगे। परिवार के साथ भोजन करें और उन विचारों को शेयर करें जो आपके दिमाग में हैं। दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे। मित्र व संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।

निर्जला एकादशी पर- राहगीर को कूलर, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 


चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।  

Business में कुछ नया करना चाहते हैं, तो अपने कर्मचारियों और Market से अच्छा तालमेल बनाकर रखें। जीवन में सच्चाई को अहमियत देने वाले आप बहुत अच्छे Mood में नजर आएंगे, लेकिन सेहत को लेकर गंभीर होना भी जरूरी है। काम को लेकर आपका रवैया थोड़ा लापरवाही भरा हो सकता है, जिससे बचने की कोशिश जरूरी होगी। Workspace पर आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। “ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोये। औरन को शीतल करें आपहुं शीतल होए।” कानूनी अड़चन दूर होने से व्यवसाय में आ रही परेशानियां दूर होगी व्यासवसाय गति पकड़ेगा। अपने विरोधी को आप अपने कौशल से जीत लेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। Students Career बनाने के लिए पढ़ाई में जुटे रहेंगे। सेहत में सुधार होगा।

निर्जला एकादशी पर- राहगीर को पानी की मटकी, पंखी, कूलर जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 


चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।  

Workspace पर आपको अपने काम से काम रखना होगा फालतु के विवादों से दूरियां बनाएं रखें। सामाजिक संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता है, पर फिलहाल ऐसा करने से बचें। आपके विचारों की वजह से करीबी लोगों या परिवार के लोगों को आपके लिए चिंता हो सकती है। हर एक बात को स्पष्ट रूप से सबके सामने कहना आपके लिए तकलीफ का कारण बन सकता है। साथ में लोगों के मन में आपके लिए गलतफहमी हो सकती है। Students को समय पर काम पूरा करने के लिए बेहतर होगा कि मन को केंद्रित करने के लिए योग-प्राणायाम का सहारा लें। “योग मन को स्थिर करने की क्रिया है।” कार्यस्थल पर Machinery संबंधित कामों में रुकावटें आ सकती हैं। जल्दी ही समस्या का समाधान भी हो जाएगा। Production के साथ-साथ Marketing पर भी अपना ध्यान रखें। Office के कार्यों को नियत समय पर पूरा करने का प्रयास करें।

निर्जला एकादशी पर- राहगीर को पानी व ठण्डाई पिलाएं, मटकी, पंखी या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 


चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

Media And Online कामों से जुड़े Business में फायदा होगा। समय अनुकूल है इसका उचित सहयोग करें। थोड़ी सी मेहनत आपको बहुत अधिक सफलता प्रदान करेगी। Office में किसी Project पर काम करते समय सावधानी बरतें। रोजगार में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य पर खर्च हो सकता है। वासी योग के बनने से पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। वस्तुएं संभालकर रखें। परिजनों से मोबाइल पर लंबी बात करके अच्छा लगेगा। अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिता सकते है। शारीरिक कष्ट संभव है। “हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का खुद ही लेखक होता है।” Students नए और पुराने दोस्तों के साथ Social Media के माध्यम से जुड़े रहेंगे। मां-पिता की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं।

निर्जला एकादशी पर- राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, मटकी, पंखी, कूलर, एसी, पंखा या चटाई जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे।

 

Astro-Knowledge

कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

 

मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

 

मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र लें। घर के पूजास्थल पर एक बाजोट पर लाल रेशमी वस्त्र बिछाकर सभी गोमती चक्र रख दें। सर्वप्रथम चंदन के इत्र से तिलक करें तत्पश्चात् रोली से तिलक करें। स्फटिक की माला से 11 माला श्रीं महालक्ष्म्यै श्रिययै नमः का जाप करें। जाप के बाद प्रणाम कर उठ जाए। सभी गोमती चक्रों उसी लाल वस्त्र में बांध कर अलमारी में रख दें।

 

-समाप्त-

Comments