AAJ KA RASHIFAL | 10 January 2024 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

10 जनवरी बुधवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज रात्रि 08:11 तक चतुर्दशी तिथि फिर अमावस्या तिथि रहेगी। आज शाम 07:40 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, ध्रुव योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-सूर्य का अमावस्या दोष रहेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे भाग्य को चमकाने के लिए नई शुरूआत करें।

वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस के द्वारा कुछ बताया जा रहा है तो उसे गंभीरता से लें, और अपनी कमियों को जानकर उसे सुधारने का प्रयास करें।

Businessman को Business की प्रगति के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी. जिससे वह अच्छे अवसर मिलने पर निवेश कर सके

Businessman के Business में बदलाव को लेकर कई विचार आएंगे, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले उस पर अच्छे से विचार मंथन कर ले। जनरल और कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान जिसे वह अपनी मेहनत और सूझबूझ से पार करने में सफल रहेंगे।

कठिन चुनौतियां मिल सकती है,

फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च और खरीदारी करते समय संतुलन बनाकर चलना होगा, बचत की ओर खासतौर पर ध्यान देना होगा।

New Generation अपनी बुद्धि का प्रयोग किसी के अहित करने में लगाए, अच्छा होगा कि इसका प्रयोग आप सत्कर्म में करें।

सेहत के मामले में आप कब्ज से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में कुछ समस्या सकती है।

अमावस्या दोष रहने से ऑफिशियल कार्यों में टेक्नोलॉजी का प्रयोग बखूबी करेंगे लेकिन जरा संभल कर करें, कुछ Secret Leak हो सकते है।

Employed Person Pending Work को जल्द से जल्द समाप्त करने का प्रयास करें तभी आपको Pending Salary प्राप्त होगी।

बिजनस को लेकर कुछ चिंताजनक स्थितियां हो सकती हैं इसलिए कारोबार के मामले में हर कदम सोच समझ कर उठाएं।

स्टूडेंट्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, परेशानियों से लड़कर जीत हासिल करना ही तो असली सफलता है।

फैमिली के किसी भी वाद-विवाद में पड़े तो आपके लिए बेहतरर रहेगा। शांत रहकर उसे सुलझाने का प्रयास करें।

New Generation किसी के उकसाने पर विवादों को बढ़ावा दें, उससे आपकी सामाजिक छवि को हानि होगी

बहुत अधिक स्पीड में वाहन चलाएं।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।

कार्यस्थल पर अच्छे प्रदर्शन को दोहराने के लिए एकाग्रता बनाएं रखनी होगी।

बिजनसमैन के लिए दिन तनावपूर्ण हो सकता है, व्यापारिक समस्याओं को लेकर आपको को थोड़ा रेस्ट करने की जरूरत रहेगी।

Businessman को सोचा गया मुनाफा प्राप्त होने की संभावना है।

स्पॉट्स पर्सन को गलत तरिके से आगे बढ़ने से बचना चाहिए, क्योंकि इसका अंत अच्छा नहीं होता है।

New Generation की बुद्धि प्रखर है जिसके चलते वह कठिन काम भी चुटकियों में निपटा सकेंगे।

Day Starting से अंत तक मेहमानों की आवाजाही बनी रहेगी, जिसकी वजह से आपको घर में समय देना होगा

शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है, पैरों में दर्द भी रहने की आशंका है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे मानसिक तनाव को दूर करने के लिए योगा करें।

लक्ष्मी और ध्रुव योग के बनने से ऑफिस में सीनियर्स और बॉस आपके कार्य से प्रसन्न होंगे और आपकी तारीफ करते नजर आएंगे

Employed Person के Career की स्थिति Favor में है, इसलिए अनावश्यक विचार करने से बचें और मन लगाकर काम करें।

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए Businessman Investment को लेकर Planning कर रहे हैं, तो इतरा इंतजार किया है, तो थोड़ा और इंतजार करे लें आपके लिए बैहतर रहेगा, क्योंकि अभी मळमास चल रहा है।

बिजनस में उत्साह के साथ आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन कर पाएंगे आप से प्रतिस्पर्धा करने वाले एवं ईर्ष्या करने वालों के दाँत खट्टे होंगे।

जनरल एण्ड कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स पर स्टडी का भार ज्यादा हो सकता है, जिसे पूरा करने में सारा दिन बीत सकता है।

फैमिली का माहौल अगर खराब है तो अपनी समझदारी से और हंसमुख स्वभाव से परिवार का माहौल शांत रखने की कोशिश करें।

शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ेगी, लगातार बढ़ती एसिडिटी अल्सर का रूप भी ले सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।

कार्यस्थल पर कार्य को पूर्ण करने में कॉ- वकर्स का भी व्यवहार आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा, काम पूरा होने के बाद सहकर्मियों का आभार व्यक्त करना भूलें

Job की तलाश कर रहे लोगों को राहत मिलेगी, पूरी संभावना है कि आपको अपनी इच्छा अनुसार Job मिल जाए

लक्ष्मी और ध्रुव योग के बनने से बिजनसमैन अपने दिमाग का पूरी तरह से इस्तेमाल करं, बिजनस की वृद्धि के लिए नई-नई प्लानिंग बनाने और उन पर चलने का अवसर मिलेगा।

गॉवरमेंट जॉब की चाह रखने वाले युवा जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनको स्टडी में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए

New Generation को ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का प्रयास करना चाहिए उनकी संगति आपको सत्मार्ग पर ले जाने में मदद करेगी।

फैमिली में यदि आप बड़े है तो आपको अपना बड़प्पन दिखाना चाहिए, भाई बहनों के बीच अनबन की स्थिति बनने देने की कोशिश करें।

बात करे सेहत की तो आपको सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

वर्कप्लेस पर किसी पुरानी योजना के विषय में दोबारा विचार बनना पड़ सकता है, पुरानी योजनाओं पर समय और माहौल को देखते हुए कुछ अपडेट करने होंगे

Unemployed Person के Job के लिए प्रयासरत Person को Job ढूंढने में जो समस्या रही है तो इसको लेकर Mood Off करें।

Business में Competitors से तना-तनी हो सकती है, बुद्धि एवं बल पर व्यवसाय करना मुश्किलों में डाल सकता है।

अमावस्या दोष रहने से बिजनस में कार्य की पेंडेंसी को लेकर बिजनसमैन की व्यस्तता और चिंता दोनों ही बढ़ने वाली है, चिंता के कारण आपका सारा दिन मूड ऑफ रह सकता है। New Generation किसी भी काम और व्यक्ति की समीक्षा करने से बचें, गलत आकलन करने से आपके व्यक्तित्व के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है।

दाम्पत्य जीवन के मनमुटाव को दूर करने की कोशिश करनी होगी. आपके एक छोटे से प्रयास घरेलू जीवन भी अच्छा हो सकता है।

स्वास्थ्य की बात करें तो कान में दर्द होने की आशंका है इस ओर सचेत रहें

 

तुला राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ

ऑफिशियल पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक फोकस करना चाहिए, जितना जल्दी हो सके काम को पूरा करने पर ध्यान दें।

Employed Person की Official Situation की बात करें तो कार्य को सही ढंग से करने में Focus करना होगा।

बिजनस के लिए लिया गया लॉन आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है इसलिए अच्छा होगा कि उस लॉन को चुकाने की प्लानिंग करें।

New Generation को साधे हुए लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने परिश्रम को बढ़ाना होगा, तभी उन्हें जल्दी सफलता हासिल होगी।

स्पॉट्स पर्सन का आलस्य ही उनका सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए उन्हें आलस्य से बचना होगा, वहीं दूसरी ओर व्यवहार में चिड़चिड़ाहट अपनों को परेशान कर सकता है।

फैमिली में शादी योग्य युवक-युवती लोगों की बात जोर पकड़ सकती है, अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही विवाह के लिए हां कहें।

स्वास्थ्य में हल्का सुपाच्य भोजन ही खाए अन्यथा अपच जैसी स्थिति हो सकती है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।

लक्ष्मी और ध्रुव योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपको किसी कार्य के लिए कॉ- वकर्स और सीनियर्स की मदद मिलेगी जिससे आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे |

पार्टनरशिप में बिजनस करने वाले बिजनसमैन को व्यापारिक मामलों को लेकर पार्टनर से मीटिंग करनी चाहिए।

Businessman द्वारा किए गए पुराने निवेश कारगर साबित होने वाले हैं, कोई बड़ी Deal के तय होने की प्रबल संभावना है।

जनरल एण्ड कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स मौज-मस्ती छोड़कर स्टडी की तरफ अपना ध्यान लगाएं।

ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है, जिसमें आपको जरूर शामिल होना चाहिए

सेहत को लेकर यदि परेशानी है तो उसे हल्के में लें।

 

धनु राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन शांत रहने काम में सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ हो रहे विवाद का The End हो सकता है।

Employed Person को Workplace पर किसी वरिष्ठ का सानिध्य मिलेगा, जिससे सभी आयामों में मार्गदर्शन प्राप्त होगा

Businessman को थोड़ा बुद्धिमानी से काम करना होगा, अन्यथा आप मुनाफे से चूक सकते हैं।

लक्ष्मी और ध्रुव योग के बनने से बिजनसमैन के मार्केट से धन प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता दिखाई देगा।

New Generation की मानसिक स्थितियों बहुत कूल रहने वाली है, वह जो भी काम करेंगे प्रसन्नता के साथ करते नजर आएंगे।

मन थोड़ा अशांत रहेगा इसलिए बेहतर होगा की कुछ समय भगवत भजन में ध्यान लगाए स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे विदेशी सम्पर्क से कुछ परेशानी हो सकती है।

कार्यस्थल पर सचेत रहकर कार्य करें, आप विरोधियों के बिछाए जाल में फंस सकते है। आप जो भी कार्य करें उसे सोच-समझकर ही करें।

बिजनसमैन धन के मामले में सोच-समझकर फैसले लें तो फायदा भी हो सकता है. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें।

अमावस्या दोष रहने से Businessman के लिए दिन अच्छा रहेगा, लेकिन Business Partner के साथ अपने संबंध मधुर रखें क्योंकि उनके साथ विवाद होने की आशंका है।

स्पॉट्स पर्सन को ट्रेक पर प्रेक्टिस करते समय दूसरों के साथ रूखे व्यवहार पर संयम बनाकर रखना होगा, उन्हें सकारात्मक और मीठा बोलने का प्रयास करना होगा।

जीवनसाथी और मित्रों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहिए अन्यथा बात बढ़ सकती है।

जिन लोगों को Blood Pressure की समस्या है, वह लोग इसे बीच-बीच में Moniter करते रहे Hi- Blood Pressure होने पर सेहत ज्यादा खराब हो सकती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी |

कार्यस्थल पर प्रोफेशनल तरीके से चीजों को प्लान करना होगा, स्वभाव में आलस्य बिल्कुल आने दें, जी-तोड़ मेहनत के साथ अपने पेंडिंग कामों को खत्म करना होगा

बिजनस मीटिंग भितरघातियों और विरोधियों से बहुत सावधान रहें, वरना वो आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते है।

परिवार के भविष्य को सुनियोजित करने के लिए सेविंग और खर्च का तालमेल बनाकर चलना होगा, जिससे आने वाले समय में आर्थिक समस्या हो।

New Generation को दूसरों के व्यक्तित्व की समीक्षा करने के बजाय खुद के व्यक्तित्व पर नजर डालनी होगी, और उन कमियों को दूर करने का प्रयास करना होगा

काम से कुछ समय निकालकर बच्चों की पढ़ाई पर भी कुछ ध्यान देना होगा, वरना वह बिगड़ सकते हैं।

Competitive Exam की तैयारी कर रहे New Generation को परिश्रम बढ़ाना होगा, जिससे जल्दी उनका किसी पद पर चयन हो सके।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में सफलता मिलेगी।

वर्कस्पेस पर किसी प्रॉजेक्ट्स के लिए आपको बुलाया जा सकता है आपकी प्रजन्टेशन अन्य के मुकाबले बेहतर रहेगी, जिसके लिए सीनियर्स और बॉस प्रसन्न होकर आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे।

Employed Person को Workplace की ओर से कोई बड़ी Responsibility मिल सकती है. मिली गई Responsibility को Planning के साथ निभाने का प्रयास करें। लक्ष्मी और ध्रुव योग के बनने से बिजनसमैन छोटी-छोटी डील तय करके बड़ा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे, मन प्रसन्न होने से घरवालों को भी समय देते नजर आएंगे

New Generation को हर संभव प्रयास करके विवादास्पद स्थिति से बचने की कोशिश करनी है, दूसरों के बहकावे में आने से भी बचना होगा।

Working Woman को घर की साफ सफाई के अलावा Office के कार्यों पर भी ध्यान देना होगा।

ऊंचाई के स्थान पर कोई काम करते समय अलर्ट रहने की जरूरत है ऊंचाई से गिर कर चोट चपेट लगने की आशंका है।

 

-समाप्त-

Comments