AAJ KA RASHIFAL | 2 January 2024 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
02 जनवरी मंगलवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज शाम 05:11 तक षष्ठी
तिथि
फिर
सप्तमी
तिथि
रहेगी।
आज
सुबह
11:42 तक
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
लक्ष्मीनारायण योग,
सौभाग्य योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा शाम
06:29 के
बाद
कन्या
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
एक
समय
है।
दोपहर
12:15 से
02:00 बजे
तक
लाभ
—अमृत
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
दोपहर
03:00 से
04:30 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
होगा
आकस्मिक धनलाभ
।
Boss व
Seniors कि
शर्तों
पर
काम
करना
पड़
सकता
है,
आगे
बढ़ना
है
तो
स्वाभिमान को
बीच
में
मत
लाए।
Employed Person को अपने
कर्मक्षेत्र में
जी
तोड़
मेहनत
करने
का
फल
प्राप्त होता
भी
नजर
आ रहा है. परिश्रम कभी
व्यर्थ
नहीं
जाता
है।
Business को लाभ
होता
दिखाई
दे
रहा
है,
काम
धंधे
पर
ही
Focus रखें।
लक्ष्मीनारायण,
सौभाग्य योग
के
बनने
से
Businessman को
Partnership में
कार्य
करने
का
प्रस्ताव मिल
सकता
है,
Offer अच्छा
है
तो
स्वीकार करने
में
कोई
हर्ज
नहीं
है
लेकिन
मळमास
को
ध्यान
में
रखते
हुए
उसे
धरातल
पर
बाद
में
लाएं
तो
आपके
लिए
बैहतर
रहेगा
।
Students को अपने
विचारों को
शुद्ध
करते
हुए
चलना
होगा,
Negative Planets मार्ग
से
भटका
सकते
हैं।
घर
में
अपनों
को
समय
दें,
खासतौर
पर
पिताजी
को
उनके
साथ
अपने
संबंध
को
मधुर
रखने
का
प्रयास
करें।
Lifestyle Maintenance के कारण
खर्चों
में
बढ़ोतरी हो
सकती
है.
देखा
जाए
तो
खर्चों
को
आपने
खुद
ही
निमंत्रण दिया
है।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
माँ
से
अनबन
हो
सकती
है।
Workspace पर आलस्य
से
बचते
हुए
कार्य
को
बनाने
के
लिए
लगे
रहना
होगा,
प्रयासों को
जारी
रखें,
जल्दी
ही
Promotion भी
मिलेगा
।
Employed Person के कर्मक्षेत्र में
जैसी
स्थितियां चल
रही
थीं,
वैसी
ही
स्थितियां दिखाई
देंगी।
Businessman जितना हो
सके,
कर्ज
न
लेने
की
कोशिश
करें,
उधार
में
लिया
गया
धन
Future के
लिए
मुश्किलें खड़ी
कर
सकता
है।
Students के लिए
दिन
सामान्य रहेगा।
वह
दिन
को
हंसते-खेलते व्यतीत कर
सकेंगे।
New Generation Mobile, T.V. and Laptop आदि का प्रयोग
तो
करें
लेकिन
उतना
ही
जो
जरूरी
हो,
अत्यधिक प्रयोग
से
बचें।
Family में Parents से मेलजोल
बढ़ाकर
रखना
होगा,
उनकी
जरूरतों का
अपनी
तरफ
से
ध्यान
रखना
होगा।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
साहस
में
होगी
वृद्धि
।
लक्ष्मीनारायण,
सौभाग्य योग
के
बनने
से
Government Office के
चक्कर
काट
रहे
Businessman को
सफलता
मिलने
के
आसार
है,
जिस
कारण
उनकी
भागदौड़ में
कमी
आएगी।
Employed Person officially Work को पूरा करने
के
लिए
तनाव
लेने
के
बजाय
आनंद
लेते
हुए
निपटाने की
कोशिश
करें।
Competitive Students अर्जुन की
तरह
आप
भी
अपने
लक्ष्य
पर
निशाना
साधे
रहेंगे। अपनी
इस
कोशिश
को
जारी
रखिएगा
यही
कोशिश
आपको
आपकी
सफलता
तक
पहुंचाने में
मदद
करेगी।
Family के आर्थिक
खर्च
उठाने
पड़
सकते
हैं,
मानसिक
तौर
तैयार
रह
कर
बजट
की
व्यवस्था करना
चाहिए
।
भविष्य की कार्ययोजना की
Planning बनाने
का
New Generation के
लिए
उपयुक्त समय
है,
Plan बना
कर
उसका
क्रियान्वयन करें।
Skin का
खास
ध्यान
रखना
होगा।
Allergy होने
की
आशंका
है.
Cosmetic चीजों
का
देख-सुन कर इस्तेमाल करें।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
पैतृक
सम्पति
के
मामले
सुलझेगे।
लक्ष्मीनारायण,
सौभाग्य योग
के
बनने
से
Job को
लेकर
किए
गए
Plan प्रगति
पर
रहेंगे,
जिससे
वह
समय
पर
काम
निपटाकर घर
जा
सकेंगे
।
Employed Person पर Official Work Load बढ़ेंगे, लेकिन
आपको
धैर्य
के
साथ
सारे
कार्य
समय
से
पूर्ण
करने
होंगे।
Businessman कम अनुभवी
या
अनजान
व्यक्ति के
कहने
पर
कोई
बड़ा
निवेश
न करें क्योंकि आर्थिक
नुकसान
होने
की
आशंका
है।
New Generation की Memory तेज रहेगी
इसके
परिणामस्वरूप उनकी
Performance बहुत
अच्छी
रहेगी
और
उन्हें
लाभान्वित करेगी।
करीबी रिश्तों की
डोर
मजबूत
रखने
के
लिए
Relations में
Transparency बनाए
रखें।
निष्पक्षता और
सद्भाव
का
व्यवहार समय
की
जरूरत
है।
High-Low दोनों ही
तरह
के
Blood Pressure Patient अपना
खास
ध्यान
रखें,
साथ
ही
थोड़ी
थोड़ी
देर
में
अपना
Blood Pressure भी
Check करते
रहें
।
सिंह
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
होगा
बौद्धिक - विकास
|
नौकरीपेशा लोग बेहतर Offer मिलने पर
मामूली
शर्तों
के
चलते
Job को
हाथ
से
न जाने दें, जिसके
लिए
बाद
में
आपको
पछताना
पड़े।
Businessman को दिमागी
तौर
पर
सक्रिय
रहते
हुए
Decision लेने
होंगे,
जल्दबाजी में
किसी
भी
Decision को
लेने
से
बचें।
Students को Friends से बाते
करते
समय
अपनी
वाणी
पर
Control रखना
होगा
वरना
Friends के
साथ
Relation खराब
हो
सकते
हैं।
घर में अपनों
के
साथ
नया
Electric Gadgets Purchase की Planning करते नजर
आएंगे।
सबकी
सहमति
पर
ही
सामान
लेना
उपयुक्त होगा।
Ladies को Harmon Related दिक्कत आ सकती है। कोशिश
करें
कि
Doctor की
सलाह
बिना
कोई
नई
Medicine Start न करें।
नौकरीपेशा लोगों की मेहनत
और
काम
से
Boss Impress होकर
Salary Increase कर
सकते
हैं।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे
जिससे
नए
विदेशी
सम्पर्क से
होगी
हानि।
Office की ओर
से
महत्वपूर्ण लेनदेन
करना
पड़
सकता
है,
लेनदेन
लिखा
पढ़ी
के
साथ
करें
क्योंकि बाद
में
आपको
Boss को
जवाब
भी
देना
है।
Business में Partner के साथ
Relation मधुर
रखें
क्योंकि विवाद
होने
की
आशंका
दिख
रही
है,
हिसाब-किताब में भी
Transparency रखें।
Businessman Government Rules का ठीक
से
पालन
करें
अन्यथा
नियम
तोड़ने
पर
उन्हें
आर्थिक
दंड
भी
भुगतना
पड़
सकता
है।
Students को अपना
समय
पढ़ाई
लिखाई
में
ही
व्यतीत
करना
चाहिए.
व्यर्थ
की
बातों
में
समय
गंवाने
से
कोई
लाभ
न होगा।
New Generation की धार्मिक कार्यों में
भी
भागीदारी होगी,
जिससे
उनका
मन
शांत
होगा
। किसी मांगलिक कार्यक्रम के
चलते
घर
में
मेहमानों के
आगमन
की
संभावनाएं हैं।
अपनों
से
मिलने
खुशी
के
साथ
पारिवारिक सुख-शांति में बढ़ोतरी होगी।
स्र्पोट्स पर्सन की Health को लेकर
चिंताएं बढ़
सकती
हैं,
इसलिए
Health के
प्रति
लापरवाही बिल्कुल भी
न करें।
तुला
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
बड़ी
बहन
से
मिलेगी
खुशखबरी।
Office में Work Load बढ़ सकता
है,
जिस
कारण
मन
कुछ
व्यथित
रहेगा।
लक्ष्मीनारायण,
सौभाग्य योग
के
बनने
से
Share Market के
Business से
जुड़े
लोगों
को
कोई
बड़ा
मुनाफा
होने
की
संभावना है।
Sports Person किसी भी
तरह
की
गतिविधियों को
करते
समय
Alert रहें,
यदि
आप
पर
कोई
कानूनी
कार्यवाही चल
रही
है
तो
सचेत
हो
जाएं।
घर के बच्चों
को
साहसिक
फैसले
लेने
के
लिए
प्रेरित करें
और
उन्हें
Support करें
अच्छा
Result मिलेगा
।
जिन Students की Online Classes चल रही हैं,
उन्हें
Study में
आनाकानी नहीं
करनी
चाहिए।
Talent को तराशने
पर
Focus करें,
प्रतिभावान लोगों
की
हर
जगह
कद्र
होती
है।
Parents के चरण
दबाने
का
यदि
मौका
मिले
तो
इस
काम
में
संकोच
नहीं
करना
चाहिए,
इसे
अपना
सौभाग्य माने।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 10th
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
राजनीतिक उन्नति
होगी
।
Office के Officially Works के लिए
दिन
कुछ
कठिन
रहेगा।
Officially Work बिना
किसी
विघ्न
के
पूरे
होते
चले
जाएंगे।
Employed Person के ऊपर
Officially Work का
Pressure बहुत
अधिक
रहेगा
लेकिन
तनाव
न लें समझ कर
तेज
गति
से
काम
करें।
Business Partner के साथ
नई
पहल
करने
का
प्रयास
करें,
व्यापारिक उन्नति
के
लिए
यह
बहुत
जरूरी
है।
Social Media पर Active रहने वाले
युवा
किसी
भी
अफवाह
या
भ्रामक
बात
को
कतई
Forward न करें।
Life Partner के आजीविका के
क्षेत्र में
उन्नति
की
संभावना है.
इसके
साथ
ही
Transfer भी
मिल
सकता
है
ऐसे
में
उन्हें
Mentally Support करें।
चिंता चिता समान
होती
है
इसलिए
बेवजह
का
चिंतन
करने
से
बचें।
अत्यधिक चिंता
से
आपका
स्वास्थ्य खराब
हो
सकता
है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
अच्छे
काम
करने
से
चमकेगा
भाग्य
।
लक्ष्मीनारायण,
सौभाग्य योग
के
बनने
से
धन
प्राप्ति के
नए
मार्ग
खुलने
के
आसार
दिखाई
दे
रहे
हैं।
अवसर
का
जमकर
फायदा
उठाएं
और
मेहनत
करने
में
जी
चोरी
न
करें।
Employed Person को ऑफिशियल परिश्रम एवं
सहयोगियों से
तालमेल
बना
कर
रखना
लाभकारी रहेगा।
Business में किसी
बड़ी
Deal के
तय
होने
से
लाभ
होने
की
संभावना दिखाई
दे
रही
है।
Students जिस Subject में कमजोर
पड़
रहे
हैं
उसको
लेकर
Series हो
जाए।
Extra Classes, Online Study के माध्यम
से
विषय
में
पकड़
मजबूत
करने
की
कोशिश
करें
। काम तो जरूरी
है
लेकिन
परिवारजनों के
साथ
समय
बिताएं
और
उनकी
भावनाओं का
सम्मान
करें
साथ
ही
परिवार
के
भविष्य
के
लिए
Planning कर
सकते
हैं।
किसी कार्यक्रम को
लेकर
लंबी
यात्रा
तय
करने
के
कारण
या
लगातार
बैठे
रहने
से
पैरों
में
दर्द
और
सूजन
होने
की
आशंका
है।
मकर
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
ददियाल
में
हो
सकती
है
समस्या।
Workspace पर Day Starting में ही
Planning कर
ले
क्योंकि काम
का
दबाव
काफी
रहेगा
।
Businessman को Deal करते
समय
सावधानी बरतनी
होगी
अन्यथा
नुकसान
हो
सकता
है
।
Businessman को Business Starting में पैसे
की
तंगी
बनी
रहेगी
इसलिए
धैर्य
रखें,
कुछ
समय
के
बाद
काम
चलने
लगेगा
तो
आमदनी
होगी।
Competitive Students जितना हो
सके
परिवार
की
उम्मीदों पर
खरा
उतरे।
इसके
साथ
ही
Rules को
न तोड़े वह घर
हो
या
फिर
बाहर
वरना
आप
दंड
के
भागीदार हो
सकते
हैं।
घर
के
Home appliances से
Related सामान
खरीद
सकते
हैं।
New Generation को दूसरों
पर
अत्यधिक क्रोध
करने
से
बचना
होगा,
वैसे
तो
क्रोध
करना
ही
नहीं
चाहिए।
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन
पौष्टिक पदार्थों का
सेवन
करते
रहें
ताकि
शरीर
स्वस्थ
और
साथ
में
निरोगी
बना
रहे
।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
जीवनसाथी से
अनबन
हो
सकती
है।
नौकरीपेशा लोगों की दिन
की
शुरुआत
थोड़ी
भागदौड़ वाली
हो
सकती
है,
इसलिए
एनर्जेटिक बने
रहने
की
कोशिश
करते
रहें
।
Employed Person को Boss के
दिल
में
जगह
बनानी
होगी,
क्योंकि आपकी
उन्नति
बिना
उनकी
कृपा
के
नहीं
होगी।
Business में New Project की Starting के लिए
पैसे
की
तंगी
लग
सकती
है।
व्यापारियों को व्यापारिक योजनाएं पर
ध्यान
देने
की
आवश्यकता है,
तभी
व्यापार की
उन्नति
की
संभव
है।
जो युवा कला
से
संबंधित कोई
प्रतिभा रखते
हैं
तो
उनके
लिए
समय
उचित
चल
रहा
है,
कलात्मकता को
समय
देना
चाहिए।
Sports Person की किसी
Activity में
कई
लोगों
से
भेंट
होने
की
संभावना है।
जिसमें
नए
पुराने
सभी
तरह
के
Friends शामिल
होंगे।
मीन
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे
जिससे
कर्ज
से
छुटकारा मिलेगा।
Workspace पर Co-Workers And Seniors से अहंकार
की
लड़ाई
करने
से
बचें,
उनके
साथ
अहंकार
की
लड़ाई
भविष्य
के
लिए
महंगी
पड़
सकती
है।
Employed Person को Office मे किसी
Co-Workers की
कोई
बात
बुरी
लग
सकती
है.
उसे
चित्त
तक
प्रवेश
न करने दें।
लक्ष्मीनारायण,
सौभाग्य योग
के
बनने
से
Businessman को
आय
को
बनाए
रखने
के
लिए
पक्का
साधन
मिलने
की
उम्मीद
है।
Competitive Students मानसिक रूप
से
मजबूत
होंगे,
जिसका
उन्हें
Result भी
अच्छा
मिलेगा।
परिवार में उत्पन्न स्थिति
मुश्किल भरी
हो
सकती
है,
बात
घर
के
बाहर
न जाए. इस बात
का
विशेष
ध्यान
रखें,
वरना
आपके
साथ
साथ
पूरे
परिवार
को
सार्वजनिक रूप
से
ठेस
लग
सकती
है।
Day Starting एक अच्छी
Life Style के
साथ
रहें
और
स्वास्थ्य का
आनंद
लें।
स्र्पोट्स पर्सन
प्रेक्ट्सि के
समय
अपनी
डाइट
का
ध्यान
रखें।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment