AAJ KA RASHIFAL | 20 January 2024 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

20 जनवरी शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज शाम 07:27 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज पुर दिन कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, शुभ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 08:53 के बाद वृषभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।

Foreign Businessman के Business को लेकर विदेश यात्रा हो सकती है, जो उनके लिए फायदेमंद हो सकती है।

Business की शुरुआत के लिए नई भूमि लेने का विचार बना सकते हैं, किसी भी दिशा में आगे बढ़ने से पहले पुख्ता योजना जरूर बना ले।

शुभ, लक्ष्मीनारायण योग के बनने से वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा Employed Person को Technology में Update होना है, क्योंकि नई तकनीकियों का ज्ञान होने से उन्नति में कई अवरोध सकते हैं।

सेहत के मामले में आप किसी तरह के इंफेक्शन की समस्यां से परेशान रहेंगे

Love and married life में आपका मिजाज trouble create कर सकता है।

Weekend पर काफी दिनों के बाद आप Family के साथ spiritual program में सम्मिलित हो सकते है।

Sports person ground पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक - विकास

Business में Positive Thinking से business की Growth में इजाफा होगा। Business से जुड़ने के लिए कुछ नए लोग Partnership का Offer दे सकते हैं, जिसे स्वीकार करने पर आपको विचार जरूर करना चाहिए।

कार्यस्थल पर सीनियर्स का सहयोग मिलेगा साथ ही आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी

Love and married life में रही कुछ परेशानियों का हल निकलेगा

Family में बुजुर्गों से धन लाभ हो सकता है।

गले में Infection की समस्यां से आप परेशान रहेंगे

Students over confidence से बचे। "आत्मविश्वास एक बहुमूल्य गुण हैं, पर अति आत्मविश्वास एक बीमारी मानसिकता का प्रतिक है " समाजिक स्तर पर आपके कार्यों से आपकी पहचान बढ़ेगी

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करें।

Online business में किसी भी प्रकार की careless करना आपके लिए नुकसान दायक रहेगा।

वर्कस्पेस पर कार्य की अधिकता बनी रहने से आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।

फैमिली में किसी धार्मिक कार्या में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

Weekend पर Love and married life में नोक-झोंक हो सकती है।

Acidity संबंधी problem हो सकती है।

New Generation को Career के क्षेत्र में निराशा हाथ लग सकती है, लेकिन निराशा का मतलब अंत नहीं है इसलिए एक बार फिर से आपको प्रयास करने है

Politicians किसी भी मंच पर पर अपने शब्दों के चयन पर ध्यान दें अन्यथा बाद में माफी मांगना पड़ सकता है।

Students का confidence level low रहेगा "सफलता की महत्वपूर्ण कुंजी आत्मविश्वास हैं, आत्मविश्वास की महत्वपूर्ण कुंजी तैयारी है।"

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।

अपनी चातुर्यता से किसी भी प्रकार का Offer के द्वारा Business के Old Stock को Sales करने में सफल होंगे। "बुद्धि वह आग है जो सम्पूर्ण जगत को अकेले रोशन करने का साहस दिखा सकती है।

Businessman को Business को बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए. समय अनुकूल होने पर आपकी मेहनत सफल होगी।

New Generation Friends के साथ Outing करने का Plan बना सकते है. Friends Circle मिलकर आपके साथ कोई शरारत कर सकती है।

वर्कस्पेस पर कार्य का Pressure कम रहेगा।

Family के घरेलु मेटर में ज्यादा दखल अंदाजी ना करें।

Love and married life में Relation में मधुरता आएगी।

हेल्थ के मामले में दिन बेहतर रहेगा।

Weekend पर Career related traveling आपके लिए लक्की रहेगी।

Sports person का confidence and energy level high बना रहेगा

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिनों पर चले

Business में नए offer लाकर Business की Growth में इजाफा करने में सफलता प्राप्त करेंगे।

वर्कप्लेस पर रही छोटी-छोटी समस्याओं पर जीत हासिल करते हुए आप आगे बढ़ेंगे।

Employed Person दूसरों के कार्यों की समीक्षा करते हुए नजर सकते हैं, प्रयास करें कि Boss तक कार्यों की सही और सटीक रिपोर्ट ही भेजें।

सेहत के मामले में योगा - प्राणायाम को अपने जीवन में शामिल करें। "सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग निकट ना आएगा आपके कोई रोग "

फैमिली में किसी के साथ हो वैर-विरोध का the end होगा

Love and life partner के behavior से दिन तनाव भरा रहेगा।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य पर किसी की advice आपके लिए अच्छी होगी।

Students को स्टडी पर ध्यान लगाने और future planning करने की जरूरत है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।

शुभ, लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Business में बहुत ज्यादा profit मिलेगा अपने Products की Sale में बढ़ोतरी लाने के लिए आप किसी Famous Face को Brand Ambassador बनाने की Planning बना सकते है।

Businessman काफी प्रयास के बाद पुराने Loan को खत्म कर पाने में सक्षम होंगे।

Marketing related job person के profit हाथ लगेगा |

फैमिली में सुकून भरा माहौल रहेगा, जो आपकी दिनभर को छु-मंतर कर देगा।

Love and married life में आपको अपनी वाणी और जिद्दी स्वभाव पर control रखने की आवश्यकता है।

Politician के लिए किसी famous person की सलाह काम सकती है, जिसे वो Follow करेंगे |

सेहत के मामले में Body Pain की परेशानी हो सकती है।

Traveling के समय किसी पुराने Friends से मुलाकात हो सकती है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या।

बिजनस में Man Power की कमी के चलते order timely complete करने में आपको ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। स्थितियां तनावपूर्ण रहेगी।

ऑफिस में जल्दबाजी में किए गए कार्य के चलते आपके बनते काम और बिगड़ जाएंगे Employed Person का Co-Workers संग कुछ बिगड़ा तालमेल नजर सकता है. जिस वक्त रहते ही सुधारने का प्रयास करें।

फैमिली में बढ़ रहा expenditure आपके लिए किसी Tension से कम नहीं है। "चिंता चिता समान है इसलिए आप चिंता नहीं चिंतन करें।

हेल्थ को लेकर अवेयर रहें।

Love and married life में Relation बिगड़ सकते है।

समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी भी तरह का decision emotional होकर ना ले जो भी Decision लेते है सोच-समझकर ही लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा Students अपनी स्टडी में भटकाव से बचें और अपने मनोबल को ऊंचा रखें।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ |

Business में आपके हाथ नए Order लग सकते हैं, साथ ही आप किसी नए Business की Planning बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करें

Businessman पर जिम्मेदारियां बढ़ेंगे, जिसे आपको अच्छे से निभाने का प्रयास करना Employed Person प्रभावशाली बातचीत के जरिए कार्यस्थल पर सभी से वाहवाही लूटते हुए नजर आएंगे।

आपके smart work को देखते हुए वर्कस्पेस पर किसी important work की _responsibility आपको सौंपी जा सकती है।

Love and life partner के साथ बेहतर time spend करेंगे।

फैमिली में शांत रहकर आने वाली आने वाली परेशानियों का सामना करेंगे।

सेहत की दृष्टि से आपका दिन अच्छा रहेगा आप सत्संग भी कर सकते हैं।

Sports Person academic activities में बिजी रहकर अपने ही Record को तोड़ने के प्रयास में जूट जाएंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

शुभ, लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Business में कुछ changes कर लाभ प्राप्त करने प्रयास में आप सफल होंगे।

Foreign Related Businessman के भाग्योदय की संभावना है।

Employed Person मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे, जिसके दम पर वह सभी चुनौती पूर्ण कार्यों को पूरा कर पाएंगे।

Unemployed and employed person के लिए job के नए रास्ते खुल सकते हैं। Students को अपने laziness पर control करने की जरूरत है। Family में किसी Problem पर आपको अपने Parents की Help मिलेगी। Love and life partner पर believe करने की जरूरत है। Suddenly traveling से आप चिड़चिड़े और तनाव में रहेंगे।

Politicians के किसी कार्य के कारण उनके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ

शुभ, लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Business में आपके हाथ नए प्रस्ताव लगेंगे जिससे आपके धन में वृद्धि होगी

Workspace पर Team Work आपकी सफलता का राज बनेगा।

फैमिली में रही difficulty को आप easily solve करेंगे।

Social Level पर बड़े-बुजुर्गों की कोई सलाह आपके लिए मील का पत्थर साबित होगी Love and life partner के साथ रोमांच भरे क्षण गुजारेंगे।

New Generation को दिखावेबाजी से बचना है, आप जैसे है खुद को वैसे ही स्वीकार करिए

सेहत के मामले में हल्का Fever आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।

Students Weak Subjects को सीखने समझने पर ज्यादा जोर दे और अपने लक्ष्य पर focus रखें।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा से प्रार्थना करें।

बिजनस में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले उस पर Research अवश्य कर लें। बिजनस के मामले में किसी प्रकार का Risk लें।

वर्कस्पेस पर सीनियर्स की बातों को Aware करने का मामला आपकी नौकरी तक सकता है।

Employed Person को Office के कार्यों में अधिक Technology का प्रयोग करना होगा, जिससे गलतियाँ होने की गुंजाइश कम होगी।

सामाजिक स्तर पर आपके लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा आप किसी भी प्रकार की टिका - टिप्पणी करने से बचें।

Weekend पर Love and life partner का गुस्सा झेलना पड़ेगा।

फैमिली में Property को लेकर बहसबाजी हो सकती है।

Diabetes Patient थोड़े परेशान रहेंगे पहला सुख निरोगी काया "

General And Competitive Students को सफल होने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव लाना पड़ेगा।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।

Business में तेजी आने से आपकी पुरानी भरपाई पूरी होगी।

वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य को लेकर serious रहेंगे।

Employed Person Boss की नाराजगी के पीछे छिपे कारण को जाने, की उनकी बातों

पर आग बबूला हो।

Love and married life में आप अपने मन की बात share करेंगे।

Weekend पर Family के साथ Pilgrimage Tour का प्लान बन सकता है। फैमिली में सुख शांति रहेगी, जिससे आपकी टेंशन कम होने से सेहत में सुधार आएगा। सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा

New Generation बेवजह घर से बाहर निकलें, घर पर रहते हुए मनपसंद कार्य करने पर Focus करे

General And Competitive Students success पाने के लिए shortcut के रास्ते से दुरियां बनाए रखें। "सफलता का कोई शॉटर्कट नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत करें। "

 

-समाप्त-

 

Comments