AAJ KA RASHIFAL | 25 January 2024 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
25 जनवरी गुरुवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज रात्रि 11:24 तक पूर्णिमा तिथि
फिर
प्रतिपदा तिथि
रहेगी।
आज
सुबह
08:17 तक
पुनर्वसु नक्षत्र फिर
पुष्य
नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग
सुनफा
योग,
लक्ष्मीनारायण योग,
विष्कुम्भ योग,
सर्वार्थसिद्धि योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा कर्क
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
07:00 से
08:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया एंव
शाम
05:00 से
06:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
दोपहर
01:30 से
03:00 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
पारिवारिक सुख-सुविधाओं में आऐगी कमी।
आलस्य और बिना
सोच-विचाकर कर किए
गए
कार्य
से
Business में
दिन
आपके
लिए
हितकर
नहीं
रहेगा।
वर्कप्लेस पर सीनियर्स और
कॉ
वर्कस
का
कोई
कार्य
आपकी
उलझने
बढ़ा
सकता
है।
Employed Person कार्यों में
गलती
की
गुंजाइश न रखें, काम में
त्रुटि
पाए
जाने
पर
नौकरी
पर
आंच
आ सकती है।
सामाजिक स्तर पर किसी
कार्य
को
लेकर
आपकी
इमेज
down हो
सकती
है।
फैमिली मेंबर के
साथ
आपके
Relation बिगड़
सकते
है।
Love and life partner से वाक
- युद्ध
हो
सकता
है।
"कठोर
वचन
बुरा
है,
क्योंकि तन-मन को जला
देता
है,
और
मृदुल
वचन
अमृत
वर्षा
के
समान
है।"
Blood Pressure Hi Low की समस्यां से
आप
परेशान
रहेंगे
।
General And Competitive exam की तैयारी
कर
रहे
Students को
अनेकानेक परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
छोटे
भाई
की
संगत
पर
नजर
रखें।
Business में आपके
हाथ
विदेशों से
नए
कान्ट्रेक्ट बनेंगे
।
Employed Person को Office में Multitask करने का
काम
मिल
सकता
है,
अपनी
बेहतर
क्षमता
का
प्रदर्शन करें।
कार्यस्थल पर आपको कोई
बड़ा
पद
मिल
सकता
है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
किसी
नए
कार्य
को
करने
का
मानस
बन
सकता
है।
मोटापे
को
लेकर
आप
परेशान
रहेंगे। आपको
अपने
Weight पर
Control करने
की
जरूरत
है।
New Generation का जीवन
के
प्रति
दृष्टिकोण में
बदलाव
आएगा,
यही
सकारात्मक चिंतन
आपके
जीवन
में
बदलाव
भी
लाएगा।
फैमिली में किसी
नए
मेम्बर
की
एन्ट्री हो
सकती
है।
Love and life partner के साथ
दिनभर
एंजॉय
करेंगे।
Students का study में मन
लगा
रहेगा
एवं
वे
जमकर
मेहनत
करेंगे
जिसका
फल
आगे
जाकर
प्राप्त होगा।
“बहुत
बड़े
बदलाव
के
लिए
बहुत
हार्ड
वर्क
करनी
पड़ती
है।"
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
फाईनेश
से
होगा
लाभ।
लक्ष्मीनारायण,
सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
Business में
उम्मीद
से
ज्यादा
मुनाफा
होगा।
Business को ऊंचाइयों तक
ले
जाने
के
लिए
Planning का
यही
सही
समय
है,
अभी
की
गयी
Business Planning आगे
चल
कर
लाभ
दिलाएगी।
वर्कस्पेस पर समय आपके
लिए
विशेष
फलदायी
रहेगा,
जिससे
आप
अपने
अधूरे
पड़े
कार्य
पूर्ण
करने
में
सफल
होंगे।
फैमिली में आपको
किसी
कार्य
में
सभी
का
सहयोग
मिलेगा।
Love and life partner से आपको
कोई
महंगा
गिफ्ट
मिल
सकता
है।
हेल्थ की दृष्टि
से
पूरा
दिन
Energetic Feel करेंगे।
Suddenly Traveling की प्लानिंग बन
सकती
है।
General And Competitive Students का love affair से दूर रहना
ही
उनके
करियर
के
लिए
बेहतर
रहेगा।
कर्क
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
मन
रहेगा
शांत
व खुशनुमा ।
लक्ष्मीनारायण,
सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
Business में
नए
businessman से
contact बनेंगे
जिसके
चलते
बिजनस
में
नई
Deal आपके
हाथ
लगेगी
।
Target Based कार्य करते
हैं
उन
Employed Person को
प्रयास
करना
चाहिए.
उन्हें
इस
दिशा
में
लाभ
मिलने
की
संभावना है।
Office में आपकी
communication skills आपको
बहुत
फायदा
करवाएंगी।
सेहत थोड़ी गड़बड़ा सकती
है।
फैमिली में Festival जैसा माहौल
बन
सकता
है।
Love and life partner के साथ
रोमांटिक पल
बिताने
का
वक्त
मिलेगा
और
आप
उनके
साथ
काफी
वक्त
बिताएंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
किसी
मंच
पर
में
आपकी
ही
चर्चा
होगी।
General And Competitive Students को Exam में
विशेष
सफलता
मिल
सकती
है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस
में
रहेगे
जिससे
नए
सम्पर्क से
होगी
हानि
।
Business में आपको
loss होगा
जो
आपकी
problem increase करेगा।
Partnership में Business है तो
Partner के
साथ
Transparency रखें,
वहीं
छोटी
छोटी
बातों
को
लेकर
मनमुटाव की
स्थिति
से
बचना
चाहिए।
वर्कस्पेस पर misunderstanding होने से आपको
Boss से
डांट
सुननी
पड़
सकती
है।
फैमिली
में
आपकी
उम्मीदों पर
पानी
फिर
सकता
है।
Love and life partner की कोई
बात
आपकी
tension बढ़ा
सकती
है।
सामाजिक स्तर
पर
भाग
दौड़
के
चलते
Health में
गिरावट
आ सकती है।
General And Competitive Students समय रहते Alert हो जाएं
तो
उनके
लिए
बेहतर
रहेगा।
"वक्त
दिखाई
नहीं
देता
लेकिन
बहुत
कुछ
दिखा
देता
है
।"
Health को
लेकर
Traveling Avoid करें।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
प्रोफिट को
बढाने
का
प्रयास
करें।
लक्ष्मीनारायण,
सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
कोर्ट
related कानुनी
मामले
आपके
पक्ष
में
आ
सकते
है।
जो लोग Partnership में Business कर रहे
हैं,
उनके
लिए
दिन
बढ़िया
लाभ
दिलाने
वाला
है।
ऑफिस में फ्रेंड्स से
आपको
हर
संभव
मदद
मिलेगी
जिससे
आप
अपने
कार्य
समय
पर
कम्पलिट करने
पाएंगे।
Day Starting New Generation घर में
पूजा
करने
के
साथ
ही
करें
तो
उनके
लिए
अच्छा
रहेगा,
इससे
दिन
अच्छा
बीतेगा।
Politician के कार्यों में
कुछ
रूकावटें आएगी
लेकिन
आपके
अथक
प्रयासों से
धीरे-धीरे दूर हो
जाएगी।
"कामयाबी कोशिश
करने
से
हासिल
होती
है,
इंतजार
करने
से
नहीं
।"
फैमिली
में
सुख
समृद्धि में
वृद्धि
होगी।
Love and life partner के साथ
बाहर
जाने
की
planning बन
सकती
है।
स्वास्थ्य पक्ष अनुकूल बने
रहने
से
जोश
एवं
उत्साह
का
संचार
होगा
।
Sports Person के लिए
Ground पर
time अच्छा
है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
जॉब
में
कुछ
बदलाव
से
लाभ
होगा।
बिजनस में success पाने के
लिए
आपको
कुछ
problem का
सामना
करना
पड़
सकता
है।
"मुश्किलों से
निपटना
है,
तो
हल
ढुंढों
बहाना
नहीं
।"
Businessman के Business में अच्छी
बिक्री
होने
की
संभावना दिख
रही
है.
अच्छी
बिक्री
से
आमदनी
भी
बढ़ेगी।
Employed Person को Team Work के साथ
काम
करने
पर
अधिक
लाभ
प्राप्त होगा।
वर्कस्पेस पर
emotional issue की
वजह
से
तनाव
की
स्थितियां बन
सकती
है।
फैमिली के साथ
Luxuries life जीने
के
लिए
नए
वाहन
की
खरीददारी हो
सकती
है।
सामाजिक और
राजनीतिक स्तर
पर
आपकी
मध्यस्तता से
किसी
विवाद
का
solution हो
सकता
है।
हेल्थ पर विशेष
ध्यान
रखने
की
जरूरत
है।
Student को Success होने के
लिए
हार्ड
वर्क
करना
पड़ेगा
।
Love and married life में आपकी
कुछ
wish पुरी
हो
सकती
है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
आध्यात्मिक ज्ञान
बढेगा।
Confidence level high होने से
business में
profit आपके
हाथ
लगेगा
।
वर्कस्पेस पर
new post के
साथ
कोई
बड़ी
responsibility भी
मिल
सकती
है।
Expenditure पर
control रखने
की
जरूरत
है।
फैमिली मेंबर के
साथ
किसी
spiritual Program में
शामिल
हो
सकते
है
।
Love and life partner के
किसी
कार्य
में
आपका
संपूर्ण सहयोग
रहेगा
।
Muscular pain से आप
तनाव
में
रहेंगे। 'उन
बातों
की
चिंता
न
करें
जिन
पर
आपका
वश
नही
है।"
New Generation को किसी
धर्मगुरु से
मार्गदर्शन मिल
सकता
है,
ज्ञान
बढ़े
इसके
लिए
कुछ
अच्छी
पुस्तकें भी
पढ़ना
चाहिए।
अगर आप किसी
competitive exam की
तैयारी
कर
रहे
हैं,
तो
कठिन
प्रयासों से
आपको
उसमें
सफलता
मिलेगी।
धनु
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
यात्रा
में
आऐगी
समस्या।
बिजनस में किए
गए
Investment से
आपके
हाथ
loss लगेगा।
Businessman को अपने
Account को
साफ
सुथरा
रखना
होगा,
क्योंकि Income Tax Department की नजर
आप
पर
कभी
भी
पड़
सकती
है।
Employed Person Co-Workers पर भरोसा
कर
काम
की
जिम्मेदारी दे
सकते
हैं.
ऐसे
में
विश्वास पर
खरा
उतरने
का
प्रयास
करें।
वर्कप्लेस पर आप back biting के शिकार
हो
सकते
है।
साथ
ही
कुछ
document खो
जाने
से
आपकी
परेशानियां बढ़ेगी।
फैमिली में मतभेद
और
मनमुटाव जैसी
स्थितियां बन
सकती
है।
Love and life partner के emotion को समझें
।
Chest pain की समस्यां से
आप
परेशान
रहेंगे
।
Student को technical कुछ problem face करनी पड़ेगी। "मुश्किलों से
पीछा
छुड़ाने का
बस
एक
ही
रास्ता
है
उसका
सामना
करना
।
मकर
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
पति-पत्नी से सम्बंधों में
आएंगी
मजबुती
।
लक्ष्मीनारायण,
सवार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
बिजनस
के
मार्केट में
अटके
हुए
मामले
सुलझेंगे साथ
ही
अटके
हुए
धन
का
आगमन
भी
हो
सकता
है।
Employed Person को कार्य
को
लेकर
इस
बात
को
परख
लेना
होगा
कि
आप
जो
कार्य
ले
रहे
हैं
उसे
बखूबी
निभा
पाएंगे
या
नहीं।
वर्कस्पेस पर दिन आपके
Favor में
रहेगा,
लेकिन
आपको
गॉशिप
से
दुरी
बनाएं
रखनी
होगी।
Politician मंच
पर
सावधानी बरतें
और
अपने
वाणी
पर
control रखें।
फैमिली में खुशहाली का
माहौल
रहेगा।
New Generation के मामले
में
यह
कहना
कठिन
होगा
कि
किस्मत
आपका
साथ
दे
रही
है
अथवा
नहीं।
Defense and banking exam की तैयारी
कर
रहे
students को
कठिन
प्रयास
से
ही
सफलता
हाथ
लगेगी
।
Officially traveling करनी पड़
सकती
है
जोकि
आपके
लिए
Profitable साबित
होगी।
खाने
को
लेकर
बनाये
गए
डाइट
चार्ट
का
असर
आपकी
हेल्थ
पर
देखने
को
मिलेगा
।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे
जिससे
कर्ज
से
छुटकारा मिलेगा।
बिजनस विस्तार की
प्लानिंग बना
रहे
हैं,
तो
सुबह
10.34 तक
भद्रा
है
आप
शाम
5. 00 से
6.00 बजे
के
मध्य
करें।
Employed Person के Office में आपके
कार्य
की
सराहना
हो
सकती
है,
और
सार्वजनिक रूप
से
आपको
सम्मान
भी
मिलेगा।
वर्कस्पेस पर Promotion के Chances बन सकते है।
हेल्थ को लेकर
अर्लट
हो
जाएं।
"अच्छी
समझ
और
अच्छा
स्वास्थ्य दोनों
जीवन
के
सबसे
बड़े
आशीर्वाद है।
फैमिली में नए
मेम्बर
के
आने
से
खुशी
का
माहौल
बना
रहेगा।
Love and life partner की किसी
कार्य
में
हेल्प
करेंगे।
Competitive And General students को अपने सब्जेक्ट पर
पकड़
मजबुत
बनानी
होगी
तब
ही
वो
अपने
Career को
सवांर
पाएंगे।
सामाजिक स्तर पर आपको
किसी
कार्य
में
कानुनी
सर्पोट
भी
मिल
सकता
है।
मीन
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
संतान
से
सुख
मिलेगा
।
बिजनस में किसी
Project में
investment की
planning बना
सकते
है।
Businessman ने पहले
कभी
जो
निवेश
किया
था
उससे
अब
लाभ
प्राप्त होने
की
संभावना है,
जब
भी
अनुकूल
स्थिति
हो,
भविष्य
के
लिए
कुछ
निवेश
करते
रहें
।
Employed Person को Career के क्षेत्र में
तकनीक
का
प्रयोग
करना
होगा
जो
उन्नति
दिलाने
में
सहायक
होगा।
कार्यस्थल पर आगे बढ़ने
के
कई
अवसर
आपके
हाथ
लगेंगे। “अवसर
सूर्योदय की
तरह
होते
हैं,
आप
ज्यादा
देर
करेंगे
तो
आप
उन्हें
गवा
देंगे
।
रीढ़ की हड्डी
में
परेशानी हो
सकती
है।
फैमिली के साथ
स्वादिष्ट भोजन
का
आनंद
लेंगे।
Love and life partner के सहयोग
से
लाइफ
में
आ रही problem दूर होगी। स्पॉट्स पर्सन
को
करियर
के
नए
अवसर
मिलेंगे ।
-समाप्त-
Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog
ReplyDeleteTechnology Solutions
Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
ReplyDeleteCloud Computing
Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
ReplyDeleteDigital Marketing
Amazing content with very useful information awaits your next blog.
ReplyDeleteIT Innovation
Amazing content with very useful information awaits your next blog.
ReplyDeleteTechnology Solutions
Amazing content with very useful information awaits your next blog.
ReplyDeleteIT Consulting
Amazing content with very useful information awaits your next blog.
ReplyDeleteData Management
Amazing content with very useful information awaits your next blog.
ReplyDeleteManaged IT Services
Amazing content with very useful information awaits your next blog.
ReplyDeleteIT Governance
Amazing content with very useful information awaits your next blog.
ReplyDeleteIT Project Management
Amazing content with very useful information awaits your next blog.
ReplyDeleteGrow Your Business