AAJ KA RASHIFAL | 14 January 2024 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

14 जनवरी रविवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 08 बजे तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:23 तक तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा - शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02. 00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी I

कार्यस्थल पर Software And System में कुछ परेशानी जाने के कारण आपके कुछ कार्यों को आप Timely Complete नहीं कर पाएंगे।

Employed Person New Job की तलाश कर रहे है, तो उन्हें Good News मिलने की प्रबल संभावना है।

Businessman ने यदि किसी New Product को Market में Launch किया है, तो उन्हें उस Product की Sales And Marketing पर ध्यान देना चाहिए।

Sports Person को Energetic बने रहने की कोशिश करनी होगी, अन्यथा आलस्य आपको कर्म के मार्ग से भटका सकता है।

Family में कोई भी Important Decision लेने से बचना होगा, Decision लेते समय Family फैमिली के अन्य Members की राय को भी महत्व देना होगा

जिन लोगों का इलाज चल रहा है, ऐसे में यदि Doctor ने उन्हें किसी चीज का परहेज बताया है तो उसे गंभीरता से Follow करें।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से अनबन हो सकती है।

वर्कस्पेस पर ज्यादा से ज्यादा Pending Work को निपटाने पर Focus करना चाहिए। Businessman को इस समय Competitor की Activity पर ध्यान देना होगा, साथ ही स्वयं को आगे बढ़ाने के लिए कोई Planning भी बनानी होगी।

General And Competitive Students को आलस्य भरे विचारों का त्याग करते हुए Study में मन लगाना चाहिए

काम समय पर खत्म करने के कारण आपके पास पर्याप्त समय रहेगा, जिस कारण Life

Partner को समय दें पाएंगे. एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करके मन प्रसन्न होगा।

Health में Diabetes Patient अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।

Officially कार्य की कठिनाई को देखकर हार मानें, खुद पर विश्वास रखें और काम को पूरा करने का संकल्प लेकर कार्य करना Start कर दें।

Employed Person को नए तरीके से Placement की तलाश करनी होगी, Job के बेहतर विकल्प के लिए आप Online भी Search कर सकते हैं

Business में यदि कर्मचारी मन मुताबिक काम नहीं कर रहें है तो उन्हें डांटने की जगह प्यार से समझाने का प्रयास करें आपका यह व्यवहार उनके कार्य में बढ़ोतरी करेगा।

भविष्य की चिंता को लेकर मन उदास होगा, जिस कारण Students का Study में मन कम लगेगा।

New Generation को अच्छे अवसर मिलेंगे, संभावना है कि Foreign में भी आपको Job का Offer मिल सकता है।

घर में ज्यादा से ज्यादा समय पिता के साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें, यदि शहर से बाहर हैं, तो फोन पर ही हाल-चाल लेते रहें

Pregnant Ladies अपने खाने-पीने को लेकर सचेत रहें।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।

Marketing And Finance Related Employed Person को इस समय अपना पूरा Focus काम को पूरा करने पर देना होगा।

Businessman Business Related सभी तरह की कानूनी कार्यवाही को पूरा रखें। साथ ही किसी से उलझने की कोशिश करें।

यदि आप Partnership में काम कर रहे हैं तो पूंजी को लेकर Partner के साथ थोड़ा सख्त होना पड़ेगा अन्यथा आप को आर्थिक नुकसान सकता है।

Competitive Exam की तैयारी करने वाले Students को अपनी तैयारी पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

विषदोष के बनने से घर में किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य खराब है तो उनकी सेहत का खास ध्यान रखें।

Employed Person Office में Opposite Gender का सम्मान करें उनके साथ किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें।

Modeling की चाह रखने वाले लोगों को इस समय अपनी Faintness पर खास ध्यान देना होगा, इसके लिए उन्हें नियमित तौर पर Yoga And Gym आदि करना चाहिए।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

Office में Competition की वजह से कुछ परेशान हो सकते हैं, चाहते हुए भी वह इस Competition की Race का हिस्सा बन जाएंगे।

Employed Person को Promotion मिलने की पूर्ण संभावना है. इस समय मेहनत को और बढ़ाना होगा जिससे Promotion जल्दी हो सके।

बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से Home Appliances Businessman को लाभ मिल सकता है।

New Generation काम के साथ-साथ और समय के साथ स्वयं को Update और Personality Development पर भी ध्यान दें।

पिता के साथ तालमेल बनाकर चलें जरुरत पड़ने पर वह ही आपके आर्थिक संकट को दूर करने में मदद करेंगे।

स्पॉट्स पर्सन को अचानक से कोई सरप्राईज मिल सकता हैं।

Cervical की समस्या से पीड़ित लोगों को Alert रहना होगा, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ने की आशंका है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगी।

Office में किसी Co-Workers के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है, जितना हो सके वाद विवाद से स्वयं को दूर रखने की कोशिश करें।

Employed Person Workplace पर मन में सीखने की इच्छा को बनाए रखें और हर दिन कुछ कुछ नया सीखने का प्रयास करें।

बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से Businessman जो अपने कार्य के लिए Market के चक्कर काट रहे थे, उनके काम बन सकते हैं

Students को हमेशा ज्ञानार्जन के लिए तत्पर रहना चाहिए. ज्ञान में वृद्धि ही उन्हे जल्द सफलता दिलाने में मदद करेगी।

New Generation को अच्छे और बुरे व्यक्ति के भेद को समझना होगा, क्योंकि नकारात्मक व्यक्ति से प्रभावित होकर आपके मन में भी संस्कारी विचार सकते हैं।

फैमिली में किसी के अनुशासित व्यवहार से आप कुछ परेशान हो सकते हैं, जिस व्यवहार कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है।

चिकनाई युक्त भोजन से बचें, साथ ही गरिष्ठ भोजन से परहेज करना चाहिए।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ

Officially कार्यों में स्वयं को Update करने के लिए कोई Professional Course करें। बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से Businessman के दिमाग Business को नई दिशा देने के लिए नए-नए Idea आएंगे, जल्दी ही अपने Idea को साकार करने में सफल होंगे।

Business को बढ़ाने के लिए Planning करें, यदि Business डल है तो New Scheme and Offer Lunch करें जिससे Business को रफ्तार मिलेगी

अन्य लोगों के साथ-साथ मित्र भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, इसलिए युवाओं को मित्रों के साथ संबंध मधुर बनाए रखने की कोशिश करनी होगी।

Defense Sector में जाने के इच्छुक New Generation को अपनी मेहनत को और बढ़ाना होगा, तभी उन्हें जल्दी सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा

बदलते मौसम का असर घर के बड़े बुजुर्ग पर प्रभाव डाल सकता है, इसलिए घर के मुखिया की सेहत को लेकर सतर्क रहें

बीमारी को छोटा समझ कर उसे नजर अंदाज करें।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर के रिनोशन में प्रोबलम सकती है।

विषदोष के बनने से Office में आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, क्योंकि Office में Co-Workers से कुछ खटपट होने की आशंका है।

Employed Person Boss के साथ Communication Gape होने दें, अन्यथा Boss के साथ गलतफहमी होने पर Job पर खतरा मंडरा सकता है।

Partnership में Business कर रहे लोगों को Partner के साथ Transparency बनाकर रखनी होगी अन्यथा उनके साथ विवाद होने की आशंका है।

ज्यादा विचार मंथन और जल्दबाजी के कारण Businessman सोचा - समझा मुनाफा खो सकते हैं, इसलिए आवश्यकता से अधिक सोचने से बचें।

New Generation के लिए दिन मनोरंजन से पूर्ण रहेगा, लंबे समय के बाद परिजनों मित्रों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है।

फैमिली के किसी बुजुर्ग की सेहत के साथ-साथ उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखें, उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें।

अधिक मिर्च-मसाले के भोजन का सेवन करने से चेस्ट पेट में जलन हो सकती है, जितना हो सके तले-भुने खाने से परहेज करें।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि

बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से Office में आपके कार्य को अहमियत मिलने पर मन उदास हो सकता है, लेकिन निराश हो जल्द ही आपकी प्रतिभा की प्रशंसा की जाएगी।

Business में कुछ नकारात्मक परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, स्थितियां प्रतिकूल होने पर भयभीत हो, धैर्य रखे कुछ समय के बाद सब ठीक हो जाएगा "वह जो धैर्य रख सकता है, वह जो चाहे वो कर सकता है।"

Students को Higher Education के लिए Foreign जाने के अवसर प्राप्त होने की संभावना है।

वहीं बात करें प्रेमियों की तो उनके लिए दिन अच्छा है उनकी Love Life कुछ आगे बढ़ सकती है।

Day Starting धर्म-कर्म के साथ करें, शाम को घर के सभी लोगों के साथ मिलकर संध्या आरती भी जरूर करें।

मौसम के बदलाव के साथ अपनी दिनचर्या में भी बदलाव लाएं, खांसी, जुकाम आदि से बच कर रहें Infection होने का खतरा है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म करें।

वर्कस्पेस पर कॉ- वकर्स के साथ अपने संबंध मधुर रखने की कोशिश करें, ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने में सहयोगी ही साथ देंगे।

Employed Person Official Work को Complete करने में सफल होंगे, जिसकी वजह से उनकी सर्वत्र प्रशंसा होगी।

बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से Business में अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा Businessman की Market में साख बढ़ेगी, साख बढ़ने के साथ-साथ Business की उन्नति भी होगी।

New Generation के मन में कुछ नया करने की उथल-पुथल मचेगी, जिसके कारण काम में मन नहीं लगेगा।

Unmarried Person के विवाह की बात जोर पकड़ सकती है, जिस कारण घर में मांगलिक कार्यक्रम होने के अवसर बन सकते हैं।

ठंडी चीजों के खान-पान से परहेज करना चाहिए।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक - विकास।

वर्कप्लेस पर काम करते समय Seniors का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके कार्य गति पकड़ेंगे।

Busienssman काम को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा. इसके साथ ही बाहरी विवादों से खुद को दूर रखें।

Business करने वालों के लिए वर्तमान समय में अति आत्मविश्वास ठीक नहीं है. ऐसा करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

बुधादित्य और पराक्रम योग के बनने से General And Competitive Students को भाग्य साथ मिलेगा आप जो भी काम करेंगे उनमें निश्चित ही सफलता हासिल होगी

घर से संबंधित कोई Construction करना चाहते हैं तो परिवार वालों से सलाह लेने के बाद ही काम चालू करें तो अच्छा होगा।

आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है, जिस कारण आप अपने को ऊर्जावान महसूस करेंगे।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान

Office में विवादों वाली स्थितियों में मौन रहना ही बेहतर रहेगा, आपके बोलने पर बात बिगड़ सकती है।

विषदोष के बनने से Businessman को Customer से वार्तालाप करते समय शब्दों पर ध्यान विशेष ध्यान देना होगा, वरना आपका उनसे संपर्क भी टूट सकता है। "शब्दों का वजन तो बोलने वाले के भाव पर आधारित है एक शब्द मंत्र हो जाता है, एक शब्द गाली कहलाता है, वाणी ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिचय कराती है।

Students को यदि लंबे समय के लिए Laptop Use करना पड़ रहा है तो ऐसे में उन्हें अपनी आंखों का खास ध्यान रखना होगा

यदि कोई परिचित बीमार है तो उससे मिलने जाए, यदि आप बाहर हैं तो फोन के माध्यम से ही उनका हाल-चाल लेते रहें

यदि आप किसी यात्रा पर जाने वाले हैं तो Infection के प्रति Alert रहें क्योंकि ऐसी आशंका दिख रही है।

 

-समाप्त-

 

Comments