AAJ KA RASHIFAL | 27 January 2024 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
27 जनवरी शनिवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज पुरे दिन
द्वितीया तिथि
रहेगी।
आज
दोपहर
01:02 तक
आश्लेषा नक्षत्र फिर
मघा
नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
लक्ष्मीनारायण योग,
आयुष्मान योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर
01:02 के
बाद
सिंह
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
दोपहर
12.15 से
01.30 बजे
तक
अभिजीत
मुहूर्त एवं
दोपहर
02.30 से
03.30 बजे
तक
लाभ
- अमृत
का
चौघडिया रहेगा
। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
स्टूडेंट्स की
पढाई
में
आऐगा
निखार
।
बिजनस में कई
दिनों
से
रूके
हुए
कार्य
पार्टनर की
मदद
से
पूरे
हो
सकते
हैं।
धन
लाभ
भी
होगा।
Businessman की सफलता
ही
आपसे
प्रतिस्पर्धा रखने
वाले
एवं
ईर्ष्या करने
वालों
के
दाँत
खट्टे
करने
का
काम
करेगी,
इसलिए
अन्य
बातों
की
जगह
अपना
पूरा
फोकस
कार्यों पर
ही
रखें।
कार्यस्थल पर दोस्तों के
साथ
समय
बीतेगा। एम्प्लाइज अपने
मन
की
सुनें
तो
सब
ठीक
रहेगा।
Office के कार्य
को
करने
पर
Focus करिए
कार्य
धीरे-धीरे होते चले
जाएंगे।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में
आ रही अड़चने दूर
होगी।
स्टूडेंट्स का ज्यादातर समय
फालतू
कामों
में
निकल
सकता
है,
स्टूडेंट्स के
उनके
क्षेत्र में
पकड़
कमजोर
हो
सकती
है।
पेट दर्द से
भी
आपकी
परेशानी बढ़
सकती
है।
भोजन
में
सावधानी रखें।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
भूमि-भवन के मामले
सुलझेगे।
बिजनस में खर्चा
ज्यादा
होने
से
आपका
नहीं
मन
लगेगा।
जो
भी
बात
मन
में
आएगी,
आप
उसे
तुरंत
कहने
की
कोशिश
करेंगे। कुछ
भी
कहने
के
पहले
विचार
जरूर
कर
लें।
Nagative Planets Businessman की वाणी
को
कठोर
और
क्रोध
को
बढ़ाने
का
कार्य
कर
सकती
है,
जिस
कारण
आपके
ग्राहक
के
साथ
संबंध
भी
खराब
हो
सकते
हैं।
कार्यस्थल पर किसी नजदीकी
व्यक्ति के
साथ
आपकी
अनबन
हो
सकती
है।
एम्प्लाइज अपने
कार्यों को
जल्दी
सुलझाने में
नाकामयाब होंगे।
जीवनसाथी और रिलेटिव से
की
बातों
से
मानसिक
तनाव
बढ़
सकता
है।
अनबन
भी
हो
सकती
है।
New Generation को अकारण
भय
से
ग्रसित
होने
की
बजाय
परिस्थितियों से
लड़ने
की
क्षमता
लानी
होगी।
विदेश में अध्ययरत विद्यार्थी को
अध्ययन
में
कठीन
परिश्रम करना
होगा
।
थकान और आलस्य
ज्यादा
होने
से
सेहत
में
सुधार
कम
देखने
को
मिलेगा
।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
दोस्त
की
मदद
करें।
बिजनस मिटिंग में
वार्तालाप करते
समय
अपनी
वाणी
पर
नियंत्रण रखें
तो
आपके
लिए
बैहतर
होगा
।
बिजनसमैन के हाथ कुछ
नए
ऑडर
की
किसी
और
के
थ्रु
मिल
सकते
है।
कार्यस्थल पर छोटी-छोटी
समस्याएं सामने
आ सकती है। एम्प्लाइज कई
नए
मामलों
में
उलझ
सकते
है।
Office में आप
अपने
कार्य
में
इतने
मग्न
न हो जाए कि
Data Save करना
ही
भूल
जाएं.
Data बहुत
संभालकर रखें
Misplace होने
की
आशंका
है।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव किसी
अन्य
को
लेकर
जलन
की
भावना
हो
सकती
है।
स्टूडेंट्स तनाव
में
रहेंगे। कॉन्फिडेंस की
कमी
भी
हो
सकती
है।
पिता जी की
सेहत
को
लेकर
थोड़े
परेशान
रहेंगे
।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
धन-निवेश से होगा
लाभ।
लक्ष्मीनारायण
और
आयुष्मान योग
के
बनने
से
Officially कामों
को
लेकर
Boss के
साथ
Meeting हो
सकती
हैं,
ऐसे
में
आपको
उनके
समक्ष
अपने
सुझाव
रखने
का
मौका
मिलेगा।
बिजनस में पिता
की
मदद
मिलने
से
फायदा
होगा
नए
कान्ट्रेक्टस भी
हाथ
लगेंगे।
Employed Person Officially Work में क्षमता का
बखूबी
उपयोग
करेंगे
साथ
ही
महत्वपूर्ण कार्यों में
बड़े
अधिकारियों का
मार्गदर्शन भी
लेते
हुए
नजर
आ सकते हैं।
कार्यस्थल पर किए गई
मेहनत
का
उचित
फल
प्राप्त होगा।
लेकिन
एम्प्लाइज को
दूसरों
के
मामलों
में
दखल
देने
से
बचना
होगा
।
जीवनसाथी और रिलेशनशिप से
किसी
पुराने
वाद-विवाद को सुलझाने में
सफलता
मिलेगी। स्टूडेंट्स को
मेहनत
करनी
पड़ेगी। न की अपने भाग्य
पर
छोड़
दे।
स्वास्थ्य को
लेकर
संतुलित खान-पान का ध्यान
रखना
होगा।
सिंह
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
बढेगा
आत्म-सम्मान व आत्म-
साहस
।
लक्ष्मीनारायण
और
आयुष्मान योग
के
बनने
से
Businessman के
लिए
दिन
शुभ
संकेत
लेकर
आया
है,
Customers की
संख्या
बढ़ने
से
अपेक्षित लाभ
होने
की
संभावना है।
बिजनस में आपकी
इनकम
और
खर्चा
बराबर
रहेगा।
कार्यस्थल पर आपके संतुलित रवैये
से
आप
सभी
का
मन
जितने
में
कामयाब
होंगे।
एम्प्लाइज आप
काफी
उत्साहित होंगे।
Employed Person Team को Lead करने
वाले
लोग
अधीनस्थ की
छोटी-छोटी समस्याओं को
सुलझाने के
लिए
तैयार
रहें।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के
साथ
आपके
संबंध
थोड़े
चंचल
रहेंगे।
फ्रेंड्स, टिचर और पेरेंट्स से
अध्ययन
में
सहायता
मिलने
सफलता
की
और
बढ़ेंगे। स्वास्थ्य में
छुट-पुट बदलाव देखने
को
मिल
सकते
है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 12th
हाउस
में
रहेगे
जिससे
कानूनी
दावपेंचो को
सिखे
।
नई डील में
विरोधियों द्वारा
रुकावटें खड़ी
जाएगी
जिससे
आपका
बिजनस
की
तरफ
झुकाव
कम
होगा।
कार्यस्थल पर आपका मन
कई
तरह
के
मामलों
में
उलझ
सकता
है।
एम्प्लाइज की
कई
परेशानियां बढ़
सकती
हैं।
कार्यस्थल पर Co-Workers के Leave पर होने से
उसके
सारे
कार्य
आपको
करने
पड़
सकते
है।
New Generation नये रिश्तों में
जल्दबाजी न दिखाएं जल्दबाजी में
लिया
गया
फैसला
गलत
भी
हो
सकता
है।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव से
से
सलाह
लेने
के
बाद
ही
किसी
बात
को
आगे
बढ़ाएं।
स्टूडेंट्स की अध्ययन से
रिलेटेड लम्बी
यात्रा
हो
सकती
है।
स्वास्थ्य को लेकर परेशानियां बढ़
सकती
है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
इनकम
में
होगी
वृद्धि
।
Businessman को नीतिगत
निर्णय
लेते
समय
ध्यान
रखना
होगा,
कोशिश
करें
कि
कम
Risk वाले
ही
कदम
उठाए।
बिजनस में समय
के
साथ
सब
ठीक
होता
जाएगा।
Employed Person की स्थिति
सामान्य होती
नजर
आ रही है, फिर
से
आप
अपने
काम
को
ईमानदारी से
निभाने
का
प्रयास
करें।
कार्यस्थल पर खर्चा करने
के
मौके
पर
कंजूसी
करने
से
आपको
ही
परेशानी होगी।
यात्रा
के
लिए
एम्प्लाइज का
दिन
ठीक
होगा।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव को
अपनी
भावनाएं बताना
चाहते
हैं,
वह
भी
आपकी
बातें
समझ
जाएगा।
स्टूडेंट्स अध्ययन में किसी
भी
तरह
की
नादानी
न
करें।
एसिडिटी या पेट दर्द
से
परेशान
हो
सकते
है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
काम
करने
का
नशा
आप
में
रहेगा
।
बिजनसमैन को सतर्क रहना
होगा,
क्योंकि विरोधी
पक्ष
आपकी
कमजोरियों का
लाभ
उठाने
की
कोशिश
कर
सकते
हैं।
बिजनस बढ़ाने की
कोशिश
करेंगे। कोई
पुराना
काम
निपट
सकता
है।
नौकरीपेशा लोगों को एक्स्ट्रा इनकम
के
नए
सोर्स
मिल
सकते
हैं।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के
साथ
आपका
दिन
अच्छा
बितेगा। साथी
के
संतुलित रवैये
से
दिन
यादगार
बनेगा
।
New Generation मन को
शांत
रखें,
हो
सकता
है
दूसरों
की
बातों
को
सुनकर
आप
परेशान
हो
जाएं।
लक्ष्मीनारायण
और
आयुष्मान योग
के
बनने
से
General And Competitive Students जो Teaching Line में रूचि
रखते
हैं
उनको
अब
तैयारी
में
कोई
कमी
नहीं
रखनी
चाहिए,
जल्दी
ही
आपको
आपकी
मेहनत
का
फल
मिल
सकता
है।
आपकी
सेहत
में
पहले
से
सुधार
हो
सकता
है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
सोशियल
लेवल
पर
पहचान
बढेगी
।
बिजनस में कानून
और
पैसों
के
बारे
में
ठोस
और
सकारात्मक बातचीत
हो
सकती
है।
Businessman आर्थिक
मामलों
में
योजना
बना
सकते
हैं
साथ
ही
धन
लाभ
होने
की
भी
संभावना दिखाई
दे
रही
है।
कार्यस्थल पर आपकी बातों
से
ऑफिस
स्टॉफ
हस्सी
का
माहौल
बन
सकता
है।
एम्प्लाइज अपने
कार्या
को
लेकर
संतुष्ट होंगे।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में
किसी
की
आलोचना
न करें।
लक्ष्मीनारायण और आयुष्मान योग
के
बनने
से
Sports Person को
अपना
उद्देश्य पूरा
करने
में
सफलता
मिल
सकती
है,
उन्हें
इसी
तरह
मेहनत
और
ध्यान
से
काम
करते
रहना
होगा।
सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में
अध्ययन
करने
का
सपना
पूरा
हो
सकता
है।
पेट
संबंधी
रोग
हो
सकते
हैं।
मसालेदार भोजन
करने
से
बचने
की
कोशिश
करें।
मकर
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
जठिल
मामलो
में
समस्याएं आ
सकती
है।
बिजनस में कोई
नया
कार्य
शाम
के
समय
करने
से
बचें।
घर-परिवार के माहौल
से
थोड़ी
टेंशन
जरूर
हो
सकती
है।
कार्यस्थल पर कुछ बेचैनी
भी
महसूस
कर
सकते
हैं।
एम्पलाइज को
जहां
तक
हो
सके
किसी
के
बारे
में
राय
देने
से
बचना
होगा।
कार्यस्थल पर छोटी-छोटी
बातों
को
तूल
देने
से
बचना
होगा,
साथ
ही
कर्मक्षेत्र में
सहकर्मियों से
विवाद
करने
से
भी
बचना
होगा।
Ancestral Property में घाटे
का
कारण
आपसी
मतभेद
हो
सकता
है,
ऐसी
स्थितियों का
सामना
करना
पड़
रहा
है
तो
दूरियों को
कम
करने
का
प्रयास
करें।
जीवनसाथी और रिलेटिव के
बीच
में
मधुरता
लाने
के
प्रयास
में
आप
विफल
हो
सकते
हैं।
स्टूडेंट्स के
लिए
अध्ययन
में
दिन
इतना
अच्छा
नहीं
है
जितना
उन्होने सोचा।
स्वास्थ्य को
लेकर
समय-समय पर जरूरी
चेकअप
करवाते
रहें
।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
जीनवसाथी से
तिखी
नोक-झोक हो सकती
है।
बिजनस में कुछ
खास
मामलों
में
आपकी
नादानी
या
लापरवाही के
कारण
नुकसान
हो
सकता
है।
ग्रहों की स्थिति
को
देखते
हुए
Businessman को
नये
माल
की
खरीददारी पर
ध्यान
देना
है,
इससे
अच्छा
मुनाफा
मिलेगा।
कार्यस्थल पर फालतु की
राजनीति के
चक्कर
से
दूर
रहे।
कार्यस्थल पर काम की
स्थिति
संतोषजनक रहेगी
लेकिन
कार्य
को
लेकर
थोड़ा
भार
महसूस
कर
सकते
हैं।
New Generation Parents की बातों
का
पालन
करें,
Career के
लिहाज
से
आने
वाले
समय
में
उनकी
सलाह
लाभप्रद होगी।
जीवनसाथी और रिलेशनशिप में
आपकी
किसी
बात
को
लेकर
उग्र
हो
सकते
है।
धैर्यपूर्वक अपनी
बात
को
रखें
।
बेहतर परिणाम को
लेकर
स्टूडेंट्स पर
पेरेंट्स का
प्रेशर
रहेगा
।
सेहत को लेकर
सचेत
हो
जाएं।
मीन
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे
जिससे
ज्ञात
व अज्ञात शत्रुओ से
छुटकारा मिलेगा। बिजनस
में
पैसों
की
स्थिति
को
लेकर
आपकी
परेशानियां बढ़
सकती
हैं।
लक्ष्मीनारायण
और
आयुष्मान योग
के
बनने
से
वर्कप्लेस पर
आपकी
कार्य
की
कुशलता
को
देखकर,
Boss सार्वजनिक रूप
से
सराहना
कर
सकते
हैं।
लेकिन दोपहर बाद
ग्रहो
का
खेल
बदलने
से
कार्यस्थल पर
कामकाज
में
कुछ
परेशानी बढ़
सकती
है।
एम्प्लाइज के
मन
में
किसी
बात
की
खलबली
होती
रहेगी
।
Employed Person को कार्य
में
Technology की
सहायता
से
अच्छा
Result देने
का
प्रयास
करना
चाहिए
।
इंजीनियरिंग में अध्ययन करने
वालो
के
लिए
दिन
सामान्य कहा
जा
सकता
है।
New Generation द्वारा वर्तमान समय
में
की
गई
कठोर
मेहनत
भविष्य
में
सफलता
की
कुंजी
साबित
हो
सकती
है,
इसलिए
मेहनत
करने
में
कोई
कसर
न छोडे ।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के
बीच
खर्चे
या
धन
को
लेकर
कोई
विवाद
हो
सकता
है।
आप
वाहन
चलाते
समय
पूरी
तरह
सावधान
रहें।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment