AAJ KA RASHIFAL | 31 January 2024 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

31 जनवरी बुधवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 11:37 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, सुकर्मा योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है । सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगी।

बिजनस में अपने मान-सम्मान को बनाएं रखने के लिए आपको सोच-विचार कर फैसले लेने होंगे।

लक्ष्मीनारायण, सुकर्मा, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Workspace पर आपके कार्य से Seniors खुश होंगे, जिसके चलते उनके Promotion होने की भी संभावना है। कार्यस्थल पर दिन की स्टटिंग से ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एम्प्लाइज के मधुर व्यवहार से माहौल खुशनुमा बनेगा ।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में अपनी बात पर अड़े रहने की आदत से आपको परेशानी हो सकती है।

स्टूडेंट्स को किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बाहर की यात्रा करनी पड़ेगी ।

New Generation की महत्वाकांक्षी Planning Complete होने की आशंका है, लेकिन फिर भी आपको उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना है और मेहनत करते रहना है।

नजदीकी रिश्तेदार से बेवजह की बात को लेकर तनाव हो सकता है, विवाद की वजह आपकी तरफ से न हो इस बात का खास ध्यान दें।

मासपेशियों में खिचाव की समस्या से परेशान हो सकते है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा ।

Businessman के लिए दिन कुछ खास नहीं है, जहां एक तरफ आय में कमी होगी तो वहीं दूसरी तरफ Expenditure की List पहले से कुछ और लंबी हो सकती है। बिजनस आपके अकोर्डिंग नहीं चलेगा आपको थोड़ा सावधान रहना होगा।

नौकरी की तलाश करने वालों को निराशा हाथ लगेगी। एम्प्लाइज के लिए दिन चुनौतियों पूर्ण रहेगा लेकिन आप अपनी सूझबूझ से हल निकालने में सफल होंगे।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में समय न देने के कारण खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है।

New Generation के दोस्तों के साथ बाहर घूमने की Planning बन सकती है, Planning बनाने से पहले बड़ों की आज्ञा लेना न भूलें ।

स्टूडेंट्स नेगेटिव थोट्स वालो से दूरी बनाएं रखे, अगर किसी कठिनाई में फंस जाते हैं तो वरिष्ठों या फिर मित्र से पूछना उत्तम रहेगा, उनकी सलाह आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी ।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

ग्रहणदोष के बनने से कामकाज को लेकर व्यस्तता का माहौल बना रहेगा, अपने कार्य पर ही Focus रखें तो अच्छा रहेगा।

Employed Person ने हाल ही में Job Join की है उन्हें काम की बारीकी पर ध्यान देना होगा, और जल्द से जल्द काम सीखने का प्रयास करना होगा ।

Businessman की Planning किसी कारणवश लागू नहीं हो पाई थीं. उन्हें इसे लागू करने के फिर से प्रयास करने चाहिए।

युवा रचनात्मक व मन पसंदीदा कार्य करके खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसके साथ ही उनकी पसंदीदा काम करने में रुचि भी बढ़ेगी।

परिवार की जिम्मेदारी से कतई पीछे न हटें, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, कर्तव्य निर्वहन में अपना पूरा योगदान दें। "जिम्मेदारी उठाना कोई बड़ी बात नहीं बल्कि उसे निभाते रहना बड़ी बात है ।

सेहत की दृष्टि से आप शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहेंगे, Health को लेकर चिंता परेशानी वाली कोई भी बात नहीं है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें। बिजनस में लिए गए फैसले आपके हक में होंगे।

Businessman को Emplouyed and Partner का पूरा सहयोग मिलेगा, जिसके दम पर योजना के अनुसार काम करने में सफल होंगे।

लक्ष्मीनारायण, सुकर्मा, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Competitive Exam को देखते हुए Coaching Institute चलाने वालो के Center पर Students की संख्या में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है, जिसके चलते इस Field से जुड़े Businessman के लिए लाभ की प्रबल संभावनाएं हैं।

Job की तलाश में भटक रहे युवाओं को शाम तक Job Related कोई शुभ सूचना मिल सकती है।

कार्यस्थल पर आपका एटिट्यूट की वजह से सहकर्मी कायल होंगे। एम्प्लाइज अपने कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करने में सफल होंगे।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं।

स्टूडेंटस को अध्ययन से थोड़ा रेस्ट लेकर अदर एक्टिविटि में भी कुछ समय बिताना चाहिए। सेहत के मामले में मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें, अन्यथा उनकी कोई समस्याएं उभर सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म करें।

Businessman Customer से बात करते समय मीठी वाणी का प्रयोग करें, उनके साथ संबंध सदैव मधुर बने रहे इसका प्रयास करें।

Businessman को आर्थिक लाभ पाने के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे। परिश्रम के साथ आगे बढ़ें जिसका फल निश्चय ही मिलेगा। परिश्रम ही जीवन है और सुस्ती ही बीमारी है, शरीर के हर एक हिस्से का जीवन इसी में है, कि अपने कार्य की पूर्ति करता है।"

नौकरी पेशा लोग फैमिली के साथ हालिडे पर जाने की प्लानिंग बना सकते है। एम्प्लाइज कार्यस्थल पर हो रही राजनीति की बातों से दूरी बनाएं रखें।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप सुखमय बितेगा ।

परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखकर आवश्यकता से ज्यादा धन खर्च करने से बचना होगा।

New Generation को उनकी मेहनत के अनुरूप सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। स्पोर्ट्स पर्सन और स्टूडेंट्स स्वयं को एक्टिव रखें।

खान-पान में सावधानी रखें।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा ।

Businessman का कार्य रुका हुआ था, उसके पुनः शुरू होने की संभावना दिख रही है, इसलिए मेहनत करने से पीछे न हटें।

Businessman से related सभी तरह के Decision लेने में आसानी होगी।

कार्यस्थल पर आप जिस अवसर की तलाश में थे वो अवसर आपको मिल सकता है। कार्यस्थल पर अपने व्यवहार से सभी को मोहित करने में कामयाब होंगे।

Employed Person के Workplace पर प्रभावित व्यक्ति की मदद से रुके हुए कार्य पूरे होंगे ।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपकी कुछ समझ से परे होगी ।

Life Partner से अनावश्यक ही किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें।

स्टूडेंट्स अध्ययन के अलावा किसी अन्य गतिविधि में झुकाव न रखें। सेहत में कुछ बदलाव आ सकते है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से होगी हानि ।

कार्यस्थल पर बॉस के समक्ष अपने ज्ञान का बखान करने से बचें वरना यह आपको मुश्किलों में डाल सकता है।

Businessman किसी भी प्रकार का पेपर वर्क क्या ऑर्डर सप्लाई करते समय अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें।

ग्रहणदोष के बनने से व्यापारी दूसरों के बहकावे में आकर खुद को भ्रमित न करें, अन्यथा यह खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। सदैव अपने विवेक का प्रयोग करें।

स्टूडेंट्स जिस क्षेत्र में निपुण हैं उसी क्षेत्र में Competition करें और व्यर्थ की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बचें अन्यथा सिर्फ समय की बर्बादी होगी ।

अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें। इसके साथ ही परिवार और कार्यस्थल पर सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा। "आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है, वरना आपके नाम के हजारों इंसान है। "

Depression Patient को अपने Doctor के संपर्क में रहना चाहिए।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढ़ाने की प्लानिंग करें। बिजनस में आपको फैमिली का फुल सर्पोट मिलेगा ।

यदि आप कोई नया Business Starting करन जा रहे हैं तो बड़ों का आशीर्वाद लेना न भूलें और कार्य की स्टटिंग कर रहे है, ता सुबह 7.00 से 900 और शाम 5. 15 से 6.15 के मध्य शुरुआत पूरे उत्साह के साथ करें।

कार्यस्थल पर दिन आपके लिए मौज-मस्ती में व्यतीत होगा। एम्प्लाइज को विवादित बयानों में हस्तक्षेप करने से दूरी बनाएं रखनी होगी।

New Generation मनोरंजन में अधिक समय व्यतीत करने से बचें, क्योंकि मनोरंजन के चलते पढ़ाई में व्यवधान आ सकते है ।

जीवनसाथी और रिलेटिव पर खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।

स्टूडेंट्स अध्ययन में आ रही थकान को भगान के लिए थोड़ा ब्रेक ले लें एवं पुनः सफलता पाने के लिए अध्ययन में झूट जाएं।

ज्याद तली-भूनी और मसालेदार चीजों से दूरी बनाएं रखें।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे रहेगे वर्कोहोलिक ।

पूर्व के किए गए प्रयासों का फल बिजनस में आपको मिल सकता है।

Business में Loan के सिलसिले में कई दिन से Bank के चक्कर काट रहे थे, तो आपको राहत मिलने वाली है। Bank के कारण अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे।

कार्यस्थल पर किसी प्रॉजेक्टस पर सीनियर्स की सहायता से प्रॉजेक्ट्स कम्पलीट करने में सफल होंगे। कार्यस्थल पर एक नई स्फूर्ती के साथ कार्य को पूर्ण करेंगे।

Employed Person नई जिम्मेदारियों को स्वीकार करके नई बात सीखने का प्रयास करें. सीखने की लगन ही आपको आगे तक ले जाने में मदद करेगी।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में हल्की-फुल्की तकरार हो सकती है।

स्टूडेंट्स समय के साथ-साथ स्वयं को अपडेट करें, परिक्षा की तैयारी कर रहें युवा स्टडी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। "हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का स्वयं ही लेखक होता है।

पीठ दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी ।

लक्ष्मीनारायण, सुकर्मा, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business करने वाले Businessman को अच्छा मुनाफा होने के आसार है ।

बिजनस में आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस ऊँचाईयों को छुएगा।

Employed Person इच्छाशक्ति के बल पर कार्य में आ रहे व्यवधानों को दूर करने में सफल रहेंगे, जिसकी सभी लोग प्रशंसा करते हुए नजर आएंगे।

कार्यस्थल किसी प्रॉजेक्ट्स को लेकर देश - विदेश की यात्रा हो सकती है। आपके सारे कार्य समय-समय पर पूर्ण होंगे। कार्यस्थल पर कामकाज को लेकर नई जिम्मेदारी उठाने के लिए पूरी तरह तैयार रहें, पहले की जिम्मेदारी के साथ-साथ नई जिम्मेदारी भी आ सकती है। जीवनसाथी और रिलेटिव पर आपका चार्म चलेगा।

स्टूडेंट्स को पूरे दिन अध्ययन करने के अलावा माइंड फ्रेश करने के लिए कहीं बाहर घूम आएं।

घुटनों के दर्द से इतने परेशान होंगे कि ऑपरेशन तक की नौबत आ सकती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले उलझेगे ।

बिजनस में आपकी वाणी और व्यवहार के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।

कार्यस्थल पर बिगड़ते कार्य की वजह से मन अशांत रहेगा। एम्प्लाइज पर पेंडिंग कार्यों का लोड़ बढ़ता जाएगा ।

कार्यस्थल पर आप यदि Team Leader हैं तो अपने अपने Co-Workers पर कठोर नियम

लागू न करें, उनके साथ अपना रवैया सही रखें, तभी वह मन लगाकर काम करेंगे।

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में तू-तू, मैं-मैं की स्थितियां बन सकती है।

ग्रहणदोष के बनने से स्टूडेंट्स का झुकाव म्यूजिक पर होने से अध्ययन से मन भटक सकता है। स्टूडेंट्स को भविष्य की सिर्फ कल्पना में ही समय बर्बाद करने से बचना चाहिए. यह समय सिर्फ कल्पना मात्र के लिए नहीं, अपितु कुछ करने का है।

गंभीर चोट लग सकती है। ड्राईविंग सावधानी पूर्वक करें ।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीनवसाथी से सम्बंधों में मधुरता आऐगी।

कार्यस्थल पर पूरा दिन प्रसन्नता के भाव से भरपूर रहेगाए जिस कारण वह सभी से प्रसन्न होकर बात करेंगे साथ ही काम भी मन लगाकर करेंगे।

Businessman के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, Business को लेकर साधे गए लक्ष्य हासिल होने की प्रबल संभावना है।

5G Network Start Telecommunication Related Businessman अच्छा लाभ होने की प्रबल संभावनाएं है।

New Generation अपने व्यवहार और हंसी मजाक के तरीके से लोगों का दिल जीतने में सफल रहेंगे। जिस कारण वह सभी के चहेते बनेंगे।

घर का वातावरण आपके प्रयास से अच्छा बना रहेगा। सभी के साथ बैठकर हंसी मजाक करें, हो सके तो कहीं बाहर जाने का Plan करें। "परिवार के बिना इंसान इस दुनियां में अकेला है ।"

कमर में दर्द और नसों में खिंचाव हो सकता है, दर्द में आराम के लिए नियमित तौर पर कमर बेल्ट का प्रयोग करें।

 

-समाप्त-

 

Comments