14 August 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

14 अगस्त सोमवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग :-

आज सुबह 10ः26 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज सुबह 11ः07 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्धि योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।                   


मेष राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।  

बिजनस में कुछ गलत निर्णय लेना आपके लिए समस्यां खड़ी कर सकते है। 

वर्क से रिलेटेड किसी समस्यां का सामना करना पड़ सकता है। 

आपके बनते-बनते कार्य बिगड़ सकते हैं। 

हेल्थी सेहत के लिए डेली रूटिन में योग, प्रणायाम और डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें। 

फैमिली में किसी से वाद-विवाद हो सकता है। 

लाइफ पार्टनर की भावनाओं को समझें उनसे जिद्द-बहस न करें। 

र्स्पोट्स पर्सन, स्टूडेंट्स को कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। 

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र पर- शिवलिंग पर कच्चा दूध एवं दही चढ़ाते हुए “ऊँ गंगाधराये नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें।


वृषभ राशि 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।                               

रेडिमेड बिजनस को वापस set होने में थोड़ा टाइम लग सकता है। 

सर्वार्थसिद्धि और सिद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर कुछ मौके आपके हाथ लगेंगे जिसका आप फायदा उठाएंगे।

नए व्यापार में निवेश करने की प्लानिंग बना सकते है। 

डाइबटिक पेशेंट को कुछ समस्या हो सकती है।

फैमिली में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा।

लाइफ पार्टनर की बातों को समझेंगे जिससे रिश्तो में मिठास आएगी।

आर्टिस्ट, स्टूडेंट्स के कठिन प्रयास से जीवन में कई सारे सकारात्मक बदलाव आएंगे।

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करना चाहिए। इसके बाद उन्हें खोए की मिठाई चढ़ाएं और आरती करें। और “ऊँ सोमनाथाय नमः” मंत्र का 10 मिनट तक जाप करें।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश करते समय सावधानी बरते।    

बिजनस में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले उसके बारें में रिसर्च करके ही निवेश करें। 

वर्कस्पेस पर आपकी वेतन के बढ़ने की बातें आप तक पहुंच सकती है। 

आपके रुके हुए काम धीरे-धीरे पूरे होते चले जाएंगे अच्छे परिणाम के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। “थोड़ा धैर्य रखें कड़ी मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।”

वाहन चलाते समय सकर्त रहें।

घर परिवार के साथ समय व्यतित करने के लिए समय निकालने में आप सफल होंगे। 

जीवनसाथी के साथ आपकी बॉडिंग अच्छी बनी रहेगी। पुरानी यादें ताजा होगी। 

परीक्षा का परिणाम स्टूडेंट्स के पक्ष में आएंगे, जिससे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- आपको स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करने से लाभ प्राप्त होगा। आपको शिवलिंग पर लाल गुलाल, अक्षत, चंदन, ईत्र आदि अर्पित करना चाहिए। “ऊँ नागेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करें।


कर्क राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में वृद्धि होगी।  

सप्ताह आरंभ में बिजनस में स्थिति आपके अनुकूल नहीं रहेगी लेकिन उसे आप अपनी योग्यता से अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में सफल होंगे। “हुनर तो सब में होता हैं, फर्क सिर्फ इतना है किसी का छिप जाता है किसी का छप जाता है।”

वर्कस्पेस पर कठिन परिश्रम का प्राइज मिलेगा। 

अगर आप किसी नये बिजनस में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए थोड़ा समस्यां खड़ी हो सकती है।

लंबे समय से चल रही किसी पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी।

आप अपने परिवार के साथ यादगार पल बिताएंगे।

जीवनसाथी के साथ आपके रिलेशन में मिठास आएगी। 

प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं वह अच्छे अंको से पास होंगे।

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- आपको शिवलिंग पर चंदन और अष्टगंध का अभिषेक करना चाहिए। इसके बाद बेर और आटे से बनी रोटी का भोग लगान चाहिए। “ऊँ रामेश्वराय नमः” का जाप करें।


सिंह राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखें।

बिल्डिंग मेटेरियल बिजनस में मेहनत के अनुकूल फल नहीं मिलने के कारण आप टेंश में रहेंगे। लेकिन आप धैर्य बनाए रखें। 

कार्यस्थल पर आपकी आशाओं पर पानी फिर सकता है, आपकी वेतन वृद्धि होने की जगह वेतन में कटोती होने से आप परेशान रहेंगे।

बिजनस में निवेश के लिए अभी समय बेहतर नहीं है, आप उचित समय का इंतजार करें।

आलस्य और थकान के चलते आप अपने कार्य समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे। 

दाम्पत्य जीवन में किसी प्रकार का argument करने से बचें। 

परिवार में आप पर झुठे आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा सकते है। आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। 

मेडिकल और इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए समय अपने पक्ष में नहीं है। 

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र पर शिवलिंग पर फलों का रस और पानी मिला कर चढ़ाना चाहिए। मिठाई चढ़ाएं। “ऊँ नन्देश्वराये नमः” मंत्र का जाप करें।


कन्या राशि 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने के लिए नए आईडियाज अपनाए।

ऑनलाइन बिजनस करने वाले आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाएंगे जिससे आपके बिजनस में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और मुनाफा भी होगा। 

वर्कस्पेस पर उच्च अधिकारियों और सीनियर्स के मुंह से आपकी तारीफों के पुल बांधें जाएंगे। 

मोटापे और अनिद्रा की समस्या हो सकती है।

सर्वार्थसिद्धि और सिद्धि योग के बनने से इनकम के नए स्त्रोत मिलेंगे।

वर्क लॉड की वजह से फैमिली से दूर भी जाना पड़ सकता है।

जीवनसाथी के साथ छोटी-मोटी नोकझोंक हो सकती है।

स्टडी में बच्चों का प्रदर्शन बेहतर होगा और सफलता मिलने से उनका चेहरा खिल उठेगा। 

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः-इस राशि के जातक शिव जी को बेर, धतूरा, भांग और आंकड़े का फूल चढ़ा सकते हैं। शुभ फल प्राप्त करने के लिए उनकी आधी परिक्रमा जरूर करें। “ऊँ ओंकाराये नमः” मंत्र का जाप करें।


तुला राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ नयापन आए।

ऑनलाइन बिजनस में किए गए प्रयासों से आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा। इन प्रयासों को निरंतर बनाएं रखें। “कछुआ खरगोश के सोने के कारण दौड़ नहीं जीता था, अपितु वह दौड़ जीता था क्यूंकि वह निरंतरता के साथ दौड़ रहा था।”

समय का पहिया बदलेगा, नौकरी में बदलाव ला सकता है। 

बिजनस में कुछ परिर्वतन लाने के बारे में आप विचार कर सकते है। 

सर दर्द से आप परेशान रहेंगे। सेहत को लेकर अर्लट रहें। 

दोस्तों और घर-परिवार के साथ यात्रा का प्लान बन सकता है। 

जीवनसाथी के साथ हो रही गलतफहमी दूर होगी। 

स्टूडेंट्स और र्स्पोट्स पसर्न अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उनको अपने क्षेत्र में एकाग्रता से जूट जाना होगा तब ही वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- इस राशि के लोग जल में फूल डाल कर शिव जी को चढ़ाएं। इसके बाद भगवान शिव को गुलाब, चावल, चंदन, बिल्व पत्र और मोगरा चढ़ाएं। “ऊँ हर हर महादेवाय नमः” मंत्र का जाप करें। 


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।            

बिजनस में सफलता पाने के लिए अथक प्रयास से ही आपको जीवन में सफलता मिलेगी। क्योंकि सफलता पाने के लिए कोई shortcut नहीं होता।

सप्ताह के आरंभ में ऑफिस में सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। 

खर्चों पर नियंत्रण करना आपके भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। “दोस्तों जीवन में आगे बढ़ना हैं,तो खर्चों को कम करना और बचत को बढ़ाना है।”

वायरल फिवर और मौसमी बिमारियों से परेशान रहेंगे। 

घर-परिवार में आ रहें दबाव को आप आसानी से हल कर लेंगे। 

जीवनसाथी के साथ दिन मस्ती में दिन गुजरेगा। 

प्रतियोगी परीक्षा में बढ़ते प्रतिभागी को देखते हुए स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर टेंशन में रहेंगे।

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- इन्हें भोलेनाथ को शुद्ध जल चढ़ाना चाहिए। फिर शहद और घी लगाएं और फिर जल से स्नान करा कर पूजा करें। “ऊँ नमो भगवते रुद्राय” मंत्र का जाप करें।


धनु राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से बहस हो सकती है।   

Business में आपके साथ धोखा हो सकता है। बिना पढ़े किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर नहीं करें। 

सप्ताह के आरंभ में वर्कस्पेस पर आप अपनी योग्यता का सही तरीके से प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।

किसी भी कार्य के लिए आप बड़े बुजुर्गों या अनुभवी लोगों की सलाह जरूर ले। क्योंकि उन्होंने आप से ज्यादा दुनियां देखी है। 

डायजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

घर-परिवार में किसी के व्यवहार को लेकर आप तनाव में रहेंगे। 

सेहत संबंधित किसी प्रकार की यात्रा हो सकती है।

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः-आपको शिवलिंग का श्रृंगार करना चाहिये और फिर उस पर पके चावल लगा कर सूखे मेवे का भोग लगान चाहिये। “ऊँ पार्वतीपतिये नमः” मंत्र का जाप करें।


मकर राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ।         

बिजनस में किसी MOU पर साइन नहीं करें, प्रथम दृष्ट्या आप अच्छी तरह से खोजबीन जानकारी जूटा लें उसके बाद ही आगे कदम बढ़ाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

वर्कस्पेस पर होने वाली राजनीति और चुगलखोरों से दूरियां बनाकर रखें। “आपके सामने जो दूसरों की बुराई कर रहा हैं, आप उससे यह उम्मीद मत रखना की वह औरो के सामने आपकी तारीफ ही करेगा।”

प्रयास करने से ही आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे।

Acting and Drama स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहेगा। 

घर-परिवार में किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। 

जीवनसाथी के साथ किसी बात पर नोक-जोक हो सकती है, लेकिन कुछ समय अंतराल वह प्यार तबदिल हो जाएगी।

सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं आप अपने खान-पान का ध्यान रखें। 

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- इस राशि के जातक शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाएं और फिर पूजा करें। “ऊँ ओंकाराये नमः” मंत्र का जाप करें।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।     

सर्वार्थसिद्धि, सिद्धि योग के बनने से इलेक्ट्रिॉनिक्स बिजनस में नए ऑडर भी आपके हाथ लगने से मुनाफा  आपके हाथ लगेगा। 

Career में कुछ बड़े परिर्वतन हो सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है।

आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते है। 

मांसपेशियों के दर्द से कुछ हद तक आराम मिलेगा। 

घर-परिवार के साथ बाहर जाने की प्लानिंग बन सकती है। 

जीवनसाथी के साथ घरेलु कार्यों में व्यस्त रहेंगे, जिससे उनका भी मन लगा रहेगा। 

स्टूडेंट्स की practical पर पकड़ शानदार रहेगी। 

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- सफेद काला तिल मिला कर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही जल में तिल डाल कर शिवलिंग को स्नान करवाएं। “ऊँ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें।


मीन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।  

बिल्डिंग, मटेरियल, आयरन और कन्संट्रक्शन बिजनस में आपको सफलता मिलेगी, आपके हाथ कुछ नए टेंडर भी लग सकते है।

वर्कस्पेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी से भरे रहेंगे। 

किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में खोजबिन जरूर कर लें। 

जॉइंट पेन से राहत महसुस होगी। 

किसी खास के साथ ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है।

लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे।

स्टूडेंट्स के स्टडी में कुछ परेशानियां आने से चिंतित रहेंगे। “चिंता करने से आने वाली परेशानी दूर नहीं हो या न हो अभी का सुकून जरूर चला जाएगा।”

सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- इस राशि के जातक को रात में पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर पूजा करनी चाहिए। साथ ही शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाएं और पूजा कर दान करें। “ऊँ कैलाशपतिये नमः” मंत्र का जाप करें।


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625



Comments