4 August 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

।।श्रीगणेशाय नमः।।

4 अगस्त शुक्रवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग :-

आज दोपहर 12ः45 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज सुबह 07ः08 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शोभन योग, अतिगंड का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा रात्रि 11ः18 के बाद मीन राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा। दोपहर 12ः45 तक मृत्युलोक की भद्रा रहेगी।                                 


मेष राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढने का प्रयास करें।

शोभन, अतिगंड योग के बनने से आपके startup idea व business को national व international level पर पहचान मिलेगी। 

प्रोफेशनल लाइफ में आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।

प्रेम जीवन में भी हालात सामान्य बने रह सकते हैं। प्रेम विवाह के मामले में स्थिति तनावपूर्ण भी हो सकती है। परिजनों का पूरा सहयोग आपको मिलने के आसार हैं। हालांकि अनपेक्षित स्त्रोत से धन लाभ हो सकता है।

आप अपने विरोधी को करारा जवाब देने में सक्षम रह सकते हैं। 

वर्कस्पेस पर आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आप केवल अपने काम पर ध्यान दें बाकि अपने आप हो जायेगा।

स्टूडेंट्स परीक्षा को लेकर सजग रहे, बार-बार दोहरना करे जिससे परिणाम को आप अपने पक्ष में लाने में सफल हो। 


वृषभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा रहेगा।

बिजनस के व्यवस्थित संचालन के कारण आप सफलता के नए आयाम हासिल कर सकेंगे ।

परिस्थिति में आपकी हार्ड वर्क का फल आपको पदौन्नती या वेतन वृद्धि के रूप में मिलेगा। “जिसे हार्ड वर्क करना आता है, उसके लिए दुनियां में नामुनकिन जैसे कोई शब्द नहीं है।”

अचानक से आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।

पर्सनल लाइफ में आपको थोड़ी टेंशन हो सकती है।

स्वास्थ्य के प्रति भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर अतिरिक्त ध्यान देंवें। 

आपको आवश्यक कार्य से दुसरी कन्ट्री की यात्रा करनी पड़ सकती है। 


मिथुन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में समस्या आ सकती है।            

आपके लिये धन लाभ के आसार हैं। Online marketing] business outsourcing से जुड़े कारोबारियों के लिये भी यह समय लाभकारी रह सकता है।

आपको अपनी स्किल की बदौलत किसी बड़ी कंपनी से नौकरी के लिए प्रस्ताव मिल सकता है आप उस मौके को हाथ से जाने न दे।

शोभन, अतिगंड योग के बनने से पदोन्नति के साथ-साथ वेतन वृद्धि की उम्मीद भी आप इस दौरान कर सकते हैं।

पिता के साथ वैचारिक मतभेद समाप्त हो सकते हैं।

बेहतर नेटवर्क और भाषाशैली को लेकर आप और अधिक उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं, बस जरूरत है सही अध्ययन की। 

व्यायाम के लिये नियमित रूप से समय निकालना आपके स्वास्थ्य के लिये लाभकारी रह सकता है।


कर्क राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगडा हो सकता है।   

आपको अपने बिजनस में सुधार लाना होगा जिससे नए प्रॉजेक्ट्स पर ध्यान देते हुए उस काम को कर पाएंगे।

अगर आप नौकरी कर रहे है तो आप soft skills पर ध्यान दे जिससे आपकी leadership quality में सुधार हो सके।

विष दोष के बनने से आप जल्दबाजी में किसी पारिवारिक फैसले को ना ले, क्योंकि ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। “जिंदगी में जल्दबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं है सिवाय जल्दी उठने और जल्दी सोने के।”

आपके काम में तब ही सुधार आएगा जब आप पहले से अच्छा करेंगे। 

परिवार में माता-पिता के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते है इसलिए आप थोड़ा धैर्य रखें।

स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा मोटिवेशनल बुक पढ़े जिससे आप हमेशा सकारात्मक महसूस करेंगे। 

आपको सेहत से संबंधित कुछ परेशानी हो सकती है आप अपनी जीवनशैली में योगा और मेडिटेशन करे।


सिंह राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर से नौक-झोक हो सकती है।         

व्यापारी के लिए समय अनुकूल है, आप अपने व्यापार को दूसरे फिल्ड में परिवर्तीत करने की प्लानिंग बना सकते है। 

आपके Daily Expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है ।

सामाजिक गतिविधियों में आपका Active Participation होगा।

स्वास्थ्य पर भी आपको ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।

पार्टनर के साथ हो सकता है रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट पैदा हो। इसलिये हो सकता है आपको खट्टे अनुभवों के साथ कुछ मीठे अहसास भी हों।

स्टूडेंट्स की एकाग्रता में कमी आएगी, आप योगा व मेडिटेशन करें। 

आपको स्वस्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।


कन्या राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।     

आपका बिजनस जो अब तक आपको निराशा देता आ रहा था अब वो अच्छा प्रदर्शन करेगा जिससे बेहतर मुनाफा प्राप्त करेंगे। 

आपके job profile में growth के लिए रिलेक्सड होकर वर्क करें, सफलता अवश्य ही आपको मिलेगी। 

आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको बेहतर फल प्राप्त होंगे। 

पर्सनल लाइफ में समृद्धि आने के आसार हैं। परिजनों व अपने दोस्तों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।

स्वास्थ्य के मामले में भी समय आपके लिये अनुकूल रहने के आसार हैं।

रोमांटिक जीवन में भी साथी का भरपूर साथ आपको मिल सकता है।

स्टूडेंट्स अपने क्षेत्र में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।


तुला राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से माता-पिता को सुख मिलेगा।  

शोभन, अतिगंड योग के बनने से आपके नए बिजनस या चल रहे बिजनस की इनकम में भारी उछाल आएगा।

आपके लिये फाइनेंशियली यह समय अच्छा कहा जा सकता है।

रोमांटिक लाइफ में भी आपके रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं।

जो स्टूडेंट्स विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिये कोशिश कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है। लेकिन आप सेहत को ध्यान में रखते हुए को ध्यान में रखें।

आपकी काबिलियत आपका काम मे ओर निखार लेकर आएगी।

अपने विपक्षियों, विरोधियों, शत्रुओं, प्रतिद्वंदियों पर भी आप इस समय हावि रह सकते हैं।

आपकी physical health&wealth में stability आना संभव है।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ के आशीर्वाद से सभी काम में सफलता मिलेगी।  

विष दोष के बनने से बिजनस में कुछ उतार चढाव आ सकते है, आप अपने कर्मचारी को इस कठिन समय मे प्रोत्साहित रखे। 

नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में वेतन में कमी व नौकरी के जाने का डर सताएगा, लेकिन आप चिंता ना करे हालात जल्द ही सामान्य होंगे। आप चिंता नहीं चिंतन करें। “चिंता और चिंतन में वही फर्क है, जो एक आत्मविश्वासी स्वास्थ्य इंसान और बिमार इंसान में होतो है।”

सगे संबंधियों के साथ किसी भी विवाद में न पड़े अन्यथा आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। अपने आपको शांत रखने का है।

कुछ ऐसे नये दोस्त आपकी लाइफ में आ सकते हैं जो भविष्य में आपके काम आएंगे।

आपका जीवनसाथी आपको शक की निगाहों से देख सकता है, आप कोई गलती ना करे।

स्टूडेंट्स अतिआत्मविश्वास से बचे ओर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देवे।

परिवार के साथ किसी छोटी यात्रा पर जाने की योजना निरस्त हो सकती है। 


धनु राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से खुशखबरी मिलेगी।                               

आपके बिजनस में आपको Revenue का Graph ऊपर जाता हुआ दिखाई देगा।

कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी आपसे नाराज हो सकते है आप अपने कार्य पर  Concentrate करना start करें।

शोभन, अतिगंड योग के बनने से अचानक ही धन लाभ के योग बन सकते है।

आपको आपके द्वारा की गई योजना से सफलता मिल सकती है।

समाजिक स्तर पर भी आप चर्चित व्यक्ति रह सकते हैं। आपको इस सुनहरे समय का भरपूर लाभ उठाना चाहिये।

आपको पेट दर्द, बुखार, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी को इंटरनेट से बोहत कुछ सिखने में मिलेगा। 


मकर राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश करते समय सावधानी रखें।   

शोभन, अतिगंड योग के बनने से आपके बिजनस को नई पहचान मिलेगी जिससे आपकी मार्केट वेल्यू बढेगी। 

वर्कस्पेस पर आपकी कार्यशैली में सुधार होगा, जिससे आप सकारात्मक महसूस करेंगे।  

आपको अपनी लाइफ के कुछ मोड़ पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप हर परेशानी का सामान आसानी से कर पाएंगे।

सामाजिक तौर पर भी आपकी सक्रियता में कमी आ सकती है।

आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखें, लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है।

पर्सनल रिलेशनशिप में भी डिस्टरबेंस महसूस कर सकते हैं, इसलिए निजी व professional life को अलग रहे।

Official work को लेकर traveling करनी पड़ सकती है।


कुंभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन शांत व प्रफुलिता रहेगा।  

आपके बिजनस में निवेशक निवेश करने की इच्छा प्रकट कर सकते है, अगर आप सांझेदारी में बिजनस करने की योजना बना सकते है।

आपकी किसी प्लानिंग की फाईल सरकारी कार्यालय में अटकी है तो उच्च अधिकारियों से वार्तालाप करते समय विनम्रता रखें और अपना कार्य करवाएं। 

आपकी जॉब में बदलाव संभव है, आपको किसी अन्य कम्पनी से बुलावा आ सकता है। 

दाम्पत्य और प्रेम जीवन में सुधार होगा आपके रिलेशन मजबूत होंगे। 

मानसिक तनाव से बचने के लिये ध्यान व योग क्रियाओं के लिये समय निकालें।

स्टूडेंट्स अपने हर assignment को समय से पूरा कर पाएंगे।

आप यात्रा करने से ही बचे, इससे आपको स्वस्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।


मीन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से हो सकती है हानि।

विष दोष के बनने से आपके business assets में इजाफा कम होगा व आप पूर्ण तैयारी के साथ करें, अन्यथा हानि का सामना करना पड़ेगा। 

नौकरी में पदौन्नती या ट्रांसफर में थोड़ा समय लगेगा लेकिन आप इस इस समय अपनी स्किल पर ध्यान जरूर देवे।

बिजनस और ऑफिस की समस्यां के कारण घर परिवार में आपको सुकून के पल कम मिलेंगे। आपकी हर समस्या को आप परिवार के साथ share करे जिससे आपका मानसिक तनाव कम हो। “परिवार के बिना हर इंसान इस दुनियां में अकेला है।”

आपके दोस्त जरूरत के समय पीठ दिखाएंगे आपकी सहायता नहीं करेंगे जिससे आपका उन पर से विश्वास उठ जाएगा। 

सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा, आपको हर वक्त सावधान रहने की जरूरत हैं।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625


Comments