26 August 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

26 अगस्त शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली* 

पंचांग :-

आज पुरे दिन दशमी तिथि रहेगी। आज सुबह 08ः38 तक ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 08ः38 के बाद धनु राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।                                     


मेष राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।            

बिजनस में नए संबंध बनेंगे जो भविष्य में लाभदायक रहेंगे। Online marketing business के लिये time profitable रहेगा। 

जॉब और वर्कप्लेस में आपकी एनर्जी लेवल ऊँचा होगा।  वर्कप्लेस पर कार्य में कुछ सफलता की संभावना है। अपनी हरेक तमन्ना पूरी करने के सपने हर शख्स देखता है, लेकिन मजबूत इरादे वाला ही उन्हें पूरा कर दिखाता है। बढ़े हुए खर्च के बावजूद आप चिंतित नहीं होंगे।

Smart work से आप वर्कस्पेस पर विरोधियों की आंखों में खटक सकते है। 

फैमिली में आपके किसी के साथ हो रहे वैचारिक मतभेद दूर हो सकते है। 

Communication skill से आप उपलब्धियां हासिल करेंगे।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स को अपने गाइड और कोच के सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।Smart study के साथ हार्ड वर्क से स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। “कड़ी मेहनत ही हैं, सफल भविष्य की चाबी।”

बेहतर स्वास्थ्य के लिए वर्क आउट योग और प्रणायाम करें। 

विकेंड पर Life partner के साथ शॉर्ट ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। 


वृषभ राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में कुछ समस्या आ सकती है।   

बिजनस में नए प्लान बन सकते हैं पर इम्पलीमेंटेशन जीरो रहेगा। रेडिमेंड गॉरमेंट बिजनस में कुछ problem का सामना करना पड़ेगा। 

वर्कप्लेस पर आपका काम बढ़ सकता है और मेहनत-मशक्कत ज्यादा करनी पड़ेगी जबकि आर्थिक फायदा नहीं होगा। नौकरी में साथ काम करने वालों से मदद नहीं मिल पाएगी।

आपके व्यवहार में कुछ बदलाव आपके लिए वर्कस्पेस पर समस्याएं खड़ी कर सकता है।

फैमिली में आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा। “ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोये। औरन को शीतल करें आपहुं शीतल होए।।”

सोशियल प्लेटफॉर्म पर आपकी कोई पोस्ट आपके लिए गले की फांस बन सकती है। 

Life partner के साथ विवाद हो सकता है।

Textile Designing students को study मे ज्यादा प्रयास करने पड़ेगे। 

सेहत को लेकर जतंअमसपदह हो सकती है।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

Financially problem दूर होने से बिजनस में लंबे समय से रुके हुए आपके कार्य र्स्टाट हो सकते है। 

Continued efforts से वर्कस्पेस पर आपको सफलता मिलेगी। 

वर्कस्पेस में अपना प्रभुत्व बनाने में सफल होंगे।

फैमिली में बुजुर्गों की सलाह से Married life में bonding मजबूत होगी। “बड़े बुजुर्गों की सलाह लेना क्योंकि उनकी हर बात सहीं होती है, पर उन्हें गलतियों का तजुर्बा भी तो ज्यादा होता है।”

आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा। 

आप अपने माता-पिता के कारण लाभ कमाएंगे। 

ध्यान व योग से मानसिक तनाव को दूर करें।

Social Life में पुरानी यादें ताजा होगी।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स अपने-अपने काम में चुस्त रहेंगे। Competitive students को suddenly किसी अन्य city की traveling करनी पड़ सकती है। 


कर्क राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।    

किसी बड़े project का offer मिलने से आपका बिजनस ऊंचाइयां छुएगा। बिजनस में प्रॉफिट और इच्छानुकूल परिवर्तन हो सकता है।

वर्कप्लेस पर कुछ बड़ी मुश्किलों से आसानी से जूंझ लेंगे। आपको दूसरों द्वारा किए गए दोषों के लिए सुधारात्मक तरीके खोजने होंगे।

Unemployed person Alert रहिए जॉब के लिए किए गए effort उन्हें सफलता दिलाएंगे। Successful बनना है, तो Alert रहिये दुनियां आपको Smart बना देगी।”

खान-पान पर कंट्रोल करना होगा। 

फैमिली के लिए भी टाइम निकालने की जरूरत है।

Life partner के बिहेवियर में कुछ परिवर्तन आपके लिए खुशी का कारण बन सकते है। 

Competitive students स्टडी पर ज्यादा फोकस करके ही सफलता प्राप्त करेंगे। 

Personal traveling की प्लानिंग बन सकती है।


सिंह राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रह जाएगा।  

विष्कुम्भ योग के बनने से Labor dealership Business में मेन पॉवर की समस्यां दूर होने से आपका ध्यान किसी और बिजनस की तरफ भी हो सकता है। 

Daily Expenditure में हो रही बढ़ोतरी पर आपको कंट्रोल करना होगा। 

सोशियल लेवल पर आप Active रहेंगे।

विकेंड पर सेहत को लेकर अलर्ट रहें। 

Married life ठीक-ठाक रहेगी। पारिवारिक स्थिति अनुकूल होगी।

फैमिली में किसी के साथ आपके रिश्तों में खट्टे अनुभवों के साथ कुछ मीठे अहसास भी होंगे।

विद्यार्थियों को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। कलाकारों को अपना काम करके सुकून मिलेगा। खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे। 


कन्या राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर के रिनोवेशन में समस्या आ सकती है।  

Business में नए projects की स्टार्टिंग करने से पहले business status में सुधार लाना होगा। साथ ही पूर्व में की गई गलतियों से सिखते हुए आगे बढ़े और भविष्य के बारे में सोचे। “पछतावा अतित नहीं बदल सकता, और चिंता भविष्य नहीं संवार सकती इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन का सच्चा सुख है।”

वर्कस्पेस पर leadership quality में सुधार लाने के लिए soft skills पर ध्यान दे। 

जल्दबाजी में किसी पारिवारिक फैसले को ना ले।

आपके काम में तब ही सुधार आएगा जब आप पहले से अच्छा आप चमतवितउ करेंगे। 

Family life में आपके संबंध बिगड़ सकते है इसलिए आप थोड़ा धैर्य रखें।

Students learner Motivations stories को ज्यादा से ज्यादा पढ़े जिससे आप हमेशा positive feel कर सके। 

आपको health संबंधी कुछ परेशानी हो सकते है आप अपनी lifestyle में योगा और meditation add करे।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस व करेज में होगी वृद्धि।                               

पूर्व में किए निवेश से प्राप्त धन से आपको profit प्राप्त होगा, जिसको आप अपने बिजनस को सुचारू रूप से चलाने में काम ले सकते है। 

वर्कस्पेस पर वर्क को कम्पलिट करने के लिए आपको ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है।

सेहत को लेकर अलर्ट हो जाएं कुछ चिड़चिड़ापन फील हो सकता है।

आप में आया बदलवा सभी को चकित कर सकता है। 

परिवार के साथ विकेंड का एंजॉय करेंगे। “घर के बाहर भले ही दिमाग ले जाओ क्योंकि दुनियां एक बाजार है, लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल ले जाओ क्योंकि वहां एक परिवार है।”

घर में आप शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यारा समय बिता पाएंगे। आप और आपका जीवनसाथी काफी व्यस्त रहेंगे। 

स्टूडेंट्स , आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स को मन लगाकर अपना कर्म करना चाहिए, याद रखें प्रयास और नियत अगर अच्छे होंगे तो नसीब और खुशियां भी शर्तिया बेशुमार होंगी। 


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामलो को सुलझाने का प्रयास करें।     

Established business की growth में भारी उछाल आएगा। 

फाइनेंशियली तौर पर दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। 

रोमांटिक लाइफ में भी आपके रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं।

फालतु की बातों से दुरियां बनाकर Student की स्टडी में किया गया परिश्रम ही उन्हें सफलता के द्वार पर ले जाएंगे। “सिर्फ बात करने से ज्यादा अच्छा है परिश्रम किया जाए। परिश्रम करने वाला व्यक्ति कभी भी भूखा नहीं रहता है।”

विद्यार्थियों, कलाकारों और खिलाड़ियों का मान-सम्मान व प्रभाव बढ़ेगा। Smart and hard work से आप अपने कार्य में निखार लाएंगे। 

विपक्षियों, विरोधियों, शत्रुओं, प्रतिद्वंदियों का दिल जितने में आप महारत हासिल करेंगे। 

सेहत को लेकर किए गए प्रयासों में आपकी सेहत में सुधार आएगा। 


धनु राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि।  

Health Care product Business में आपको Revenue का Graph ऊपर जाता हुआ दिखाई देगा।

वर्कस्पेस पर आपको अपने वर्क पर Concentrate करने से ही आपको सफलता मिलेगी। 

Unexpected धन लाभ की संभावना बन रही है।

जीवनसाथी के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे। तन्दुरूस्त बने रहेंगे। आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में सुख रहेगा।

लव लाइफ में आपको अपनी पूरी पर्सनेलिटी पर काबू पाने की आवश्यकता है। मैरिड लाइफ बढ़िया रहने के योग हैं।

Traveling के लिए की गई Planning में आपको सफलता मिलेगी। 

Social level पर आपके फॉलोवर में इजाफा होगा। 

बुखार, सरदर्द से आप परेशान रहेंगे।

Engineering And Medical Students को अपना सपना पूरा करना है, तो कड़ी मेहतन और दृढ़ संकल्प से ही वो पूरा कर पाएंगे। “कोई भी सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता, इसके लिए पसीना, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प लगता है।”


मकर राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ।

बिजनस में इनवेस्ट किया गया निवेश से बेनिफिट कम प्राप्त होने से आप परेशान रहेंगे। 

Unemployed person अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपनी जॉब के लिए कोशिश करते रहे। 

Negative behaviour की वजह से financial status पर फर्क पडे़गा।

फ्रेंड्स और फैमिली की उम्मीदों पर आप खरें उतरेंगे। 

लव एण्ड लाइफ पार्टनर के डिनर की प्लानिंग बन सकती है। 

फैमिली में आपको अपने दैनिक कामों को पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने होंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ समस्याएं रहेंगी क्योंकि आप अपने प्राउडी नेचर से ग्रस्त हैं। स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स का अपने अपने काम में मन नहीं लगेगा। लेकिन Big deta students को अच्छे करियर ऑप्शंस मिलेंगे। 

Business related traveling में आपके हाथ कोई बड़ा ऑडर लग सकता है। 


कुंभ राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करने का प्रयास करें। 

विष्कुम्भ योग के बनने से Artificial jewelry making business में पुराना पैसा आपके हाथ लग सकता है। साथ ही कुछ नए ऑडर भी हाथ लगेंगे। 

जॉब या सर्विस में तरक्की होगी। वर्कप्लेस पर दोपहर खत्म होने तक आपका कोई सामान्य काम आपको कुछ परेशान कर सकता है। इन छोटी मोटी परेशानियों को सिर पर मत चढ़ाइए। यदि भीड़ का हिस्सा बनना आपको पसंद नहीं है तो भीड़ जिसके लिए खड़ी होती है वो हस्ती बन कर दिखाइए। 

Physical work ज्यादा होने से जॉइंट पेन की समस्यां हो सकती है। 

सोशियल लेवल को पॉलिटिकल लेवल से अलग रखें। 

लाइफ स्टाइल में कुछ बदलाव लाने की जरूरत रहेगी।

लाइफ पार्टनर के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है। 

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स के अपनी-अपनी स्ट्रीम्स से संबंधित संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करने की पूरी संभावना है पर याद रखिए कि केवल चर्चा से कुछ नहीं होगा आत्मविश्वास के साथ जुटना होगा और पूरे आत्मविश्वास से जुटने पर ही आप आसमान चूम सकते हैं। आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से दूर हैं। 


मीन राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन करें।

बिजनस में मनोनुकूल लाभ होगा, नई योजनाएं बनेंगी।

Business में hard work and proper planning से आप सफलता प्राप्त करेंगे। 

करियर को बेहतर बनाने के लिए वर्कस्पेस पर आप अपनी skill और मेहतन पर ज्यादा ध्यान देना होगा। “यकिन मानिए बिना करियर के न कोई इज्जत करता है और न सुख है इसलिए मेहनत कीजिए और बेहतर करियर बनाइए।”

Married life में relationship में सुधार आने से आपको सुकून मिलेगा। 

फैमिली के साथ हर problem को share करें। 

थ्तपमदके का आपको किसी कार्य full support मिलेगा।

Competitive Students अपने mentor के साथ किसी बड़े project पर काम कर पाएंगे।

सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत हैं।


-समाप्त-


Comments