AAJ KA RASHIFAL | 05 September आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
1. क्षमा ही परम गुण है।
जब आप तीस की उम्र तक पहुंचते हैं, तब तक आप और भी Mature हो चुके होते हैं। अब आपको सिर्फ गलती होने पर माफी मांगना ही नहीं आना चाहिए, बल्कि अपने से छोटों और अपने साथ के लोगों को माफ करना भी आना चाहिए। जैसे भगवान गणेश ने चंद्रमा को किया। Bullying आज का मामला नहीं है, बहुत समय से लोग इसे झेलते आ रहे हैं। मोटापे, Style या
किसी भी
वजह से
लोग एक-दूसरे को बुली करते हैं। निश्चित रूप से यह अशोभनीय और बुरी बात है। मगर इसे पकड़ कर नहीं बैठना। इस तरह आपकी Mental Health प्रभावित हो सकती है और रिश्तों पर तो इसका असर आता ही है। इसलिए अपने दोस्तों, सहकर्मियों और Juniors को भी एक निश्चित सीमा में माफ किया जा सकता है। पर एक चेतावनी के साथ।
2. Fitness Routine हो या जरूरी Project उसे पूरा करने की आदत डालें।
कई बार देखा गया है कि आज की Generation बेहद Fast हो गई है लेकिन Fast होने के साथ काफी लेजी भी हो गई है। जिससे Fitness पर ज्यादा ध्यान नहीं देते बाहर का उट पटांग खाना खा लेते है इससे Body पर बेहद Negative Effect पड़ता
है जिससे यह हर काम को टालना ज्यादा पसंद करते है। Last में ऐसी Situation आती है कि काम बढ़ते रहता है और आप उसे नहीं कर पाते। इसमें बहुत सारी चीजें आती हैं, Fitness Routine, Walk, कोई Hobby Class या फिर Office
Project. इसलिए
Diet पर
ध्यान दे
और बाहर के खाने को ज्यादा से ज्यादा Avoid करें। भगवान गणेश सिखाते हैं कि जो काम आपने हाथ में लिया है, उसे पूरा करने के बाद ही चैन लें। अगर आप Over Burden हैं, या आपकी Table पर पहले से ही काम बहुत ज्यादा है, तो न कहने में कोई बुराई नहीं है।
उपाय :-
Wallet में
पैसे नहीं
टिकते है
इस समस्या को दुर करने के लिए करे यह उपाय।
कई बार हम यह गलती कर देते है कि पैसों को Wallet में Maintain करके नहीं रखते है, हमेशा नोटों को मोड के रखना या उसको इतना फालतू चीजों से भर देते है जिससे Wallet कम और एक Mini Carry
Bag लगने लग
जाता है,
तो ऐसे में आप एक बिल्वपत्र ले और उसे 100 या
200 के नोट
पर Fold करके
नोटों के
बीच इसे
हमेशा Wallet में रखे और इस नोट को कभी खर्च ना करें। ऐसा करते ही आपको Benefit होने लगेगा।
पंचाग :-
आज सुबह 08:27 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 08:05 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, प्रीति योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10:15 से
11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00
से 06:00
बजे तक
लाभ-अमृत
का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30
से 09:00
बजे तक
राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे चमकेगा भाग्य।
सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे। परोपकार की भावना रखते हुए पाप कर्मों से दुर रहें। पहली परोकपकार करना पुण्य होता है, और दूसरी-पाप का अर्थ होता है दूसरों को दुख देना।” Sports Persons Track पर अपना 100% देने
में सफल
होंगे। ग्रहो
का साथ मिलने से Business के कार्यों में आने वाली बाधाएं स्वतः ही दूर होंगी। शुभ समाचार मिलेगा और मनोबल बढ़ेगा एवं सर्वव्यापी लाभ के प्रबल संकेत हैं। व्यवसाय में दिन आपके लिए शुभ फलदायी होने से आपके चेहरे की मुस्कान लोटेगी। लेकिन Workspace पर किसी और की समस्या के कारण आपका काम प्रभावित हो सकता है। सेहत के मामले में आप चैन से रह सकते हैं और अच्छी नींद ले सकेंगे।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
Students
को
अपने व्यवहार में सुधार लाना होगा। “श्रेष्ठता मिलती है संस्कारों से, पर सिद्ध होती है व्यवहार से।” घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे तथा व्यक्तिगत कार्यों के लिए समय निकालने की कोशिश में लगे रहेंगे। व्यक्तिगत संबंधों में घनिष्ठता लाने के लिए जुटे रहेंगे। बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद व स्नेह से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। Workspace पर अंजाने में कही गई सही बात भी आपके लिए गलत हो सकती हैं, वाणी पर नियंत्रण रखें। आध्यात्मिक व्यवहार मानसिक शांति दे सकेंगे। संतान की तबीयत खराब होने से आप और आपके जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं। आपका स्वास्थ्य चिंता का कारण होगा।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Partner से Business में होगा लाभ।
Workspace पर आपके पराक्रम में वृद्धि और धन लाभ के योग बन रहे हैं। कार्य पूर्ण होने के प्रबल आसार हैं। Business में किसी भी जगह की यात्रा आपको फिलहाल Avoid करनी होगी। फिर भी अगर Urgent हो तो आप प्रातः 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 के मध्य जाएं। स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी। स्वादिष्ट भोजन आपके दिन को आनंद पहुंचाएगा। परिवार जनों के साथ धार्मिक प्रार्थना का आयोजन कर सकते हैं। जीवनसाथी के दृष्टिकोण को समझने की आवश्यकता है। Students अपने Field में कुछ नया करने के प्रयास में कुछ गलत कर सकते है। “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से मिलेगा छुटकारा।
Workspace
पर
आपके नए
संपर्क बनेंगे
जो आपके लिए लाभकारी होंगे। पेशेवर जीवन के बारे में उत्साहजनक बातें सुनेंगे। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। जो लोग प्यार में हैं, वे अपने रिश्ते को अंतिम रूप दे सकते हैं। Students को अपने से छोटों से कड़ी मेहनत और कुछ सीखने को मिलेगा। “सीखने की कोई उम्र नहीं होती। और न ही सिखाने वाले व्यक्ति की और कोई उम्र होती है, आप एक बच्चे से भी कई नई बाते सीख सकते है।” स्वस्थ रहेंगे लेकिन शरीर में दर्द बना रहेगा। Marketing क्षेत्र से जुड़े लोग Online काफी व्यस्त रह सकते हैं। अचानक धन लाभ होगा। कोई नया Project का
शुभारंभ करते
है तो आप प्रातः 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से
6:00 के मध्य
करें तो
आपके लिए
बेहतर रहेगा।
ना आपके लिए शुभ रहेगा। एक आश्चर्यजनक वित्तीय लाभ के योग है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
Students
Study में
दिन-रात
एक कर देंगे लेकिन उन्हें अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। “मस्तिष्क के लिए अध्ययन की उतनी ही जरूरत है, जितनी शरीर के लिए व्यायाम की” Business में दिन मिश्रित फलदायी होगा। दोपहर के बाद कारोबार में बेहतरी आएगी। सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलेगा।Workspace पर नए संपर्क बनेंगें जो आपके Career के लिए लाभकारी रहेंगे। कर्ज लेने और देने के हिसाब से दिन सही नहीं है, क्योंकि अगर आप शनिवार के दिन कर्ज लेते हैं, तो कर्ज देर से चुकता होता है। परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे। प्यार फैलाने के लिए समय का आनंद लें और संवेदनशील चर्चाओं में न उलझें। आपके स्वास्थ्य सितारे खराब हैं। मुंह के छालों के संकेत हैं।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
आध्यात्मिकता के प्रति रुचि अधिक रहेगी। राजनीतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी मां आपको समस्या से निकाल सकती है। Business में खर्च की अधिकता रहेगी। किसी न किसी कारण से अनावश्यक खर्च हो सकता है। व्यर्थ की कोशिश से दूर रहें। “प्रकृति से मनुष्य बहुत कुछ सीख सकता है, कोहरा हमें सिखाता है जीवन में जब अंधकार छा जाए कुछ दिखाए न दें तो व्यर्थ की कोशिश करने के बजाय एक-एक कदम सावधानी से चलने चाहिए।” Workspace पर स्वयं की गलती के कारण किसी तरह की जांच से निपटना होगा। Students स्वयं को कमजोर और अस्वस्थ महसूस करेंगे। आपको स्वस्थ भोजन खाने की आवश्यकता है।
वास्तु Segment :-
आज कल की Generation को देखा गया है कि रात को सोते समय पानी की बोतल को अपने Bad के पास रख देते है और सोते-सोते ही पानी पीने लग जाते है, जिससे यह ज्यादा Lazy हो गए है। ऐसे में आप इस बात का ध्यान रखें। सबसे पहले आपको एक तांबे का जग लेना है और उसमें पानी भरकर रखें जिससे पानी Charge होने
के साथ आपकी Body को
Harmful Bacteria से Protect करेगा और रही बात पानी की तो Bad के पास रखने के बजाय इसे जमीन पर रखें जिससे आप पानी को Proper तरीके से पी सकेंगे और जिससे आपका Mind
Proper
तरीके से
Boost होने लग जाएगा।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन में प्रेम और आनंद बढ़ेगा। Business में सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे और यात्रा प्रवास शुभफलदायक रहेगी। सुनफा योग के बनने से Workspace पर आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उस कार्य में आप महारथ हासिल करने में सफल होंगे। कुल मिलाकर शुभ दिन रहेगा। Students के हाथ कई अवसर लगेंगे। “अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है देर करने वाले इन्हे हमेशा खो देते है।” नए लोगों से बात करने में समय व्यतीत करेंगे। वे नए दोस्त बना सकते हैं। सेहत में आपको अपच संबंधित कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
Business
के
अलावा वित्तीय निवेश की योजना बनाएंगे। वासी योग के बनने से कुछ नए लाभ अर्जित करेंगे। काम के मोर्चे पर वास्तव में कुछ उत्साहजनक होगा। रोजगार में कुछ अच्छा करेंगे। वे एक जटिल समस्या को हल कर सकते हैं। आप अपनी माँ और बहन के कारण लाभ प्राप्त करेंगे। घर में प्रेम और सौहार्द रहेगा। चीजें सुखद और हंसमुख रहेंगी। आप स्वस्थ और उत्साहित महसूस करेंगे। Students नकारात्मक विचारों से दूर रहें। “एक पेड़ से लाखों माचिस की तीलियां बनती है, लेकिन एक तीली लाखों पेड़ो को जला देती है। इसी प्रकार एक नकारात्मक विचार आपके हजारों सपनों को जला सकता है। इसलिए आप हमेशा सकारात्मक सोचे।
“बेहतर सेहत के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें। पौष्टिक भोजन खाएं।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
Business में भाग्य का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने के लिए नए निवेश पर विचार करेंगे। वेतनभोगी लोग बिना किसी तनाव या प्रतिस्पर्धा के आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे। अभी आप अपने बाहरी रूप को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी सहायक है। धार्मिक स्थल और अपने इष्ट, देवी-देवता के दर्शन से मनोकमाना पूर्ण होगी। मित्रों, सगे-संबंधियों और बुजुर्गों से लाभ प्राप्ति का संकेत है। Students अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे। “कड़ी मेहनत किए बिना ही शीर्ष तक पहुंचा हो, कड़ी मेहनत ही एक उपाय है, जो शायद आपको ज्यादा ऊपर तक न ले जाए, लेकिन आपको काफी करीब पहुंचा देता है।” पैरों में चोट के संकेत मिल रहे हैं।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
घरेलू मोर्चे पर तनाव और कठोरता रहेगी। जीवनसाथी के साथ व्यवहार करते समय आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है। Workspace पर आप अपनी कल्पना के अनुरूप कार्य नहीं कर पाएंगे। “व्यक्ति जब अपनी कल्पना के अनुरूप परिश्रम करना शुरू कर देता हैं, तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।” Students आसानी से पढ़ नहीं सकेंगे। आपके स्वास्थ्य सितारे कमजोर हैं क्योंकि हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है। व्यवसायियों के लिए दिन लाभप्रद नहीं है। स्थितियां अभी पूरी तरह आपके अनुकूल नहीं है। व्यवसाय में सुधार से भी राहत नहीं मिलेगी और नए क्षेत्रों में विस्तार के अवसर नहीं आएंगे।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में
होगी वृद्धि।
Students
Study में
कुछ नया
करने में
लगे रहेंगे। “एक विद्यार्थी के जीवन का लक्ष्य जीतना नही, हर दिन कुछ नया सिखना होता है।” Business में उन्नति और मान-सम्मान प्राप्त होगा। पारिवारिक विरासत में हिस्सा मिलने की संभावना बन रही है। Workspace पर विरोधी भी आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे और घर में कोई मांगलिक कार्य की Planning बना रहे हैं तो प्रातः प्रातः 10:15 से
11:15 और दोपहर
4:00 से 6:00 के मध्य न करें तो आपके लिए अनुकूल रहेगा। गृहस्थ जीवन में आनंद ही आनंद होगा। आसान दिन बिताएंगे। आप अच्छे भोजन और संगीत जैसी सुख-सुविधाओं का लुत्फ उठाएँगे। आपको अपच और Acidity से पीड़ित होने की संभावना है।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
Business
में
आप खाली समय का उपयोग करेंगे और सभी काम आसानी से पूरे करेंगे। “जिसे समय का सदुपयोग करने की कला आ गई, उसने सफलता के रहस्य को समझ लिया।” कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और घर में सुख-सुविधा में वृद्धि होगी। नए संपर्क बनेंगे जो आगे जाकर आपको शुभ फल प्रदान करेंगे। घर में मौजमस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में समय व्यतीत होगा। सामाजिक क्षेत्र में प्रभाव और सम्मान मिलेगा। जप और ध्यान से शांति अनुभव करेंगे। Competitive Students अगर Exam देने
के लिए घर से निकल रहे हैं, तो मीठा दही अपनी मां के हाथ से खाकर अपने ईष्ट देव को याद करते हुए घर से बाहर निकलते समय अपना सीधा पैर पहले बाहर निकाले। आप घर के भोजन और निर्बाध नींद का आनंद लेंगे। आप अच्छे संगीत का आनंद ले सकते हैं।
Astrology ज्ञान :-
तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र "ऊँ नमः शिवाय" का जाप करते हुए जल से अभिषेक करने से मानसिक शांति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment