AAJ KA RASHIFAL | 09 September आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्री गणेशाय नमः।।

09 सितम्बर शुक्रवार, अनन्त चतुर्दशी



नमस्कार दर्शको!


शिक्षा पाने के लिए हर समय शुभ रहता है। शिक्षा ग्रहण करने में बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए। गांधीजी कहते थे कि एक सभ्य घर के समान कोई स्कूल नहीं है और अच्छे माता-पिता के समान कोई शिक्षक नहीं है। एक बार संत अपने प्रवचन में शिक्षा का महत्व बता रहे थे। संत ने कहा कि शिक्षा से ही हमारा जीवन सफल हो सकता है। शिक्षा से हम सही-गलत का भेद समझ पाते हैं। शिक्षा से जुड़ी ये बातें सुनकर एक महिला संत के पास पहुंची और बोली कि गुरुजी बच्चे को शिक्षा देने की सही उम्र क्या होती है? संत ने आपके बच्चे की उम्र कितनी है? महिला ने कहा कि गुरुजी मेरा बच्चा पांच साल का हो गया है। संत बोले आपने पांच साल की देर कर दी है। बच्चे के जन्म के साथ ही उसे शिक्षा देने का काम शुरू कर देना चाहिए। शिक्षा पाने के लिए हर समय शुभ है। बचपन से ही बच्चों का मन अच्छी बातों की ओर लगा रहेगा तो वे बड़े होकर बुरे कामों से दूर रहेंगे। अगर बचपन में शिक्षा से जुड़े लापरवाही की जाती है तो बच्चों का भविष्य बिगड़ सकता है। महिला को संत की बातें समझ गई और अगले दिन से ही उसने अपने बच्चे को शिक्षा और ज्ञान पाने के लिए गुरुजी के यहां भेजना शुरू कर दिया।

सीख - पढ़ना बंद ना करें क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती और पढ़ाई एक ऐसा Investment है जो पूरी जिंदगी आपको Return देता रहेगा।

 

उपाय :-

पारिवारिक खुशियों के लिए अनंत चतुर्दशी करें यह उपाय।

प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर पूर्व दिशा में एक बाजोट पर पीला वस्त्र बिछाएं और उस पर सत्यनारायण देव की प्रतिमा स्थापित करें। प्रतिमा के दाएं तरफ अक्षत की एक ढ़ेरी बनाएं, जिस पर एक कलश में जल, कुमकुम, इत्र, सुपारी और सिक्का डालकर रखें। फिर 11 अशोक के पत्तों को उसके मध्य में रखकर उसके ऊपर एक नारियल स्थापित करें और अनंत कलश को चावल की ढे़री पर स्थापित करें। अब जितने परिवार में सदस्य हैं उतने लाल रेशमी धागे लेकर उसमें 14 गांठ लगाकर एक कटोरी में पांच कर्पूर के साथ रखें। अब धूप दीप करके लाल पुष्प अर्पित करें और नैवेद्य अर्पित करें। इसके बाद रुद्राक्ष की माला से "ऊँ अनंताय नमः" मंत्र का एक माला जाप करें। जाप के पश्चात 14 गांठ वाले धागे परिवार के सभी सदस्यों को बांधे और कर्पूर से पूरे घर में धूप करें और परिवार में सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।

 

पंचाग :-

      आज शाम 06:07 तक चतुर्दशी तिथि फिर पूर्णिमा तिथि रहेगी। आज सुबह 11:34 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कुभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। दोपहर 03:18 के बाद मृत्यु लोक की भद्रा रहेगी जो की अशुभ है। 

   

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पुरा करे।

नया व्यापार करने या फिर पहले से चल रहे व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए निवेश की सोच रहे हैं तो इसके लिए दिन बहुत शुभ है। किसी Deal को Final कर रहे है तो आप प्रातः 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 बजे के मध्य Final करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। सरकारी सेवारत लोगो पर कार्य का दबाव बना रहेगा। अच्छी तरह से सोचा गया निर्णय आपको अच्छा लाभ देगा। Workspace पर लंबित Assignment को पूरा करने में सक्षम होंगे। सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ विशेष उपलब्धि होगी। आपको समय-समय पर मित्रों और शुभचिंतकों का समर्थन मिलता रहेगा। आपको लोगों की सीमाओं को अनदेखा करना चाहिए। Students किसी और की समस्या को लेकर परेशान हो सकते है, जिसका असर आपके Field को प्रभावित करेगा।हर समस्या के दो समाधान होते है भाग लो या भाग लोसेहत को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, नियमित योग प्राणायाम करना सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा।

अनन्त चतुर्दशी पर :- बार बार Interview में असफलता ही हाथ लग रही है तो आपको भगवान अनन्त यानि श्री विष्णु की पूजा के दौरान भगवान के सामने हल्दी से रंगा हुआ सफेद रंग का कपड़ा रखना चाहिए। पूजा संपन्न होने के बाद उस कपड़े को उठाकर अपने पास रख लें।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।           

Office में स्थान परिवर्तन की स्थिति बन सकती है। Workspace पर दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे। आपकी महत्वाकांक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी। आपका जीवन-साथी उत्तेजित और चिड़चिड़ा रह सकता है। आपको वापस उसी तरीके से जवाब नहीं देना चाहिए। Competition की तैयारी कर रहे युवा, मेहनत पर Focus करें, कड़ी स्पर्धा के बीच सफल होने के लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही होगी। आपके अपच और Acidity से पीड़ित होने की संभावना है। इस समय अपने व्यवसाय के प्रति और अधिक मनन चिंतन करने की जरूरत है। उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी Tender अथवा किसी बड़ी संस्था से Order दिलवा सकते हैं।

अनन्त चतुर्दशी पर :- पति-पत्नी में अनबन है, मनमुटाव है और आप अपने संबंधों में सुधार लाना चाहते हैं तो आपको भगवान अनन्त की गंध, पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए और भगवान अनंत को कच्चे केले का भोग लगाना चाहिए।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।           

वासी योग का साथ मिलने से व्यवसायिक कार्यप्रणाली में विस्तार करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल है। Shares तथा तेजी मंदी के कामों से दूर रहे या ज्यादा सावधान रहें। कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन अवश्य ले। नौकरी में अभी किसी भी तरह के परिवर्तन की आशा ना करें। आप खाली समय का उपयोग करेंगे और सभी काम आसानी से पूरे करेंगे। वेतनभोगी लोग बिना किसी तनाव या प्रतिस्पर्धा के डर के काम करेंगे।जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे, तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जितना असंभव बना रहेगा।परिवार के साथ भोजन और उन विचारों को Share करें जो आपके दिमाग में हैं। छात्र संगठन अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेगा। पैरों में चोट का संकेत मिल रहे हैं।

अनन्त चतुर्दशी पर :- Business ठप पड़ने की कगार तक पहुंचा है तो सुबह स्नान आदि के बाद घर पर ही विधि-पूर्वक पूजा करें और उसके बाद "ऊँ अनन्ताय नमः" इस मंत्र का 11 बार जप करें। इससे Business बंद नहीं होगा। आपको सफलता जरूर मिलेगी।

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे। 

Business में पैसे की तंगी से मन परेशान रहेगा, देखिए कहां कहां पैसा फंसा है और उसे निकालने का प्रयास करें। आपको नया कार्य करते समय विचार करने की आवश्यता नहीं है। किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी कानूनी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें। खर्चों की List लंबी हो सकती है। ध्यान रखें, कहीं ऐसा हो इस लंबी List के चक्कर में आपके जरूरी काम पैसों के अभाव में लटक जाएं। आपकी तबियत खराब होने से जीवनसाथी परेशान रहेगा।बीमारी को भगाना हैं, योग और व्यायाम को अपनाना है। जीवनसाथी के दृष्टिकोण को समझने की आवश्यकता है। आपकी एक गलती सामाजिक रूप से आपकी छवि खराब कर सकती है। विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर परिणाम ला पाएंगे जिससे परिवार के लोग और गुरुजन प्रसन्न रहेंगे।

अनन्त चतुर्दशी पर :- लंबे समय से घर का निर्माण कार्य अधर में लटका है और पूरा नहीं हो पा रहा है तो आज व्रत का संकल्प लें, भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना करें मंत्र जप करें। और जब व्रत पूरा हो जाए तो किसी सुपात्र ब्राह्मण को भोजन कराएं। भोजन में चावल के आटे की रोटी या पूरी जरूर बनाएं। कुछ कुछ दान-दक्षिणा जरूर दें।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।               

अवैवाहिकों के लिए शादी का रिश्ता सकता है। प्रेमी जोड़ों के लिए दिन अनुकूल है। घर में परिवार जनों के साथ धार्मिक प्रार्थना का आयोजन कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे। Import-Export से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे। वासी योग के बनने से कोई रुकी हुई Payment में जाने से आर्थिक व्यवस्था सुधर जाएगी। नौकरी पेशा लोगों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे। यदि नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे।हमेशा याद रखों कि प्रयास और संघर्ष सफलता के पहले हैं, यहां तक शब्दकोष में भी पदोन्नति होने के योग हैं। आर्थिक रूप से आप सुरक्षित होंगे। Students अपने Field पर ध्यान केंद्रित करना ही परमोद्देश्य होगा। हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है।

अनन्त चतुर्दशी पर :- माता-पिता के साथ आपकी बनती नहीं है और आप अपने संबंधों में सुधार लाना चाहते हैं तो भगवान अनन्त की पूजा के समय दो कच्चे केले लें। अगर कच्चे केले मिले तो पके हुये केले लें और उन पर अलग-अलग मौली लपेटकर भगवान के सामने रख दें। जब पूजा पूरी हो जाए तो आपको वो दोनों केले किसी मंदिर में दान देने चाहिए।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।     

आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी कमजोर दिखाई देता है। इस समय Business में परिस्थितियां बहुत अच्छी रहेंगी। सही समय पर सही फैसला लेने से आप सफल हो सकते हैं। पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े काम सफल रहेंगे। यदि Bank या वित्तीय संस्थान से ऋण की तलाश है, तो अपने प्रयासों को जारी रखें क्योंकि भाग्य आपके साथ है। कुछ नए लाभ अर्जित करेंगे। आज के दिन आप किसी को भी कर्ज नहीं दे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरी मे सहकर्मियों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे। Target को पूरा करने के लिए उपयुक्त समय चल रहा है, बस अपने काम में इसी तरह जुटे रहें। Income में बढ़ोतरी होने से आपका मन हर्षित होगा। आपके स्वास्थ्य सितारे खराब हैं। घरेलू मोर्चे पर तनाव और अप्रियता रहेगी। Sports Person कामयाबी के पथ पर आगे बढ़ेंगे।

अनन्त चतुर्दशी पर :- नौकरी से संबंधित कोई मुकदमा चल रहा है, और आप चाहते हैं कि फैसला आपके ही हक में हो। तो आप अनन्त भगवान की पूजा के समय एक कटोरी में गेहूं भरकर रखें। साथ ही उन गेहूं पर एक हल्दी की गांठ रखनी चाहिए और जब पूजा पूरी हो जाए तो गेहूं और हल्दी से भरी कटोरी को किसी मन्दिर में दान कर दें।

 

वास्तु Segment :-

घर या आफिस में 2 से 3 Feet तक बढने वाला बांस का पौधा हमेशा पूर्व दिशा में लगाना फायदेमंद होता है। इससे जीवन में सुख समृद्धि ओर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है लेकिन ध्यान रखे कि बांस का पौधा कभी भी ऐसी जगह ना लगाए जहां खिड़की हो और बांस के पौधे पर सीधी धूप आए बांस के पौधे को हमेशा कांच के गमले में डालकर और लाल रिबन बांध कर रखना चाहिए।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से मिलेगा सुख।     

Partnership के व्यापार में लाभ कमाएंगे। Business में भय और डर को छोड़कर आत्मविश्वास से अपने Business में लगे रहे। जटिल समस्या को हल करके अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है। जिसने रातो से जंग जीती है, सूर्य बनकर वहीं निकलता है। काम के मोर्चे पर वास्तव में कुछ उत्साहजनक होगा। यह समय परिवार को समर्पित करने का है। शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके। अभी सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें। घर में प्रेम और सौहार्द रहेगा। चीजें सुखद और हंसमुख रहेंगी। Sports person कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे। आप स्वस्थ और उत्साहित महसूस करेंगे।

अनन्त चतुर्दशी पर :- अगर आपकी पढ़ाई छूट गई है और आप दोबारा पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं तो आपको अनन्त भगवान की पूजा के बाद हल्दी, केसर या कुमकुम से रंगा हुआ चौदह गाठोंवाला धागा अपनी बाजू पर बांधना चाहिए। आपको सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

Production संबंधी कामों में रुकावट आने की वजह से नुकसान हो सकता है। समय के अनुसार कार्य प्रणाली में भी लचीलापन लाने की जरूरत है। Marketing संबंधी कामों को भी बहुत सावधानी से करें। Office में कर्मचारियों को अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा मेहनत करने से ही काम पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठों द्वारा काम पर लगाया जाएगा। आप अपने गुस्से पर काबू रखें घर में बड़ा झगड़ा हो सकता है।इसलिए हमेशा गुस्से के वक्त रूक जाना चाहिए और गलती के वक्त झुक जाना चाहिए। आप बहुत कमजोर और अस्वस्थ महसूस करेंगे। आपको सुपाच्य भोजन खाने की आवश्यकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वाहन दुर्घटना के प्रति सचेत रहें, हल्की सी भी लापरवाही आपको अस्पताल भी पहुंचा सकती है। ग्रहों की चाल सही करने के लिए आप भगवान सूर्य नारायण और राम भक्त हनुमान जी की उपासना करें।

अनन्त चतुर्दशी पर :- संतान सुख की प्राप्ति चाहते हैं तो विधिपूर्वक धूप-दीप आदि से भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। जब पूजा पूरी हो जाए तो 14 गांठों वाला धागा अपनी जीवनसाथी की बाजू पर बांध दें और संतान प्राप्ति की प्रार्थना भगवान से करें।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।

नौकरी में अभी किसी भी तरह के परिवर्तन की आशा ना करें। आपकी सामाजिक स्थिति में वृद्धि होगी। आप संपत्ति या वाहन खरीद सकते हैं। कार्य संबंधी यात्रा करने जा रहे है तो आप प्रातः 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 बजे के मध्य करें लाभकारी होगी। आपकी नियमित दिनचर्या करने में असमर्थता आपके जीवनसाथी को नाराज कर सकती है। Students को कड़ी मेहनत करने से कोई नहीं रोक सकता। सेहत को लेकर आप पौष्टिक भोजन खाएं।हमेशा करें स्वस्थ्य आहार का सेवन श्रेष्ठ आरोग्य रहे  हर क्षण। व्यवसायिक कार्यप्रणाली में विस्तार करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल है। Shares तथा तेजी मंदी के कामों से दूर रहे या ज्यादा सावधान रहें। कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन अवश्य ले। आपका व्यवसाय अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा लेकिन निर्णय लेते समय भावुक हो।

अनन्त चतुर्दशी पर :- अगर आपका कोई अपना आपसे रूठ गया है और आप उन्हे मनाकर अपने जीवन में वापस लाना चाहते हैं तो एक मिट्टी का कलश लेकर, उस पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर, उसकी रोली-चावल से पूजा करनी चाहिए। इसके बाद उस कलश में पानी भरकर, थोड़ी-सी दूर्वा डालकर, दक्षिणा सहित उसे किसी ब्राह्मण के घर दान कर दें।

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।

परिवार के जरूरी मामलों पर आपको अपने से बड़ों की सलाह लेनी चाहिए। बुजुर्गो की सलाह हमेशा फलदायी रहती है। सुनफा और वासी योग के बनने से Import-Export से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे साथ ही आपके हाथ कोई रुकी हुई Payment सकती है। Business विस्तार की Planning बन सकती है। “Record तभी टूटते है जब हम बहाने नहीं Plan बनाते है। वित्तीय स्थिति में सुधार होगा लेकिन अनावश्यक खर्च आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे। सोचने की बजाय Workspace पर आप अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें और स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। Students कड़ी मेहनत करेंगे और सीखना जारी रखेंगे। आप स्वस्थ रहेंगे लेकिन शरीर में दर्द बना रहेगा।

अनन्त चतुर्दशी पर :- अगर जीवन में किसी प्रकार की स्थिरता नहीं है और आप अपनी Life को सही Track पर लाना चाहते हैं तो श्री हरि को पीले पुष्प अर्पित करें और साथ ही आपको "ॐ नमो अनन्ताय सहस्त्रमूर्तये, सहस्त्र पादाक्षशिरोरूबाहवे" मंत्र का जप करे।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित। 

व्यापार के लिए जरूरत पर उधार लिया था तो उसे चुकाते भी रहें अन्यथा Market में आपकी छवि खराब हो सकती है। पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े काम सफल रहेंगे। नौकरी मे सहकर्मियों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे। पेशेवर मोर्चे पर अच्छा करेंगे। सुनफा योग के बनने से Workspace पर आप द्वारा किए गए योगदान की सहकर्मियों द्वारा सराहना की जाएगी। सुबह टहलना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके लिए अपनी भावनात्मक और शारीरिक तंदुरुस्ती इस समय महत्वपूर्ण है।पहला सुख निरोगी काया। पारिवारिक विरासत में हिस्सा मिलने की संभावना बन रही है। चैरिटी या बिना लाभ वाले कार्य भी आपके जीवन और चरित्र को श्रेष्ठ बनाने के उपयोगी तरीके हैं। Students को अपनी माँ से कुछ महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी जिसका पालन करना आपके लिए बेहतर होगा। सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे।

अनन्त चतुर्दशी पर :- अगर आप चाहते हैं कि आपकी संतान कभी भी गलत राह पर ना चले, उनके कदम कभी ना लड़खड़ाए तो एक एकाक्षी नारियल लेकर, उस पर रोली से तिलक लगाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें। पूजा पूरी होने के बाद उस एकाक्षी नारियल को अपने बच्चे के हाथ से मंदिर में दान करवाएं।


चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।

Business में आप बहुत कुछ हासिल करना चाहेंगे लेकिन जल्दबाजी में लिए गए निर्णय से आपको नुकसान होगा।कहते है कि जिन्दगी में जल्दबाजी बिल्कुल अच्छी नहीं है सिवाय, जल्दी सोने और जल्दी उठने के।“ आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। अपने खर्चों पर अंकुश रखें। Workspace पर आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे लेकिन आपका मन स्पष्ट होना चाहिए। अपने प्रतिद्वंद्वियों पर नजर रखना उचित होगा क्योंकि वे अपनी गतिविधियों को रोकने का प्रयास करेंगे। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों के दबाव और घर में दरार के कारण आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है जो काम पर आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। Students उत्तेजित महसूस करेंगे क्योंकि कुछ भी आपके लिए सही नहीं लग रहा है। सेहत के मामले में आपको Alert रहना होगा।

अनन्त चतुर्दशी पर :- परिवार में खुशहाली बनाए रखने के लिए भगवान अनंत पर चढ़ाई गई रोली से अपनी परिवार के सभी सदस्यों की कलाई पर टीका करें।

 

Astrology ज्ञान

कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप प्रातः स्नानादि से निवृत होकर नित्य ऊँ द्रां द्रीं द्रौ सः शुक्राय नमः मंत्र का जप, एक माला 108 बार अवश्य करें।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 
9314728165, 8955896625

Comments