AAJ KA RASHIFAL | 16 September आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
नमस्कार दर्शको!
बुढ़ापे में थी जब जरुरत एक कौर किसी ने निवाला तक न डाला मरते ही पहले श्राद्ध पर पुत्रों ने स्वर्ग तक अन्न जल का प्रबंध कर डाला।
..................
पितृऋण मुक्ति हेतु तर्पण मेरा तुम सहज युक्ति करना, हे वशंजों मुझे मुक्त करना त्रयोदश श्राद्ध अर्पण करना, शुक्लपक्ष की चंद्र कलाओं जैसी जीवन वृहत्तर करना, मेरे कुलदीपकों सदा खुश रहना भक्ति मार्ग पर चलना।
..................
ओ पितृपुरुष!! आप सदैव विद्यमान हैं इस घर के प्रत्येक कोने में, प्रत्येक वस्तु-स्थान में कण कण में जल-स्थल में, विषय-आशय अपरा-परा में आज भी निहित है आप इस घर की शिक्षा-दीक्षा संस्कार-संस्कृति में देव-स्वरूप विद्यमान हैं आप हर स्थिति में हे पितृपुरुष!! आप सभी विपत्तियों से हमेशा बचाव करें आपको इस वर्ष के लिए अश्रुपूर्ण विदाई।
..................
ऊपर जिसके अंत नहीं उसे हम आसमान कहते है और इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे हम मां कहते है इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी सेवा करें अपने मां बाप की जन्नत भी मिलेगी। कितनी अजीब बात है जिन्दा मां बाप को रोटी नहीं खिलाते और मरने के बाद पछताते है। दो मुट्टी चावल देकर कौवे को भी मां बाप की जगह दे देते है। कुछ कौवे आप में बात करते है कि पितृ पक्ष आरंभ है इसलिए आपतकालिन बैठक बुलाई है निर्णय लिया है कि जिन घरों में जिवित माता पिता का आदर सम्मान और उनकी सेवा नहीं होती उस घर का अन्न या कोई भी चीज स्वीकार नहीं करनी चाहिए।
उपाय :-
जीवन में धन सम्पदा बनाएं रखने के लिए करें यह उपाय।
आज आप श्राद्ध करके तर्पण आदि कार्य अपने पित्रेश्वरों के निमित्त अवष्य करें। साथ ही पीपल में जल अर्पित करें और तेल का दीपक प्रज्जवलित करें। आज के दिन किसी भी लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर 11 लाल पुष्प और 11 कुमकुम में रंगी लक्ष्मी दायक कौड़िया अर्पित करें। चंद्रोदय के समय जल में कच्चा दूध, सफेद पुष्प और अक्षत से चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए "ऊँ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः चन्द्रमासे नमः" मंत्र का उच्चारण करें।
पंचाग :-
आज दोपहर 12:19 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज सुबह 09:54 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, वज्र योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। दोपहर 12:19 के बाद स्वर्गलोक की भद्रा रहेगी जो की शुभ है।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।
घर में किसी सदस्य का जन्मदिन है तो घर जाने के पहले उपहार खरीदें और उन्हें भेंट करें, घर का माहौल अच्छा होगा। आप के नेतृत्व में कोई पारिवारिक अथवा सामाजिक कार्य संपन्न हो सकता है। Relax महसूस करने के लिए परिवार के साथ कोई मनोरंजन संबंधी योजना भी बनेगी। इससे आपसी संबंधों में भी मधुरता आएगी। आपके बच्चे या छोटे भाई-बहन का शिष्ट और संस्कारित रवैया आपको संतुष्ट करेगा। “बच्चों पर निवेश करने की सबसे अच्छी चीज है, अपना समय और अच्छे संस्कार। ध्यान रखें, एक श्रेष्ठ बालक का निर्माण सो विद्यालय को बनाने से भी बेहतर है।” कपड़ों का कारोबार करते हैं तो जो सामान दुकान पर नया लाए हैं उसका Display भी करें। Workspace
पर आप अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे। Students की ऊर्जा का स्तर High
रहने से आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। आपके स्वास्थ्य सितारे कमजोर हैं क्योंकि हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
Students
अपने
Field में सफल होने के लिए कोशिश करते रहेंगे। युवा वर्ग के लोगों को वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन मिलेगा। उन्हें इसका लाभ लेना चाहिए क्योंकि वरिष्ठों का सलाह रास्ते सुगम करेगी। वासी और सुनफा योग का साथ मिलने से Business में आप सफलता का सफर जारी रखने मे सक्ष्म रहेंगे। Workspace पर ऊर्जावान और स्फूर्तिदायक महसूस करेंगे। नौकरी से जुड़े हुए लोगों को काम की जगह उच्च पद प्राप्त हो सकता है। Chartered Accountant और वकालत का काम करने वालों को अच्छे Client
मिलेंगे। काम में मन भी लगेगा। अचानक किसी व्यक्ति से उपहार प्राप्त हो सकता है। मित्र की पहचान से विवाह संबंधित Proposal आएगा। सिर में भारीपन महसूस होता रहेगा। अपनी माँ का भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख सकेंगे, ऐसा करके आप अपने सभी जन्म संवार सकते हैं।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
Business
में
आलस्य की वजह से कुछ कामों को पूरा करने के लिए आपको अधिक समय भी देना पड़ेगा। आपको अपने आलस्य को दूर करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी। व्यापारी समाज को सरकारी काम करते समय कागजी कार्यवाही ठीक से करना चाहिए ताकि आगे कोई परेशानी न हो। Workspace
पर आप अपने महत्वपूर्ण कार्य दिन की शुरुआत में ही पूरे करने का प्रयास करें। ओवर Confidence
में आकर किसी अन्य को अपने से छोटा आंकना बिल्कुल ठीक नहीं है। Students
के
Career में बढ़त की उम्मीदें तब ही कायम रहेंगी जब वे अपने लक्ष्य को लेकर अर्लट होंगे। Thyroid
के मरीजों को सजग रहने की आवश्यकता है। दवाओं का नियमित सेवन करें और यदि जांच नहीं कराई है तो करा लें।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
Workspace
पर
अपने कामों प्रति अधिक सचेत रहेगे। आप सकारात्मक सोचेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। आप पूरे जोश में मेहनत से अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहें। स्वयं को साबित करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। बच्चों के भविष्य संबंधी कोई Planning
बनेगी और निवेश संबंधी कार्य संपन्न होंगे। थकान और बोरियत की एक सामान्य भावना रहेगी। उत्साह से भरपुर होकर आप अपने कार्य को करने के प्रयास में लगे रहेंगे। आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। Students को कड़ी मेहनत करने से कोई नहीं रोक सकता। सेहत को लेकर सिरदर्द से व्यथित रहेंगे। व्यवसायिक पहलुओं को संवारने के कई मौके बनते नजर आते रहेंगे साथ ही कुछ नए कार्य कर रहे हैं तो तो उसे श्राद्ध पक्ष को देखते हुए टाल दे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। क्योंकि श्राद्धपक्ष के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है। पुराना निवेश कर रखा है, उस पर मिलने वाला ब्याज अच्छा धन लाभ कराएगा।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।
लक्ष्मी योग के बनने से Business
के नजरिये से समय अनुकूल है। Business संबंधित मामलों में निवेश आपके भविष्य को सुरक्षित रखेगा। लोहे का कारोबार करने वाले व्यापारियों की नई Deal
करने में सजगता का ध्यान रखना चाहिए। यदि आप नई नौकरी की तलाश रहे हैं तो इस मामले में आपको सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. प्रयास तेज करें। पति-पत्नी के बीच उचित संबंध रहेंगे। आप प्रबलता से प्रेम और रोमांच जैसे विचारों की तरफ आकर्षित होंगे। घर में किसी अप्रिय चर्चा में शामिल होने से बच सकते हैं। कोई आपत्तिजनक बातें कह सकता है। आपको उस व्यक्ति से बचने की कोशिश करनी चाहिए। आपका साथी आराम देगा। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले Students
के लिए अच्छा समय है, अब उन्हें आने वाले व्यवधानों से छुटकारा मिलेगा खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। अन्यथा पेट खराब रह सकता है।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge।
Fashion
से
जुड़े हुए काम करने वाले लोगों को अच्छा मौका मिलने की संभावना है। इसका अवसर का लाभ उठाना चाहिए। Career को संभालने के लिए आपके काम के घण्टो की अवधि बढ़ी हुई रहेगी। हालांकि दोपहर तक हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे। लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं तो Dedication दिखाने की आवश्यकता है। मार्ग आपको मिलते जाएंगे, लेकिन प्रयास में सतर्कता रखना आपकी जिम्मेदारी है। मन की एकाग्रता भंग हो सकती है, इसलिए खुद को अपने लक्ष्य के बारे में याद दिलाते रहना होगा। विदेश में रहने वाले किसी व्यक्ति से अवसर मिल सकता है। Partner के लिए थोड़ा वक्त निकालकर बातचीत बढ़ाने की कोशिश करें। Students
को अपने गुरू या पिता से सलाह लेने के बारे में सोचना चाहिए, अनुभवी लोगों की सलाह आपको जिन्दगी के हरेक मोड़ पर जीत दिला सकती है। सर्दी झुखाम और गले की खराश तकलीफ दे सकती है।
श्राद्धपक्ष Special :-
अगर पितरों की आत्मा की शांति के लिए कोई भी व्यक्ति श्राद्ध करना चाहता है तो वो हर माह इस काम को कर सकता है, लेकिन पितृ पक्ष में किया जाने वाला श्राद्ध सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। अब इसमें भी एक विशेष तिथि होती है जिसमें आपको पितरों का श्राद्ध करना चाहिए। अगर आपको ये पता है कि आपके पूर्वज का देहांत किस तिथि को हुआ है तो आप पितृ पक्ष में उनकी देहांत की तिथि को ही उनका श्राद्ध करें। कई बार ऐसा भी होता है कि आपके वो तिथि याद नहीं रहती है जिस दिन पूर्वज का निधन हुआ हो। ऐसे में आप आश्विन अमावस्या को उनका श्राद्ध कर सकते हैं। इसी आश्विन अमावस्या को ही सर्वपितृ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। जिन लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है यानी समय के पहले जिनकी मौत हो जाती है, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि को किया जाना चाहिए। अगर आप पिता का श्राद्ध करते हैं तो इसके लिए अष्टमी तिथि उपयुक्त होती है, वहीं यदि आप माता का श्राद्ध करते हैं तो इसके लिए नवमी तिथि काफी उपयुक्त मानी जाती है।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।
विपरीत परिस्थितियां आएं तो भी विवेक और विश्वास का दामन कतई नहीं छोड़ना चाहिए। कार्यस्थल पर ऊंचाई पर खड़े हो कर काम करते समय अलर्ट रहे ताकि कोई दुर्घटना न हो। घर की कोई महंगी Electronic
वस्तु खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। जिसकी वजह से अन्य खर्चों में कटौती करनी पड़ सकती हैं। आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा। “तनाव इंसान को जिंदा लाश बना देता है।” आपकी कोई चुभती बात आपके साथी को नाराज कर सकती है। घरेलु कलह के कारण Students Study नहीं कर पाएंगे, अपनी सम्पूर्ण शक्ति को बटोर कर वे इस प्रतिकूल काल को चुटकी में हरा सकते हैं। कोई बीमारी आपको परेशान कर सकती है। आपको अपनी दवा को ठीक से लेना चाहिए और सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।
Students
अपने
Field पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। आपके स्वास्थ्य सितारे दुर्बलता और बीमारी का संकेत देते हैं। दवा का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए अच्छा लाभ कमाने का योग बन रहा है. अवसर को हाथ से न जाने दें। Business करने वाले नए काम करना शुरू कर सकते हैं तो तो उसे श्राद्ध पक्ष को देखते हुए टाल दे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। उत्पादन व विक्रय, कानून के क्षेत्रों से आपके Carrier के क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है। आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिल सकती है। घर परिवार से संबंधित मामलों को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आपसी सूझबूझ से समस्या का हल निकाले। कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालना जरूरी है। ज्यादा भागा दौड़ी की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रह सकती हैं।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे मानसिक तनाव हो सकता है।
Business
में
आप एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने पेशेवर Project
पर काम कर पाएंगे। “एकाग्रता ही सभी नश्वर सिद्धियों का शास्वत रहस्य है। एकाग्रता से ही विजय मिलती है।” ग्रह स्थिति अनुकूल है। Marketing और Finance से जुड़े लोगों को Target
दिया जाएगा किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो उसे श्राद्ध पक्ष को देखते हुए टाल दे तो श्राद्ध पक्ष के पश्चात् उचित समय देखकर करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। Marketing और Finance से जुड़े लोगों को Target
दिया जाएगा घर के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ हो सकती है। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। Competitive Students को भी प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल होंगे दिन भाग्यवर्धक रह सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में शाम तक सुधार संभव है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से मिलेगा सुख।
जीवन के बारे में सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे। परिवार से संबंधित बातों में जरूरत से अधिक उलझे रहने से बचें। विवाह से संबंधित निर्णय मन के अनुसार होने की वजह से आनंद और समाधान मिलेगा। Business में महत्वपूर्ण बातों की तरफ जाने-अनजाने में आपका ध्यान भटक सकता है। काम की जगह लोगों के साथ बात ठीक से न होने की वजह से कुछ अवसर आपसे छीन सकते हैं। यदि कोई सरकारी काम Pending है तो उसे आज ही पूरा कर लें. अब विलंब की जरूरत नहीं है। Workspace
पर आप अपने कार्य पर ध्यान दें आप फालतु की बातों और राजनीति से दूरियां बनाकर रखें। Students
उन लोगों के साथ चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है। “ज्ञान बातों से नहीं ढुंढा जा सकता, ज्ञान प्राप्ति की बात कहना लोहे के चने चबाने समान है, ईश्वर कृपा से ही वह प्राप्त होता है।” आपको स्वास्थ्य समस्या विकसित होने या घायल होने की संभावना है।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
सहकर्मियों के साथ मेलजोल का व्यवहार ही ठीक रहता है. व्यर्थ की नोक-झोंक नहीं करना चाहिए. इससे परेशानी ही बढ़ेगी। कारोबार बढ़ाना चाहते हैं तो Online
की दिशा में ध्यान दें। Workspace पर अपने द्वारा किए गए किसी गलत काम का परिणाम भुगतना पड़ेगा। किसी निकट संबंधी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है तथा अशुभ ख्याल मन में आएंगे। अपनी मनो स्थिति पर काबू रखें। खर्च करते समय अपने बजट का भी अवश्य ध्यान रखें। वरिष्ठों का गुस्सा झेलना पड़ सकता है। आप अपने गुस्से पर काबू रखें क्योंकि घर में बड़ा झगड़ा हो सकता है। Students जितनी सफलता की उम्मीद लगाए बैठे है उतनी उन्हे नहीं मिलने से वो तनाव में रहेंगे। युवाओं को जोश पर नियंत्रण रखना चाहिए, तैश में आकर विवादित मामलों में कतई न उलझें।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
Business
करने
वालों को चाहिए कि वे अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई और लुभाने वाली योजना लाएं। लक्ष्मी योग के बनने से Business
में दिन शानदार रहेगा। Order के बढ़ने के Chances बन सकते है। Career में उन्नति की और बढ़ेंगे। किसी नजदीकी मित्र से अचानक ही मुलाकात होगी, और बहुत अधिक सुकून भी मिलेगा। आपको अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अनुशासन सिद्ध करने का अवसर मिलेगा। साधारण और संतोष जनक दिन बीता पाएंगे। सभी प्रकार की खुशहाली के संकेत हैं। आपके माता-पिता या ससुराल वाले आपके लिए आशीर्वचन कहेंगे। अपना सामान सावधानी से रखें। बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करने से मानसिक सकून बना रहेगा। Students को कुछ विषय बहुत ही कठिन लगते हैं। उन कठिन विषयों को सुलझाने में अब सफलता प्राप्त होगी।
Astrology ज्ञान
कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप प्रातः स्नानादि से निवृत होकर नित्य “ऊँ द्रां द्रीं द्रौ सः शुक्राय नमः” मंत्र का जप, एक माला 108 बार अवश्य करें।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment