AAJ KA RASHIFAL | 17 September आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।
17 सितम्बर शनिवार


नमस्कार दर्शको!

पितृपुरुष!! आप सदैव विद्यमान हैं इस घर के प्रत्येक कोने में, प्रत्येक वस्तु-स्थान में कण कण में जल-स्थल में, विषय-आशय अपरा-परा में आज भी निहित है आप इस घर की शिक्षा-दीक्षा संस्कार-संस्कृति में देव-स्वरूप विद्यमान हैं आप हर स्थिति में हे पितृपुरुष!! आप सभी विपत्तियों से हमेशा बचाव करें आपको इस वर्ष के लिए अश्रुपूर्ण विदाई।

...................

आया हूं इस लोक भ्रमण को

पिंडदान और मुक्त तर्पण को

पूर्वज हूं तेरा इतना फर्ज निभा देना

एक लोटा गंगाजल मुझे पिला देना

विष्णुपद में मुझे बुलाकर मेरा पिंडदान करा देना

उसके बाद मेरे नाम का तर्पण फल्गू में बहा देना

पितृपक्ष में बडी आस से तेरे घर को आया हू

श्राद्ध पक्ष में विश्वास लेकर द्वार पर आया हूं

मेरी मुक्ति के निमित्त ये संस्कार करा देना

लोक परलोक शुद्ध मुक्त सत्य करा देना

मेरी क्षुधा के निमित्त भरपेट भोजन कर्मकांडीय ब्राह्मण को खिला देना

एक और पत्ते में भोजन को तुम

गौ, कौवा, कुत्ते को भी रख आना

फिर थोडा भोजन तुम करना

मेरा आशीर्वाद ग्रहण करना।

....................

सीख :- आज एक पौधारोपण करना और उसमें जल समर्पण करना हे वंशज उस पौध को वृक्ष करना सप्तम श्राद्ध अर्पण करना।


उपाय :-

मनचाही सफलता पाने के लिए करें यह उपाय।

आज के महाउपाय से आपको मनचाही सफलता प्राप्त होगी। प्रातःकाल स्नादि से निवृत होकर पीले रंग के वस्त्र पहनें जिन्हें पहनकर आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे। इसके बाद तुलसी पर घी का दीपक प्रज्जवलित करें। साथ ही तुलसी माला से "ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का 3 माला जाप करें। संध्या समय में मंदिर में केले अर्पित करें और प्रसाद के रूप में एक केला घर में लाकर पूरे परिवार के साथ प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें।

 

पंचाग :-

      आज दोपहर 02:14 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:20 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, सिद्धि योग, लक्ष्मी योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा। 

    

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।                

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें। इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। सर्वामृत योग के बनने से पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी। कारोबारियों को समय का पर्याप्त सदुपयोग करते हुए पिछले अधूरे कामों को पूरा करना चाहिए। इस Weekend किसी खास कर्मचारी के अचानक चले जाने से कार्य क्षेत्र की व्यवस्था में कुछ दिक्कतें आएंगे। Workspace पर सकारात्मक सोचेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे।सपनों को पूरा करने में इतना व्यस्त हो जाओ कि आपको दुखी होने का भी समय ना मिले।प्रेमी प्रेमिका के मध्य गलतफहमी की वजह से संबंधों में खटास सकती हैं। आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। Students को Parents के द्वारा कहीं गई बातों से राह चुनने में मुश्किल नहीं आएगी।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।

Workspace पर आप अपने कार्यों कें प्रति अधिक सचेत रहेगे। आपकी ऊर्जा का स्तर हाई रहेगा। कुछ समय सामाजिक गतिविधियों में भी जरूर लगाएं, इससे संपर्क दायरा भी विस्तृत होगा। बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करने से मानसिक सकून बना रहेगा। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा। किसी जटिल Disease को लेकर आप तनाव में रहेंगे। वासी योग के बनने से Students अपने Filed में चुस्त, जोश और मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ेंगे।यह आसमान भी उतर आएगा जमीन पर, बस इरादो में जीत की हुंकार होनी चाहिए।सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। बर्तन कारोबारियों के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है किंतु वे निराश हों क्योंकि आने वाले दिनों में स्थितियां आपके लिए सामान्य हो जाएंगी। व्यवसायिक पहलुओं को संवारने के कई मौके बनते नजर आते रहेंगे। अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।     

Business करने वाले आलस्य की वजह से कुछ कामों को पूरा करने के लिए अधिक समय भी देना पड़ेगा।थोड़ा सा आलस्य जीवन के खूबसूरत कल को खो देता है, थोडी सी मेहनत जीवन में महत्वपूर्ण कल लेकर आता है।सुसंगत और तार्किक रूप से सोचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। Risk प्रवृत्ति के कार्यों से दूर ही रहना उचित है। अपने कार्यों को सहज तरीके से संपन्न करें। Weekend पर Workspace पर आपके काम सामान्य गति से आगे नहीं बढ़ेंगे। अपने महत्वपूर्ण कार्यों को स्थगित करें अन्यथा आप अपने लिए एक जटिल स्थिति बना सकते हैं। आप कठोर और अप्रिय शब्द बोल सकते हैं जो आपके माता-पिता को नाराज कर सकता है और आपके जीवनसाथी को चोट पहुंचा सकती है। Students मौज मस्ती में कीमती समय खो सकते हैं, ऐसे में पढ़ाई पर Focus करें। सेहत को लेकर दिन सामान्य नहीं रहेगा।

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit होगा

Students के लिए दिन भाग्यवर्धक रह सकता है। Business में आपको बार-बार प्रयत्न करते रहने की आवश्यकता होगी। व्यापारी वर्ग से जुड़े लोगों को अपने काम के बदले में कितना मुनाफा प्राप्त हो रहा है, इस बात पर ध्यान देकर काम करना होगा। कारोबार के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है। Workspace पर ऊर्जावान और स्फूर्तिदायक महसूस करेंगे। आपकी ऊर्जा और समय बहुत सही ढंग से खर्च होंगे। संतान का कोई कार्य आपके मन को संतुष्टि देगा। युवा वर्ग को अपने जीवन से संबंधित सकारात्मकता बनाए रखनी होगी। Partner के स्वभाव को जानने की कोशिश करें। महिलाएं घर के कामकाज के साथ-साथ सामाजिक कामों में भी भाग लेंगी। पैर दर्द और शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है। सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरते।पहले रखों स्वास्थ्य का ध्यान फिर करों सारे काम।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में मिलेगा Promotion

बुधादित्य योग के बनने से Business में आपको मेहनत के मुताबिक अनुकूल परिणाम मिलेंगे। इससे कार्य क्षमता बढ़ेगी। व्यवसाईयों की उन्नति बनी हुई रहेगी। व्यापारियों के बहुत से काम रुके हुए हैं जिन्हें लेकर परेशान भी हैं, वे सभी काम बनते हुए नजर आएंगे। Workspace पर आपको अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अनुशासन सिद्ध करने का अवसर मिलेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों के बीच बांट लेने से आप अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए समय निकाल पाएंगे। आपके व्यक्तित्व में भी और अधिक निखार आएगा। अपनी संतानों के साथ संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करेंगें। Students चिंताओं को दूर करके कोशिशों को सफलता के मुकाम तक पहुंचा कर ही रहेंगे।चिंता ने चीता से जाकर कहां कि तू तो मुर्दों को जलाती है। मूझे देख मैं तो जिन्दों को जलाती हूं।जोड़ों के दर्द से आपको आराम मिलेगा।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन।           

पति-पत्नी के बीच कुछ उदासीनता रह सकती है। विवाहोत्तर प्रेम संबंधों में रुचि बिल्कुल भी ना ले। और अपने परिवार पर ही ध्यान दें। लक्ष्मी योग के बनने से व्यवसाय में कार्यप्रणाली में किए गए परिवर्तन के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। हालांकि छोटी-मोटी परेशानियां सामने आएंगी। परंतु आप अपनी प्रतिभा हुनर के बल पर उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। चापलूस लोगों के प्रभाव में ना आकर अपने कार्य पर ही ध्यान दें। Career को संभालने के लिए आपके काम के घण्टों की अवधि बढ़ी हुई रहेगी। आपके द्वारा दिए गए सुझाव को महत्व दिया जाएगा परिवार में भी आपका सम्मान बढ़ेगा जो प्रसन्नता देगा। Students को दूसरों द्वारा किए गए दोषों के लिए सुधारात्मक तरीके खोजने होंगे। आपको अपने पिता से सलाह लेने के बारे में सोचना चाहिए।किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां रहेंगी।

 

श्राद्धपक्ष Special :-

जब भी पितृ पक्ष चले, उस समय कुत्ते, कौवे और गाय को भोजन अवश्य कराना चाहिए। हमेशा सोने चांदी, तांबे, कांसे के ही पात्रों का इस्तेमाल करना चाहिए। शहद, तुलसी, दूध तथा तिल को पिंडदान में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। जब भी पिंडदान की विधि करवाएं, तो हमेशा ध्यान रखें कि किसी श्रेष्ठ जगह पर ही पूजन विधि सम्पन्न करें और बड़े पंडित को ही इस विधि को सम्पन्न करने के लिए बुलाएं। तभी आपके कार्य सफल होंगे और आत्मा तृप्त होगी।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।

Business में बढ़त की पूरी उम्मीदें कायम रहेंगी पर आपको उसके लिए पूर्ण समर्पित रहना होगा। आलस्य रूपी नकारात्मकता को पीछे धकेलना होगा। पैसे संबंधी उधारी का लेनदेन बिल्कुल भी ना करें। Workspace पर कामकाज के बारे में कुछ परेशान रह सकते हैं। किसी नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात आपकी मानहानि का कारण बन सकती हैं। बेहतर होगा कि दूसरों की बातों में ना आए, और अपने विवेक और कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। इस Weekend पर Office में अपना काम पूरी समझदारी से करें, Boss गलती पर Class भी ले सकते हैं। Students को अपने आलस्य को दूर करना होगा और सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि आपका पेट कमजोर बना हुआ है।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंध रहेगे अच्छे।

Workspace पर आप किसी व्यक्ति से केवल व्यक्तित्व की वजह से आकर्षित हो रहे हैं, उनके स्वभाव और विचारों को भी जानने की कोशिश करें। यदि विदेश से संबंधित कार्य फंसे हैं तो उनको सफलता मिलेगी। सेहत में उतार-चढ़ाव सकते हैं, इस कारण मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर करेंगे। इसका असर आपकी कार्यक्षमता पर होने दें। आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिल सकती है। परिवार में आपकी बातों का सभी समर्थन करेंगे। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा।खुशी तब होती है जब आप जो सोचते है, आप जो कहते है, और जो करते है,उसमें सामंजस्य होता है।” Students अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। Business में कुछ कामों को आपके द्वारा टालने की कोशिश की जा सकती है। व्यापार से संबंधित की गई यात्रा सफलता दिलाएगी।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से मिलेगा छुटकारा।

व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। आप अपनी योग्यता क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। किसी नए कार्य की रूपरेखा को क्रियान्वित करने की Planning बना रहे हैं, तो उसे श्राद्ध पक्ष को देखते हुए टाल दे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आर्थिक मामलों में हाथ कुछ तंग ही रहेगा। अपने Career को और अच्छा बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंकते रहेंगे। जो लोग घर से काम करते हैं, वे वित्तीय मोर्चे पर बहुत अच्छा करेंगे। काम के साथ सब अपना भी ध्यान रखना जरूरी है। इस Weekend परिवार के साथ किसी अच्छी जगह पर Diner का Program अवश्य बनाएं। Students Routine से हट कर कुछ नए Course को करने के बारे में सोच रहे हैं तो Admission लेने का यही उपयुक्त समय है। महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहे। मोटापा आपकी सेहत के लिए समस्या बन सकता है।

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।       

व्यवसाय संबंधी नवीन योजनाओं को क्रियान्वित करने की Planning बना रहे हैं, तो उसे श्राद्ध पक्ष को देखते हुए टाल दे 25 सितंबर के बाद अच्छा मुहूर्त देखकर करेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। Property संबंधी कोई कार्य रुका हुआ है तो आज उससे संबंधित गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। Technology के मामले में पूर्ण ज्ञान करने में असमर्थ हैं तो उन्हें इस दिशा में अपने को Update करना होगा। Workspace पर आप उन लोगों के साथ गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है। अपने जीवन के बारे में सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे।चिंता एक काली दीवार की भांति चारो ओर से घेर लेती है, जिसमें से निकलने की फिर कोई गली नहीं सूझती।आप शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक बढ़िया समय बिता सकते हैं। Practice के दौरान Sports Person सतर्क रहें चोट लगने के योग बन रहे है। स्वास्थ्य समस्या विकसित होने या घायल होने की संभावना है। आपको परहेजी खाना, खाना चाहिए और कुछ व्यायाम करना चाहिए।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत रहेगी अच्छी।           

Business में सपनों को पूरा करने के लिए कोई गलत रास्ता ना अपनाएं। जल्दबाजी में किए गए कार्यो के कारण हानि भी भुगतनी पड़ सकती है। विवादित मामलों में सजग रहने की जरूरत है। आप जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं वही आपके साथ कोई गड़बड़ कर सकता है। जिससे आपके कष्ट बढ़े हुए रहेंगे। इस दिन आप कुछ कमजोर और थका हुआ महसूस करेंगे।स्वाद और विवाद दोनों को छोड़ देना चाहिए स्वाद छोड़ो तो शरीर को फायदा, विवाद छोड़ो तो संबंधों को फायदा।आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा। आपकी आक्रामक बात आपके साथी को नाराज कर सकती है। Students जितना चाहते हैं, उस किस्म की सफलता मिलने से चेहरे पर उदासी छा जाएगी। आपको अपनी दवा को ठीक से लेना चाहिए और सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।             

कार्यस्थल में काम अधिक है तो अपने Office में Target को पूरा करने पर अपना ध्यान केंद्रित करें। तभी सफलता मिलेगी जो काम कर रहे हैं उसमे मन लगे तो परेशान हों मनोरंजन का सहारा लें और कोई Comedy Movie देख कर Mood Fresh करें और अपने कार्य पर पुनः लग जाएं। व्यापार के प्रति अधिक उत्साहित रहेंगे। एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने पेशेवर Project पर काम कर पाएंगे। निवेश की योजना बनाने के लिए यह एक अच्छा दिन होगा। घर के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ होगी। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। गलत खानपान की वजह से पेट से संबंधित Infection हो सकता है। Students अपने Field में किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करें।हमारी आंखें भी वहीं लोग खोलते है, जिन पर हम आंख बंद करके विश्वास करते है।

 

Astrology ज्ञान

कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप 7 पराठे और बेंगन की सब्जी या चने की सब्जी और ऊँपर से थोड़े से काले तील शनि मंदिर के बाहर बैठे याचक को दे दें। ऐसा करने से शनि संबंधित समस्याओंसे छूटकारा मिलता है।


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 
9314728165, 8955896625

Comments