AAJ KA RASHIFAL | 21 September आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

21 सितम्बर बुधवार

नमस्कार दर्शको!


International Day of Peace And Non-Violence

एक संत भिक्षा में मिले अन्न से अपना जीवन चला रहे थे। वे रोज अलग-अलग गांवों में जाकर भिक्षा मांगते थे। एक दिन वे गांव के बड़े सेठ के यहां भिक्षा मांगने पहुंचे। सेठ ने संत को थोड़ा अनाज दिया और बोला कि गुरुजी मैं एक प्रश्न पूछना चाहता हूं। संत ने कहा, पूछो। सेठ ने कहा कि मैं ये जानना चाहता हूं कि लोग लड़ाई-झगड़ा क्यों करते हैं? संत कुछ देर चुप रहे और फिर बोले कि मैं यहां भिक्षा लेने आया हूं, तुम्हारे मूर्खतापूर्ण सवालों के जवाब देने नहीं आया। ये बात सुनते ही सेठ एकदम क्रोधित हो गया। उसने खुद से नियंत्रण खो दिया और बोला कि आप कैसे संत है। सेठ ने गुस्से में संत को खूब बातें सुनाई। संत चुपचाप सुन रहे थे। उन्होंने एक भी बार पलटकर जवाब नहीं दिया। कुछ देर बाद सेठ का गुस्सा शांत हो गया, तब संत ने कहा कि भाई जैसे ही मैंने तुम्हें कुछ एक छोटी सी बात बोली, तुम्हें गुस्सा गया। गुस्से में तुम मुझ पर चिल्लाने लगे। अगर इसी समय पर मैं भी क्रोधित हो जाता तो हमारे बीच बड़ा झगड़ा हो जाता। क्रोध ही हर झगड़े का मूल कारण है और शांति हर विवाद को खत्म कर सकती है। अगर हम क्रोध ही नहीं करेंगे तो कभी भी वाद-विवाद नहीं होगा। जीवन में सुख-शांति चाहते हैं तो क्रोध को नियंत्रित करना चाहिए। क्रोध को काबू करने के लिए रोज ध्यान करें। भगवान के मंत्रों का जाप करें।

सीख :- घर-परिवार हो या कार्यस्थल हमें शांत रहना चाहिए। अगर कोई गुस्सा कर भी रहा है तो हमें उसका जवाब शांति से देना चाहिए। जैसे ही हमने शांति को छोड़ा और क्रोध किया तो छोटी सी बात भी बड़ा नुकसान कर सकती है।

...................

उपाय :-

Health को Perfect करने के लिए करे यह उपाय।

मन और शरीर का Balance बना रहे और आप गंभीर रोगों से बचे रहें। इसके लिए आज का उपाय आपके लिए विशेष लाभदायक रहेगा। इसके लिए आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर सूर्य को अर्घ्य दे, विष्णु भगवान को पीले पुष्प, तुलसी दल और चरणामृत अर्पित करें। अब तुलसी के पौधे के समक्ष दक्षिण-मुखी बैठकर भगवतगीता का पाठ करें। किसी ब्राह्मण को उड़द की दाल दान में दे। किसी सार्वजनिक स्थान पर पीपल का वृक्ष लगाएं।

 

पंचाग :-

      आज रात्रि 11:34 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज रात्रि 11:46 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, परिध योग, बुधादित्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा। 

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।           

Partnership Business में कुछ वाद विवाद जैसी स्थिति बन सकती है। इस समय धैर्य और विवेक से हल निकालने की जरूरत है। वार्तालाप में नकारात्मक शब्दों का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें। नौकरी में संभावना है कि कुछ परिस्थितियों से आप थोड़े विचलित रहेंगे। Career के मोर्चे पर भी लगभग यही स्थिति बन सकती है। आपको धैर्य रखना होगा।जो धैर्य रख सकता है वह जो चाहे वो कर सकता है।आप अपनी जरूरतों की ओर ध्यान देना भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और महत्वपूर्ण है। युवाओं को अपने माता-पिता के साथ समय व्यतीत करना चाहिए, उनकी सेवा करें और आशीर्वाद प्राप्त करें। Students को यदि कोई बात उचित लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है। अपने मन की आवाज अवश्य सुनें। Skin Allergy की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी। 

नजदीकी मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत रहेगा। साथ ही आप आराम करने तथा हल्के-फुल्के मूड में रहेंगे। Business में दिन आपके लिए अपनी किसी Important Planning को Complete करने के लिए प्रयास शुरू करने का है। आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है। कारोबार में नई योजनाओं को लागू करना चाहते हैं तो यह समय उपयुक्त है, इन योजनाओं को लागू करने से लाभ की ओर जा सकते हैं। बुधादित्य योग के बनने से Workspace पर किसी महत्वपूर्ण काम के बनने से मन में प्रसन्नता भी बनी रहेगी। किसी भी निर्णय को लेने में अपनी अंतरात्मा की आवाज को जरूर सुने। इस समय अस्त-व्यस्त हुई चीजें पुनः व्यवस्थित होना Start हो जाएंगी। निश्चित ही आपको उचित सलाह मिलेगी। Students को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए।लक्ष्य जीवन के सबसे कड़वे इम्तिहानों का मीठा फल है।पैरों के दर्द से आराम मिलेगा।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।                 

Competitive Students अपनी Planning को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें। कुछ समय सकारात्मक गतिविधियों में अथवा प्रकृति के साथ भी जरूर व्यतीत करें क्योंकि परेशानियों की वजह से मानसिक तनाव तथा Blood Pressure से संबंधित समस्या बढ़ सकती हैं। वासी योग बनने से व्यावसायिक नजरिये से दिन धन लाभ वाला रहेगा। कामकाज के लिए बनाई गई अपनी रणनीति में सफल होंगे, आज सफलता का योग है। इस समय कार्यक्षेत्र की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए ज्यादा समय देने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है। घर से काम की परिपाटी में आपका Focus बहुत अच्छा बना हुआ है लेकिन इसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा करें।अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाला व्यक्ति कभी श्रेष्ठ नहीं बन सकता।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।

Workspace पर सहकर्मियों को उनके विचार प्रकट करने से ना रोकें। आपको अपने काम और रिश्तों के प्रति समर्पण दिखाना होगा। इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी। Business में आपको नया नजरिया प्राप्त होने की वजह से परिस्थिति में भले ही बदलाव नजर आए, लेकिन परिस्थिति का सामना कर पाएंगे। व्यापारी निवेश को आगे ले जाने के लिए अभी से कुछ पैसे बचाकर रखें, आज की बचत ही आपके लिए भविष्य की पूंजी होगी। Partnership Business में कुछ नया करने की Planning  बना रहे हैं, तो श्राद्ध पक्ष को देखते हुए उसे टाल दे 25 September के बाद शुभ मुहूर्त पर करना आपके लिए बेहतर रहेगा। साथ ही आपको साझेदारी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक रह सकता व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। Students अपने Field में जो भी पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है।जीवन में जरूरी नहीं कि हम सबसे अच्छे बने, केवल यह जरूरी है कि हम अपना सर्वोत्तम प्रयास करें।पुरानी व्याधी से राहत मिलेगी।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।

Business में Machinery के रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्चे बढ़ेंगे। जल्दबाजी और भावुकता में लिए गए निर्णय गलत हो सकते हैं। यह समय धैर्य पूर्वक व्यतीत करने का है। Workspace पर आप किसी सहकर्मी को ज्यादा रोक-टोक ना करें। युवा वर्ग को अपने Target को हासिल करने के लिए और अधिक प्रयासों की जरूरत है। Family में दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा दिन रह सकता है। Students भविष्य को लेकर परेशान हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें।सकारात्मक सोच स्वर्ण की खोज के सामान है, जो इसे खोज लेता है उसका जीवन मूल्यवान हो जाता है।सेहत के मामले में किसी बात को लेकर चिंतित रहने से आप तनाव में रहेंगे। भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतन करने से बचें. अत्यधिक चिंतन से Blood Pressure बढ़ेगा और फिर दवा का अतिरिक्त Dose लेना पड़ेगा।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।                    

स्त्रियों को जोड़ों में दर्द अथवा स्त्री जनित रोगों की वजह से परेशानी रहेगी। Business में अपनी बातों या विचारों में अड़ियल हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं हालांकि आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास भी करेंगे।समय के साथ हालात बदल जाते हैं, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।” Team को Lead करने वाले लोग अपने अधीनस्थों के साथ Communication Gap न करें, समय समय पर उनके साथ Meeting करते रहें। काम के साथ-साथ अपने व्यवसाय का भी ध्यान रखें। दिन भर की व्यस्तता के बाद पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना सारी थकान को भुला देगा। Students Social Media पर मजाक के मूड में रहेंगे।

 

श्राद्धपक्ष Spacial :-

मान्यता है पितृ पक्ष में दोपहर के समय किया गया श्राद्ध पितृ देवता, सूर्य के प्रकाश से ग्रहण करते हैं। दोपहर के समय सूर्य अपने पूरे प्रभाव में होता है। इस वजह से पितर अपना भोग अच्छी तरह ग्रहण कर पाते हैं। सूर्य को ही इस सृष्टि में एक मात्र प्रत्यक्ष देवता माना गया है जिसे हम देख और महसूस कर पाते हैं। सूर्य को अग्नि का स्त्रोत भी माना गया है। देवताओं के भोजन देने के लिए यज्ञ किए जाते हैं। वैसे ही पितरों को भोजन देने के लिए सूर्य की किरणों को जरिया माना गया है।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगी तरक्की।            

परिवार में आपकी सलाह काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से झिझक करें। खुले दिल से सभी की सहायता करें। दाम्पत्य जीवन शांतिपूर्ण गुजरेगा।सरल भाषा में दो तन एक मन यही है दाम्पत्य जीवनबहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसलिए अड़ियल स्वभाव से दूर रहें। कारोबारियों के लिए आज अच्छी खबर है, उनके माल की खूब बिक्री होने की संभावना है। Business में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। किसी नए काम की Starting करने की Planning बना रहे है तो उसे श्राद्ध पक्ष को देखते हुए टाल दे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है। Sports Person जिस लक्ष्य की प्राप्ति आप करना चाहते हैं, वह मिलेगा, लेकिन कई सारी जटिल बातों का सामना करना पड़ सकता है। आंखों के दर्द से आराम मिलेगा।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।           

Students व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए अवसर को गवाएं।हानि क्या अवसर चुक जाना।” Partnership के व्यापार में दोनों भागीदारों की सूझबूझ बड़ी Deal को भुना सकती है, तैयार रहिए। Business में आपके लिए अच्छे परिणाम पाने के लिए थोड़ी Extra Efforts करने का दिन है। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। बुधादित्य योग के बनने से धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। Workspace पर किसी Projects में आपकी वजह से जो नुकसान हुआ है, उसे दूर करने के लिए अनुभवी व्यक्ति का साथ मिलेगा। पारिवारिक जीवन में रिश्तों के लिए आपको समय निकालने की आवश्यकता है। इससे आप में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। वाहन संभलकर चलाने की आवश्यकता होगी। Accident के कारण लगी हुई चोट को ठीक होने में वक्त लगेगा। स्वास्थ्य संबंधित मामलों को लेकर निवेश करना चाहिए, Medical Insurance की कोई Policy लेना चाहिए।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या। 

इस समय व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है। अधिक मेहनत और परिणाम कम मिलने जैसी स्थिति रहेगी। कार्य विस्तार संबंधी योजनाएं भविष्य में जल्दी ही फलीभूत होगी लेकिन कुछ समस्याएं आएगी। Workspace पर दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है। अपनी बातों को छुपाने से अच्छा होगा कि परिवार में किसी के साथ शेयर करें. समाधान निकलने की पूरी संभावना है। Students के लिए दिन अपनी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही जिम्मेदारियां लेने का है।अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाला व्यक्ति कभी श्रेष्ठ नहीं बन सकता।क्षमता से अधिक आपके लिए मुसीबत बन सकता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना प्राथमिकता पर रखें। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, धीरे धीरे इसका लाभ बिना किसी Side-Effect के मिलेगा।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है।

सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। Online Meeting से उसे पूरा करें तो आपके लिए और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी तलाश पूरी होने का समय गया है, अब युवाओं को राहत मिलेगी। Workspace पर कामकाज के मामले में आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है।साहस ही जीवन है।आपका शिष्ट व्यवहार सभी को आपकी और आकर्षित करेगा। घरेलु समस्याओं पर आप बिना किसी ज्यादा परेशानी के नियंत्रण पा लेंगे। बच्चों की गतिविधियों तथा संगति पर भी ध्यान रखें। वर्तमान वातावरण को नजर रखते हुए समय बहुत ही सावधानी से व्यतीत करने का है। Students की परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।            

नौकरीपेशा व्यक्ति कार्यभार की अधिकता की वजह से तनाव में रहेंगे। Workspace पर आपको अपने Pending कामों को पूरा करने के लिए Focus करना होगा। पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल से घर की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहेगी। विवाहेतर संबंधों से दूर ही रहे। Students के अपने Field में प्रयास सार्थक रहेंगे। हार्मोन्स संबंधी जांच करवाएं तो ठीक रहेगा। इसकी वजह से थकान और Depression जैसी स्थिति महसूस हो सकती है। वासी और सुनफा योग बनने से Business में आपका अधिकतर समय Marketing संबंधी कार्य में व्यतीत होगा, रुकी हुई Payment भी हासिल होगी। Business की Growth में इजाफा होगा। Shares तथा तेजी मंदी से संबंधित व्यवसाय में उचित मुनाफा होने की स्थिति बन रही है। Sales और Marketing के लोगों को Active रहना चाहिए. जो व्यापारी विदेशी Companies के साथ जुड़ कर कारोबार करते हैं या विदेशी Companies के माल को Deal करते हैं, उन्हें लाभ होगा।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।      

बुधादित्य योग के बनने से Business में जितनी अधिक एकाग्रता बनी रहेगी, उतनी आसानी से आपका अपने Business को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सफलता प्राप्त करेंगे। Workspace पर काम अपेक्षा के अनुसार आगे बढ़ता रहेगा, लेकिन किसी भी प्रकार की बड़ी प्रगति या बड़ा बदलाव देख नहीं पाएंगे। पति-पत्नी में संवाद सुधरता हुआ नजर आएगा। पक्षियों के खाने पीने की व्यवस्था करें। जीव जन्तुओं की रक्षा को लेकर सामाजिक कार्य में हिस्सा लें। Students एकाग्रचित होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, अभी मेहनत से की गई पढ़ाई ही भविष्य में काम आएगी। आपको सेहत पर अधिक ध्यान बनाए रखना आवश्यक होगा। सेहत से संबंधित चिंता नहीं होगी, लेकिन शारीरिक स्वास्थ्य ठीक बनाए रखने के प्रयास करते रहें। शारीरिक कमजोरी अधिक रह सकती है।

 

Astrology ज्ञान

तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे, फिर भी आज आप मदार की जड को अभिमंत्रित करके धन स्थान पर रखते हुए गणेश सहस्त्रनाम का जाप करे। समस्त पापो का शमन होता है।

 

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 

9314728165, 8955896625

Comments