AAJ KA RASHIFAL | 28 September आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
नमस्कार दर्शको!
सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुरायी है। जय माता दी !
माता सबको दुलारती, कष्टों से उबारती।
सब करते आरती, जय माता रानी की। शुभ नवरात्रि
.............................
उपाय :-
दुखों की मुक्ति के लिए करे यह उपाय।
नवदुर्गा का एक रुप हे चंद्रघंटा मां के इस रुप का पूजन नवरात्रि के तीसरे दिन होता है। इस दिन मां को दूध या दूध से बनी मिठाई खीर का भोग लगाकर ब्राह्मणों को दान करना शुभ होता है। इससे दुखों की मुक्ति होकर परम आनंद की प्राप्ति होती है। मां को सुनहरा रंग पसंद है ऐसे ही वस्त्र पहने खीर सफेद बर्फी या शहद का भोग लगाएं।
पंचाग :-
आज पुरे दिन तृतीया तिथि रहेगी। आज पुरे दिन स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business
Project से होगा लाभ।
कार्यक्षेत्र में व्यवस्था उचित बनी रहेगी। आपको अपने प्रयास तथा परिश्रम के उचित परिणाम भी हासिल होंगे नौकरी पेशा लोगों को अपने कोई महत्वपूर्ण कार्यभार मिल सकता है। परंतु अपने सहयोगियों के साथ व्यवहार उचित बनाकर रखें। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, फिर भी चिंतित रहेंगे। भागदौड़ रहेगी। इस समय आपका परिवार आपकी प्राथमिकता रहेगा, और आपके दोस्त और रिश्तेदार आपकी वृद्धि और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। Life Partner आप पर प्यार लुटाएगा। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से व्यापारियों के लिए दिन विशेषतया शुभ है। आप काफी प्रगति करेंगे। व्यवसाय में वृद्धि के लिए अनुकूल स्थिति विकसित होगी। व्यापार में अनुभव अत्याधिक महत्वपूर्ण है, इसलिए अपने अनुभव का व्यापार में उपयोग करते हुए उसे आगे बढ़ाने का काम करें। Competitive
Students की स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं रहेगी क्योंकि “सेहत ही दूनियां का अनमोल धन है।“
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक व शारिरिक तनाव।
Students
अपने
विरोधियों को परास्त करने में कामयाब होंगे। युवाओ को झगड़ा फसाद और विवाद करने वाली संगत से दूरी बनाकर रखनी होगी, इससे उनकी अच्छी छवि प्रभावित होती है। लोन के लिए प्रयास रत लोगों को शुभ समाचार प्राप्त होगा, लोन मिलने से आपके कई रुके हुए काम आसानी से हो सकेंगे। व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। परंतु दूसरों पर ज्यादा निर्भर ना रहे और ना ही विश्वास करें। आपको अपनी योग्यता और कार्यकुशलता द्वारा काम करना उचित परिणाम देगा। नौकरी में सकारात्मक स्थायीत्व बना रहेगा। Career में चुनौतियाँ आने से आपकी आय में स्थिरता देखने को मिल सकती है। सुखी और शांत व्यक्ति एक छायादार पेड़ की तरह है, जो हरेक जरूरतमंद को आश्रय प्रदान करता है। आरोग्य ठीक रहेगा लेकिन ध्यान रहे, ऐसी चीजें न करें अथवा ऐसी चीजों का सेवन न करें जिसका विपरीत असर आपके शरीर में होता हो। “ये शरीर एक बगीचे की तरह है और हमारी इच्छाएं बागवान की तरह होती हैं यानी खान-पान और रहन-सहन से जुड़ी इच्छाए सही रहेगी तो हमारा शरीर भी अच्छा रहेगा।”
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।
जीवनसाथी और आपकी माँ के बीच संबंध अच्छे रहेंगे, जिसकी वजह से आपको भी बहुत खुशी होगी। आपकी पिछली बचत आपको भविष्य में कठिन समय को पार करने में सहायता करेगी। “जो बचत की आदत का मजाक बनाते है, मुसीबत में दूसरों के सामने हाथ फैलाते है।” सुनफा योग के बनने से व्यवसाय से संबंधित Public Relation तथा Media संबंधी कार्यों में लाभदायक परिस्थितियां बन रही हैं। व्यापारियों को मुनाफा होगा, इसलिए उन्हें अपने ग्राहकों के Network को Active करना चाहिए ताकि वह Turn-up हों। Career से Related चल रही दिक्कत ठीक होगी। Office के कार्य जल्दबाजी में न करें। कार्यक्षेत्र में सहयोगी और कर्मचारियों की सलाह पर भी ध्यान दें। उनका अनुभव तथा मेहनत व्यवसाय की गतिविधियों को और अधिक बढ़ाएगा। Students का संचार कौशल मजबूत होगा और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे। सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
ग्रहण दोष बनने से Public Dealing करते समय
Client के साथ वाद-विवाद में बढ़ना नुकसानदायक हो सकता है। कामकाज को लेकर बनाई गई कोई Planning Deal हो सकती है। सरकारी सेवा में लगे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक तनाव रहेगा। “अपने आपको जितना हो सके व्यस्त रखें इससे आप Depression के शिकार कभी नहीं होंगे।” अपनी हठ के चलते किसी का दिल दुखा सकते हैं, Boss की बातों पर तीखी प्रतिक्रिया न दें। विवाहित जातकों के जीवन में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन सकता है। Students
Subject की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और केवल नियमित अभ्यास से ही आप अपने विषय पर नियंत्रण हासिल करेंगे। परिवार में किसी की सेहत नसाज हो सकती है।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
Workspace
पर
मन अज्ञात भय और बाधाओं से ग्रसित रहेगा। “बाधाओं के पार सफलता प्रतीक्षा कर रही है।” जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण बहुत आशावादी है और ऐसा लगता है कि आप इस समय कोई बुरा निर्णय नहीं ले सकते। इस सकारात्मक दृष्टिकोण का लाभ उठाएं। यह समय कुछ कठिन है, इस परिस्थिति में धैर्य से काम लें और एकाग्रता बनाए रखने की कोशिश करें। अविवाहितों के विवाह की बात चल रही है तो वह बनती हुई दिखेगी। Student
Study Material को अच्छे से पढ़ने समझने में कामयाब रहेंगे और उनका हौसला बुलंद होगा। पढ़नें में मन लगेगा, ऐसे में अपने Target
पर Focus
बनाए रखें और कड़ी मेहनत करें। सेहत के मामले में पक्ष मजबूत होगा। व्यवसायिक गतिविधियों में कुछ सुधार आएगा। लेकिन अभी ज्यादा फायदे की उम्मीद न करें। इस समय किसी पर भी भरोसा करना भी ठीक नहीं है। आपके साथ धोखा हो सकता है। Market में अपनी व्यावसायिक गतिविधियों का और अधिक विस्तार करें।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
Office
में
चल रही राजनीति से अपने आपको अलग रखें। भागदौड़ की संभावना कम है। आत्म-विश्वास से ओत-प्रोत प्रयासों में अवश्य सफल होंगे। “आत्म-विश्वास का उम्र से लेना-देना नहीं होता, इसकी बढ़ोतरी अनुभव के आधार पर होती है।” Career
को आगे बढ़ाने के लिए Positive
विचारों से नए विकल्प Create करना चाहेंगे। व्यवसाय संबंधित गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से नई उपलब्धियां सामने आएंगी। ज्यादा सोच विचार करने में समय व्यर्थ ना करें तथा तुरंत निर्णय ले। त्योहार के सिजन को देखते हुए Hotel Restaurant के व्यापारियों को बड़े मुनाफे हाथ लगेंगे। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कठिन अध्ययन और तैयारी कर रहे हैं, तो यह अधिक प्रयास करने का सही समय है। आपको Calories
Burn करने और शरीर के लचीलेपन को बढ़ाने के लिए कुछ योग-प्राणायाम में संलग्न होना पड़ेगा तथा कुछ चुनौतीपूर्ण व्यायाम में शामिल होना होगा। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।
नवरात्रि Special :-
ज्यादातर लोग गरबा-डांडिया नृत्य को एक ही समझते हैं, जबकि नृत्य के दोनों रूपों में काफी फर्क है। गरबा नृत्य की शुरुआत गुजरात से हुई थी। इस नृत्य में हाथों का इस्तेमाल होता है और बिना किसी चीज की मदद लिए इसे केवल हाथों से ही खेला जाता है। साथ ही गरबा को मां दुर्गा की पूजा से पहले किया जाता है। वहीं डांडिया नृत्य की शुरुआत वृंदावन से हुई थी। डांडिया नृत्य में रंगीन छड़ी का इस्तेमाल होता है और इस छड़ी को हाथ में लेकर खेला जाता है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
व्यवसाय संबंधी गतिविधियों पर तुरंत फैसला लेने की कोशिश करें। बहुत सोच-विचार करना तथा समय लगाना नुकसान दे सकता है। Office की कार्यप्रणाली में परिवर्तन की वजह से सामंजस्य बिठाने में कुछ परेशानी रहेगी। Workspace पर Positive Attitude आपके अतीत की कड़वाहट को भी मीठी यादों में बदल देगा। वासी योग के बनने से Parents से आपको किसी प्रकार की आर्थिक सहायता मिल सकती है। जीवनसाथी के सहयोग से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा। यद्यपि कुछ व्यावधान भी रहेंगे। फिर भी आपका उत्साह सफलता देने में सहायक होगा। “जिनके हृदय में उत्साह होता है, वे कठिन से कठिन कार्य आ पड़ने पर भी हिम्मत नहीं हारते।” Students
Exam में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। युवाओं को कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के अच्छे अवसर मिलेंगे।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ।
व्यवसायिक Party
के साथ हिसाब-किताब करते समय पारदर्शिता रखें। इससे संपर्क मजबूत होंगे। इस समय Networking
और Sales
से संबंधित लोगों के लिए समय कम अनुकूल रहेगा। विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्रहण दोष के बनने से Workspace पर व्यर्थ की चिंताएं रहेंगी। ऐसी स्थिति आपको चिड़चिड़ा बनाएगी। खुद को नियंत्रण में रखें और सोच समझ कर ही लोगों के बीच बोलें, अन्यथा मजाक का पात्र बन जाएंगे। रिश्तों की डोर को मजबूत बनाए रखना होगा, इसके लिए सभी को सभी से प्रेम से बात करनी होगी। भविष्य में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए Student Study मे ढिलाई ना बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें। यह एक चुनौतीपूर्ण समय है, संभलकर रहें। “अपनी ताकत के साथ लड़ो, अन्य की कमजोरियों के साथ नहीं, क्योंकि सच्ची सफलता खुद के प्रयासों मे निहित है, अन्य की हार में नहीं।” Health के मामले में परेशानियां बढ़ती हुई नजर आएंगी, इसलिए अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहें और उचित इलाज कराएं।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
जो लोग अभी तक Single हैं उन्हें किसी से रिश्ता बनाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय आपके द्वारा लिया जा सकता है। “कहते है जल्दी का काम शैतान का होता है, मतलब कोई भी काम शुरु करने से पहले शांति पूर्वक उसके सारे अच्छे बुरे परिणाम का विचार कर ले, जल्दबाजी बिल्कुल ना करें।” धार्मिक कार्यों में मन लगाएं। Office में सभी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, इस वातावरण से काम करने में भी मन लगेगा। व्यावसायिक कार्य मनोनुकूल तरीके से संपन्न होते जाएंगे। अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नई योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं, तो प्रातः 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 बजे के मध्य करना बेहतर रहेगा। साथ ही लक्ष्मीनारायण योग बनने से युवा वर्ग मनपसंद नौकरी मिलने से प्रसन्न रहेंगे। Students आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे लेकिन आपका मन स्पष्ट होना चाहिए। जोड़ों में दर्द की समस्या आपके लिए परेशानी का कारण बनेगी।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा व पिता के आदर्शो पर चले।
Students
अपने
Teacher के साथ Bonding बेहतर बनाने के प्रयास में सफल रहेंगे। प्रभावशाली व्यवसायिक लोगों से संपर्क बनेंगे। इस समय व्यापार से संबंधित गतिविधियों का भी अधिक प्रचार प्रसार करना जरूरी है। किसी प्रभावशाली Person से Meeting
कर
रहे हैं, तो प्रातः 7:00 से 9:00 और शाम 5:15
से 6:15
बजे के मध्य करना बेहतर रहेगा। Artificial Jewelry का Business करने वालों की बिक्री अपेक्षाकृत कुछ अधिक होगी, अन्य कारोबार भी सामान्य गति से चलते रहेंगे। Office में किसी भी सहयोगी के साथ वाद-विवाद में ना पड़े, इससे आपकी छवि भी खराब हो सकती हैं। Workspace पर चली आ रही समस्या पर अंकुश लगेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। जीवन में हो रहे बदलाव के बारे में आपको यही सलाह दी जाती है कि हठ छोड़कर परिवर्तनों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करें। घर का कोई सदस्य Diabetes की समस्यां से परेशान हो सकता है।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन।
Workspace
पर
बहुत धैर्यवान तथा आशावादी रहें और निश्चिंत रहें कि ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा। निराशा को छोड़कर आत्मविश्वास से काम लें। Partnership संबंधी गतिविधियों में उचित तालमेल बनाकर रखने की जरूरत है। Partner हिस्सेदार हैं तो सभी की सलाह पर गौर करना होगा और कोई भी निर्णय सर्वसम्मति से लेना होगा। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से व्यवसाय में नए नए लोगों से आपके संबंध बनेंगे, जिनके द्वारा आपकी उत्तरोत्तर उन्नति होगी। प्रतिद्वंदी भी परास्त रहेंगे। Government से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी। संबंधों में मधुरता आएगी। Students के अंदर आत्मविश्वास की कमी होने के कारण Field में आ रही बाधाओं में कमी होगी। आत्म-निरीक्षण के लिए कुछ अकेला समय उपयोगी होगा। “आत्म-विश्वास बढ़ने के लिए वही काम करो, जिससे तुम्हे सबसे ज्यादा डर लगता है।” आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का कुछ अतिरिक्त ध्यान रखना होगा।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।
ग्रहण दोष बनने से व्यवसाय में कुछ उलझने बनने से अपेक्षित लाभ भी नहीं मिलेगा। विस्तार संबंधी योजनाओं पर अभी और विचार विमर्श करने की जरूरत है। Business में चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच आपको रास्ता खोजने की आवश्यकता होगी। Workspace पर चारों ओर के Tension के माहौल में काम करना आसान नहीं होगा। बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें। परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे। Sports Person को किसी और के द्वारा ध्यान भटकाया जा सकता है। जिससे वो अपने Field में Best देने के प्रयास में विफल रहेंगे। “लोग तुम्हारा ध्यान भटकाने के लिए बहुत प्रयास करेंगे, बस तुम्हे अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखकर अपना ध्यान भटकने नहीं देना हैं।” युवा जो भी कार्य करें, उसे समय और पूरी जिम्मेदारी के साथ ठीक तरीके से पूरा करें, काम में लापरवाही ठीक नहीं। दाम्पत्य जीवन में तनाव है तो उसे बढ़ावा देने से बचें और जीवन साथी के साथ तालमेल बना कर रहें।
Astrology ज्ञान
कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप लाल कपड़े पहनकर ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप कम से कम 3 माला करनी चाहिए। ऐसा करने से बुध मजबूत होता है और विद्या एवं धन लाभ मिलता है।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment