AAJ KA RASHIFAL || 14 September आज का हिंदी दिवस विशेष राशिफल || मेष से मीन || Suresh Shrimali


।।श्रीगणेशाय नमः।।

14 सितम्बर बुधवार, राष्ट्रीय भाषा हिन्दी दिवस

नमस्कार दर्शको!

 

स्वामी विवेकानन्द जी एक बार विदेश गए, वहाँ उनके अनेक प्रशंसक उनसे मिलने के लिए आये हुए थे। उन लोगों ने स्वामी जी की तरफ हाथ मिलाने के लिए बढ़ाया और अपनी सभ्यता के अनुसार अंग्रेजी में Hello कहा, इसके जवाब में स्वामी जी ने दोनों हाथ जोड़कर कहा, नमस्ते। उन लोगों ने सोचा शायद स्वामी जी को अंग्रेजी नहीं आती है। तब उनमें से एक ने हिंदी में पूछा, आप कैसे है। स्वामी जी ने सहज भाव से उत्तर दिया। I Am Fine Thank You उन लोगों को बहुत आश्चर्य हुआ। उन्होनें स्वामी जी से पूछा, जब हमने आपसे अंग्रेजी में बात की तो आपने हिंदी में उत्तर दिया और जब हम ने हिंदी में पूछा तो आपने अंग्रेजी में जवाब दिया। इसका क्या कारण है। इस पर स्वामी जी ने बहुत ही सुंदर जवाब दिया। उन्होनें कहा, जब आप अपनी मां का सम्मान कर रहे थे, तब मैं अपनी मां का सम्मान कर रहा था और जब आपने मेरी मां का सम्मान किया, तब मैंने आपकी मां का सम्मान किया। स्वामी जी का यह उत्तर सुनकर सभी श्रद्धावनत हो गए। हिंदी हमारी मातृभाषा है और भारतवर्ष की पहचान है। हमें इस पर गर्व होना चाहिए। अंग्रेजी अथवा अन्य विदेशी भाषाओं का ज्ञान होना अच्छी बात है, परंतु विदेशी भाषा सीख लेने पर अपनी ही भाषा को कम आंकना, अनावश्यक दिखावा करना और हिंदी बोलने वाले को नीचा दिखाना सर्वथा अनुचित है। हमें इस प्रवृत्ति से बचना होगा। मैं व्यक्तिगत रुप से ऐसे कई व्यक्तियों को जानता हूं जिनका अंग्रेजी भाषा का ज्ञान और सम्प्रेषण कौशल किसी जन्मजात अंग्रेजी बोलने वाले से कम होगा। लेकिन वे सामान्य रुप से हिंदी भाषा का ही प्रयोग करते है और उन्हें इस पर गर्व है और जो अंग्रेजी नहीं जानते, उन्हें इसको लेकर कभी भी शंर्मिंदा नहीं होना चाहिए। मैं दुनिया की सभी भाषाओं की इज्जत करता हूं, पर मेरे देश में हिंदी की इज्जत हो, यह मैं सहन नहीं कर सकता।

.........

पितृपुरुष!! आप सदैव विद्यमान हैं इस घर के प्रत्येक कोने में, प्रत्येक वस्तु-स्थान में, कण-कण में जल-स्थल में, विषय-आशय, अपरा-परा में आज भी निहित है। आप इस घर की शिक्षा-दीक्षा संस्कार-संस्कृति में देव-स्वरूप विद्यमान हैं आप सभी विपत्तियों से हमेशा बचाव करें। आपको इस वर्ष के लिए अश्रुपूर्ण विदाई।


उपाय :-

रूके हुए कार्यों को पूर्ण करने के लिए करें यह उपाय।

इसके लिए आप आज प्रातः काल उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर पीपल के वृक्ष में दूध, जल और काले तिल अर्पित करें। साथ ही पीपल की 108 परिक्रमा करें। संध्या की धूप-दीप के पश्चात नैऋत्य कोण यानी कि दक्षिण-पश्चिम में मुख करके अपने पूर्वजों या पितरों को सफेद पुष्प की माला अर्पित करके उनके सामने नारियल रखकर गीता का सातवां और 11वां अध्याय का पाठ करें और अपने घर के सदस्यों को सुनाएं।

 

पंचाग :-

      आज सुबह 10:25 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज सुबह 06:56 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा। 

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।  

Students भय और डर को छोड़कर आत्म-विश्वास से काम लें।अगर आज आपने अपने डर पर काबु नहीं पा लिया  तो कल डर आप पर काबु पा लेगा।व्यवसायिक गतिविधियों के लिए समय सामान्य रहेगा। Staff तथा कर्मचारियों के सहयोग से परिस्थितियों में सुधार भी हो सकता है। जोखिम भरे कामों में दिलचस्पी लें। आप बहुत धैर्यवान तथा आशावादी रहें और निश्चिंत रहें कि ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों को किसी Project को लेकर परेशानी सकती हैं। जीवन साथी तथा परिवार जनों का उचित सहयोग बना रहेगा। दोस्तों तथा परिवार के साथ घूमने-फिरने और मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा। तनाव और Tension को अपने ऊपर हावी ना होने दें। इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे। सेहत के मामले हल्का Fever आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।     

ग्रहण दोष के बनने से Business में दिन के दूसरे पक्ष में परिस्थितियां कुछ विपरीत भी हो सकती हैं। आपको संभलकर रहना होगा, अन्यथा किसी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति और कोई बात आपको चिड़चिड़ा बनाएगी।यूं ही अपने मिजाज को चिड़चिड़ा कीजिए अगर कोई बात छोटी करे तो आप अपना दिल बड़ा कीजिए।धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। Workspace पर विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, सर्तक रहें। घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी भी चिंता रहेगी। परिवार में किसी से धोखें का सामना करना पड़ेगा। भविष्य में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए Students ढिलाई ना बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें। यह एक चुनौतीपूर्ण समय है, संभलकर रहें। आपकी माता के स्वास्थ्य की खराबी आपकी परेशानियां बढ़ा सकती है।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।                     

सुनफा और वासी योग के बनने से Business Meeting में आपके अंदर कुछ खास उपलब्धि हासिल करने का जज्बा रहेगा। और काफी हद तक सफल भी होंगे। अपने प्रिय जनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको खुशी देगा। Pending Assignment को पूरा करने में सक्षम होंगे। आपका Positive Attitude आपके अतीत की कड़वाहट को भी मीठी यादों में बदल देगा। नौकरी करने वालों के लिए यह दिन लाभदायक है। जीवनसाथी के सहयोग से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा। कुछ व्यावधान भी रहेंगे, फिर भी आपका उत्साह और आत्मविश्वास सफलता देने में सहायक होगा। Sports Person Track पर इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को तंदुरुस्त महसूस करेंगे।

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे वर्कोहॉलिक

काम से संबंधित Discipline को बढ़ाने की आवश्यकता होगी। जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय आपके द्वारा लिया जा सकता है।जल्दबाजी में बढ़ने वाले अक्सर गिर जाते है।वासी और सुनफा योग के बनने से कर्मक्षेत्र की बाधाएं समाप्त होंगी। सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा। धार्मिक कार्यों में मन लगाएं। इस मुश्किल समय में मानसिक तौर पर आप मजबूत रहेंगे। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव नजर सकता है, लेकिन मानसिक स्वरूप से कोई भी बात तकलीफ दायक नहीं होगी। सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ विशेष उपलब्धि होगी। Students आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे लेकिन आपका मन स्पष्ट होना चाहिए। पेट दर्द बीच-बीच में तकलीफ देता रहेगा। Business में पुरानी आदतों को बदलने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। तय किए गए लक्ष्य पर टिके रहना आपके लिए संभव हो सकता है।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।

अगर बीमार लोगों की सेवा में आपकी रूचि है तो अपने सहयोगियों की मदद लें और आगे की योजनाएं बनाएं। वासी योग के बनने से Business में कड़े और बहुत जरूरी फैसले आप ले सकते हैं। साथ ही समस्या सुलझाने में भी सक्षम रहेंगे। कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। किसी कर्मचारी की वजह से समस्याएं भी सकती हैं। Office के काम भी पूरे होंगे। अपने कार्य में जीवनसाथी का सहयोग आप की चिंताओं को कम करेगा। Workspace आपका दृष्टिकोण बहुत आशावादी है और ऐसा लगता है कि आप इस समय कोई बुरा निर्णय नहीं ले सकते। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के लिए समय निकालना संबंधों में मजबूती लाएगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है। Students Online Study में ध्यान केंद्रित कर पाने में सफल होंगे।ध्यान एक विज्ञान है अंधविश्वास नहीं।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।

Competitive Students Online Study में अपने आपको Set नहीं कर पाने से परेशान रहेंगे। जिससे उनका Mind Disturb रहेगा। ग्रहण दोष के बनने से Business में Machinery पर ज्यादा खर्च होने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। जो आपके लिए परेशानियां खड़ी करेगा। आप Business की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और केवल नियमित काम करके ही आप अपनी Line पर नियंत्रण हासिल करेंगे।कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिए संग़हर्ष बस फिर आपकी दुनियां बदल जाएगी।आर्थिक तनाव रहेगा। Workspace पर Fiends से कुछ नकारात्मक परिवर्तन सकते हैं, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन सकता है। किसी नजदीकी संबंधों के व्यक्तिगत जीवन में चल रही परेशानियों की वजह से चिंता रहेगी। घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर अवश्य अमल करें। मोटापे को लेकर आप परेशान रहेंगे।

 

श्राद्धपक्ष Special :-

श्राद्ध क्या होता है? 

असल मायने में श्राद्ध का मतलब होता है श्रद्धापूर्वक अपने पितरों के प्रति सम्मान को दर्शना। हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि अपने पितरों को श्राद्ध पक्ष में 15 दिनों तक एक विशेष समय में श्राद्ध या फिर सम्मान दिया जाए। इसी विशेष अवधि को श्राद्ध पक्ष के नाम से जाना जाता है। इसी को कुछ लोग पितृ पक्ष के नाम से भी जानते हैं। पुराणों के अनुसार पितृ पक्ष की अवधि तब शुरू होती है जब कन्या राशि में सूर्य का प्रवेश होता है। इसी पितृ पक्ष के दौरान जब श्राद्ध किया जाता है तो उसका विशेष महत्व होता है और उसे सर्वोत्तम माना जाता है। इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।

जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। आपके पिता Diabetes की परेशानी से परेशान हो सकते हैं। Business में कोई सरकारी Tender का काफी समय से कोई रुका हुआ कार्य पुनः Start कर रहे हैं, तो उसे श्राद्ध पक्ष को देखते हुए टाल दे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संपन्न हो सकता है, इसलिए प्रयासरत रहे। दिन की शुरुआत सुखद होगी। Workspace पर युवा वर्ग सूझबूझ और व्यवहार कुशलता द्वारा अपने भविष्य संबंधी योजनाओं पर अमल करना शुरू कर सकते हैं। आपको यही सलाह दी जाती है कि हठ छोड़कर इन परिवर्तनों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करें। Students Study Material को अच्छे से पढ़ने, समझने में कामयाब रहेंगे और उनका हौसला बुलंद होगा।बाधाओं के उस पार, सफलता का समंदर आपकी प्रतीक्षा कर रहा है, जनाब।सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। पुरानी बिमारियों से राहत महसूस होगी।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।

Sports Person का रचनात्मक कार्यों की तरफ झुकाव हो सकता है। Business में जो बित चुका है उसे याद करके उदासी महसूस हो सकती है। जितना हो सके उतना भविष्य से संबंधित बातों पर ध्यान रखें। व्यापार संबंधित बातों को सुधारने के लिए अपने क्षेत्र के पारंगत व्यक्ति की सहायता लेना जरूरी होगा। Workspace पर किसी पुराने मित्र के साथ मुलाकात हो सकती है। इस समय आपका परिवार आपकी प्राथमिकता रहेगा, और आपके दोस्त और रिश्तेदार आपकी वृद्धि और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। घर में रहते हुए कोई नया कौशल सीखने। Life Partners आप पर प्यार लुटाएगा। वासी योग बनने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, फिर भी चिंतित रहेंगे।चिंता से चतुराई घटे, दुख से घटे शरीर, लाभ से लक्ष्मी घटे, कह गए दास कबीरस्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार। 

Business से Related व्यवसायिक Planning धरातल पर लाने का विचार कर रहे हैं, तो उसे श्राद्ध पक्ष को देखते हुए टाल दे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। महत्वपूर्ण Order मिलेंगे, लेकिन उनको समय पर पूरा करना आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है। Workspace पर आप में सभी परिस्थितियों में भी शांत बने रहने की कला है।शांत व्यक्ति उस छायादार पेड़ की भांति होता है, जो जरूरतमंद की सहायता करता है।घर में उचित समय ना दे पाने से जीवनसाथी तथा परिवार जनों की नाराजगी रहेगी। कुछ समय उनके साथ Dinner अथवा मनोरंजन संबंधी कार्यों में व्यतीत करें। Competitive Students को किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में और अधिक मेहनत की जरूरत है। वर्तमान वातावरण की वजह से योग और व्यायाम को नियमित रखना जरूरी है। Blood Pressure तथा Diabetes संबंधी जांच नियमित रूप से करवाएं।

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।           

Partnership Business में ध्यान रखें कि गलतफहमी की वजह से आपसी संबंधों में कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती हैं। हालांकि कुछ लोग जलन के कारण आपके कार्य में विघ्न डालने के लिए सक्रिय भी रहेंगे। Business में वित्तीय निर्णय सोच समझकर लें। Workspace पर बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद करें। चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच आपको रास्ता खोजने की आवश्यकता होगी। ग्रहण दोष के बनने से परिवार में किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थितियां आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है। आपको अपनी वाणी और गुस्सें पर नियंत्रण रखना होगा। Students अपने लक्ष्य पर Concentrate नहीं कर पाएंगे।कोई लक्ष्य ना होने का मतलब है कि आप अपनी जिन्दगी के मैदान में इधर-उधर दौड़ते हुए बिता देंगे पर गोल एक भी नहीं कर पाएंगे।” स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।             

कार्यस्थल पर व्यस्त रहेंगे और आप चल रही परियोजनाओं को पूरा करेंगे और नई शुरुआत करेंगे। जीवनसाथी और आपकी माँ के बीच संबंध अच्छे रहेंगे, जिसकी वजह से आपको भी बहुत खुशी होगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। थकान का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा। Students के चारों ओर के Tension के माहौल में Study करना आसान नहीं होगा।जिनके हृदय मे उत्साह होता है, वे पुरूष कठिन से कठिन कार्य पड़ने पर भी हिम्मत नहीं हारते।सेहत के मामले में आपको Alert रहे चोट-चपेट के शिकार हो सकते है। Business Meeting में कोई शुभ समाचार मिलने से दिन खुशनुमा व्यतीत होगा। भविष्य संबंधी किसी योजना पर भी विचार-विमर्श होगा। वरिष्ठ सदस्यों की सलाह तथा मार्गदर्शन का अनुसरण करना आपके भाग्य को और अधिक प्रबल करेगा।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।                

Business में आप अपनी क्षमता पर विश्वास बनाए रखें। जिस लक्ष्य को आप काफी दिनों से पाना चाहते हैं, उससे संबंधित निर्णय लेकर बड़े काम की शुरुआत कर सकते हैं। Career को आगे बढ़ाने के लिए Positive विचारों से नए विकल्प Create करना चाहेंगे। घर से संबंधित किसी भी जिम्मेदारी को निभाते समय सलाह जरूर मानें। परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे।फिर भी प्रयास करने से मत घबराना क्योंकि इस बार Starting शुन्य से नहीं अनुभव से होगी।” Students को बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए कठिन अध्ययन और तैयारी की जरूरत रहेगी यह अधिक प्रयास करने का सही समय है। कमर दर्द और कमर में जकड़न अधिक रहेगी।

 

Astrology ज्ञान

तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा अर्पित करे।

 

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 
9314728165, 8955896625

Comments