AAJ KA RASHIFAL | 30 September आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
30 सितम्बर शुक्रवार
नमस्कार दर्शको!
सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,
“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,
हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,
आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”
उपाय :-
Health की समस्याओ को दुर करने के लिए करे यह उपाय।
आज कल देखा गया है लोगों के पास Anytime Medicine रहती है क्योंकि यह अपनी Health पर Conscious नहीं रहते है ज्यादा ध्यान नहीं देते है। ऐसे में Health Better करने के लिए आप इस दिन स्कंदमाता को बताषे, पान सुपारी, लौंग का जोड़ा, किसमिस, कमलगट्टा चढ़ाए। फिर स्कंदमाता की आरती करें। स्कंदमाता की पूजा करने से भगवान कार्तिकेय भी प्रसन्न होते है।
पंचाग :-
आज रात्रि 10:34 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, प्रीति योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 08:15
से 10:15
बजे तक
लाभ-अमृत
का चौघड़िया
एंव
दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30
से 12:00
बजे तक
राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
व्यापार में सोचा गया मुनाफा मिलने की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है। यह तो काम धंधे में होता ही रहता है कि कई बार मनचाहा लाभ नहीं मिल पाता। कारोबार को बढ़ाने के लिए बनाया गया Project Fail भी हो सकता है, इसलिए जो भी Project बनाएं, उसकी सफलता की संभावना पहले Check कर लें। Boss की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा, इसलिए अपने काम को पूरी मुस्तैदी से ध्यान लगाकर करें। कोई भी Planning बनाने से पहले उस पर गंभीरता से विचार अवश्य करें, अन्यथा कुछ गलतियां हो सकती हैं। नकारात्मक प्रवृत्ति लोगों की गलत सलाह आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती हैं। दाम्पत्य जीवन में Romance की कमी महसूस करेंगे और अपने जीवन साथी के साथ घर के बाहर Outing का
Plan नहीं बना
सकेंगे। Students को अपने Filed में खुशी महसूस नहीं होगी। सेहत गड़बड़ा सकती है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Partner से हो सकती नोक-झोक।
ग्रह गोचर अनुकूल होने से Business में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में कि गई आपकी पुरानी मेहनत आपको सफलता दिलाएगी। प्रातः 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से
2:15 के मध्य
कार्य करना
आपके लिए
Profitable रहेगा। Business कोई भी काम करने से पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल करना तथा प्रारूप बनाना आपको निश्चित ही सफल करेगा। Workspace पर आप अपने चारों ओर देखेंगे तो कुछ अच्छे काम होते नजर आएंगे। किसी जमीन जायदाद से जुड़े मामले पर चर्चा हो सकती है। शादी-शुदा लोग अपने दाम्पत्य जीवन में प्रेम और Romance का आनंद लेंगे और जीवन साथी के Career को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ बातचीत करेंगे। Sports
Person के लिए
दिन पक्ष
में रहेगा
Field में जो
चाहेंगे वो
उन्हें मिलेगा। योग-प्राणायाम से सेहत में सुधार आएगा। बुरी आदतों तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। इसका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
शादी-शुदा लोग दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी की नाराजगी झेल सकते हैं। Business से Related Activity में अतिरिक्त कोशिशों की जरूरत रहेगी। वासी और सुनफा योग के बनने से Market में लोगों से मेलजोल बढ़ेगा जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आपको बड़े Project पर कार्य करने का मौका मिलेगा। यहां पर वह अपनी पूरी क्षमता भी दिखा सकेंगे, जिसका उन्हें लाभ मिलेगा। Machinery, Staff से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं हल होती जाएंगी। Workspace पर आप Innovative ढंग से आगे बढ़ेंगे जिससे आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। Students को Teacher का साथ मिलेगा। सितारों की चाल आपके लिए सेहत पर ध्यान देने को मजबूर करेगी। बेवजह के भोजन से और उल्टा सीधा भोजन करने से समस्याएं हो सकती हैं। अपने स्वाद से ज्यादा सेहत पर ध्यान देना जरूरी होगा। “व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा उपहार उसका स्वास्थ्य होना होता है, बाकि इसके आगे सारे उपहार छोटे ही होते है।”
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
काम के सिलसिले में नौकरी पर किसी नए काम के मिलने से उत्साहित होंगे। कारोबारी ग्राहकों को आकर्षित करना चाहते हैं तो उन्हें कोई नई, लुभावनी और आकर्षक तरकीब को अपनाना लाभकारी सिद्ध होगा। Officially Traveling के दौरान अचानक ही किसी घनिष्ठ व्यक्ति से मुलाकात आपको प्रसन्नता देगी। किसी खास मुद्दे पर उनका विचार जानने के लिए प्रयासरत रहेंगे। व्यवसायिक तनाव को परिवार की सुख-शांति पर हावी ना होने दें। Government Office का Tender मिल सकता है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा और जीवन साथी से बात करके उनके मन की जानने की कोशिश करेंगे। युवा Parents के बताए मार्ग पर चले, तभी उन्हें मनवांछित सफलता प्राप्त हो सकेगी। घर में पूजा पाठ और धार्मिक माहौल रहेगा। Students की पढ़ाई व Career संबंधित समस्या का समाधान मिलने से तनावमुक्त महसूस करेंगे। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
Business में खर्चे बहुत ज्यादा होंगे, जिसकी वजह से आपको थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। हो सकता है कि Credit Card का भी इस्तेमाल करना पड़े। कामकाज के मामलों में बिल्कुल भी ढिलाई न दिखाएं, क्योंकि इसके कारण Boss नाराज हो सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों का काम में मन तो लगेगा पर कोई नया काम आपको नहीं मिल सकता है। इस समय आर्थिक कशमकश जारी रहेगी। अपने अंदर अहम की भावना ना आने दे। इसकी वजह से रिश्तो में खटास भी आ सकती है। “रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय, टूटे से फिर न जुड़े, जुड़े गांठ पड़ जाए।” घनिष्ठ मित्रों से पारिवारिक और निजी जीवन की बातें भी Share की जा सकती हैं। युवा वर्ग मौज मस्ती में अपना समय व्यर्थ ना करके अपने Career पर ज्यादा ध्यान दें। Students के लिए दिनमान कमजोर रहेगा। सेहत में गिरावट की आशंका है, इसलिए सचेत रहें और सेहत के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही करना ठीक नहीं होगा।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
पेट में बढ़ती गैस आपके लिए तकलीफ का कारण हो सकती है। व्यवसायिक जीवन में तालमेल ना बनने के कारण परिवार में हल्का-फुल्का मतभेद रह सकता है, जो दोपहर बाद सामान्य हो जाएगा। व्यापार शुरुआत के लिए समय उपयुक्त चल रहा है। कम पूंजी निवेश में Start कर सकते हैं। बड़ी पूंजी लगाने से बचें। व्यापार बढ़िया चलेगा। आमदनी में बढ़ोतरी होगी। Workspace पर आप में Energy भरपूर
रहेगी लेकिन
खर्चे भी
बढ़ेंगे, जो
आपको परेशान
करेंगे। काम
के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलने से और Boss से तारीफ सुनने से आप खुश नजर आएंगे। नजदीकी संबंधों तथा मित्रों के साथ Get-Together होने से विशेष मुद्दों पर चर्चाएं भी होगी। परिवार की बाग-डोर आपके हाथों में आ सकती है। अपनी समझ बूझ का परिचय देते हुए इस जिम्मेदारी को निभाएं। परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे। “हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत होता है।” दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा। Sports
Person Track नई ऊर्जा के साथ अपने Field में आगे बढ़ते जाएंगे।
नवरात्रि Special :-
आमतौर पर जब हम घर पर खानाबदोश, व्रत और पूजा करते हैं तो कलश पर नारियल रखकर पूजा करते हैं। तांबे या चांदी का कलश लें और हल्दी और कुकुम से सजाएं। कलश में थोडा़ सा पानी डालकर हल्दी, कुमकुम, चंदन और फूल डालें। कलश के चारों ओर आम के पत्ते रखें और उनके ऊपर नारियल रखें। नारियल के चारों ओर एक कपड़ा लपेटा जाता है। पूजा समाप्त होने के बाद कलश पर रखे नारियल को स्वयं के ऊपर से 7 बार उंवारकर किसी जलाशय में विसर्जित कर सकते हैं।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
Software
Company में
Job करते
हैं, उनके
लिए दिन
काफी अच्छा
रहने वाला
है। ग्रहों
का संकेत है कि आप भाग्यशाली रहेंगे Workspace पर काम के लिए दिन बढ़िया है। परिवार को भी समय देने में कामयाब रहेंगे और परिवार वालों से प्रेम बढ़ेगा। लेकिन गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और इसके लिए किसी दोस्त से बात कर सकते हैं। खुद के क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। “जो कुछ भी क्रोध से प्रारंभ होता है, वह शर्म पर खत्म होता है।” Business में Marketing क्षेत्र में आपका रुझान बढ़ने से आपकी सोच भी सकारात्मक और संतुलित होगी। Public
Relation आपके
लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं। Students निराशा को साथी न बनाएं, क्योंकि सफलता और असफलता दोनों ही जीवन में मिलती हैं। हमेशा हर्ष उत्साहित रहें। सेहत में गिरावट आ सकती है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
Sports
Person को
सुबह के
समय थकान
होने से
कुछ परेशानियां महसूस होगी। Business में अच्छा लाभ होगा। कहीं से बड़ा Order भी मिल सकता है। Business में आप अपने लिए एक या दो लक्ष्य बनाकर पूरी तरह से उनके लिए Dedication बढ़ाने की कोशिश करें, धीरे-धीरे प्रगति होती हुई नजर आएगी। अपेक्षा के अनुसार जीवन में बदलाव हो सकता है, इस कारण आपका उत्साह और प्रेरणा बढ़ती जाएगी। किसी भी प्रकार की मेहनत से आप डरे नहीं। काम में आ रहे बदलाव की वजह से नए शहर में तबादला या नई जगह काम करने का प्रस्ताव मिल सकता है। Partner को
खुश रखने
की कोशिश में आप कामयाब होंगे। जीवनसाथी कोई नई Dish खाने में बना सकता है। सेहत बढ़िया रहेगी।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
Business
में
आपके द्वारा
बनाई गई
Planning में कुछ न कुछ बदलाव करना पड़ सकता है। खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु साथ ही आय के साधन भी प्रशस्त होंगे इसलिए चिंता ना करें। Business में घाटे की आशंका है, इसलिए जो भी सौदा करें, उन्हें सोच-विचार कर ही करें। नौकरीपेशा लोग काम में उतार-चढ़ाव के चलते थोड़े चिंतित रहेंगे। अपनी Planning को तुरंत क्रियान्वित करें, ज्यादा सोच विचार करने से उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं। यदि कोई बात आपको अत्यधिक परेशान कर रही है तो उसे अपनों से Share करें, चर्चा करने से हो सकता है कि कोई समाधान निकल आए। पैतृक संपत्ति के दस्तावेज सदैव संभाल कर रखें और खोने का डर हो तो Photocopy का Set अलग रखें। Students को पढ़ाई में लापरवाही नहीं करना चाहिए, यदि पढ़ाई में कोई दिक्कत हो तो Teacher से मार्गदर्शन लें। आपकी सेहत में सुधार होता हुआ महसूस नहीं होगा और कुछ पुरानी समस्याओं से मुक्ति नहीं मिलेगी।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
व्यापार से संबंधित बातों में अपनी मनमर्जी बिल्कुल न चलाएं। अपने हर एक निर्णय का परिणाम क्या होगा, इस बात को ठीक से परखने की आवश्यकता है। दोपहर बाद दिन अनुकूल रहेगा। धन की आवक होगी, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी। कुछ बातों को सुलझाने के लिए प्रयास करने की कोशिश करें। बातें जब पैसे और व्यवहार संबंधित हो तो विवादों से दूर ही रहना ठीक रहेगा। काम के सिलसिले में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं। काम पर ध्यान देने से अच्छे नतीजे मिलेंगे। वासी योग के बनने से दाम्पत्य जीवन में संतुष्ट नजर आएंगे और सेहत भी बढ़िया रहेगी। Students दिन भर Enjoy करेंगे और लंबे समय तक अपने Field में व्यस्त रहेंगे। कुछ नई Planning भी होगी और किसी Vacation पर घूमने जाने के योग बनेंगे। Shopping के दौरान आवश्यकता से अधिक Credit Card का प्रयोग न करें। तमाम तरह के Cyber Crime हो रहे हैं।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
शादीशुदा लोग दाम्पत्य जीवन को लेकर कुछ नयापन महसूस करेंगे और जीवन साथी से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। Customized Jewelry का Business करने वालों को थोड़ी राहत महसूस होगी। ग्रहों की चाल पक्ष में होने के साथ-साथ लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Business में अच्छा खासा मुनाफा होगा। भाग्य भी आपका बुलंद होगा, जिसकी वजह से कम मेहनत और ज्यादा लाभ के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में भरपूर मेहनत और योग्यता से अपना Target हासिल कर लेंगे। लेकिन अपनी कार्य क्षमता को साबित करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। ”कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती है, वह संतोष लाती है। किसी Company द्वारा
कोई महत्वपूर्ण Authority मिलेगी, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी करेंगे। Students अपने Friends के
साथ किसी
Picnic Spot पर Enjoy करेंगे। सेहत के मामले में पुराने दर्द से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
काम में आ रहे बदलाव की वजह से नए शहर में तबादला या नई जगह काम करने का प्रस्ताव मिल सकता है। दाम्पत्य जीवन में कोई कही हुई बात जीवनसाथी को गुस्सा दिला सकती है। Students अपने Teacher से भविष्य के लिए खुलकर चर्चा करेंगे। सेहत सामान्य रहेगी। Partner को
खुश रखने
की कोशिश बढ़ाएं। सुबह के वक्त थकान महसूस हो सकती है। Media से जुड़े हुए लोगों के लिए समय अच्छा है। कठोर मेहनत करते रहें और जीवन में आगे बढ़ते रहें। शुभ ग्रहों के योग से Business में आप अपने लिए एक या दो लक्ष्य बनाकर पूरी तरह से उनके लिए Dedication बढ़ाने की कोशिश करें, धीरे-धीरे प्रगति होती हुई नजर आएगी। “अपना लक्ष्य निर्धारित करें, और तब तक प्रयास करते रहे जब तक कि आप उस तक पहुंच नहीं जाते है।”अपेक्षा के अनुसार जीवन में बदलाव हो सकता है। किसी भी प्रकार की मेहनत से आप डरे नहीं।
Astrology ज्ञान
तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर में जाकर सुगंधित अगरबत्ती अर्पित करें तो माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद आप आपके परीवार व व्यापार पर बना रहेगा।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment