1 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

01 जनवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज शाम 07:11 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:47 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्ध योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।   

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
  • Office में कोई बड़ी Responsibility सौंपी जा सकती है। आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें।
  • Businessman सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर लें और किसी भी तरह की गलती की कोई गुंजाइश रखें, क्योंकि सरकारी अधिकारी जांच पड़ताल के लिए सकते हैं।
  • Sports Person खेल से जुड़े युवाओं के लिए दिन शुभ है, हो सकता है कि आपका State Level Competition में Selection हो जाए।
  • घर के वातावरण को सौहार्दपूर्ण और हल्का-फुल्का बनाए रखने का प्रयास करें।
  • पेट दर्द कमर दर्द में खिंचाव की आशंका है, जिसके चलते आप परेशान हो सकते हैं, समस्या होने पर Doctor से संपर्क अवश्य करें।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
  • ग्रहण दोष के बनने से Office के कामों को जल्दबाजी में करने से बचें। आपकी छोटी सी गलती पर भी Boss आपकी Class ले सकते हैं।
  • Businessman अधिक मुनाफे के चक्कर में उत्पाद की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करें, Quality को Maintain करते चले जिससे आपके Customer की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होती रहें।
  • New Generation द्वारा किए गए प्रयासों में सफलता मिलने पर उनके आत्मविश्वास और मनोबल में बढ़ोतरी होगी।
  • दान-पुण्य की ओर ध्यान लगाना चाहिए इसके लिए आप गरीब और असहाय लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करा सकते हैं।
  • ग्रहण दोष के बनने से Piles रोगी कब्ज की दिक्कत से बचकर रहें इसलिए हल्का और सुपाच्य भोजन करें। इसके साथ ही पेट दर्द की समस्या भी परेशान कर सकती है।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगे शुभ समाचार।
  • Workspace पर दिमाग में कार्य करने को लेकर नए-नए Idea आएंगे। जिसके कारण आप सभी से तारीफ बटोरेंगे।
  • Partnership Business में Business विस्तार के लिए नई Planning बना सकेंगे। साथ ही अगर आप कुछ नया करने की Planning बना रहे है, तो 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा। 
  • Competitive Students Time and Management पर Focus करके आगे की Planning करेंगे तो उन्हें बेहतर Result प्राप्त होंगे।
  • घर में किसी सदस्य के आचरण को लेकर चिंतित हो सकते हैं, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है उन्हें समझा कर उनकी आदतों में सुधार करा सकते हैं।
  • Health के मामले में सर्द के मौसम का ध्यान रखें। Heart Patient खासकर ध्यान रखें।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic.
  • Workspace पर आपके मन में अनावश्यक कारण ही उलझन बनी रह सकती हैं जिस कारण आपका किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा।
  • Business में बिना प्रयास और मेहनत के कुछ भी संभव नहीं हैं इसलिए मेहनत करते रहिए जल्दी ही गति आएगी।
  • Sports Person को समय के मोल को समझ कर उसे बर्बाद नहीं करना चाहिए और तुरंत ही अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
  • घर के मुखिया का ध्यान रखें, बढ़ती ठंड की वजह से बीमार होने पर Doctor से परामर्श किए बिना कोई दवा लें अन्यथा समस्या हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि।
  • Workspace पर Work Load अधिक होने से मेहनत भी अधिक करनी पड़ सकती है लेकिन Official Work में अधिक मेहनत के बाद ही बेहतर Result भी मिलेंगे।
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य, सिद्धि और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business की सफलता को देखकर ईर्ष्या करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
  • Student को यदि किसी विषय का अध्ययन करने में समस्या हो रही है तो उन्हें अपने Teacher से Phone पर ही मार्गदर्शन ले लेना चाहिए।
  • घर के सभी बुजुर्गों का ध्यान रखें विशेष रूप से अपने नाना-नानी और दादा-दादी का उन्हें समय दें और उनकी भरपूर सेवा करें।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
  • Workspace पर आप अपने दिमाग को सक्रिय रखें और काम करने के लिए हमेशा Active रहें। अन्यथा नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे। विषम परिस्थितियों में अच्छा काम करने का अभ्यास विजय दिलाएगा।
  • Business में मंदी के कारण Economic में कुछ कमी होगी। अपेक्षित लाभ मिलने पर परेशान मत हो अपनी मेहनत को जारी रखें जिसका फल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा।
  • Student को आलस्य करने से बचना होगा किसी भी काम को Pending में मत डाले।
  • घर में मां के साथ संबंध मधुर रखने का प्रयास करें, क्रोध पर नियंत्रण करें छोटी-छोटी बातों को तूल देकर विवाद की स्थिति से बचें।
  • Pregnant Ladies खान-पान पर ध्यान दें, ग्रहण दोष के बनने से स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह की लापरवाही मत करें और Doctor से Routine Checkup भी कराएं।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।
  • Job करने वालो को Career पर पूरा Focus करना है मन लगे तो भी काम करें।
  • Business के विस्तार पर ध्यान देना होगा जिसके लिए व्यापारिक Planning बनाकर उसी के हिसाब से काम करना चाहिए।
  • New Generation को आलसी होने से बचना होगा। Competitive Exam की तैयारी करने वाले लोगों को जी तोड़ मेहनत करनी होगी तभी सफलता मिलेगी।
  • Family में रिश्तों के बीच संतुलन बना रहेगा। पारिवारिक सदस्यों से आशा करना दुखदायी हो सकता है।
  • देर रात तक Online कार्य करने से आंखों में जलन और पानी निकलने की समस्या हो सकती है। इसलिए जल्दी ही Eye Test करा लें।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
  • Career के क्षेत्र में Hard Work करके उसका आनंद लेने के लिए तैयार रहना होगा जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा।
  • सुनफा, वासी, सिद्ध, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Businessman द्वारा किए जा रहे हैं Continue Effort से उन्हें Success मिल सकती है जिसमें उन्हें बड़ा मुनाफा होने की संभावना है।
  • New Generation दूसरों के विवादों से खुद को दूर रखें अन्यथा आप बिना बात के फंस सकते हैं।
  • पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी जिस कारण घर का माहौल अच्छा रहेगा।
  • पेट की दिक्कत से परेशान हो सकते हैं इसके लिए हल्का और सुपाच्य भोजन करें साथ ही Doctor से परामर्श भी करें।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
  • Workspace पर आपको विशेष सलाह है कि Boss के निर्देशों का पालन करना आपका कर्तव्य है। उन्हें खुश रखने का प्रयास करें उनकी कृपा से उन्नति मिलेगी।
  • Businessman को Client and Customer को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों के साथ विवाद करने से बचें।
  • New Generation Personality Development पर ध्यान दें और गुणवान बनने के लिए खुद को Update करें।
  • बहन के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिले तो यह अफसर हाथ से जाने दें, घर में पूजा पाठ से संबंधित यदि कोई काम Pending है तो आज ही कर ले।
  • पेट से संबंधित दिक्कत हो सकती है इसके साथ ही इस राशि के बच्चों के Hygiene का बेहद ध्यान देना होगा क्योंकि Infection होने का खतरा है।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
  • Workspace पर Team के साथ काम करने का मौका मिलेगा ऐसे में उन्हें मेहनत करके खुद को साबित करना होगा।
  • ग्रहण दोष के बनने से Businessman Employees के साथ अपशब्दों का प्रयोग मत करें उनका मान-सम्मान करने से आपके व्यापार की उन्नति होगी।
  • युवा किसी के साथ भी अहंकार का टकराव करने से बचें वरना आपकी छवि खराब हो सकती है।
  • परिवार में छोटी-छोटी बातों को Ignore करें वरना घरेलू कलह का सामना करना पड़ सकता है।

  1. Heart Patient Medicine लेने में किसी भी तरह की लापरवाही करें, इसके साथ ही व्यर्थ में तनाव लेने से बचें। Doctor के संपर्क में रहें और Routine Check-up कराए।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
  • Travel की Job करने वाले लोगों की भागीदारी बढ़ेगी जबकि Marketing Job करने वालों को Traveling करने से लाभ होगा।
  • Businessman अनावश्यक रूप से माल मंगाए बिक्री के अनुपात से माल मंगाए अन्यथा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
  • New Generation को Career Growth के लिए Future के लिए Plan बनाने होंगे और उसी Plan के अनुसार चलने से आपको जल्दी सफलता मिलेगी।
  • घर का माहौल अच्छा बनाए रखने के लिए भजन कीर्तन करें। पूजा पाठ से संबंधित यदि कोई काम Pending है तो उसे आज ही संपन्न कराएं।
  • Health के मामले में बहुत अधिक Spicy खाना खाने से परहेज करें क्योंकि अल्सर रोगियों के रोग पुनः उभर सकते हैं ऐसे में उन्हें Alert रहना चाहिए।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।
  • Workspace पर दिन आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा। आपकी मेहनत और लगन के चलते जल्दी ही Promotion मिलने की संभावना है।
  • वासी, सुनफा, सिद्ध, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Businessman के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है। आपको अपेक्षित लाभ होंगे, जिस कारण दिन खुशी के साथ बीतेगा।
  • Sports Person को उन्नति के नए अवसर मिलेंगे। शारीरिक श्रम से जुड़े हुए Career चाहने वालों को भी लाभ होगा।
  • घर में भाई के साथ तालमेल बनाकर चलें, यदि वह परेशान हैं तो उनकी मदद करें। दांतों की अधिक Care करनी होगी, इसलिए मीठा खाने से बचें, Cavity लगने की आशंका है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments