24 December 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
24 दिसम्बर 2022 का राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज दोपहर 12:06
तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज रात्रि 10:14
तक पूर्वाषाढा नक्षत्र फिर उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, वृद्धि योग, धु्रव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। दोपहर 12:15 से
01:30 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से
03:30 बजे तक
लाभ-अमृत
का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00
से 10:30
बजे तक
राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि।
Workspace
पर
कोई खुशखबरी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में बहुत व्यस्तता रहेगी। आपको मेहनत के नतीजे भी मिलेंगे। इस समय Government Job में महत्वपूर्ण स्थिति बन सकती है। लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, वासी, सुनफा, वृद्धि और ध्रव योग के बनने से व्यवसाय में महिलाओं को बेहतरीन कामयाबी मिलने की संभावना है। बड़े निवेश के लिए आपको अच्छी Deal मिल सकती है। यह Deal जहां आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी। वहीं, सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में बेहतर तालमेल बना रहेगा। इस Weekend पर प्रेमी-प्रेमिका को Dating के अवसर मिलेंगे। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता Students को इसी से पहचान मिलेगी। असंतुलित खानपान की वजह से पेट खराब रह सकता है। Gas और Acidity की समस्या भी बढ़ेगी।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
इस Weekend पर Business
Related Traveling या किसी भी प्रकार के आवागमन को स्थगित रखें। क्योंकि इसमें समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ नहीं हासिल होगा। जरूरी होने पर ही करें। किसी भी विषय पर अनावश्यक चिंता न करें तो सेहत सामान्य ही रहने वाला है, चिंता करने से बीपी और Sugar पर असर पड़ता है। Workspace पर अपनी वाणी में सौम्यता बिगाड़ने का प्रयास किया तो उनका कार्य भी बिगड़ता हुआ नजर आएगा, इसलिए अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखें। परिवार के वृद्ध आपकी किसी समस्या को हल करने में आपकी मदद करेंगे। आप आध्यात्मिक खोज के लिए तत्पर रहेंगे। Sports
Person की Track पर किसी से कहासुनी हो सकती है। साथ ही शरीर में दर्द के कारण आप मांसपेशियों से संबंधित तनाव से जूझ सकते हैं। किसी करीबी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Project से होगा लाभ।
पीठ दर्द और कमर की जकड़न अधिक तकलीफ दायक होगी। Business में आय स्थिर रहेगी लेकिन आपको कुछ अनावश्यक खर्च करने पड़ सकते हैं। दिन के उत्तरार्ध में चीजों में सुधार होगा और आपका प्रभाव भी बढ़ेगा। सुनफा और वासी योग के बनने से Workspace पर आप अपने Boss के साथ कुछ प्रभावशाली संपर्क स्थापित करने में सफल होंगे। Sales से जुड़े लोग अपने Target को पूरा करने में सफल रहेंगे, अपने Network को
मजबूत करते
रहना चाहिए।
इस Weekend घर
में उचित
वातावरण बनाए
रखने के
लिए किए
गए आपके प्रयास सफल रहेंगे। युवाओं को अपने भविष्य संबंधी योजनाओं के प्रति किए गए प्रयास के उचित परिणाम हासिल होंगे। कुछ समस्याएं आएगी जिसे आप अपनी बुद्धिमत्ता और तेज कौशल से हल करने में सफल होंगे। बेहतर Rank पाने के लिए Competitive
Students को कड़ी मेहनत करनी होगी।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Students
आलसी
और कमजोर हो सकते है। व्यापार में निवेश के लिए या नए कार्यों को प्रारम्भ करने के लिए यह समय बहुत बेहतर है। आर्थिक सफलता के बेहतर योग बने हुए हैं। Cosmetic से जुड़े व्यापार में अच्छा फायदा होगा साथ ही अन्य कारोबारी भी मेहनत करते रहें। इस Weekend काम से संबंधित Marketing में बाधा आ सकती है, उसे दूर कर पाएंगे। मानसिक तकलीफ को सुलझाने का मार्ग मिलेगा, लेकिन आपको प्रयास करते रहें। Social And Politics Field में कार्य करने वालों के लिए यह समय कुछ प्रतिकूलता लिए हुए है। जब तक आपके अंदर की दुविधा दुर नहीं होती, तब तक Partner के साथ चर्चा न करें। आधिक श्रम की वजह से थकान महसूस हो सकती है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
पारिवारिक जीवन सुखमय और आनंददायक रहेगा। बुधादित्य, वृद्धि, ध्रुव, वासी, सुनफा और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Market से उधारी का धन प्राप्त होने में आ रही दिक्कते दूर होगी। कुछ रकम आपको मिल सकती है। आपका कारोबार अभी भले ही सामान्य गति से चल रहा हो, किंतु भविष्य में व्यापार में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। नौकरी में उन्नति की पूर्ण संभावना है। उन्हें अपनी Performance
पर
पूरा जोर
देना चाहिए।
कार्यस्थल पर
किए गए
प्रयास आने
वाले दिनों
में आपकी
सफलता और
प्रगति में
योगदान करेंगे। किसी को भी अनचाही सलाह न दें। Sports
Person के स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु तनाव जैसी स्थिति से बचना जरूरी है। सिर दर्द रह सकता है।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
Business
में
कुछ वित्तीय बाधाओं को महसूस करेंगे। नए निवेश को टालना बेहतर होगा। नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठना चाहिए। Online Placement की Site पर तलाश करना चाहिए। Workspace पर विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी और एक नई रणनीति बनानी होगी। शांत रहें क्योंकि आपको जल्द ही इन समस्याओं का हल मिल जाएगा। यह सब आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है और आप थोड़ा तनाव में आ सकते हैं। Life Partner या Family के किसी बड़े की सलाह मददगार साबित होगी। विवाहित लोगों के जीवन में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन सकता है। Students को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
इस Weekend पर Family Member से संबंध मधुर रहेंगे। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी रिश्ता आने से घर में खुशी रहेगी। जीवन साथी के साथ आनंददायी समय बीतेगा। Workspace पर आपका सम्मान होगा तथा ख्याति बढेगी। नौकरी से संबंधित मामलों में जो भी अवसर हाथ आए, उसे स्वीकार कर लेना चाहिए, फिर बेहतर का प्रयास करें। कारोबारियों को पैसा उधार देने से बचना चाहिए। दूसरों को उनकी जरूरत पर दिया गया धन फंस सकता है। व्यापार विस्तार करने की Planning बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.30
और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी
तक मलमास रहेगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपकी मेहनत का फल मिलेगा। Students की सफलता में Family And Teacher की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से बारे में विचार करे।
आप घर या कार्यालय के रख रखाव या नवीनिकरण पर भी खर्च कर सकतें हैं। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी रिश्ता आने से घर में खुशी रहेगी। यदि किसी मुद्दे के बारे में आप निर्णय नहीं ले पा रहें हैं, तो बड़ों की सलाह लेने में संकोच न करें। आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का कुछ अतिरिक्त ध्यान रखना होगा। भय और डर छोड़कर आत्मविश्वास से काम लें। Students की कुछ इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। खुदरा व्यापारियों को ग्राहकों को लेकर सतर्क रहना होगा, सतर्कता के साथ ही ग्राहकों से मृदुभाषा में बात करें। Business
Meeting को लेकर विदेश यात्रा बन सकती है। भविष्य में यह यात्रा अति लाभदायक सिद्ध हो सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। Property
Dealing भी लाभकारी रहेगी। काम में व्यवस्थित रूप से चीजें आगे बढ़ेंगी।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
Business
में
जितनी मेहनत
और लगन से आप काम कर रहे हैं, उसका फल तुरंत नहीं मिल पाएगा। इस कारण थोड़ी Tension रहेगी। लक्ष्य में थोड़े बहुत बदलाव करना जरूरी होगा। जिस परिस्थिति से आप गुजर रहे हैं, उसके द्वारा आपको क्या सीख प्राप्त हो रही है और इस सीख से व्यक्तित्व में क्या बदलाव आता है, इस बात का अवलोकन करें। Job की तलाश कर रहे लोगों को कई स्थानों से चयन के Call आ सकता है। Workspace पर भी आपको कड़ी मेहनत और विनम्रता से सफलता की कुंजी प्राप्त हो सकती है। इस Weekend पर Partner अपने जीवन में अधिक व्यस्त रहने की वजह से आपके लिए वक्त नहीं निकाल पाएंगे। Students Study में से कुछ समय निकाल कर Music का आनंद लेंगे। गले से संबंधित समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
Construction
के
Business से जुड़े में आर्थिक हानि होने की आशंका है, क्योंकि निर्माण सामग्री की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। अधिक कमाने के चक्कर में किसी के बहकावे में ना आएं। Workspace पर मानसिक तनावों को हावी ना होने दें। जल्दबाजी में कोई काम ना करें। आप में से कुछ को पेशेवर मोर्चे पर समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में स्नेह और राहत की कमी महसूस होगी। इस Weekend पर Family में सभी की छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल रखें, कभी कभी उनकी पसंद का सामान लाकर सबको प्रसन्न करने का काम करें। Students अपने Field की
बारीकियों को
समझने के
लिए संघर्ष
करेंगे और
केवल नियमित
अभ्यास से
ही आप अपने विषय पर नियंत्रण हासिल करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में
होगी वृद्धि।
Competition
की
तैयारी कर
रहे युवाओं
को हार नहीं माननी चाहिए। लगातार और कड़ी मेहनत के साथ प्रयास करते रहना चाहिए। लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य, सुनफा, वासी, ध्रुव और वृद्धि योग बनने से Government Contracts को Government
Activity से बेहतरीन मुनाफा प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी एकाग्रता और उपस्थिति अनुशासित वातावरण बनाकर रखेगी। बाहरी काम और यात्रा स्थगित रखना उचित रहेगा। Workspace पर आप लंबित Assignment को पूरा कर सकेंगे। घर का वातावरण सुखद और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां रहेंगी। व्यक्तिगत संबंधों में कटुता आने की वजह से कुछ तनाव रह सकता है। गुस्से के बजाए शांति और संयम समाधान निकालें। कंधे में जकड़न महसूस हो सकती है, दिन भर सुस्ती होगी।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे राजनीति में होगी हलचल।
Partnership
Business में
आप काफी व्यस्त रहेंगे साथ ही आप किसी नई Activity में Planning कर रहे हैं, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी
तक मलमास रहेगा। भाग्य आपको कोई महत्व उपलब्धि देने वाला है। इसमें आर्थिक स्थिति भी बहुत ही बेहतर रहेगी। कार्यस्थल पर आप अपनी वाणी से आप सहकर्मी को आसानी से प्रभावित कर पाने में सफल होंगे। Competitive
Students यदि किसी परीक्षा या प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो प्रयास जारी रखें और सफलता आपकी होगी। इस Weekend Family के
साथ वक्त
बिताने का
मौका मिले
तो उसे हाथ से जाने न दें। सबके साथ हंस बोलकर आनंद उठाने का प्रयास करें।
Comments
Post a Comment