25 December 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

25 दिसम्बर 2022 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज सुबह 08:24 तक द्वितीय तिथि फिर तृतीय तिथि रहेगी। आज शाम 07:20 तक उत्तराषाढा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, व्याघात योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।                         

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic.

सेहत अच्छी रहेगी और आपको सुख मिलेगा लेकिन Family के किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है। सर्वार्थसिद्धि, वासी, सुनफा, बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से बड़े व्यापारियों को सोचा गया लाभ मिल सकता है। यह लाभ उनकी प्रसन्नता और उत्साह बढ़ाने में सहायक होगा। काम में अचानक से बड़ा बदलाव होता हुआ नजर आएगा, इसके लिए आपको नए Skills सीखने की आवश्यकता है। Workspace पर सहकर्मियों और Boss से किसी बात को लेकर काफी विचार-विमर्श आप कर चुके हैं। यह अभी तक नहीं सुलझ नहीं पाया, जिससे आपकी चिंताएं बढ़ेंगी। Family की सुख-शांति भंग हो सकती है लेकिन आप Sunday को देखते हुए आप स्थिति को सुधार लेंगे। घर में एकता, भाईचारे का भाव देखने को मिलेगा। नए साल के तैयारी की Planning भी बना सकते है।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।

Workspace पर मुश्किल समय में किसी योग्य व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा। सरकारी मामलों में किसी से उलझें। आपकी व्यवस्थित दिनचर्या उत्तम रहन-सहन आपको स्वस्थ रखेगा। Immune System भी मजबूत रहेगा। Business से Related Activity में आपको कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा होगा। साथ ही प्रतिस्पर्धी से आगे निकलने में आप सफल होंगे। Sunday पर घर परिवार के साथ किसी Picnic Spot पर जाने की Planning बन सकती है। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। आप अपने घर-परिवार वालों के साथ खूबसूरत यादों को जिएंगे। Young Generation को किसी भी तरह की बहस में नहीं फंसना चाहिए। उन्हें अपने सिर्फ अपने काम से ही मतलब रखना चाहिए। Sports Person Track पर अपनी Performance बेहतर देंगे। आपके अंदर गजब की फुर्ती रहेगी।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या।

विष दोष के बनने से Business में आपको सावधान रहना होगा, कोई गलत जानकारी आपको भ्रमित भी कर सकती हैं। Business में पिछड़े हुए रहेंगे, Staff के साथ तामलमेल नही बिठा पाएंगे। किसी समस्या के कारण आपको तनाव भी रह सकता है लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, स्थितियां स्पष्ट होती जाएंगी और आप कुछ अच्छा निर्णय ले पाएंगे। कार्यस्थल पर दिन ठीक नहीं रहेगा। विरोधी आप हावी रहेंगे। आपको शांति बनाएं रखनी होगी। अपने जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें, सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें। पारिवारिक मामलों में वाद-विवाद को बढ़ावा दें अन्यथा भविष्य में पारिवारिक कठिनाइयां का सामना करना होगा। जीवन में आपका साथ देने वाले लोग अतिमहत्वपूर्ण होते हैं। Students Study के अलावा अपनी सेहत का भी ध्यान रखें।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से हो सकती है अनबन।

परिवार और पिता का सम्मान बढ़ेगा। Family में आपके प्रेम पूर्ण व्यवहार से जीवनसाथी खुश रहेगा। दिन की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी। आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। वासी योग बनने से व्यापार में दिन की Starting बेहतर रहेगी, आप अपने धन को सही तरीके से निवेश करने का Planning बना रहे हैं, तो आप सुबह 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा। Workspace पर काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। Students अपनी रुचि से अध्ययन की कोशिश करेंगे, जिससे बढ़िया परिणाम प्राप्त कर सकें। आरोग्य बना रहेगा। नए साल को लेकर आप अपनी दैनिक दिनचर्या में कोई बड़ा बदलाव भी करने की Planning भी कर सकते हैं।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।

Students के लिए दिन सामान्य रूप से ही चलेगा। Business Meeting में आप किसी एक बात पर ही पूरी तरह से ध्यान बनाए रखें। आपको देखना होगा कि किस तरीके से अपने Business को दोबारा गति प्रदान की जाए। कुछ नई बातें भी आपके सामने आएगी। Workspace पर आप स्वय की क्षमताओं पर भरोसा रखें। अपने काम को वक्त पर पूरा करना आपके लिए अत्यंत आवश्यक है। काम से संबंधित एकाग्रता बढ़ाने की जरूरत होगी क्योंकि Sunday पर पिछला सारा कार्य Complete करना है। Family के सभी Members का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह समय शांति से काम करने और हर परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का है। घरेलु मोर्चे पर आमदनी से ज्यादा खर्चे अधिक होने वाले हैं। आपकी सेहत स्थिर रहेगी।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।

वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर अचानक कुछ बदलाव होंगे जो कि सकारात्मक भी रहेंगे। रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर कुछ समय व्यतीत करेंगे। किसी उलझे हुए कार्य को व्यवस्थित करने का प्रयास सफल रहेगा। पारिवारिक मामले में शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके। दाम्पत्य जीवन में हो रहा तनाव Sunday पर दूर होंगे, प्यार बढ़ेगा। Students के लिए दिन कठिनाईयों भरा रहेगा। सेहत बढ़िया रहेगी। व्यापारी वर्ग को लाभ होगा। खर्चे कम रहेंगे और Income बढ़ेगी। आप कुछ शानदार काम कर सकते हैं। धन की बचत करने में कामयाब होंगे। Business के लिए लिया गए Loan की किस्त समय-समय पर चुका कर लोन पुरा चुका पाने में आप सफल होंगे। इससे उन्हें लगेगा का सिर का बोझ हल्का हो गया है।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत रहेगी खराब।

विष दोष के बनने से Partnership Business में कुछ पुराने वाद विवाद उठ सकते हैं। परंतु हर समस्या का समाधान बहुत ही व्यवहार कुशल तरीके से करें। पैसे के लेनदेन संबंधी कोई भी उधारी करना नुकसानदायक रहेगा। महत्वपूर्ण कार्य में जल्दबाजी करना महंगा पड़ेगा, कर्मचारियों से तालमेल बिठाकर चलना होगा। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको नतीजे निराशाजनक मिलेंगे। पदोन्नती के आसार बनते-बनते रह जाएंगे। Family में किसी को लेकर आपके मन में गलतफहमियों हो सकती है, जो किसी विवाद की स्थिति बना सकती है। Sports Person Fitness को लेकर Alert हो जाएं। Health अच्छी रहेगी लेकिन कुछ कामों पर आवश्यक रूप से खर्चा करना पड़ सकता है। मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए कुछ दवा ले सकते हैं या योग-प्राणायाम में संलग्न हो सकते हैं। जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी सहायक है।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।

बच्चें Parents के आदेशों की अवहेलना करें यह उनके लिए हितकार रहेगा। Family के साथ धार्मिक यात्रा हो या फिर पर्यटन से जुड़ी सबका साथ अच्छा लगेगा। प्रेम संबंधों में भी निकटता बढ़ेगी। दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार संबंधी योजनाओं पर अनुभवी इंसान का मार्गदर्शन मिलेगा। नए साल के नजदीक होने पर खुदरा व्यापारियों की दैनिक आय में वृद्धि होगी। अन्य कारोबार भी लाभ की ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं। कार्यस्थल पर दिनमान सामान्य रहेगा। युवाओं के रोजगार के भी उचित अवसर बनेंगे। अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान और कमजोरी हावी रहेंगे। Competitive Students अपने परिजनों के साथ समय बिताएंगे।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।

शारीरिक दर्द से परेशान रहेंगे। लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में किसी बड़ी Company के साथ व्यवसायिक रूप से जुड़ने की नीति कामयाब होगी और सफलता भी मिलेगी। कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने की भी जरूरत है। Marketing Related कार्यों में ज्यादा ध्यान दें। Workspace पर अपने Seniors के साथ किसी तरह का Miscommunication रखें या फिर किसी तरह की गलतफहमी में रहें। आपकी गृहस्थी शांत बनी रहेगा। आप अपने काम और Family के बीच अच्छा तालमेल बिठाएंगे, मेहनत करेंगे और मेहनत का फल भी प्राप्त करेंगे। आपका ध्यान Family की ओर रहेगा। Students के Study में रही समस्याएं दूर होगी।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।

Education के Field में Students को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी। अभिभावक यदि चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छा प्रदर्शन करें तो इसके लिए उन्हें उसकी पढ़ाई और Project में मदद करनी होगी। Business में आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है। Income बढ़िया रहेगी लेकिन खर्चों को रोकना आवश्यक होगा। Workspace पर काम के सिलसिले में भी आपको अधिक प्रयास करने के बाद ही सफलता मिलेगी लेकिन कुछ लोगों से सावधान रहें, जो आप के खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं। विरोधियों के प्रति सतर्कता जरूरी होगी। आपकी सेहत मजबूत होगी, जिससे काम धीरे-धीरे ही सही हो जाएंगे। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। माता के स्वास्थ्य को लेकर इस समय आपको चिंता हो सकती है।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से हसे सकती है हानि।

विष दोष के बनने से यह समय किसी भी तरह का व्यवसायिक निवेश करने के लिए अनुकूल नहीं है। Important Documents Miss Place होने की आशंका है। ऐसे में किसी दूसरे के भरोसे काम नहीं छोड़ना चाहिए। Career तथा कार्य क्षेत्र में बेहतरी के लिए आप के अथक प्रयास सफल रहेंगे। Share तेजी मंदी आदि जैसे कार्यों में सावधानी बरतें। Workspace पर किसी कार्य और Projects को लेकर आप काफी विचारमग्न रहेंगे। कुछ समस्यां चली रही हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास करें। बच्चे की किसी नकारात्मक गतिविधि का पता चलने से मन कुछ व्यथित रहेगा। परंतु इस समय बहुत ही समझदारी से समस्या सुलझाने की जरूरत है। मानसिक शांति बनाए रखने के लिए Meditation करें तथा Positive लोगों के संपर्क में रहे। Sports Person Track पर विरोधी को पीछे छोड़ने के चक्कर में चोटिल हो सकते है।  

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।

लक्ष्मीनारायण, सर्वार्थसिद्धि, सुनफा, वासी और बुधादित्य योग के बनने से व्यवसाय में बेहतरीन Order हासिल होंगे। कार्य का भार कुछ परेशान करने वाला होगा, लेकिन आपकी सूझबूझ  इससे बाहर निकलने का रास्ता खोज ही लेंगे। किसी राजनैतिक अथवा अनुभवी व्यक्ति की सलाह मदद आपके व्यवसाय को नई दिशा प्रदान करेंगी। Government Office में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती हैं, सावधान रहें। Workspace पर आपको एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी। किसी विवाद के निपटारे में आप की आवश्यकता होगी, जहां आपको सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष रुप से बात करनी होगी। संडे होने पर घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा साथ ही आप नए साल के लिए कुछ Planning भी बना सकते है। अपने विचारों को सुलझाने और बेहतर सेहत के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments