3 December 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
03 दिसम्बर 2022 का राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज पुरे दिन एकादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन रेवती नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। दोपहर 12:15
से 01:30
बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30
से 03:30
बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगी हानि।
Weekend
पर
Business में किसी कार्य को टालने की प्रवृत्ति बनते कार्यों में रुकावट डाल सकती है। इसलिए कार्यों को तुरंत करने की कोशिश करें। आय बढ़ने के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ेंगे। इसलिए अभी से बजट बना कर चले। Workspace पर आलस और मौज मस्ती में समय व्यर्थ करना नुकसान देगा। इससे मनोवांछित काम पूरा करने में भी दिक्कत आएगी। कार्यों की अधिकता रहेगी, जो आपकी चिंता में बढ़ोतरी करेगी। शादीशुदा लोगों को तनाव से मुक्ति मिलेगी और जीवनसाथी से सहयोग भी मिलेगा। Students
को उनके Field में विपरित परिणाम मिलेंगे जिससे वो तनाव में रहेंगे। चुनावी Opinion Political Field से जुड़े लोगों की Heart
Beat बढ़ा सकती है।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
Business
में
ग्रोथ लाने के लिए कामों में नयापन लाने की जरूरत है। कामकाज को लेकर कोई नजदीकी यात्रा करनी पड़ सकती है, जोकि लाभदायक रहेगी। Weekend पर Tax, Loan
आदि जैसे मामलों में उलझने बढ़ पहले आप उन्हें Complete कर पाने में सफल होंगे। गजकेसरी, वासी और सुनफा योग के बनने से नौकरी पेशा लोगों को उनके काम का कोई बड़ा पुरस्कार मिल सकता है। आप किसी निजी काम में ज्यादा व्यस्त रहेंगे। शादीशुदा लोगों को अपनी संतान के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगेगा। Weekend पर Students के लिए दिन Enjoy भरा रहेगा। सेहत में सुधार होगा।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में आऐगा बदलाव।
Advertisement
का
Business करने वालों के लिए दिन मध्यम निकलेगा। Public
Relation आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं। Office के अत्यधिक कार्यभार की वजह से Overtime भी करना पड़ सकता है। कोई शुभ समाचार मिलने से पारिवारिक वातावरण खुशनुमा और सकारात्मक बना रहेगा। आप अपने अंदर से खुश होंगे और आपके मन में प्रेम और Romance की भावना रहेगी, जिससे आपका दाम्पत्य जीवन भी खुशनुमा रहेगा। सुनफा, गजकेसरी और वासी योग के बनने से Competitive
Students के लिए प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्य में विशेष सफलता मिलेगी दिन अच्छा गुजरेगा। घुटनों और जोड़ों के दर्द की पुरानी समस्या बढ़ सकती है। अपना उचित इलाज और व्यायाम पर भी ध्यान दें।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social
Life रहेगी अच्छी।
वासी और सुनफा योग के बनने से इस समय Business संबंधी नए Offer मिलेंगे। हालांकि कारोबारी गतिविधियों में मेहनत ज्यादा हो सकती है। आपको बेहतरीन परिणाम भी हासिल होंगे। काम के सिलसिले में आपको कुछ समस्या हो सकती है। काम पर ध्यान दें। कुलमिलाकर दिन मिश्रित परिणाम वाला रहेगा। अन्य गतिविधियों के साथ-साथ घर परिवार के प्रति भी अपना दायित्व निभाना जरूरी है। प्रेमी प्रेमिका के बीच भावनात्मक संबंध गहरे होंगे। बुरी आदतों तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। Students
धैर्य रखते हुए अपने Field में आगे बढ़ते जाएं। स्वस्थ रहने के लिए संयमित दिनचर्या जरूरी है। Politics
से जुड़े लोगों के चुनावी opinion
पक्ष में आने से चैन की सांस लेंगे।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
Businessman
Business में अपनी Income को बढ़ाने के नए-नए तरीके आजमाएंगे, कोशिशें करेंगे पर Success नहीं मिलेगी। दिन मध्यम फलदायक ही रहेगा। Family के लोगों के साथ वक्त बिताना आपको अच्छा नहीं लगेगा। अनावश्यक खर्चों की वजह से घर का Budget बिगड़ भी सकता है। कटौती रखना जरूरी है। Workspace पर कुछ दिक्कतों के लिए आप इधर-उधर भटक सकते हैं। काम के सिलसिले में दिन सीख देने वाला रहेगा। युवा वर्ग अपने Career को लेकर कुछ तनाव में रहेंगे। पारिवारिक जीवन में अनुभवी तथा बुजुर्गों की सलाह और मार्गदर्शन पर अमल करें। Sports Person को उनके Field में कोई बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। सेहत के मामले में सर्तक रहें, Blood
Pressure की समस्यां आपके परेशानी खड़ी कर सकती है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता है मनमुटाव।
Business
में
कुछ दिक्कतें और परेशानियां रहेंगी, लेकिन आप उन समस्याओं का हल चुटकियों में निकाल लेंगे। आप व्यवसायिक तनाव को परिवार की सुख-शांति पर हावी ना होने दें। वासी, गजकेसरी और सुनफा योग के बनने से Office में Company द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण Authority मिल सकती है और उच्चाधिकारियों की मदद से आप कोई Project भी पूरा कर लेंगे। आपके Boss भी आपकी तारीफ करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे। रिश्ते को बढ़िया बनाने का प्रयास करेंगे। Weekend पर नन्हे मेहमान की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है। Students की पढ़ाई या Career से संबंधित किसी समस्या का भी समाधान मिलेगा। तथा मेहनत के अनुकूल परिणाम भी सामने आएंगे। स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुरंत इलाज ले। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से मिलेगा छुटकारा।
Business में किसी नए Project की Starting करने जा रहे है तो, दोपहर 12:15
से 1:30
और 2:30
से 3:30
के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। Workspace पर काम धीमी गति से आगे बढ़ने की वजह से आपके अंदर की चंचलता बढ़ सकती है, लेकिन प्रयत्नों में सार्थक बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी से दिल की बात कहने का मौका मिलेगा। जिन बातों की वजह से आपको नाराजगी महसूस हो रही है, उनकी ओर ध्यान देने की कोशिश करें, ताकि बदलाव कर सके। आप से उम्र में छोटे या युवा से Love Proposal प्राप्त हो सकता है। Sports Person का Track पर किसी Friends से पुराना झगड़ा दोस्ती में Convert हो सकता है। शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए Doctor की सलाह के अनुसार खानपान में बदलाव लाना आवश्यक होगा।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।
Business में भविष्य से संबंधित बातों पर धीरे-धीरे विचार करना होगा। परिणामों की चिंता न करते हुए आप Business में सतर्कता बनाए रखें। Workspace पर काम का बोझ न होने के बाद भी तनाव महसूस हो सकता है। काम में बदलाव न होने से चिंता हो सकती है। युवाओं को अपने Career में गंभीरता बढ़ाने की आवश्यकता होगी। शादीशुदा लोगों का दाम्पत्य जीवन प्यार से भरा रहेगा। Students को Study में परिवार वालों का साथ मिलेगा जिससे Study में आ रही मुश्किलें दूर होगी। सेहत के मामले में कुछ समय व्यायाम योग आदि के लिए भी जरूर निकालें। मधुमेह और Blood Pressure संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लापरवाही ना बरतें।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।
Government
की
तरफ से आपको कोई अच्छा फायदा मिलते मिलते रह सकता है जिससे Business में Loss होगा। खुद पर भरोसा रखें। किसी भी प्रकार की दुविधा की स्थिति में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा। युवा लोग अपने लक्ष्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। नौकरी में आप की पकड़ ढीली होगी। आपके लिए दिन कुछ प्रतिकूल रहेगा। आप किसी को बुरी तरह निराश कर सकते हैं। आलस्य और लापरवाही में रहने से आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। परिवार की जिम्मेदारियां नहीं समझेंगे। Sports
Person अपने Field
में कुछ नया सोचेंगे लेकिन उसे कर नहीं पाएंगे। आपकी सेहत में कमजोरी आएगी।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
Business
में
पिछले कुछ समय से चले आ रहे उतार-चढ़ाव में ठहराव आएगा। Income स्थिर रहेगी लेकिन खर्चों में बढ़ोतरी होने से कुछ चिंता की लकीरें आपके माथे पर आ सकती हैं। पूंजी निवेश करने संबंधी योजना भी सार्थक रहेगी। काम की Quality
को और बेहतर बनाने की जरूरत है। Office की आंतरिक व्यवस्था में कुछ सुधार होंगे जो कि उचित रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों को अपने काम में आनन्द आएगा। सुनफा योग के बनने से पारिवारिक माहौल सुकून भरा रहेगा। आप कोशिश करेंगे कि सभी कामों को छोड़कर घर वालों के साथ वक्त बिताया जाए। दाम्पत्य जीवन कुछ उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा। समय कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। Students
के लिए का दिन उन्नति दायक साबित होगा। सेहत के लिए दिन सामान्य रहेगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
Business में दिन सामान्य फलदायक रहेगा। Government Contract Related कुछ कार्य कर रहे हैं, तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। भर रहे हैं, तो आप किसी सरकारी योजना से फायदा मिल सकता है। आपकी नौकरी अच्छे से चलेगी और आपकी चिंताओं को कम करेगी। Weekend पर आपका काम अच्छी सफलता अर्जित करेगा। घर परिवार में खुशियां रहेंगी। अच्छा भोजन करेंगे। दिनमान अच्छा रहेगा। आप जितना महत्व Relationship और Partner को देते हैं, उतना ही खुद को देना सीखें। Sports Person को शारीरिक और मानसिक थकान बार-बार क्यों महसूस हो रही है, इस बात की जांच-पड़ताल अवश्य करें। आप कुछ चिंता मग्न व्यवहार करेंगे, जिसकी वजह से आपकी सेहत बिगड़ सकती है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
Business में दिन मिले-जुले परिणामों वाला रहेगा। Corporate Business Meeting में नए लोगों के साथ जुड़े रहने की वजह से उत्साह बढ़ सकता है। अपनी जिम्मेदारी और काम को पूरा करने की कोशिश करें। अपने काम के साथ-साथ श्रेय और पैसों को भी उतना ही महत्व देना होगा, जितना आप अपनी जिम्मेदारियों को देते हैं। काम के सिलसिले में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और विरोधियों से सावधान रहें। पूर्व प्रेमी के व्यवहार की वजह से मन में नकारात्मकता उत्पन्न हो सकती है, वह दूर होने लगेगी। Students के लिए दिन सामान्य रहेगा लेकिन पिछली बातों की वजह से आपको पछतावा महसूस हो सकता है। बदन दर्द की तकलीफ हो सकती है।
Comments
Post a Comment