31 December 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

31 दिसम्बर 2022 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज शाम 06:33 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज सुबह 11:46 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, परिध योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं सुबह 11:46 के बाद चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा सुबह 11:46 के बाद मेष राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।  

                            

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।

नया व्यापार करने या फिर पहले से चल रहे व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए निवेश की सोच रहे हैं तो इसके लिए दिन बहुत शुभ है। किसी Deal को Final कर रहे है तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा। Workspace पर लंबित Assignment को पूरा करने में सक्षम होंगे। आपको समय-समय पर मित्रों और शुभचिंतकों का समर्थन मिलता रहेगा। साल का आखिरी दिन और आने वाले नए साल को देखते हुए Weekend के साथ नए साल की Party पर आपको लोगों की गलतियों को अनदेखा करना चाहिए। Students किसी और की समस्या को लेकर परेशान हो सकते है, जिसका असर आपके Field को प्रभावित करेगा। सेहत को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, नियमित योग प्राणायाम करना सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।

ग्रहण दोष के बनने से Business में पैसे की तंगी से मन परेशान रहेगा, देखिए कहां कहां पैसा फंसा है और उसे निकालने का प्रयास करें। किसी भी Paper पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी कानूनी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें। Weekend और खासकर नए साल को देखते हुए खर्चों की List लंबी हो सकती है। ध्यान रखें, कहीं ऐसा हो इस लंबी List के चक्कर में आपके जरूरी काम पैसों के अभाव में लटक जाएं। आपकी तबियत खराब होने से जीवनसाथी परेशान रहेगा। जीवनसाथी के दृष्टिकोण को समझने की आवश्यकता है। आपकी एक गलती सामाजिक रूप से आपकी छवि खराब कर सकती है। Students Study के क्षेत्र में बेहतर परिणाम ला पाएंगे जिससे परिवार के लोग और गुरुजन प्रसन्न रहेंगे।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।

वासी, सुनफा और परिध योग का साथ मिलने से व्यवसायिक कार्यप्रणाली में विस्तार करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल है। कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन अवश्य ले। नौकरी में अभी किसी भी तरह के परिवर्तन की आशा ना करें। आप खाली समय का उपयोग करेंगे और सभी काम आसानी से पूरे करेंगे। वेतनभोगी लोग बिना किसी तनाव या प्रतिस्पर्धा के डर के काम करेंगे। Weekend और नए साल को देखते हुए परिवार के साथ भोजन और उन विचारों को Share करें जो आपके दिमाग में हैं। छात्र संगठन अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेगा। पैरों में चोट का संकेत मिल रहे हैं।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।

Office में स्थान परिवर्तन की स्थिति बन सकती है। Workspace पर दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे। आपकी महत्वाकांक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी। आपका जीवनसाथी उत्तेजित और चिड़चिड़ा रह सकता है। आपको वापस उसी तरीके से जवाब नहीं देना चाहिए। Competition की तैयारी कर रहे युवा मेहनत पर Focus करें, कड़ी स्पर्धा के बीच सफल होने के लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही होगी। Weekend और नए साल पर तला-भुना ज्यादा होने पर अपच और Acidity से पीड़ित होने की संभावना है। इस समय अपने व्यवसाय के प्रति और अधिक मनन चिंतन करने की जरूरत है। उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपके लिए नए साल पर किसी Tender अथवा किसी बड़ी संस्था से Order दिलवा सकते हैं।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।

अववाहिकों के लिए शादी की बात चल सकती है। प्रेमी जोड़ों के लिए दिन अनुकूल है। घर में परिवार जनों के साथ धार्मिक प्रार्थना का आयोजन कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे। Import-Export से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे। वासी, परिध और सुनफा योग के बनने से कोई रुकी हुई Payment में जाने से आर्थिक व्यवस्था सुधर जाएगी। नौकरी पेशा लोगों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे। यदि नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे। पदोन्नति होने के योग हैं। आर्थिक रूप से आप सुरक्षित होंगे। हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।

ग्रहण दोष के बनने से Production संबंधी कामों में रुकावट आने की वजह से नुकसान हो सकता है लेकिन आप अपनी कड़ी मेहनत से सफलता पाने के प्रयास में लगे रहेंगे। समय के अनुसार कार्य प्रणाली में भी लचीलापन लाने की जरूरत है। Marketing संबंधी कामों को भी बहुत सावधानी से करें। Office में कर्मचारियों को अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा मेहनत करने से ही काम पूरे होंगे। आपको सुपाच्य भोजन खाने की आवश्यकता है। जाते हुए साल और आते हुए साल पर Exam Dates Postponed होने से Competitive Exam की तैयारी कर रहे युवाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। वाहन दुर्घटना के प्रति सचेत रहें, हल्की सी भी लापरवाही आपको अस्पताल भी पहुंचा सकती है।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता है मनमुटाव।

Weekend के साथ-साथ नए साल के आगमन से Hotel, Motel And Restaurant Business में Customer और धन की Boom रहेगी। जटिल समस्या को हल करके अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। दिन काम के मोर्चे पर वास्तव में कुछ उत्साहजनक रखेगा। साथ ही Weekend के साथ नए साल के आगमन पर आप अपनी Family के साथ Diner की Planning बना सकते है। साथ ही जाते हुए साल और आते हुए नए साल पर ये प्रण कर ले कि नए साल के हर दिन की Starting सिर्फ और सिर्फ सकारात्मक सोच से करेंगे तो निश्चित ही हमारी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आएंगे। घर में प्रेम और सौहार्द रहेगा। चीजें सुखद और हंसमुख रहेंगी। Sports Person कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे। आप स्वस्थ और उत्साहित महसूस करेंगे।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

आपके जीवनसाथी की हेल्थ में सुधार आएगा। Business में परिस्थितियां बहुत अच्छी रहेंगी। सही समय पर सही फैसला लेने से आप सफल हो सकते हैं। पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े काम सफल रहेंगे। कुछ नए लाभ अर्जित करेंगे। Weekend और जाते हुए साल को देखते हुए आप किसी को भी कर्ज नहीं दे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरी मे सहकर्मियों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे। Target को पूरा करने के लिए उपयुक्त समय चल रहा है, बस अपने काम में इसी तरह जुटे रहें। Income में बढ़ोतरी होने से आपका मन हर्षित होगा। आपके स्वास्थ्य सितारे खराब हैं। घरेलू मोर्चे पर तनाव और अप्रियता रहेगी। Sports Person कामयाबी के पथ पर आगे बढ़ेंगे।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।

जाते हुए साल और आते हुए नए साल को देखते हुए नौकरी में अभी किसी भी तरह के परिवर्तन की आशा ना करें। बेहतर समय का इंतजार करें। आपकी सामाजिक स्थिति में वृद्धि होगी। आप संपत्ति या वाहन खरीद सकते हैं। कार्य संबंधी यात्रा करने जा रहे है तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा। आपकी नियमित दिनचर्या करने में असमर्थता आपके जीवनसाथी को नाराज कर सकती है। Students को कड़ी मेहनत करने से कोई नहीं रोक सकता। सेहत को लेकर आप पौष्टिक भोजन खाएं। व्यवसायिक कार्यप्रणाली में विस्तार करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल है। आपका व्यवसाय अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा लेकिन निर्णय लेते समय भावुक हो।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करे।

ग्रहण दोष के बनने से Business में आप बहुत कुछ हासिल करना चाहेंगे लेकिन जल्दबाजी में लिए गए निर्णय से आपको नुकसान होगा। आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। जाते हुए साल और आते हुए साल को ध्यान में रखते हुए आप अपने खर्चों पर अंकुश लगा के रखें तो आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने में सफल होंगे। Weekend और नए साल के आगमन से पूर्व आप Workspace पर आप अपने लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाएंगे। अपने प्रतिद्वंद्वियों पर नजर रखना उचित होगा क्योंकि वे अपनी गतिविधियों को रोकने का प्रयास करेंगे। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों के दबाव और घर में दरार के कारण आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है जो काम पर आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। Students उत्तेजित महसूस करेंगे क्योंकि कुछ भी आपके लिए सही नहीं लग रहा है। सेहत के मामले में आपको Alert रहना होगा।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।

व्यापार के लिए जरूरत पर उधार लिया था तो उसे चुकाते भी रहें अन्यथा Market में आपकी छवि खराब हो सकती है। नौकरी मे सहकर्मियों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे। पेशेवर मोर्चे पर अच्छा करेंगे। Workspace पर आप द्वारा किए गए योगदान की सहकर्मियों द्वारा सराहना की जाएगी। सुबह टहलना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके लिए अपनी भावनात्मक और शारीरिक तंदुरुस्ती इस समय महत्वपूर्ण है। Weekend और नए साल के आगमन पर Family के साथ किसी Party में जाने की Planning बन सकती है। साथ ही आप Charity या बिना लाभ वाले किसी कार्य को करके अपने जीवन और चरित्र को श्रेष्ठ बनाने में लगे रहेंगे। Students को अपनी माँ से कुछ महत्वपूर्ण सलाह मेलेगी जिसका पालन करना आपके लिए बेहतर होगा। सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।

परिवार के जरूरी मामलों पर आपको अपने से बड़ों की सलाह लेनी चाहिए। बुजुर्गो की सलाह हमेशा फलदायी रहती है। Weekend और जाते हुए साल और आते हुआ नये साल पर सुनफा, परिध और वासी योग के बनने से Import-Export से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे साथ ही आपके हाथ कोई रुकी हुई Payment सकती है। Business विस्तार की Planning बन सकती है। वित्तीय स्थिति में सुधार होगा लेकिन अनावश्यक खर्च आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे। सोचने की बजाय Workspace पर आप अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें और स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। Students कड़ी मेहनत करेंगे और सीखना जारी रखेंगे। आप स्वस्थ रहेंगे लेकिन शरीर में दर्द बना रहेगा।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments