20 December 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
20 दिसम्बर 2022 का राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज पुरे दिन द्वादशी तिथि रहेगी। आज सुबह 09:54 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये। आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।
पिता व दादा का सम्मान बना कर रखना होगा. उनके मार्गदर्शन में रहें क्योंकि उनके मार्गदर्शन से आपको लाभ होगा। मंदिर, धार्मिक स्थल की साफ-सफाई और सजावट का कार्य करें, मंदिर जाकर वहां कुछ देर रुक कर सेवा करें। जिससे आत्मविश्वास में इजाफा होगा। वासी योग के बनने से Business में किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन से आपका कोई Property अथवा रुका हुआ कार्य हल हो सकता है। आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा। Workspace पर Best Employees की Trophy के हकदार बन सकते है। मान-सम्मान व प्रभाव बढ़ेगा। कड़ी मेहनत से कार्य बनेंगे एवं दैनिक कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे। Students आलस्य का त्याग कर अपने Field में
जूट जाएं।
Health के
मामले में
दिन आपकी
परीक्षा ले
सकता है,
स्वास्थ्य गड़बड़
रहेगा।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Sports
Person अपने
Field में चुस्त
रहते हुए
अपने क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। Loan Related
Works कर रहे
है तो दोपहर 12:15 से
2:00 बजे के
मध्य करें।
लेकिन किसी
भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहूर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी
तक मलमास रहेगा। आप अपने Network को
विस्तार दें,
अच्छे लोगों
से Relation Future में आपके लिए लाभकारी रहेंगे। Office में
तेजी से
काम करना
होगा साथ
ही अपनी पूरी Team को भी Active रखना होगा। Project पर पूरा ध्यान बनाए रखना जरूरी होगा। इस Project के जरिए Future में बढ़ोतरी प्राप्त हो सकती है। Partner के साथ Relation में Ups-Down नजर आएगा, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। आप अपने Parents के कारण लाभ कमाएंगे। सुख-समृद्धि बढ़ेगी। पैर में सूजन से आप परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की Study में आऐगा निखार।
Food
Products Business करने वालों के आर्थिक लाभ की स्थिति बन रही है, अन्य व्यापार सामान्य रहेंगे। किसी जरूरी Government
Meeting में शामिल हो सकते हैं। बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, सुकर्मा, सुनफा और वासी योग के बनने से आय और मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लाभ बढ़ेगा। अपनी प्रतिभा को निखारना होगा, अपनी Personality का पूरा उपयोग करें जिससे Boss खुश रहेंग। अपने सहयोग देंगे, शुभ समाचार प्राप्त होगा। निकट संबंधियों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत रखेगा। अविवाहित को जो Proposal प्राप्त हुआ है, उसके बारे में ठीक से सोच-विचार करना होगा। जो युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं उन्हें सफलता पाने के लिए कुछ अधिक मेहनत करनी होगी। स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ
की
सेहत रहेगी
अच्छी।
Business
में
आपके बनते
कार्यों में
अक्सर कांटे
आने का
कारण कार्य
के प्रति आपका आलस्य और लापरवाही ही होती है। अपनी इन आदतों पर काबू पाना जरूरी है। Workspace पर आप किसी घटना से निराश और परेशान हो सकते हैं। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। ग्रहण दोष बनने के कारण आपके Seniors Works के बारे में कुछ परेशान कर सकते हैं। Family
Member की शिकायतों का सामना करना पड़ेगा। Students के व्यवहार और आचरण से सभी असंतुष्ट रहेंगे। समय आपके पक्ष में नहीं हैं, सावधान रहें। युवा आलस्य का त्याग करें और यह भी ध्यान रखें कि Technology का उपयोग तो करें लेकिन उसमें समय बर्बाद न करें। Sugar Patient अपनी सेहत का ध्यान रखें, नियमित रूप से Doctor के बताए निर्देशानुसार टहल कर Sugar को Control करें।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
कारोबार में कोई अवसर हाथ लगे तो सोचने समझने में समय न गंवाएं और उसका लाभ लेने के लिए सक्रिय हों। बुधादित्य योग के बनने से Business में आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बनी हुई है। शुभचिंतक की मदद से आपकी कोई महत्वाकांक्षा भी पूरी होगी। Workspace पर Works से Related
Plannings के लिए एक सामान्य दिन होगा। अपना ध्यान व्यर्थ की गतिविधियों से हटाकर सिर्फ महत्वपूर्ण कार्यों में ही केंद्रित रखें। अपने माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें। Competitive Students को अपनी Exam से संबंधित उचित Result हासिल
होंगे। सेहत
के मामले में आपको अपनी दवा को ठीक से लेना चाहिए और सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
Business
में
Partnership में किया गया काम आपके लिए उपयुक्त साबित हो सकता है। अपने संपर्कों को Active रखना होगा, New Offer भी मिल सकते हैं, इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। Workspace पर किसी भी व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा का असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर न हो इस बात का ध्यान रखें। अन्य लोगों की बातें आपके लिए तकलीफ का कारण हो सकती हैं। Future Related Tension की वजह से क्रोध उत्पन्न हो सकता है। विवाह से संबंधित निर्णय लेने से पहले Partner
के
साथ ठीक
से चर्चा करें। Students Study में अपनी जी जान लगा दें। अपना पूरा ध्यान अपने गोल पर केंद्रित कर दें। नए मित्रों को समझने में समय लगेगा, इसलिए इस मामले में जल्दबाजी न करें और संबंधों को धीरे धीरे आगे बढने दें। पेट की जलन तकलीफ दायक हो सकती है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगे विचलित।
व्यवसाय के क्षेत्रों में किसी प्रकार की राजनीति का सामना करना पड़ सकता है। अपने Career को बेहतर बनाने का जुनून आपको सफलता देगा। नौकरीपेशा लोगों को कोई Official
Traveling का
Order आ सकता
है। बच्चों
के खानपान पर ध्यान दें तभी उनकी सेहत अच्छी होगी। Social
Activity में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, Life में
सामाजिक सक्रियता भी आवश्यक है इसलिए बढ़ चढ़ कर भाग लें। घर में आप शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यारा समय बिताएंगे। Students को उन्नति के शुभ अवसर प्राप्त होंगे। Health के मामले में मन लगाकर खाना चाहिए और कुछ व्यायाम करना चाहिए।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ।
कारोबारी एक बात का ध्यान रखें कि जिस काम की उन्हें जानकारी न हो उसमें निवेश नहीं करना चाहिए अन्यथा नुकसान भी हो सकता है। Business में आप द्वारा जल्दबाजी और भावुकता में लिया गया निर्णय गलत हो सकता है। पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी। छोटी-छोटी बातों पर तनाव ना हावी होने दे, इसका असर आपकी नींद पर भी पड़ेगा। Workspace पर काम में सफलता आपके हाथ से निकल जाएगी। किसी भी असमंजस की स्थिति में घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह अवश्य लें। ग्रहण दोष के बनने से घरेलू उलझनें बढ़ेंगी, कुटुंब में कलेश होगा, वाद-विवाद से बचें, शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे। Students को हर परिस्थिति में अपनी सोच सकारात्मक रखनी होगी। सेहत कुछ ढीली रहेगी व धन व्यर्थ में खर्च हो सकता है।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
दिन की शुरुआत में कारोबारी परेशानियां आ सकती है। जल्दी ही आप विवेकपूर्ण तरीके से इनका हल निकाल ही लेंगे। विदेश संबंधी व्यवसाय जल्दी ही गति पकड़ेंगे। Office में Hard Work का Result प्राप्त होगा, जिसको लेकर वह प्रसन्न नजर आएंगे। वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने पेशेवर Project पर
काम में
अच्छा कर
सकेंगे। आप
और आपके Life Partner
किसी भी
मामले पर
आंख बंद
करके नहीं
बैठे हैं,
यानि आप
सजग हैं।
आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। Students अपने Field के
प्रति गंभीर
बनें अन्यथा
आप किसी बड़ी समस्या में फंस सकते हैं। Health को लेकर Tension Free रहेंगे।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनीतिक उन्नति।
Business
में
आप एक असंभव परियोजना पर अपना पैसा और ऊर्जा खर्च कर सकते हैं, जो भविष्य में फायदा देगी। हालांकि राशि मामूली होगी पर धन की आमद संभव है। नौकरी में इच्छा अनुकूल परिवर्तन हो सकता है। समय मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। कुछ परेशानियां सामने आएगी, परंतु आप अपनी बुद्धिबल तथा चतुराई से समस्या का समाधान भी पा लेंगे। निकट संबंधियों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत रखेगा। पारिवारिक स्थिति अनुकूल होगी। खान-पान में संयम रखें। Sports Person अपने Field में
आ रहीं जटिल समस्याओं को अपनी सूझबूझ से आसानी से सुलझा लेंगे। रक्तचाप व उदर विकार से परेशान हो सकते हैं। दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहें और जो भी संभव हो मदद करें, मदद कर अपने पुण्य के Deposit को मजबूत करें।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge.
सुनफा, बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, सुकर्मा और वासी योग के बनने से Business में Partnership में किया गया काम को आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा। साथ ही दिन आपके लिए लिए बेहतर साबित होगा। यह काम आसानी से पूरा भी होगा और अपेक्षा से अधिक फायदा मिल सकता है। विरोधी और शत्रुओं का पक्ष कमजोर होगा। Workspace पर अपनी नियमित गतिविधियों को करने में आप सभी से आगे रहें। कुछ महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे और शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। दैनिक कार्यों में प्रगति होगी। सभी प्रकार की सुख शांति के संकेत हैं। आपकी ऊर्जा और समय एक साथ कई काम करवा देंगे। फिजुल के खर्चों पर नियंत्रण करना होगा। Life
Partner को
भावनात्मक सहारा
देना होगा,
कुछ समय
निकाल कर
उनके पास
बैठिए और
उनकी बातों
को
ध्यान से सुनकर सुझाव दीजिए। Sports
Person Track पर जोश और आत्म विश्वास से लबरेज रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन।
Office
की
गोपनीय बातों
को अपने तक ही सीमित रखें और किसी बाहरी व्यक्ति से भूल कर भी Share न करें। आप सुसंगत और तार्किक रूप से सोचने में सक्षम नहीं हो सकेंगे। ग्रहण दोष के बनने से Workspace पर व्यर्थ की बाधा आ जाने एवं वाद-विवाद से मन अशांत और आप परेशान रहेंगे। आपका काम सामान्य गति से आगे नहीं बढ़ेगा। पारिवारिक कलह में फंसने की संभावना है। Students अपने Field में
कर रहे महत्वपूर्ण कार्यों को स्थगित न करें अन्यथा आप अपने लिए एक जटिल स्थिति बना सकते हैं। वाहन सावधानी से चलाएं, चोट-चपेट से कष्ट हो सकता है। Luxury वस्तुओं में युवा आवश्यकता से अधिक खर्च न करें, पैसे की फिजूलखर्ची भी नहीं होनी चाहिए।
Comments
Post a Comment