8 December 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
08 दिसम्बर 2022 का राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज सुबह 09:37 तक पूर्णमा तिथि फिर प्रतिपदा रहेगी। आज दोपहर 12:32 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, लक्ष्मी योग, साध्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
Personal
Life को लेकर आप बहुत परिपक्वता दिखाएंगे और कुछ मामलों में आप गंभीर भी दिखाई देंगे। Life Partner के साथ दिल खोलकर जिएंगे और मन में प्यार को लेकर, जो उमंगे होंगी। उनका आनंद लेगे आपका प्रिय भी आपकी खुशी में पूरी तरह से शामिल होगा, जिससे दिन खुशनुमा होगा। व्यावसायिक परिस्थितियां कुछ अनुकूल रहेंगी। आपको प्रातः 7:00
से 8:00
और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य फायदेमंद अनुबंध हासिल हो सकते है। लेकिन पैसों से संबंधी लेन-देन करते वक्त बहुत सावधानी रखें। लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है। काम को लेकर स्थितियां बड़ी अच्छी होंगी। आपके लिए आसानी होगी। Sports
Person Track पर Practice के दौरान हंसी मजाक के Mood में होंगे, जिससे हर मुसीबत को बड़ी आसानी से दूर कर लेंगे। सेहत को लेकर आप Tension Free रहेंगे। समाजिक कार्यकर्ता चुनावी परिणाम को लेकर अपने रिश्तों को खराब न करें।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
Government
Office में अटकी File
अब Clear
होगी। लक्ष्मी, साध्य, वासी और सुनफा योग के बनने से Business करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा और आपको पैसों का लाभ मिलेगा। Office से Related किस प्रकार की यात्रा हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। काम को लेकर स्थितियां पूरी तरह से आप के पक्ष में नजर आएंगी, जिससे आप काफी खुश होंगे। अपने कुछ जरूरी कामों को आप भाग्य के सहारे भी छोड़ देंगे और उनमें सफलता मिलेगी। घर में खुशी आएगी और अपनी प्यारी मीठी बातों से आप सबका दिल जीत लेंगे। आने वाली खुशी की दस्तक घर में होगी और घर में लोगों का आना-जाना हो सकता है। One
Day Exam की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दिन शुभ है। Acidity की समस्या से परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
Partnership
संबंधी Business में पारदर्शिता बना कर रखना जरूरी है, अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं। Business में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन व चिंतन करने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति और एकाग्रता माहौल को अनुशासित रखेगी। कर्मचारियों का भी सहयोग रहेगा। साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में भी परिवर्तन लाने का प्रयास करें। नौकरीपेशा लोग Office में अपने सहकर्मियों के कार्य कलापों पर कड़ी निगाह बनाए रखें। ये लोग Boss के सामने आपकी छवि खराब करने का प्रयास करेंगे। अपनी तैयारी रखें, ताकि उनके षड्यंत्रों का सही जवाब दे सकें। आपका जीवन साथी बुद्धिमानी की बातें करेगा और उनकी ही किसी सलाह को सुनकर आपको अपने काम को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका मिल सकता है। Students की दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की Planning सेहत गड़बड़ा जाने के चलते Cancel हो सकती है।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
Sports
Person को अपने Field
में किसी बात को लेकर थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन आपको अपनी स्थितियों को मजबूत करना होगा। आपके Business के सही Finance
Management के कारण आप Success
के नए आयाम हासिल कर सकेंगे। Marketing से जुडे Businessman
को थोड़ा गंभीर रवैया अपनाना जरूरी होगा। हल्के में स्थितियों को लेना नुकसानदायक हो सकता है। Workspace पर आप लकीर के फकीर बनने की बजाय कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और चुनौतियों से ना घबराए अपने आत्मविश्वास को जगाने से आपको अपने रिश्तो से प्यार और अपने कामों में सफलता मिलेगी। जिन लोगों का जन्मदिन है, उन्हें परिवार के साथ Celebrate
करते हुए समय व्यतीत करना चाहिए। अपने घर में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा। आपके प्रयास सफल होंगे। आंखों में दर्द भी हो सकता है। जरूरत पड़ने पर दवा लें।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनीतिक उन्नति।
घर में किसी के आने से रौनक आ जाएगी। घर में कोई Function कर सकते हैं या घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कोई नई चीज खरीद सकते है। नौकरीपेशा लोग Office में अपना उचित व्यवहार बनाकर रखें। Workspace पर केवल एक बात का ध्यान रखें। ज्यादा उकसावे में आकर किसी से बुरा भला ना बोले नहीं तो दिक्कत हो सकती है। Sports Person दिन को खूब Enjoy करेगे। सेहत भी बेहतर रहेगी। Startups व नई Outlet’s
Units के लिए समय अनुकूल है, Investor आपके Business Idea
में विश्वास कर पाएंगे। किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले पारिवारिक सदस्यों के साथ विचार जरूर कर लें, निश्चित ही उचित सलाह मिलेगी। और अगर आप उस कार्य करने का मन बनाते हैं, तो प्रातः 7:00
से 8:00
और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge.
Business
में
अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहना जरूरी होगा। हालांकि आपकी बुद्धि अच्छी रहेगी, जिससे आपको सही समय पर सही काम करते हुए आप विरोधियों को चारों खाने चित करने में सफल होंगे। Workspace पर आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी। दिन बेहतरीन रहेगा और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। फिर भी आपके मन में दूसरी नौकरी का विचार आ सकता है। Life Partner के साथ कोई काम शुरू करने की बात भी कर सकते हैं। जिससे आपको कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। Students के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। झुखाम की समस्या से परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
Business
में
आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन-चिंतन करने की जरूरत है। Property Related Business में बेहतरीन Deal
आपके आलस्य के कारण हाथ से निकल जाएगी। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अत्यधिक कार्यभार की वजह से तनाव रहेगा। आपको Urgent Work से दुसरे शहर यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन सावधानी जरूर बरते। नौकरी में किसी सहयोगी के साथ झड़प हो सकती हैं। नौकरी में मिला मौका आपके हाथ से छिन सकता है। काम के सिलसिले में आप मजबूती से डटे रहेंगे और कुछ घर वालों के लिए लेकर आएंगे। खर्चों में तेजी रहेगी, जो आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ेगी और आपकी चिंता को बढ़ाएगी। विरोधियों को प्रबल होने का मौका मिलेगा, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें। घर में आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है। Sports
Person Practice के दौरान सावधानी रखें कुछ रुकावटे आने की संभावना बनेगी। Politics से जुड़े लोगों को हानि का सामना करना पड़ सकता है। दिन आपके लिए निराशाजनक साबित हो सकता है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business
में आऐगी तेजी।
आप अपने पारिवारिक कामों में इतना व्यस्त रहेंगे कि काम के लिए थोड़ा कम ध्यान दे पाएंगे, फिर भी ध्यान देना जरूरी होगा। वासी और सुनफा योग के बनने से Office में माहौल अनुकूल बना रहेगा। अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाते समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें। Business में New Marketing Tracts से बहुत सारे Magic Moments आएगे। Business
विस्तार के लिए Digital
Marketing के लिए आपको
Media तथा Online
गतिविधियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास करना होगा। Strong
व्यवसायिक Party
द्वारा आपको बेहतरीन Offer मिलने वाले हैं। नया कार्य करने जैसी Planning बना रहे हैं, तो आपके लिए प्रातः 7:00 से 8:00 और शाम 5:00
से 6:00
के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। Students के साथ दोपहर बाद कुछ नया घटित हो सकता है। सेहत में सुधार आएगा।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलगा।
Business
में
भाग्य की प्रबलता के चलते सफलता सुनिश्चित होगी। वासी, साध्य, लक्ष्मी और सुनफा योग के बनने से Property से जुड़े कामों में सफलता आपके कदम चूमेगी। मन में शंका रखना किसी भी बात में आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए मन से इसे बिल्कुल निकाल दें और Business को बेहतर बनाने के लिए आत्मविश्वास से आगे बढ़े। काम को लेकर स्थिति बहुत अच्छी है। Workplace पर आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। आप अपने विरोधियों को हराने में कामयाब रहेंगे और अपनी निजी जीवन में खुशी भरे पलों का आनंद लेंगे। पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी। साथ ही सभी सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और भावनात्मक नजदीकियां बनी रहेंगी। Students
को कोई सम्मान मिल सकता है। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और आप अपने आप में ज्ञान और अनुभव के बल पर अपने आसपास के लोगों को कुछ नया बताने की कोशिश करेंगे, जिसे सब बड़े ध्यान से सुनेंगे। Politics से जुडे़ लोगों को खुशखबरी मिल सकती है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
Skin
से
संबंधित किसी समस्यां के कारण आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा। Students
& Artist अपने Field में उम्मीद से बेहतर Perform
कर पाएंगे। साध्य, लक्ष्मी वासी और सुनफा योग के बनने से Business में अच्छी मात्रा में धन प्राप्त होगा। यदि आपने कहीं पैसा Invest किया है, तो उससे अच्छा Return मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा पैसे को आगे Invest
करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा। जहां आप काम कर रहे हैं, वहां पर कोई Party
की
Planning बन सकती है। जीवन को अच्छा बनाने के लिए खुलकर हर गतिविधि में हिस्सा लें और अपनों को समय दें। उनके साथ वक्त बिताएं और मन में कोई शंका चल रही है, तो उसे दूर करने के लिए बातचीत करें। जीवनसाथी तथा परिवार जनों का आपको भावनात्मक सहयोग मिलेगा। और आप पूरे मनोयोग से अपने कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
Business
में
वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान दें। नया काम करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल नहीं है। अगर व्यवसाय संबंधी कोई विभागीय जांच चल रही है, तो उस फैसले को लेकर आप Tens में रहेंगे। अपने Official
Files वगैरा Complete
रखें। ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है। इसलिए कोई भी कार्य करते समय बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। नौकरी में जरा भी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. Important
Data संभालकर रखे। इसके चोरी होने या मिस होने का खतरा है। Students
अपने Field में जितनी उम्मीद रखेंगे, उसके मुताबिक ना मिलने से निराश होंगे, आपको इस भावना को बदलना होगा। आप अपना बेहतर Result
देने का प्रयास में लगे रहे अवश्य ही आपको बेहतर Result मिलेगा। आप Motivational
Story को ज्यादा से ज्यादा पढ़े जिससे आप हमेशा Positive
Feel करेंगे। चुनाव के Result
आने से Politics से जुड़े लोगों के High
Cholesterol की समस्या बढ़ सकती है।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
Job
में
Client के प्रति मधुर व्यवहार और संयम रखना अति आवश्यक है। घर परिवार के कार्यों में सहयोग देना तथा सब का ध्यान रखना वातावरण को सुखद और उत्तम रखेगा। Students जो करना चाहते है उसे दिल से करने की कोशिश करें। आपको सफलता अवश्य ही मिलेगी। सर्दी और जुकाम की परेशानी हो सकती है। Market में जनसंपर्क का दायरा और बढ़ाएं जिससे आपके Products
की पकड़ बढ़ेगी और आपके Business
को नई पहचान मिलेगी। Tax संबंधी समस्या हो सकती है। किसी Party के साथ Deal करते समय उस कार्य की समझना जरूरी है। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी इसलिए प्रयासरत रहें। अपने व्यवसायिक हिसाब किताब में पारदर्शिता रखें।
Comments
Post a Comment