29 December 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
29 दिसम्बर 2022 का राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज शाम 07:17
तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज सुबह 11:43
तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00
से 08:00
बजे तक
शुभ का
चौघड़िया एंव
शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30
से 03:00
बजे तक
राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
ग्रह स्थिति प्रतिकूल रहेगी। व्यवसायिक गतिविधियों के प्रति लापरवाही और आलस्य बिल्कुल ना करें। इस समय बहुत मेहनत और ध्यान देने की जरूरत है। आपको अपनी मेहनत अनुरूप कम ही Result मिलेंगे। इस समय बहुत ही सूझबूझ व दूरदर्शिता से काम लेने की जरूरत है। कर्मचारियों को लेकर कुछ समस्याएं आ सकती हैं। कार्य को लेकर बोझ बढ़ेगा। निस्संदेह उन्हें बाद में इसका लाभ भी प्राप्त होगा। अधिकारी और बड़े लोगों से संपर्क बना कर रखना व्यवसाय के लिए फायदेमंद रहेगा। नकारात्मक लोगों से दूरी रखें, वरना इसका असर मान सम्मान और कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। दाम्पत्य जीवन में प्यार तो रहेगा लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें होंगी, जो आपके प्रिय आप से छुपा सकते हैं, जिससे आपके बीच दूरी बढ़ सकती है। Students की सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
नौकरी में कोई Important
Authority मिलने से प्रसन्नता रहेगी। युवाओं को Career संबंधी सफलता मिलेगी। Business में मेहनत के मुताबिक नतीजे हासिल होंगे। Commission, Consultancy आदि जैसे व्यवसाय में बेहतरीन मुनाफा होने की उम्मीद है। Business में सफलता के लिए पैसों के मामले में स्वार्थी होना जरूरी है। आ रही समस्याएं सुलझ जाएंगी। नए साल के आगमन से पूर्व दूर-दराज में रह रहे लोगों से महत्वपूर्ण संपर्क बनेंगे। परिवार के बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। गजकेसरी, सुनफा और वासी योग के बनने से Property से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। Electronic सामान की खरीदारी में जल्दबाजी न दिखाएं, अभी इंतजार करें तो भविष्य में अच्छे Offer प्राप्त होंगे। Competitive Students को Competitive Exam में उत्तीर्ण होने से नियुक्ति भी प्राप्त हो सकती हैं। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic.
घरवालों के साथ कहीं बाहर खाना खाने की Planning बन सकती है। Life Partner
Business करने की इच्छा जाहिर कर सकता है। व्यवसायिक स्थल को नया लुक देने के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह मशवरा हो सकता है। आप सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से
6:00 बजे के
मध्य करें।
लेकिन किसी
भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी
तक मलमास रहेगा। Business में Staff और
सहयोगियों का
उचित योगदान
रहेगा। इससे
उत्पादन बढ़ेगा।
नए साल को देखते हुए Office में
कामकाज को
लेकर Extra Time भी देना पड़ेगा। Students को याद करने वाला Chapter लगातार दोहराते रहना चाहिए, अन्यथा वह याद किया हुआ पाठ भी भूल जाएंगे। सेहत अच्छी रहेगी।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।
Students
काफी
Confident नजर आएंगे। लेकिन आप Over Confident से दुरिया बनाकर रखें तो आपके लिए और भी बेहतर रहेगा। Hotel,
Restaurant से जुड़े व्यापारियों के लिए समय उपयुक्त है। इस समय उन्हें Marketing कर अपना कारोबार बढ़ाना चाहिए। Business में अपनी सूझबूझ और समझदारी से किसी समस्या का हल पाने में सफल रहेंगे। अधिकारी और बड़े लोगों से संपर्क बना कर रखना व्यवसाय के लिए फायदेमंद रहेगा। शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन में कुछ कमियों को नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे और जीवन साथी को खुश रखने के लिए उनके लिए कुछ Special करने की कोशिश करेंगे। जोड़ों में दर्द से आप परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
Business के कामों में लापरवाही और आलस करने से दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए Planning बनाकर अपने काम पूरे करें। सरकारी कार्यों में किसी भी तरह की दखलअंदाजी ना करें तथा Partnership Related Business में Transparency बना कर रखना जरूरी है, अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं। Office से संबंधित Papers को सुव्यवस्थित तथा Complete रखें। नए साल को लेकर विदेशी Company में नौकरी के लिए प्रयासरत लोग परेशान हो सकते हैं। उनका कार्य बनने में बाधा आ सकती है। Family में
बिखराव जैसी
स्थिति बन
सकती है।
Students के विदेश जाने की Planning Omicron
B.A.2 के चलते
Cancel हो
सकती है।
सेहत का
ध्यान रखें
किसी भी
प्रकार की
लापरवाही आपको
भारी पड़
सकती है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे।
Study
में
हो रहे तनाव को कम करने के लिए Competitive
Students Friends के साथ किसी Picnic Sport
पर मस्ती करने जाएंगे। व्यवसायिक गतिविधियां व्यवस्थित रूप से जल्दी रहेंगे। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप बेहतरीन परिणाम भी हासिल होंगे। सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से
6:00 बजे के
मध्य Market से रुकी हुई Payment आदि
मिल जाने
से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आप किस नए कार्य को अंजाम देना चाहते है, तो भी इस समय कर सकते है। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी
तक मलमास रहेगा। Phone तथा
Internet के माध्यम से आपको उचित Order भी मिलने की संभावना है। Office संबंधी
कार्यों की
वजह से
किसी सहयोगी
के साथ वाद विवाद में ना पड़े। जीवन साथी कोई खुशखबरी सुना सकता है, जो आर्थिक तौर पर आपके लिए अच्छी होगी। सेहत अच्छी रहेगी। ज्यादा मसालों का सेवन ना करें।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
परिवार में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वक्त बिताएंगे। भाई बहन अपनी किसी समस्या को आपके सामने रखेंगे, जिसे दूर करने का प्रयास आप करेंगे। Business में कुछ कामों में विलंब हो सकता है, जिससे आपका सोचा हुआ समय व्यर्थ हो सकता है। लेकिन दोपहर बाद Business में फायदेमंद स्थितियां बनेगी। समय का भरपूर सदुपयोग करें। व्यवसाय से संबंधित कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती है। ये वक्त अपने Marketing और संपर्क सूत्रों को और मजबूत करने में बीताएं करें। निकट भविष्य में इससे आपको फायदा होगा। Office के काम को उचित तरीके से करने में सक्षम रहेंगे, और Company को फायदा भी होगा साथ ही Office से संबंधित काम ज्यादा रहेंगे। Sports Person के किसी Activity को लेकर Tour Traveling
करने
की संभावना बनेगी। पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की Study में आऐगा निखार।
कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति और एकाग्रता माहौल को अनुशासित रखेगी। कर्मचारियों का भी सहयोग रहेगा। आप थोड़े चिड़चिड़े हो सकते हैं। घरेलु काम के सिलसिले में दिन मजबूत है। कारोबार के लिए यदि Loan का प्रयास कर रहे हैं तो हो सकता है, आपको इस संबंध में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो जाए। विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। Business
Agreement लाभदेमंद रहेगा। सरकारी कामों से जुड़े Business में आपको बहुत सफलता मिलेगी। वासी, गजकेसरी और सुनफा योग के बनने से सरकारी नौकरी की कोशिश कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है। Business पर काफी ध्यान देंगे और उसमें चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए काफी विचार-विमर्श करेंगे। प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा और आपका प्रिय कोई खुश करने वाली बात करेगा। Students Social Site पर Busy रहेंगे। बाहरी खान-पान को Avoid करें।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
कारोबार के क्षेत्र में Real State से जुड़े लोगों को कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। सरकार की Policy का उन पर भी प्रभाव पड़ेगा। Import-Export Related Decision पर
सोच समझकर
ही कोई फैसला लें। जल्दीबाजी की वजह से नुकसान हो सकता है। Property
Related Business में Important
Deal संभव नहीं
है। नौकरीपेशा लोगों के कामों में अचानक परेशानियां आ सकती हैं। अपनी Files और Documents संभालकर रखें। दाम्पत्य जीवन में परेशानियों का सिलसिला चलता रहेगा। दोपहर बाद कुछ राहत महसुस हो सकती है। Students अपने अमूल्य समय को बेकार में बर्बाद न करें। ग्रहों की चाल आपको सेहत से जुड़ी समस्याओं के प्रति आगाह कर रही है क्योंकि दिन सेहत के लिए बेहद कमजोर है।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
Business
में
इस समय Media And
Online Advertisement पर ज्यादा ध्यान दें। Public Relation को और मजबूत बनाएं। समय के साथ-साथ अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव लाने की जरूरत है। कोई महत्वपूर्ण और फायदेमंद Official Traveling Cancel होने से मन उदास रहेगा। कार्यस्थल पर अपने Important Project को बहुत अधिक संभाल कर रखें। Office में कोई Project पूरा होने से उच्चाधिकारियों से सराहना मिलेगी। भाग्य साथ खड़ा नजर आएगा। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में खुशी से रहेंगे और जीवनसाथी का Romantic होना आपसे कुछ खर्चे करवाएंगे। Students के लिए दिन मध्यम फलदायक रहेगा। कमजोर रहेगी, इसलिए जरूरत पड़े तो दवाई जरुर लें, नहीं तो परेशानी हो सकती है।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
बाहर खाना खाने से परहेज करें। Fashion के Field से जुड़े लोगों को अच्छा मौका मिलेगा। इस मौके पर उन्हें अपनी क्षमता और योग्यता का प्रदर्शन करना चाहिए। कार्य में मुनाफा होगा, इसलिए बढ़-चढ़कर सौदे करने चाहिए। जरूरत अनुसार काम पूरे हो जाएंगे, जिससे आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। समय के साथ-साथ अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव लाने की जरूरत है। कोई महत्वपूर्ण और फायदेमंद Official
Traveling Cancel होने से मन उदास रहेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों का कोई Project पूरा होने से Company को भरपूर फायदा होगा। दाम्पत्य जीवन में ग्रहों का साथ मिलने से आपकी Life शानदार गुजरेगी। Students
Study के साथ
गपशप में
अपना समय
बर्बाद करेंगे। सेहत बिगड़ सकती है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
Workspace
पर
उच्चाधिकारियों का दबाव रहेगा। New Generation Test और Interview के लिए पूरी तैयारी रखें, कभी भी Letter आ सकता है, अभी से तैयारी शुरू कर देंगे तो सफलता मिलना भी तय है। घर में किसी बुजुर्ग की सेहत की चिंता रहेगी और उनका ध्यान रखेंगे। घरेलू खर्च करेंगे और घर की स्थितियों का जायजा लेंगे। गजकेसरी, सुनफा और वासी योग के बनने से बीमा और कमीशन संबंधी Business में फायदेमंद स्थिति बन रही है साथ ही सरकारी गतिविधियों से जुड़े Business में अचानक फायदा हो सकता है। Contracts को Government से कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। बड़े व्यापारियों यदि ख्याति पाना चाहते हैं तो उन्हें धन खर्च करना पड़ेगा। कुछ सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ना होगा। Students अपने Field में
व्यस्त रहेंगे। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
Comments
Post a Comment