Stock Market || शेयर मार्केट में लाभ प्राप्ति के योग || suresh shrimali


Stock Market
शेयर मार्केट में लाभ प्राप्ति के योग 


आज के समय में शेयर मार्केट एक ऐसा विषय है जिसकी ओर हर एक व्यक्ति आकर्षित होता है इसे धन लाभ अर्जित करने के लिए सुनहरे मार्ग के रूप में देखा जाने लगा है और अधिकांश व्यक्ति अपने पास उपस्थित धन का कुछ ना कुछ भाग शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के इच्छुक होते ही है, पर सभी व्यक्तियों को इस क्षेत्र से लाभ प्राप्त होता ही है ऐसा नहीं है, जहां बहुत से लोग शेयर में अपना धन इनवेस्ट करके बड़ा लाभ कमाते है तो बहुत से व्यक्तियों को भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। ज्योतिषीय दृष्टि में प्रत्येक व्यक्ति की जन्मकुण्डली में ग्रहस्थिति भिन्न-भिन्न होती है इसलिए जिस कार्य में एक व्यक्ति उन्नति कर रहा है दूसरा भी उसमें सफल हो ऐसा आवश्यक नहीं है इसी प्रकार मार्केट का क्षेत्र किसी व्यक्ति के लिए लाभदायक होगा या नहीं यह पूरी तरह उसकी कुण्डली में बनी ग्रहस्थिति पर निर्भर करता है, तो आइये जानते है हमारी कुण्डली में कौनसे ग्रहयोग शेयर मार्केट से लाभ कराने में अपनी भूमिका निभाते है। 

ज्योतिष में शेयर मार्केट के लिए सीधे-सीधे किसी एक ग्रह की भूमिका न होकर कुण्डली के ‘‘5th हाउस’’ को सर्वाधिक महत्व दिया गया है, जन्मकुण्डली के 5th हाउस को शेयर, लाॅटरी या स्पेकुलेशन आदि का कारक भाव माना गया है इसलिए शेयर मार्केट से जुड़ने या लाभ प्राप्त करने में सबसे पहले तो कुण्डली के 5th हाउस और 5th हाउस के लाॅर्ड का शुभ स्थिति में होना आवश्यक है, इसके बाद लाभ स्थान अर्थात् कुण्डली के 11th हाउस की भी यहां महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि किसी भी प्रकार से इनवेस्ट किए गए धन से आपको लाभ प्राप्त हो पाएगा या नहीं किस स्तर का लाभ जीवन में होगा यह लाभ स्थान और लाभेश की स्थिति पर निर्भर करता है, शुक्र धन और विलासिता का कारक होने से यहां अपनी सहायक भूमिका निभाता है इसी प्रकार राहु का आकस्मिक कार्य या झटके के कार्यों का कारक होने से राहु की भी यहां सहायक भूमिका होती है। अतः निष्कर्ष कुण्डली में 5th हाउस और 5th हाउस के लाॅर्ड बलि स्थिति में होने पर शेयर-मार्केट से शुभ परिणाम प्राप्त होते है इसके अलावा लाभ स्थान (11th हाउस), 11th हाउस के लाॅर्ड और शुक्र जितनी अच्छी और मजबूत स्थिति में होंगे उतना ही अच्छी मात्रा में व्यक्ति को लाभ होता है। 

शेयर मार्केट में सफलता के कुछ विशेष ग्रहयोग:- 

1. यदि कुण्डली में 5th हाउस के लाॅर्ड 5th हाउस में स्थित हो तो शेयर मार्केट से जुड़कर लाभ प्राप्त होता है। उदाहरण के तौर पर समझिये आपकी मिथुन लग्न की कुण्डली है तो 5th हाउस के लाॅर्ड शुक्र 5th हाउस में तुला  राशि में स्वग्रही होकर स्थित होंगे तब यह योग बनता है। और ऐसे व्यक्तियों को शेयर मार्केट से लाभ की प्राप्ति होती है।

2. यदि 5th हाउस के लाॅर्ड स्वगृही या उच्च राशि में होकर शुभ स्थान में हो तो शेयर मार्केट में लाभ प्राप्त होता है। उदाहरण के तौर पर समझिये आपकी मकर लग्न की कुण्डली है तो 5th हाउस के लाॅर्ड शुक्र 10th हाउस में तुला  राशि में स्वग्रही होकर स्थित होंगे तब यह योग बनता है। और ऐसे व्यक्तियों को शेयर मार्केट से लाभ की प्राप्ति होती है।

3. यदि 5th हाउस के लाॅर्ड की 5th हाउस पर दृष्टि हो तो यह भी शेयर मार्केट में सफलता दिलाता हैं। उदाहरण के तौर पर समझिये आपकी कुंभ लग्न की कुण्डली है तो 5th हाउस के लाॅर्ड बुध 11th हाउस में धनु राशि में स्थित होंगे एवं बुध की 5th हाउस पर पूर्ण दृष्टि होगी। तब यह योग बनता है। और ऐसे व्यक्तियों को शेयर मार्केट से लाभ की प्राप्ति होती है।

4. यदि 5th हाउस के लाॅर्ड 10th हाउस में हो और 10th हाउस के लाॅर्ड 5th हाउस में हो तो शेयर मार्केट से जुड़कर व्यक्ति लाभ प्राप्त करता है। उदाहरण के तौर पर समझिये आपकी कन्या लग्न की कुण्डली है तो 5th हाउस के लाॅर्ड शनि 10th हाउस में मिथुन राशि में स्थित होंगे एवं 10th हाउस के लाॅर्ड बुध 5जी हाउस में स्थित हो तब यह योग बनता है। और ऐसे व्यक्तियों को शेयर मार्केट से लाभ की प्राप्ति होती है।

5. यदि 5th हाउस के लाॅर्ड 11th हाउस में और 11th हाउस के लाॅर्ड 5th हाउस में हो तो व्यक्ति शेयर मार्केट से बहुत लाभ कमाता हैं। उदाहरण के तौर पर समझिये आपकी सिंह लग्न की कुण्डली है तो 5th हाउस के लाॅर्ड देवगुरु वृहस्पति 11th हाउस में मिथुन राशि में स्थित होंगे एवं 11th हाउस के लाॅर्ड बुध 5th हाउस में स्थित हो तब यह योग बनता है। और ऐसे व्यक्तियों को शेयर मार्केट से लाभ की प्राप्ति होती है।

6. 5th हाउस के लाॅर्ड और 2nd हाउस के लाॅर्ड का राशि परिवर्तन भी शेयर मार्केट में अच्छे परिणााम दिलाता है। उदाहरण के तौर पर समझिये आपकी मिथुन लग्न की कुण्डली है तो 5th हाउस के लाॅर्ड शुक्र 2nd हाउस में कर्क राशि में स्थित होंगे एवं 2nd हाउस के लाॅर्ड चन्द्रमा 5th हाउस में स्थित हो तब यह योग बनता है। और ऐसे व्यक्तियों को शेयर मार्केट से लाभ की प्राप्ति होती है।

7. 9th हाउस के लाॅर्ड 5th हाउस में व 5th हाउस के लाॅर्ड 9th हाउस में होतो भी शेयर मार्केट के लिए अच्छा योग है। उदाहरण के तौर पर समझिये आपकी धनु लग्न की कुण्डली है तो 9th हाउस के लाॅर्ड सूर्य 5th हाउस में मेष राशि में स्थित होंगे एवं 5th हाउस के लाॅर्ड मंगल 9th हाउस में स्थित हो तब यह योग बनता है। और ऐसे व्यक्तियों को शेयर मार्केट से लाभ की प्राप्ति होती है।

8. यदि शुक्र स्वगृही या उच्च राशि में हो तथा 5th हाउस के लाॅर्ड केन्द्र-त्रिकोण में हो तो भी शेयर मार्केट में अच्छी सफलता दिलाता है। उदाहरण के तौर पर समझिये आपकी वृषभ लग्न की कुण्डली है और लग्न में शुक्र स्वग्रही होकर स्थित हो और 5th हाउस के लाॅर्ड बुध 5th हाउस में है तब यह योग बना। और ऐसे व्यक्तियों को शेयर मार्केट से लाभ की प्राप्ति होती है।

उपाय:-
1. श्री सूक्त का पाठ करें।
2. एकलशक्ति रूद्राक्ष गलें में धारण करें।
3. शुक्र के ऊँ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र जाप करें। 

Comments

  1. Your Blog is very nice.Each of these fund houses best trading app in india offers different schemes for equity, debt, hybrid, and sectoral investments.
    mutual fund company in india
    best trading app in india
    mutual fund investment plans
    sip investment plan calculator

    ReplyDelete

Post a Comment