HOLI 2019 | सभी नौ ग्रहों को शांत और बनाएं अनुकूल | Suresh Shrimali

सभी नौ ग्रहों को शांत और बनाएं अनुकूल  


ग्रह अधिनम जगतम सर्ववम यानी यह पूरा जगत आकाशीय ग्रहों के अधीन हैं। ग्रह सौम्य है तो क्रूर भी। ग्रहों की स्थिति हमें सुख, शांति, धन-दौलत, नेम-फेम दिलाती हैं तो ग्रहों की अशुभता हमें दुख दरिद्रता और संकटों में धकेल देती है।  दशा, महादशा, अन्तर दशा आदि में अशुभता हो या ग्रहों के दृष्टि संबंधों से परेशानी हो रही है। होली के अवसर पर सभी नौ ग्रहों को शांत और अपने अनुकूल करने का उपाय करें तो अशुभ दशा में भी संकटों से राहत मिलेगी और दशा शुभ हुई तो शुभता में वृद्धि होगी। कैसे करें ग्रहों को शांत। बहुत सिम्पल और सरल तरीका है।  1. होली की रात उत्तर दिशा में बाजोट पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल की ढेरी बनाएं। अब उस पर नवग्रह यंत्र स्थापित कर केसर का तिलक करें, घी का दीपक लगाएं एवं ब्रह्मा मुरारी त्रीपुरान्त कारी भानु शशि भूमि-सुतो बुधश्च। गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतवः सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।। मंत्र का जाप करें। जाप स्फटिक की माला से करें। जाप पूरा होने पर यंत्र को पूजा स्थान पर स्थापित करें, ग्रह अनुकूल होने लगेंगे। 

पूरी एकाग्रता से करो होली साधना तो बरसेगी आप पर कृपा !!

होली की इतनी बातें हमनें कर लीं लेकिन होली में उत्साह, उमंग और मस्ती के रंग घोलने वाली और होली पर आम तौर पर पी जाने वाली भंाग की बात नहीं हुई। मेरे एक साधक हैं, - मारवाडी हैं - और भांग के शौकीन, पिछली बार होली के पहले वो मुझसे मिलने आए थे, परेशान थे कि बिजनेस में प्रोफिट नहीं हो रहा, कर्ज बढ रहा है। मैंने उनको सलाह दी कि होली आने वाली है, आप इन छोटे-छोटे टोटकों को होली की रात प्रयोग में लाएं शुभ होगा। रोजाना शाम होते ही भांग का लौटा गटकाने के एडिक्ट हैं और होली की शाम दोस्तों के बीच मान-मनुहार में ज्यादा हो गई। पर परेशान थे तो मेरी बात याद रही। भंग की तरंग में वे मंत्र जाप में ऐसे मगन हो गए कि सुबह के चार बज गए। तब वे मंत्र जाप पूर्ण कर उठे और फिर नहां धोकर अगले दिन की दिनचर्या में लग गए। तीन ही महीने में न केवल बिजनेस चमका सारा कर्ज उतार दिया। मुझे एक दिन मुम्बई जोधपुर की फ्लाईट में मिल गए। विमान में ही चरणों में लेट गए बोले गुरूदेव कमाल हो गया। आपके दिए मंत्र का जाप करने बैठा तो सोचा कि गुरूदेव ने उपाय बताया है तो प्रभु कृपा बरसेगी, और अगर गुरूदेव के बताए समाधान से भी कुछ नहीं होता है तो मान लूंगा प्रभु की इच्छा ही यह है कि मैं ऐसे हालात में रहूं। यही सोचकर कि या तो बरसेगी प्रभु कृपा नही ंतो मैं मानूंगा कि मैं पूरी कर रहा हूं प्रभु की इच्छा। उनकी इच्छा है कि मैं दुख झेलूं; और गुरूदेव चमत्कार हो गया। साधकों चमत्कार तभी होते हैं कामनाएं तभी पूरी होती है, साधनाएं तभी सिद्ध होती हैं जब हम एकाग्रता से पूरी निष्ठा, पूरे विश्वास से करें। इस घटना से हमें सीखना चाहिए कि डेडिकेशन बिना सक्सेस नहीं मिलती। जैसे सब कुछ दांव पर लगा है, आर या पार, इस जोश इस भावना से करें साधना। होली के इस महा एपीसोड में मैंने आपको जितने भी उपाय बताएं हैं कामना करता हूं आप पूरी निष्ठा से कर शुभ फल प्राप्त करेंगे। अंत में एक सावधानी की बात भी सुन लीजिए। रखें ये खास सावधानी:  होली पर किए गए टोने-टोटके का असर होता है, हो सकता है कोई हम पर भी टोटका करे तो होली के दिन इस बात का खास ध्यान रखें कि होली वाले दिन सफेद खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें। उतार और टोटके का प्रयोग सिर पर जल्दी होता है, इसलिए सिर को टोपी आदि से ढंके रहें। रंग-गुलाल के बहाने सिर और मुहं-मीठे के बहाने रबडी, रसमलाई, मावे की मिठाई आदि से मंत्रित वस्तुएं खिलाने या सिर पर डालने का कोई चांस आप किसी को दे ही नहीं। नमस्कार। आशीर्वाद। होली की मंगल कामनाएं। 



Comments