02 फरवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, गुप्त नवरात्रा के राशिअनूसार उपाय बताउगा क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

02 फरवरी बुधवार 

नमस्कार दर्शको!

02 फरवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, गुप्त नवरात्रा के राशिअनूसार उपाय बताउगा क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में रोग-दोष और जीवन में आ रही अड़चनों से छुटकारा पाने के लिए गुप्त नवरात्रि पर करें यह उपाय। तो 02 फरवरी आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।    


शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- रोग-दोष और जीवन में आ रही अड़चनों से छुटकारा पाने के लिए गुप्त नवरात्रि पर करें यह उपाय 


अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।

एक गांव मंे राजनेता को भाषण देना था, तो नेताजी जैसे ही उस गांव में पहुंचे तो हैरान हो गए क्योंकि समाज स्थल पर सिर्फ एक ही किसान उन्हें सुनने के लिए बैठा था तो नेताजी उस अकेले किसान को देखकर के कहा की भाई, मुझे समझ नहीं आता अब मैं भाषण दू या न दू। तो किसान ने कहा, साहब मेरे घर पर 20 बैल है। मैं उन्हें चारा डालने जाऊं और वहां एक ही बैल हो तो बाकी 19 बैल नहीं होने पर उस एक बेल को भुखा छोड़ दिया जाए। यह सुन नेताजी खुष हो गए हो मंच पर जाकर उस एक किसान को दो घंटे तक भाषण दिया और इसके बाद नेताजी ने किसान को कहा, की तुम्हारी बैलों वाली बात मुझे बहुत पसंद आ गई। अब बताओं तुम्हें मेरा भाषण कैसा लगा। तो उस किसान ने कहा, साहब 19 बैलों की गैर हाजरीं में 20 बैलों का चारा एक ही बैल को नहीं डालना चाहिए इतनी अक्ल मुझ मैं तो है। लेकिन आप में नहीं।

सीख- अगर अक्ल बादाम खाने से आती तो हर धनवान बेहद अकलवान होता, अक्ल तो जीवन पथ पर ठोकरंे खाने से आती है।

...................

अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।

बुद्धि एक दिव्य शक्ति है जो बल को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर देती है। एक समय की बात हे सुकरात अपने षिष्यों के साथ बैठे थे। तभी वहा एक ज्योतिषी आ पहुचे और बोले मैं ज्ञानी हूं और में किसी का भी चेहरा देख कर उसका चरित्र बता सकता हूं बताओ तुम में से कौन मेरी इस विद्या को परखना चाहेगा। सुकरात ने उससे अपने बारें में बताने को कहा, ज्योतिषी कुछ देर उन्हे निहार के बोला तुम्हारे चेहरे की बनावट बताती है है तुम सत्ता के विरोधी हो तुम्हारे अंदर द्रोह करने की भावना प्रबल है तुम्हारी आंखो के बीच पडी सिकुडन तुम्हारे अंदर अत्यंत क्रोधी होने का प्रमाण देती है। षिष्य यह बात सुनकर गुस्से मेें आए गए लेकिन सुकरात ने उन्हें शांत करवाया। ज्योतिषी आगे बोला तुम्हारा बेडोल सिर और माथे से पता चलता है कि तुम एक लालची इंसान हो। सुकरात ने ज्योतिषी की बातों को बडे धैर्य से सुना और आखिर में ज्योतिषी को इनाम देकर विदा किया। षिष्य अपने गुरु के इस व्यवहार से बडे आष्चर्य में पड़ गए। सुकरात ने उन्हें समझाया कि ज्योतिषी के बताए सारे दोष मुझमें है लेकिन वह मेरे अंदर के विवेक को नहीं आंक पाया जिसके बल पर मैनें इन बुराइयांे को वष में कर रखा है, बस वह यही चूक गया। वह मेरी बुद्धि के बल को नहीं समझ पाया।

सीख-हम अपनी बुद्धि के बल पर कुछ भी कर सकते है और बुद्धि का प्रयोग करके हम अपनी किसी भी बड़ी से बड़ी कमी को दूर कर सकते है। 


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 2 फरवरी बुधवार, गुप्त नवरात्रि का राशिफल। गुप्त नवरात्रि के राशिअनूसार उपाय बताउगा।  


 4 फरवरी जोधपुर, 5,6 फरवरी सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद, 11 फरवरी मुम्बई, 12 फरवरी पूना, 13 फरवरी नासिक, 19 फरवरी जयपुर, 20 फरवरी दिल्ली, 26 फरवरी गोवा, 27 फरवरी बैलगांव कर्नाटक।


पंचाग-

आज सुबह 08ः31 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज शाम 05ः52 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, गजकेसरी योग, वरियान योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कंुभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।     


आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- रोग-दोष और जीवन में आ रही अड़चनों से छुटकारा पाने के लिए गुप्त नवरात्रि पर करें यह उपाय।


  अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान। 

 

मेष राशि

चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।

बिजनस विस्तार के लिए डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपको मीडिया तथा ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास करना होगा। स्ट्रांग व्यवसायिक पार्टी द्वारा आपको बेहतरीन ऑफर मिलने वाले हैं। नया कार्य करने जैसी प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपके लिए प्रातः 7.00 से 9.00 बजे के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। ऑफिस में माहौल अनुकूल बना रहेगा। अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाते समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें। आप अपने पारिवारिक कामों में इतना व्यस्त रहेंगे कि काम के लिए थोड़ा कम ध्यान दे पाएंगे, फिर भी ध्यान देना जरूरी होगा। ैजनकमदजे के साथ दोपहर बाद कुछ नया घटित हो सकता है। सेहत में सुधार आएगा।

गुप्त नवरात्रा परः- मां चंद्रघंटा की उपासना करते हुए हल्दी की माला से यथासंभव बगलामुखी मंत्र का जप करें। घंटा उस ब्रह्मनाद का प्रतीक है, जो साधक के भय एवं विघ्नों को अपनी ध्वनि से समूल नष्ट कर देता है।

वृषभ राशि

चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे बनेगे कर्मशील।     

व्यवसाय में इंटरनेट और फोन के माध्यम से पब्लिक रिलेशन को और अधिक मजबूत बनाएं। इस समय व्यवसाय में वर्तमान कार्यों पर ही अपना ध्यान दें। मार्केटिंग से जुडे बिजनसमैन को थोड़ा गंभीर रवैया अपनाना जरूरी होगा। हल्के में स्थितियों को लेना नुकसानदायक हो सकता है। वर्कस्पेस पर आप लकीर के फकीर बनने की बजाय कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और चुनौतियों से ना घबराए अपने आत्मविश्वास को जगाने से आपको अपने रिश्तो से प्यार और अपने कामों में सफलता मिलेगी। अपने घर में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा। ैचवतजे चमतेवद को अपने फिल्ड में किसी बात को लेकर थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन आपको अपनी स्थितियांे को मजबूत करना होगा। आपके प्रयास सफल होंगे। आंखों में दर्द भी हो सकता है। जरूरत पड़ने पर दवा लें।

गुप्त नवरात्रा परः- कालरात्रि की उपासना करते हुए क्लीं ऊँ ऐं श्री कालिकायै नमः मंत्र की एक माला का जाप करे साथ ही देवी कवच का पाठ करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। मां अंधकार में भक्तों का मार्गदर्शन और प्राकृतिक प्रकोपों का शमन करती है।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे चमकेगा भाग्य। 

बिजनस में अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहना जरूरी होगा। वह 12.00 से 1.30 के मध्य प्रबल स्थिति में हो सकते हैं। हालांकि आपकी बुद्धि अच्छी रहेगी, जिससे आपको सही समय पर सही काम करते हुए आप विरोधियों को चारों खाने चित करने में सफल होंगे। वर्कस्पेस पर आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी। दिन बेहतरीन रहेगा और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। फिर भी आपके मन में दूसरी नौकरी का विचार आ सकता है। जीवनसाथी के साथ कोई काम शुरू करने की बात भी कर सकते हैं। जिससे आपको कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। ैजनकमदजे के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। झुखाम की समस्या से परेषान रहेंगे।

गुप्त नवरात्रा परः- कालरात्रि की पूजा सर्वश्रेष्ठ मानी गई है। ऊँ ऐं हृीं क्लीं चामण्डायै विच्चै का जप करें। अंधकार में भक्तों का मार्गदर्शन, शत्रु संहार और अग्निकांड आदि का शमन करती हैं।


कर्क राशि

चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।

पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बना कर रखना जरूरी है, अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं। व्यापार में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन व चिंतन करने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति और एकाग्रता माहौल को अनुशासित रखेगी। कर्मचारियों का भी सहयोग रहेगा। साथ ही अपनी कार्यप्रणाली में भी परिवर्तन लाने का प्रयास करें। अपने प्रयासों में बिल्कुल भी कमी ना आने दे। निकट भविष्य में आपको इसके उचित परिणाम हासिल होंगे। आपका जीवन साथी बुद्धिमानी की बातें करेगा और उनकी ही किसी सलाह को सुनकर आपको अपने काम को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका मिल सकता है। ैजनकमदजे की दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग सेहत गड़बड़ा जाने के चलते कंेसल हो सकती है।

गुप्त नवरात्रा परः- मां चंद्रघंटा की उपासना करते हुए ऊँ ऐं श्रीं शक्तयै नमः मंत्र का जाप करते हुए यथाविधि अनुष्ठान करें। घंटा प्रतीक है उस ब्रह्मनाद का, जो साधक के भय एवं विघ्नों को अपनी ध्वनि से समूल नष्ट कर देता है।


सिंह राशि

चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ। 

ऑनलाईन बिजनस करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा और आपको पैसों का लाभ मिलेगा। ऑफिस से रिलेटेड किस प्रकार की यात्रा हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। काम को लेकर स्थितियां पूरी तरह से आप के पक्ष में नजर आएंगी, जिससे आप काफी खुश होंगे। अपने कुछ जरूरी कामों को आप भाग्य के सहारे भी छोड़ देंगे और उनमें सफलता मिलेगी। घर में खुशी आएगी और अपनी प्यारी मीठी बातों से आप सबका दिल जीत लेंगे। आने वाली खुशी की दस्तक घर में होगी और घर में लोगों का आना-जाना हो सकता है। ैजनकमदजे सही दिशा में आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। एसिडिटी की समस्या से परेषान रहेंगे।

गुप्त नवरात्रा परः- स्कंदमाता की उपासना करते हुए ऊँ हृी क्लीं स्वमिन्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप कर साथ ही दुर्गा सप्तषती का पाठ करने से मां श्रेष्ठ फल प्रदान करती है।


कन्या राशि

चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से मिलेगा छुटकारा।

व्यावसायिक परिस्थितियां कुछ अनुकूल रहेंगी। आपको शाम 5.15 से 6.15 के मध्य फायदेमंद अनुबंध हासिल हो सकते है। लेकिन पैसों से संबंधी लेन-देन करते वक्त बहुत सावधानी रखें। लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है। काम को लेकर स्थितियां बड़ी अच्छी होंगी। आपके लिए आसानी होगी। निजी जीवन को लेकर आप बहुत परिपक्वता दिखाएंगे और कुछ मामलों में आप गंभीर भी दिखाई देंगे। जीवनसाथी के साथ दिल खोलकर जिएंगे और मन में प्यार को लेकर, जो उमंगे होंगी। उनका आनंद लेगे आपका प्रिय भी आपकी खुशी में पूरी तरह से शामिल होगा, जिससे दिन खुशनुमा होगा। ैचवतजे चमतेवद जतंबा पर चतंबजपबम के दौरान हंसी मजाक के मूड में होंगे, जिससे हर मुसीबत को बड़ी आसानी से दूर कर लेंगे। सेहत को लेकर आप टेंषन फ्री रहेंगे।

गुप्त नवरात्रा परः- महागौरी की पूजा-आराधना करते हुए ऊँ श्री क्लीं हृीं वरदायै नमः मंत्र का जाप करें साथ ही काली चालीसा या सप्तशती के प्रथम चरित्र का पाठ करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं।


आज का गुरूमंत्र-

रोग-दोष और जीवन में आ रही अड़चनों से छुटकारा पाने के लिए गुप्त नवरात्रि पर करें यह उपाय 

।इस गुप्त नवरात्रि आप 9 दिनों तक देवी के सम्मुख अखंड दीपक जलाएं और नियमित रूप से माँ देवी को लाल फूल अर्पित कर ऊं क्रीं कालिकायै नमः मंत्र का 1 माला जाप करें।


तुला राशि

चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।

बिजनस में अच्छी मात्रा में धन प्राप्त होगा। यदि आपने कहीं पैसा इन्वेस्ट किया है, तो उससे अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा पैसे को आगे इन्वेस्ट करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा। जहां आप काम कर रहे हैं, वहां पर कोई पार्टी की योजना बन सकती है। जीवन को अच्छा बनाने के लिए खुलकर हर गतिविधि में हिस्सा लें और अपनों को समय दें। उनके साथ वक्त बिताएं और मन में कोई शंका चल रही है, तो उसे दूर करने के लिए बातचीत करें। जीवनसाथी तथा परिवार जनों का आपको भावनात्मक सहयोग मिलेगा। और आप पूरे मनोयोग से अपने कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे। ैजनकमदजे के किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने से मनोबल ऊंचा होगा। स्कीन से संबंधित किसी समस्यां के कारण आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा।

गुप्त नवरात्रा परः- मां ब्रह्मचारिणी का पूजन करते हुए ऊँ हृीं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र की एक माला का जाप करें। साथ ही लक्ष्मी मंत्रों का साविधि जप करें। ज्ञान प्रदान करती हुई विद्या मार्ग के अवरोधों को दूर करती हैं। विद्यार्थियों हेतु देवी की साधना फलदाई है।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुखों में आऐगी कमी।

बिजनस में आर्थिक मामलों पर और अधिक मनन-चिंतन करने की जरूरत है। प्रॉपर्टी संबंधित बिजनस में बेहतरीन डील 12.00 से 1.30 बजे तक का समय आपके लिए अनुकूल नहीं रहेगा। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अत्यधिक कार्यभार की वजह से तनाव रहेगा। नौकरी में किसी सहयोगी के साथ झड़प हो सकती हैं। नौकरी में मिला मौका आपके हाथ से छिन सकता है। काम के सिलसिले में आप मजबूती से डटे रहेंगे और कुछ घर वालों के लिए लेकर आएंगे। खर्चों में तेजी रहेगी, जो आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ेगी और आपकी चिंता को बढ़ाएगी। विरोधियों को प्रबल होने का मौका मिलेगा, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें। घर में आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है। ैचवतजे चमतेवद चतंबजपबम के दौरान सावधानी रखें कुछ रुकावटे आने की संभावना बनेगी।

गुप्त नवरात्रा परः- मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना करते समय ऊँ एंे हृीं देव्यै नमः मंत्र का जप करने पर मां आपको विशेष फल प्रदान करेगी। ऐसा माना जाता है कि देवी मां के हास्य मात्र से ही ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई। 


धनु राशि

चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद। 

बिजनस में भाग्य की प्रबलता के चलते सफलता सुनिश्चित होगी। जमीन जायदाद से जुड़े कामों में सफलता आपके कदम चूमेगी। मन में शंका रखना किसी भी बात में आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए मन से इसे बिल्कुल निकाल दें और बिजनस को बेहतर बनाने के लिए आत्मविश्वास से आगे बढ़े। काम को लेकर स्थिति बहुत अच्छी है। वर्क प्लेस पर आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। आप अपने विरोधियों को हराने में कामयाब रहेंगे और अपनी निजी जीवन में खुशी भरे पलों का आनंद लेंगे। पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी। साथ ही सभी सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और भावनात्मक नजदीकियां बनी रहेंगी। ैजनकमदजे को कोई सम्मान मिल सकता है। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और आप अपने आप में ज्ञान और अनुभव के बल पर अपने आसपास के लोगों को कुछ नया बताने की कोशिश करेंगे, जिसे सब बड़े ध्यान से सुनेंगे। 

गुप्त नवरात्रा परः- शैलपुत्री की पूजा-उपासना करते हुए ऊँ ऐं हृीं क्लीं शैलपुत्र्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप करते हुए। लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें। भगवती की वरद मुद्रा अभय दान प्रदान करती है।


मकर राशि

चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।  

मार्केट में जनसंपर्क का दायरा और बढ़ाएं जिससे आपके प्रॉडक्ट्स की पकड़ बढ़ेगी और आपके बिजनस को नई पहचान मिलेगी। टैक्स संबंधी समस्या हो सकती है। किसी पार्टी के साथ डील करते समय उस कार्य की समझना जरूरी है। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी इस लिए प्रयासरत रहें। अपने व्यवसायिक हिसाब किताब में पारदर्शिता रखें। नौकरी में क्लाइंट के प्रति मधुर व्यवहार और संयम रखना अति आवश्यक है। घर परिवार के कार्यों में सहयोग देना तथा सब का ध्यान रखना वातावरण को सुखद और उत्तम रखेगा। ैजनकमदजे जो करना चाहते है उसे दिल से करने की कोषिष करें। आपको सफलता अवष्य ही मिलेगी। सर्दी और जुकाम की परेशानी हो सकती है।

गुप्त नवरात्रा परः- देवी यंत्र स्थापित कर ब्रह्मचारिणी की उपासना करते हुए ऊँ हृीं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र का जाप करे। साथ ही तारा कवच पाठ करें। मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान प्रदाता व विद्या के अवरोध दूर करती है।


कुंभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।

टेªंड को देखते हुए मीडिया या संपर्क सूत्रों के माध्यम से व्यवसायिक संबंधी उत्तम जानकारियां हासिल करना जरूरी है। किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले पारिवारिक सदस्यों के साथ विचार जरूर कर लें, निश्चित ही उचित सलाह मिलेगी। और अगर आप उस कार्य करने का मन बनाते हैं, तो शायं 5.15 से 6.15 के मध्य करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।  नौकरीपेशा लोग ऑफिस में अपना उचित व्यवहार बनाकर रखें। वर्कस्पेस पर केवल एक बात का ध्यान रखें। ज्यादा उकसावे में आकर किसी से बुरा भला ना बोले नहीं तो दिक्कत हो सकती है। घर में किसी के आने से रौनक आ जाएगी। घर में कोई फंक्शन कर सकते हैं या घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कोई नई चीज खरीद सकते है। ैचवतजे चमतेवद दिन को खूब इंजाय करेगे। सेहत भी बेहतर रहेगी। 

गुप्त नवरात्रा परः- महागौरी स्वरूप की उपासना करते हुए ऊँ श्री क्लीं हृीं वरदात्र्यै नमः मंत्र का जाप करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं। साथ ही अविवाहित कन्याओं को उत्तम वर की प्राप्ति होती है।


मीन राशि

चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।    

बिजनस में वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान दें। नया काम करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल नहीं है। अगर व्यवसाय संबंधी कोई विभागीय जांच चल रही है, तो उस फैसले को लेकर आप टेंष में रहेंगे। अपने ऑफिशियल फाइलें वगैरा कंप्लीट रखें। ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है। इसलिए कोई भी कार्य करते समय बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। साझेदारी संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। दिक्कत आने पर किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। ैजनकमदजे अपने फिल्ड में जितनी उम्मीद रखेंगे, उसके मुताबिक ना मिलने से निराश होंगे, आपको इस भावना को बदलना होगा। आप अपना बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास में लगे रहे अवष्य ही आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा। हाई कॉलेस्ट्रोल आपकी समस्या बढ़ा सकता है।

गुप्त नवरात्रा परः- जीवन प्रबंधन में दृढ़ता, स्थिरता एवं अपने आप को शक्तिमान बनाने के लिए माता दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा अर्चना करते हुए ऊँ ऐं हृीं क्लीं शैलपुत्र्यै नमः मंत्र का जाप करने से श्रेष्ठ और मंगलकारी जीवन की प्राप्ति होती है।


एस्ट्रो ज्ञान

मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


तुला, धनु, मकर, कंुभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप अभिमंत्रित श्वेतार्क गणपति को अपने मंदिर अथवा तिजोरी में रखे व ऊँ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करे।

-समाप्त-





















































Comments